Month: August 2022

  • कालाबाजारी का 50 क्विंटल अरवा चावल और 2 वाहन जब्त

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरुआ के निखरैल गाव में गरीबो का निवाला 50 क्विंटल अरवा चावल को आपूर्ति पदाधिकारी ने जब्त किया है। वही कालाबाजारी में लिप्त दो वाहन को भी जप्त किया गया है।डगरुआ थाना क्षेत्र अधकेली पंचायत के वार्ड संख्या 14 निखरैल पुरब टोला में कालाबाजारी का चावल के साथ 2 वाहन को ग्रामीणों ने देर रात 11:00 बजे के करीब पकड़ा

    जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि ग्रामीणों की गुप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई है एवं अनाज के साथ दो वाहन को जब्त किया गया है। रात भर पुलिस जब्त स्थल पर कैंप कर रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त किए गए वाहन की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गण एवं विभागीय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जानकारी दे दी गई है।आपूर्ति पदाधिकारी राम लाल पासवान ने

    बताया कि जो वाहन एवं एक गोदाम से अनाज जप्त किया गया है एवं गिरीश स्वामी बमबम पर कालाबाजारी का मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले को हरपेलु से जोड़कर देखा जा रहा है। जबकि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जन वितरण प्रणाली दुकानदार एवं व्यापारी के मिलीभगत से खाद्यान्न कालाबाजारी की बात कही गई।

  • तेजस्वी यादव का नाम आते ही चिराग पासवान ने जोड़ लिए हाथ, आखिर क्यों नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब?

    लाइव सिटीज पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. शनिवार को चिराग पासवान पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के राघोपुर के रुस्तमपुर स्थित घर पहुंचे. उन्होंने भोला राय के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने चुप्पी साध ली. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को ठंडा करने के बयान के संबंध में जब मीडिया ने चिराग से सवाल पूछा तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए. उन्होंने कुछ बोलने से इनकार कर किया. दरअसल बीते दिनों तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय पर इशारों में हमला किया था. उन्होंने कहा था कि बिहार सरकार के मंत्री जो खेला करना चाहते हैं संभल जाएं, ये बिहार है, दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. ठंडा कर दिया जाएगा.

    तेजस्वी यादव के सवाल पर चिराग पासवान ने भले ही बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बताए जाने पर खूब तंज कसा. चिराग ने कहा है कि मैं नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. भारत का क्या वह रूस के राष्ट्रपति बनने का भी सपना देख सकते हैं. सपना देखने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन उनका इस तरह का सपना कभी भी हकीकत में बदलने वाला नहीं है. उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा.

    चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार सही अर्थों में कुर्सी कुमार हैं. उनकी पार्टी जब बिहार में नंबर एक पार्टी थी तब वह सीएम थे. उनकी पार्टी जब दूसरे नंबर पर आ गई तब भी वह सीएम बने और अब जब उनकी पार्टी बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी है तब भी वह सीएम की कुर्सी पर है. कुर्सी पर खतरा महसूस होते ही वह पाला बदलने लगते हैं. पहले वह महागठबंधन से पाला बदलकर एनडीए के साथ आए थे. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश पीएम बनने का सपना देख रहे हैं तो वह बताएं कि वह कौन सा मॉडल देश को दिखाएंगे.

    बता दें कि आरजेडी नेताओं पर सीबीआई के छापे के अगले दिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में ‘खेला’ होने की योजना बना रहे थे. वे संभल जाएं. ठंडा कर देंगे, बिहार है यहां दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. तेजस्वी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं का हमला शुरू हो गया और बात असली और नकली यादव तक पहुंच गई. बीजेपी के नेता नित्यानंद राय को असली यादव वहीं तेजस्वी यादव को नकली यादव बताने लगे.

    The post तेजस्वी यादव का नाम आते ही चिराग पासवान ने जोड़ लिए हाथ, आखिर क्यों नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब? appeared first on Live Cities.

  • 30 शराब पीकर सहित एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

    सुधांशु शेखर/  सिटी हलचल न्यूज़ कल का

    एसपी के निर्देश पर फलका व पोठिया ओपी पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाया छापेमारी का विशेष अभियान 24 लीटर देसी छुआई हुई शराब के साथ एक तस्कर सहित 30 शराब पीकर शराबी को किया गया गिरफ्तार थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि फलका व पोठिया ओपी पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर दोनों जगहों से 30शराबी एक तस्कर को गिरफ्तार कर सभी शराबी को प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया 

    चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने जांच  कर बताया की सभी व्यक्ति शराब पी हुई है सभी शराब  को हथकड़ी लगाकर न्याय की हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया गया बताते चलें कि इतनी बड़ी संख्या में शराबियों की हुई गिरफ्तार के कारण फलका थाना का हथकड़ी कम पर गई। वही पुलिस वाहन सहित एक निजी बस भाड़ा कर आरोपियों को भेजा गया जेल। इसी बड़ी कार्रवाई के लिए एसपी जितेंद्र कुमार सहित फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान का हो रहा गुणगान।

  • कंपनी ने भी कह दिया मॉल तेजस्वी का नहीं, डिप्टी CM-ललन सिंह ने एक साथ बोला हमला-बीजेपी का सब भेद खुल गया

    लाइव सिटीज पटना: गुरुग्राम के जिस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा था. इस मामले में मॉल वाली कंपनी व्हाइटलैंड (White Land) का बयान भी सामने आया है. कंपनी का कहना है कि तेजस्वी यादव का इस कंपनी और मॉल से कोई संबंध नहीं है. अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम के मॉल में हुई सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनका संबंध मॉल से बताकर उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया गया. यह बीजेपी की सुनियोजित साजिश थी. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी व्हाइटलैंड कंपनी का स्टेटमेंट शेयर करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल पिछले दिनों लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान गुरुग्राम के एक मॉल की भी तलाशी ली गई थी.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने एक खबर का फोटो भी शेयर किया है, जिसमें व्हाइटलैंड कंपनी द्वारा तेजस्वी यादव का मॉल से संबंध नकारते हुए बयान है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि दो दिन पहले गुरुग्राम में जिस मॉल पर CBI ने रेड की. उसे भाजपा ने गोदी मीडिया के साथ मिलकर मेरा मॉल बताकर पूरे दिन झूठा प्रचार किया गया. मैंने तुरंत विधानसभा और प्रेस कांफ्रेस में साक्ष्य और सबूतों सहित बताया कि यह मॉल भाजपा नेताओं का है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और एक भाजपा सांसद का इससे संबंध है. जब उस मॉल में हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं की संलिप्तता की बात सामने आयी तब जाकर WhiteLand कंपनी कह रही है कि तेजस्वी यादव का इस कंपनी और मॉल से कोई संबंध नहीं है.

    तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि भाजपा के प्रकोष्ठ CBI, ED एवं भाजपा द्वारा संपोषित व संपादित गोदी मीडिया द्वारा यह सब प्रकरण सुनियोजित तरीके से किया जाता है ताकि इसमें हमारी बदनामी हो तथा विपक्ष को अविश्वसनीय बनाया जा सके. उन्होंने लिखा कि भाजपा की कुछ PR कंपनियां जिन्होंने चैनल, पोर्टल और अख़बार के नाम पर पंजीकरण करा रखा है वो जानबूझकर ऐसी खबरें चलाते है ताकि लोगों तक झूठी खबरें पहुंचाकर विपक्षी नेताओं का चरित्र हनन तथा जनता को गुमराह किया जा सके. जब सच्चाई सामने आती है तो अधिकांश गोदी मीडिया उस सच्ची खबर को दरकिनार कर देती है तथा कुछ उसे किसी कोने में एक छोटी सी खबर के रूप में छाप देते है कि रिपोर्ट गलत थी.

    वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी व्हाइटलैंड कंपनी का स्टेटमेंट शेयर करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि भेद खुल गया…झूठे प्रचार के हाथ-पैर नहीं होते इसलिए बहुत देर तक चल नहीं पाता. ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि झूठ, फरेब और चरित्र हनन करने के प्रयास का पर्दाफाश हो गया है. भाजपा के नेतागण पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र और झारखंड में जो हो रहा है, वह पूरा देश देख रहा है. नैतिकता का पाठ पढ़ाने के बजाय पहले खुद नैतिकता का पाठ पढ़ें.

    The post कंपनी ने भी कह दिया मॉल तेजस्वी का नहीं, डिप्टी CM-ललन सिंह ने एक साथ बोला हमला-बीजेपी का सब भेद खुल गया appeared first on Live Cities.

  • मंदिर में दान पेटी तोड़कर भीषण चोरी, सहायक थाना क्षेत्र के मिर्चाईबारी सर्वजनिक हनुमान मंदिर में सीसीटीवी में कैद हुआ चोर की करतूत

    मनीष कुमार/कटिहार।

    संकट मोचक महाबली के द्वार पर चोर का तांडव” रात के अंधेरे में कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के सार्वजनिक हनुमान मंदिर से दान पेटी उड़ा ले गए चोर,सीसीटीवी में चोरी की वारदात हुआ कैद, सीसीटीवी फुटेज को देखकर दंग रह जाएंगे आप, बताते चलें सहायक थाना क्षेत्र के यह घटना अति व्यस्त मिर्चाईबारी चौक की है 

    जहां चोरों ने बीती रात मंदिर में घुसकर दान पेटी उखाड़ कर ले गए, मंदिर के पुजारी मनोज कुमार झा ने कहा कि एक महीने से इस दान पेटी में दान में दिए गए रुपया जमा हो रहा था, कुल राशि कितना है यह बताना संभव नहीं है बताते चलें हाल के दिनों में भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ था और यह कटिहार के काफी आकर्षक मंदिरों में शुमार है।

  • हर – घर नल का जल योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद कराएगी जांच

    मनीष कुमार / कटिहार।

    राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 एवं 17 के ड्राइवर टोला, मुनीधार, लालकोठी, लड़कनिया क्षेत्र के सभी घरों में जाकर नल – जल योजना से जुड़ी जमीनी हकीकत को जाना। इस दौरान प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने स्थानीय लोगों एवं पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक कच्चे घर में अनोखे ढंग से नल – जल योजना में भ्रष्टाचार का विरोध जताया। 

    इस दौरान सभी ने मिलकर नल का पूजा करते हुए नल- जल योजना को लेकर भाजपा नेता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद जांच करवाएगी और सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। समरेंद्र कुणाल ने कहा कि नल जल योजना में बड़े पैमाने पर लूट हुआ है, उन्होंने कहा कि नल – जल योजना का कंज्यूमर सर्टिफिकेशन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना में पूरी तरह से लूट की गई हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कटिहार में पूर्व में उप मुख्यमंत्री रहने के बावजूद यहां के लोग शुद्ध पानी को तरसते रहे, उन्होंने कहा कि पूरा कटिहार विशेषकर ड्राइवर टोला, लालकोठी, लड़कनिया, हाई स्कूल पारा, सलामत नगर, प्रेम नगर, अनाथालय रोड का क्षेत्र में सबसे अधिक आर्सेनिक पानी मिलता है। उन्होंने कहा कि योजना में व्यापक अनियमितता हुई है। 

    वहीं उन्होंने कहा कि सड़क पर वाटर पाइप फेंका हुआ है, तो कहीं नल है तो कहीं उसमें जल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि नल – जल योजना में उच्च स्तरीय जांच को लेकर राजद कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलेंगे। उन्होंने बुडको के कार्यपालक अभियंता, संवेदक को इसमें विशेषकर दोषी बताते हुए कहा कि इसमें उच्च स्तर पर रिश्वतखोरी की गई है, इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी नल – जल योजना पर जांच करवाने का मांग किया हैं। मौके पर राजद नेता विनोद साह, रंजन चौहान, मोहम्मद नन्हे, अफरोज, सोनू सिंह, मोहम्मद दिलावर, विनोद पासवान,सोनू जयसवाल, राजू सहनी, निर्भय चौहान, गौतम साह,गोपाल सिंह,विनोद यादव, सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

  • जनावरांमधील कासदाह आजारावर अशा पद्धतीने घरीच करा उपचार

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : पशुपालकांनो अनेकदा दुधाळ जनावरांना कासेचे आजार होतात. त्यापैकीच कासदाह हा एक आजार आहे. जनावरांचे सड किंवा कास खराब झाल्यास जनावरांची उत्पादकता कमी होते. परिणामी अशा जनावरांचे बाजारमुल्यही कमी होते. त्यासाठी आजाराची लक्षणे ओळखून त्वरित उपचार करणे गरजेचे असते. गुजरात येथील नॅशनल डेअरी डेव्हलपमेंट बोर्डाने कासदाह आजारावर नैसर्गीक उपचारांची शिफारस केली आहे. ही औषधे घरात सहज उपलब्ध होणारे जीन्नस वापरुन कमी खर्चात तयार करता येतात.

    हा आजार होण्याची कारणे

    –मोठी कास असणाऱ्या तसेच संकरित जनावरांमध्ये कास दाह होण्याचे प्रमाण जास्त असते.
    –वाढत्या वयाची जनावरे म्हणजे तिसऱ्या- चौथ्या वेतातील जनावरांमध्येही कासदाहाचे प्रमाण जास्त असते.
    –जनावरे बसण्याची आणि सभोवतालच्या जागेची अस्वच्छता.
    –धार काढणाऱ्या व्यक्तीची अस्वच्छता.
    –दूध पूर्ण न काढले गेल्यामुळे. कासेला जखम झालेली असणे इ.

    औषध कसे तयार करायचे?

    कोरफड, हळद, चुना आणि लिंबू वापरुन हे औषध तयार होते. यामध्ये २५० ग्रॅम कोरफड, ५० ग्रॅम हळद, १५ ग्रॅम चुना एकत्र मिक्सरमध्ये वाटून पेस्ट तयार करावी.

    वापरण्याची पद्धत

    –मुठभर पेस्टमध्ये १५० ते २०० मिली पाणी घालून पातळ मिश्रण तयार करावे.

    –जनावराची कास स्वच्छ धुऊन तयार केलेले मिश्रण पूर्ण सडावर लावावे. हे मिश्रण दिवसातून १० वेळा सलग पाच दिवस लावावे.

    –२ लिंबाचे काप दिवसातून दोन वेळा सलग तीन दिवस चारावे.

    –दुधामध्ये रक्त किंवा लालसरपणा असेल तर वरील मिश्रणामध्ये दोन मुठी कडीपत्ता व गुळ याची पेस्ट दिवसातून दोनवेळा चारावी.

     

  • घोटाला को लेकर पंचायत सचिव, जेई और लेखपाल के ऊपर कार्रवाई होना तय, मुखिया पर भी गिरेगी गाज

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत में सरकारी योजना में हुए घोटाला में शामिल पंचायत सचिव मोइनुद्दीन, जेई श्रीकांत और लेखपाल संतोष कुमार के विरुद्ध कार्रवाई होना तय हो चुका है | इसको लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा बरिय अधिकारी को अनुशंसा भी किया जा चुका है | जांच के दौरान अधिकारियों ने जहां जेई को बढ़ा कर इस्टीमेट बनाने का दोषी पाया था | वहीं लेखपाल संतोष कुमार को बगैर काम किये योजना में अधिक रुपया भेजने का दोषी पाया गया था | जबकि पंचायत सचिव मोइनुद्दीन को कई मामले में अधिकारियों ने दोषी पाया था | दोषी पाए जाने के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा श्रीपुर मिलिक पंचायत के सभी योजना से संबंधित अभिलेख पंजी को जप्त कर लिया गया था

    बताया जाता है कि अभिलेख पंजी के जांच में भी अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी है | जाँच के बाद बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मियों एवं पंचायत की मुखिया के मिलीभगत से सरकारी राशि का घोटाला उजागर हुआ है | सरकारी राशि के किये गए घोटाले को लेकर बरिय अधिकारीयों के द्वारा इसमें संलिप्त सभी सरकारी कर्मियों के बिरुद्ध कार्रवाई किया जाना तय हो चूका है |जाँच के दौरान बरिय अधिकारीयों ने पाया की पंचायत के सरकारी योजना में किये गए घोटाले की राशी पंचायत सचिव एवं पंचायत के मुखिया के संयुक्त हस्ताक्षर से निकाली गयी है | दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से राशि निकाले जाने के मामला पकड़ में आने के बाद से पंचायत की मुखिया नजराना खातून के उपर भी गाज गिरना तय हो गया है | जिसको लेकर पंचायत के मुखिया के बिरुद्ध भी क़ानूनी कारवाई किये जाने की कवायद तेज हो गयी है | कई मामलों में मुखिया को भी अधिकारीयों ने दोषी पाया है

    वही उप मुखिया के आवेदन पर अधिकारीयों ने लिया संज्ञान श्रीपुर मिलिक पंचायत के सरकारी राशि घोटाले किये जाने को लेकर पंचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह ने प्रखंड से लेकर जिले के बरिय अधिकारियो तक आवेदन दिया गया था | उप मुखिया के द्वारा दिए गए आवेदन पर संज्ञान लेते हुए पूर्णिया डीडीसी मनोज कुमार ने संज्ञान लेते हुए एक जाँच टीम का गठन कर श्रीपुर मिलिक पंचायत में जांच करवाने का काम किया है | करवाये गए जाँच में काफी ज्यादा धांधली और घोटाला बरिय अधिकारीयों ने पकड़ा था |वही पूर्णिया के वरीय अधिकारी डीडीसी मनोज कुमार ने कहा कि श्रीपुर मिलिक पंचायत में जाँच कराये जाने के बाद काफी ज्यादा धांधली पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा पकड़ा गया है | सरकारी राशि के दुरूपयोग और गवन को लेकर बहुत जल्द इसमें शामिल सभी के बिरुद्ध कारवाई किया जायेगा | दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्सा जायेगा |

  • फलका में भव्य होगा गणपति पूजा महोत्सव, हो रही है तैयारी

    संवाद सूत्र,फलका(कटिहार): 

    जिले के फलका बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान गणपति पूजा महोत्सव भव्य रूप मनाने को लेकर नव युवा संघ इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नव युवा संघ ने बताया कि गणपति पूजा महोत्सव का इस बार  10वाँ वार्षिक अधिवेशन आयोजन होगा। आगे बताया कि 31 अगस्त से 3 सितंबर तक गणेश पूजा होगा । आगामी 31 अगस्त को यहाँ  5100 सौ कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली जाएगी । 

    गणेश पूजा समिति के मेला में  अध्यक्ष के रूप में अंकित कुमार , टिशु को नव युवा संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से चुना गया। उपाध्यक्ष आशीष चौधरी एवं कोषाध्यक्ष चंदन कुमार और सचिव राहुल को समिति के द्वारा चयन किया गया है। गणपति महोत्सव समिति के चन्दन कुमार ने बताया कि 10वर्ष से गणपति महोत्सव फलका ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में होता आ रहा है। जिसमें फलका सहित सीमावर्ती क्षेत्र के पूर्णिया, भागलपुर ,अररिया, मधेपुरा से भारी संख्या में मेला देखने के लिए आते हैं। इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की भांति पूजा की तैयारी चल रही है। मेले में बच्चों के लिए  मनोरंजन खेल तमाशे का दूरदराज से आए राम झूला ,मौत कुआं ,ब्रेक डांस झूला ,जादू  का इस बार हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन होगा।  

    इस बार लोग खुशी-खुशी और पूरे विधि-विधान के साथ  पंडालों में, मंदिरों में गणपति भगवान की प्रतिमा को स्थापित करेंगे। इस महोत्सव मेले में संस्कृति कार्यक्रम एवं भंडारा, महाआरती होंगी और इस त्योहार को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह रहता है।वही मेला अध्यक्ष अंकित कुमार टिशु कोषाध्यक्ष ,चंदन कुमार  उपाध्यक्ष आशीष चौधरी सचिव राहुल चौधरी,साजन साहू, , ,मुन्ना साह, कुन्दन काजू विकास गुप्ता ,प्रिंस गुप्ता,सुमित, संगम ,मोनू ,चिंटू ,नीरज ,दीपक, सुमित ,रमन,सावन ,चन्दन साह,रामन, अमन लड्डू लाल साह एवं नव युवा संघ के सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

    बॉक्स में:–

     —- 31अगस्त को निसुंदरा कोसी   नदी से जल भर कर 5100कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी

    —-दिनांक 31/08/202 रोज बुधवार – कलश यात्रा एवं शोभायात्रा प्रातः 6 बजे से

    —दिनांक- 01/09/2022 रोज गुरुवार – महाप्रसाद संध्या 5 बजे से

    –दिनांक- 02/09/2022 रोज शुक्रवार – भव्य हवन प्रातः 10 बजे से

    —दिनाक- 03/09/2022 रोज शनिवार – भव्य विसर्जन प्रातः 11 बजे से

  • लगातार बिजली की आंख मिचौली से लोगों की बढी परेशानी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं

    रुपौली/ विकास कुमार झा

    रुपौली प्रखंड में इन दिनों बिजली को लेकर त्राहिमाम मची हुई है बिजली की कटऑफ की समस्या को लेकर उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे हैं। उपभोक्ता शंकर झा ने बताया इस उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है घरों में गर्मी से परेशान है बिजली नहीं रहने के कारण कूलर पंखा बेकार साबित हो रहे हैं। बिजली कटौती लगातार होने से लोगों 90 के दशक की याद ताजा हो गई है लोगों का कहना है जिस तरह से 90 के दशक में लाइन रहती थी ठीक उसी प्रकार की हाल हो गई है अब जिससे कहीं ना कहीं उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

    उपभोक्ता मिक्कू कुमार का कहना है, भारी-भरकम बिल भरने के बाद भी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है ,बिल लेने वक्त लाइन रहती है, जैसे ही बिल लेकर जाता है, उसके बाद फिर से कटप की समस्या तेज हो जाती है, बमुश्किल सब मिलाकर 24 घंटा में 5 से 6 घंटे लाइन उपलब्ध हो पाती है तीन चार रात से यह हाल है पांच मिनट के लिए लाइन आती है फिर 5 घंटे के लिए गायब हो जाती है। वही उपभोक्ताओं के द्वारा यह बताया गया जब से भिट्ठा फीडर से कनेक्शन जोड़ा गया है तब से तो विद्युत की समस्या और गहरा गई है। उपभोक्ता रानी देवी, उपभोक्ता आशा देवी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं के द्वारा बताया गया भिट्ठा फीडर अंतर्गत कार्य करने वाले बिजली मिस्त्री के द्वारा भी मनमानी की जाती है, उपभोक्ताओं ने बताया बिजली मिस्त्री के द्वारा तीन से चार प्राइवेट स्टाफ को रखा गया है, 

    जिनके द्वारा क्षेत्र में उपभोक्ताओं के साथ मनमानी की जाती है। एवं अपने जेब गर्म करने के लिए विद्युत की सप्लाई रोक अपने को कार्य को अंजाम देते हैं। बताया तो यह भी जाता है, प्राइवेट स्टाफ के द्वारा अपने आप को सरकारी स्टाफ बता ऊर्जा विभाग को भी चुना लगाया जा रहा है। इसके द्वारा कुछ जगहों पर उनके द्वारा अपने रसूख का फायदा उठाकर गलत तरीके से लोगों को विद्युत की सप्लाई करवाता है, जिससे कहीं ना कहीं यह साबित हो रही है आम पब्लिक को परेशानी के साथ-साथ विभाग को भी चूना लगाने का काम कर रहे हैं, यह प्राइवेट बिजली मिस्त्री। उपभोक्ता के द्वारा बताया गया कोई छोंगरी नाम एवं दिनेश नाम का बिजली मिस्त्री है 

    जिनके द्वारा अपने आप को बिजली विभाग के स्टाफ बताया जाता है। कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार के द्वारा बताया गया बिजली मिस्त्री बम-बम साह नाम के व्यक्ति को छोड़कर उस क्षेत्र में कोई नहीं है। भिट्ठा फीडर के अंतर्गत सिर्फ एक ही सरकारी बिजली मिस्त्री है बम-बम साह है, जांच कर मामले पर उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस तरह से कार्य करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उसके ऊपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। सहायक विद्युत अभियंता धमदाहा विकास कुमार ने बताया मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।