Month: August 2022

  • कर्मचारी पर लगा जमाबंदी पंजी में ओवर राइटिंग कर घटाने का आरोप

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व अंचल अंतर्गत रजीगंज पंचायत के श्रीनगर गांव में एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें चाचा ने जमीन को बेचा लेकिन राजस्व कर्मचारी ने भतीजे के जमीन को कर दिया खारिज, अब भतीजा लगा रहे हैं अंचल कार्यालय का चक्कर। बताते चलें कि श्रीनगर गांव निवासी विद्यानंद यादव का कहना है कि मौजा रजीगंज खाता नं०- 686, खेसरा नं० 1940, 2145 रकवा 97 डी० 5 कड़ी जमीन जो स्व० बोकाई यादव के नाम से केवाला द्वारा प्राप्त जमीन है और उस पर हम स्व० बोकाई यादव के वारिसान सब दखलकार चले आ रहे हैं और उस जमीन का अद्यतन लगान देकर भोग उपभोग करते चले आ रहे हैं। लेकिन एक दिन अचानक से हम लोगों को पता चला कि हमारी उक्त भूमि को राजस्व जमाबंदी पंजी में कुल रकवा में से 31 डी० जमीन घटा दिया गया है और मुखिजा देवी पति रामसेवक सिंह ग्राम श्रीनगर थाना मु०: रानीपतरा जिला पूर्णियाँ के नाम से नया जमाबंदी खोल दिया गया है

    इसके बाद जब हमलोगों ने थोड़ा और तहकीकात किया तो मालूम हुआ कि मुखिजा देवी पति रामसेवक सिंह ने मेरे चाचा मोगल यादव से जमीन केवाला कराया है और उक्त केवाला के देखने के पश्चात ज्ञात हुआ कि मुखिजा देवी ने खाता 685, खेसरा 2160 से जमीन को खरीदा है जिसका खेसरा 1940 एवं 2145 से कोई संबंध नहीं है। पुनः हमने जब स्थानीय राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार से जमाबंदी पंजी दिखाने को कहा तो उसमे पाया कि मेरे जमाबंदी पंजी में ओवर राइटिंग कर एवं गलत नियत से छेड़छाड़ किया गया है ताकि हमको भयानक नुकसान पहुचाया जाय। उन्होंने कहा कि हल्का नंबर 12 रानीपतरा में अक्सर कर्मचारी के साथ दो चार दलाल प्रवृत्ति के लोग जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज को छेड़ते रहते हैं और मुझे शक है कि उन्हीं दलालों के द्वारा रुपया लेकर मेरे जमाबंदी से छेड़छाड़ करते हुए मुझे नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है

    इसलिए मैंने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है तथा उक्त जमाबंदी पंजी की अपने स्तर से जाँच पड़ताल कर उसे सुधार करवाने का आग्रह किया है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का किसी को कोई क्षति नहीं उठानी पड़े।वही इस संबंध में राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने बताया कि यह मामला लगभग 20 वर्ष पूर्व का है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच कर जांच प्रतिवेदन अंचलाधिकारी को सौंपा जाएगा। वही अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व जयंत कुमार गौतम ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय एवं अभिलेख का अस्पष्ट जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

  • एडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र, प्राकृतिक चिकित्सालय व मुफस्सिल थाना का किया निरीक्षण

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा में गुरुवार को पूर्णिया अपर समाहर्ता सह प्रभारी डीएम केडी प्रज्वल ने रानीपतरा स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय, मुफस्सिल थाना, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपतरा का निरीक्षण किया। उनके साथ पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा भी साथ थे। निरीक्षण में उन्होंने सबसे पहले मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया और कहा की थाने की जमीन जल्दी मुफस्सिल थाना के नाम से करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि थाना इसी जगह रह जाए। जिसके बाद उन्होंने रानीपतरा प्राकृतिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने कहा कि बचपन में हम लोग कभी दादा जी से सुना करते थे कि रानीपतरा में प्राकृतिक चिकित्सालय हैं, यहां लोगों का प्राकृतिक दवाओं से इलाज किया जाता था। आज इस प्राकृतिक चिकित्सालय को देखने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्राकृतिक चिकित्सालय रानीपतरा को आधुनिकरण करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा

    वहीं एडीएम ने रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम एडीएम ने अस्पताल के साफ-सफाई पर काफी संतोष व्यक्त किया और उन्होंने इसके लिए आउटसोर्सिंग अभिकर्ता सुनिल कुमार को शाबासी देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह काम करते रहें। वहीं निरीक्षण के दौरान स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने अस्पताल की समस्या से रूबरू कराते हुए कहा कि रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे एंबुलेंस पहले थी। पहले रानीपतरा अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाता था। रानीपतरा अस्पताल में जनरेटर और 24 घंटे डॉक्टर रहते थे। जिला पार्षद ने कहा कि रानीपतरा 8 पंचायतों का मुख्य बाजार है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का यह केंद्र हैं। उन्होंने अपर समाहर्ता से रानीपतरा अस्पताल में सुविधा मिले इसका मांग किया

    जिसके बाद एडीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्दी रानीपतरा अस्पताल की समस्या को समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस बहाल करवा दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं का प्रसव अब रानीपतरा में ही होगा। तथा 24 घंटे डॉक्टर रहेगा। साथ ही कुत्ता और सांप काटने वाली दवाई, फ्रिज  आदि की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने कहा की रानीपतरा से संबंधित जो भी समस्या मेरे नजर में थी कुछ ही दिनों से समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि लगातार मैंने रानीपतरा अस्पताल की समस्या मुफस्सिल थाना का जमीन, प्राकृतिक चिकित्सालय सहित अन्य समस्याओं से पूर्णिया डीएम एडीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया था। जिसके बाद आज पदाधिकारी निरीक्षण कर आश्वासन दिए हैं।जल्द ही रानीपतरा सहित आसपास के लोगों को सुविधा मिलेगी।

  • पानीटंकी से मिला 11 वर्षीय बालक का शव

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा:शुक्रवार की अहले सुबह धमदाहा थानाक्षेत्र के धमदाहा मध्य में पानी के टंकी से 11 वर्षीय बालक के मिलने से समूचे गांव में सनसनी फैल गई। बच्चें की पहुँचान धमदाहा मध्य निवासी सुभाष कुमार यादव उर्फ जिमिदार यादव के 11 वर्षीय पुत्र ध्रुव कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से पुरे परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया है, मृतक घर का एकलौता चिराग था

     स्थानीय लोगो ने बताया कि घटनास्थल के नजदीक गुरुवार की देर शाम तक मृतक को देखा गया था।घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव  को पोस्टमार्टम हेतु पूर्णियाँ भेज दिया

    धमदाहा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है हालांकि हत्या के सम्बंध में कोई ठोस कारण का पता नही चल पाया है। धमदाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगो को पूछताछ के लिए लाया गया है।

  • पति सब जेवर बेच दिया कोई बात नहीं, मुझे जेवर नहीं पति चाहिए

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    हजूर ससुराल वाले कहते हैं कि अपने बाप को कहो जमीन बेचकर रुपैया देगा। जब तक रुपया लेकर नहीं आओगी तब तक तुमको घर मे नहीं रखेंगे। हुजूर मुझे तीन पुत्र है, मेरा पति मेरा सोना चांदी जेवर सब बेच दिया है। इसके बाद भी मुझे सोना चांदी नहीं चाहिए मुझे बस पति से मिलवा दिया जाए कब तक मैं आने माँ बाप के यहाँ रहूंगी।  पंचायत में भी हुआ है परंतु मेरा पति पंचायत नहीं मानता है। प्रतिबादी पति आरोपों का खंडन करता है समझाने के बाद दोनों पति-पत्नी सारे गिले- शिकवे भूलकर आपस में मिल जाते हैं

    के.नगर थाना की एक माँ  ने अपनी पुत्री के कष्ट को देखकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में पुत्री को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। बताई की दामाद भरण-पोषण ठीक से नहीं करता है। मां यह भी बताती है की उसकी पुत्री को दो बच्चा हुआ है वह भी ऑपरेशन से हुआ है, तीसरा बच्चा पेट में ही मर गया। उसे बड़ी मुश्किल से पेट से निकाला गया मेरी बेटी काफी कमजोर हो गई है घरेलू कामकाज करने में अभी असमर्थ है। पति आश्वासन देता है की पत्नी कि हर सुख सुविधा का ध्यान रखेगा। दामाद से आश्वासन पाकर सास बेटी को केंद्र से ही विदा करने के लिए राजी हो गए

    मामले को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका साह महिला थाना अध्यक्ष किरण वाला, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री, रविंद्र शाह जीनत अमान एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। शुक्रवार को केंद्र में कुल 25 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 12 मामले को निष्पादित किया गया 8 मामलों में पति-पत्नी को मिला दिया गया 4 मामले में जिद्दी पति पत्नी को थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने का सुझाव दिया गया।

  • पूर्णिया में कब्र खोदकर 5 शव की हुई चोरी

    पूर्णिया/धर्मेंद्र कु लाठ

    पूर्णिया जिला में फैली अव्यवस्था के बीच इंसान की क्या बिसात, बल्कि अब तो यहां मुर्दे भी महफूज नहीं है। घरो में तो चोरी होनी की काफी ख़बरों को आपने सुना और पढ़ा होगा, लेकिन क्या कभी आपने कब्र से शव चोरी होने की ख़बर पढ़ी है। नहीं ना। आज हम आपको ऐसी ही ख़बर बता रहे है जहां चोर कब्रिस्तान और श्मशान से शवों की चोरी कर रहे है। जी हां कब्रिस्तान से चोरी हो रहे शवों की बढ़ती घटनाओं ने लोगों को हैरत में डाला दिया है। हालात ये है कि अपनो के शवों की सालमती के लिए लोग काफी तनव में है

    आखिर क्या है मामला ?

    पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र के नॉलखा श्मशान घाट से कई लाशों की चोरी हो गई है। बुधवार रात्रि की बताई जा रही है।बुधवार की रात्रि कुल 5 लाशें चोरों द्वारा गायब कर दी गई है।नॉलखा श्मशान घाट में वैसे हिन्दू जाति मरे हुए शव दफनाते है, जिनके पास शव को जलाने पैसे नहीं होते है।लाशों की चोरी खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण श्मशान घाट पहुंचे थे।ग्रामीणों का कहना है कि  जब वह श्मशान घाट पहुंचा तो देखा कि वँहा से पांच लाशें गायब है।ग्रामीणों ने तीन वर्ष पूर्व में भी यंहा से लाशें की चोरी हुई थी।लेकिन कही कुछ पता नहीं चल पाया।यह दूसरी घटना है।लोगों का कहना था कि आखिर चोरी की गई लाशें जाती कंहा है।इस बात को लेकर लोगों में संशय बकरार है।यंहा के ग्रामीण तथा अंतररास्तीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बमबम साह ने बताया कि पहले भी इस श्मशान घाट से पहले भी लाशें चोरी हुई थी

    इसी घटना को बुधवार रात्रि पुनः चोरों के द्वारा दोहराया गया है।उन्होंने कहा कि अब मुर्दे भी सुरक्षित नहीं है।घरों में चोरी होती ही है।लेकिन अब शमशान से शव की चोरी हो रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीबी चलते जो लोग पैसे के आभाव में शव को जलाने के जगह दफना देते है।उसकी शव चोरी हो रही है।लोगों ने श्मशान घाट की घेराबंदी की मांग की है।इधर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि  कोई लिखित सूचना नहीं मिली है मिलते ही घटना की जांच की जाएगी।जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा

    तांत्रिक क्रिया का शक

    वहीं लोगों का कहना है कि कब्रों से शवों को चुराकर उनके साथ तांत्रिक क्रिया की जा रही है। साथ ही लोगों का मानना ये भी है कि लाशों की तस्करी कर उसे मेडिकल कॉलेज या मानव अंगों की तस्करी के लिए चोरी किया जा रहा है। खैर कब्र से शव चोरी होने के बाद लोगों को डर सताने लगा है कि कहीं कोई उनके अपने का भी शव कब्र से निकाल कर न ले जाए। 

    पहले भी कसबा में हुई है घटना

    ज्ञात हो कि 21 दिसंबर 2014 को अज्ञात चोरों ने मदारघाट स्थित शमशान घाट में दफनाए गए पांच कब्रों से मुर्दे गायब कर दिए थे। इससे पूर्व इससे पूर्व 24 नवंबर 2014 को चोरों ने नौलखा मंदिर स्थित श्मशान घाट में पांच कब्रों को उखाड़कर पांच मुर्दो की चोरी कर ली थी। इस दोनों घटनाओं में एक समानता रही कि सिर्फ पांच मुर्दे ही चुरा रहा है।

  • गोपालगंज के टैक्सी ड्राइवर के बेटे का टीम इंडिया में चयन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा पहला मैच, परिवार में ख़ुशी की लहर

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गोपालगंज के एक छोटे से गांव काकड़कुंड के रहनेवाले मुकेश कुमार का इंडिया-ए क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. टैक्सी ड्राइवर का बेटा मुकेश कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर तेज गेंदबाज पहला मैच खेलेगा. बीते 24 अगस्त को 30 वर्षीय मुकेश का चयन इंडिया A टीम में हुआ है. मुकेश के चयन से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उसके पिता स्वर्गीय काशीनाथ सिंह कोलकाता में टैक्सी चलाते थे. दो साल पहले ब्रेन हैमरेज होने के कारण उनकी मौत हो गई थी. बेटे के चयन पर मां और चाचा समेत परिवार के अन्य लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

    गोपालगंज में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता में 7 मैच में एक हैट्रिक सहित 34 विकेट लेकर मुकेश कुमार पहली बार चर्चा में आए थे. इसके बाद वह जिला टीम में आ गए. बिहार में क्रिकेट की मान्यता नहीं होने के कारण उन्होंने बंगाल का रुख किया और वहां से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुकेश रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में 30 से ज्यादा विकेट लेकर चयनकर्ताओं की नजर में आ गए और इंडिया-ए टीम में उनका चयन हो गया. दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश की साल 2005-06 में ‘प्रतिभा की तलाश क्रिकेट प्रतियोगिता’ में प्रतिभा देखी गई थी. इसके बाद साल 2009-10 में बिहार अंडर-19 टीम में सिलेक्ट हुए.

    मुकेश के चाचा धर्मनाथ सिंह के मुताबिक साल 2010 में हुए एक एक्सीडेंट ने उसकी तकदीर बदल दी. तब टैक्सी चालक पिता ने उसे कोलकाता बुला लिया था. कोलकाता में रहकर वह क्रिकेट खेलने लगा. साल 2014 में बंगाल टीम में शामिल हुआ और अगले साल रणजी ट्राफी के एक मैच में वीरेंद्र सहवाग का विकेट लिया था. मां मालती देवी के अनुसार मुकेश का क्रिकेट के प्रति इतना लगाव था कि वह खेलने के लिए साइकिल से ही 15 से 20 किलोमीटर चला जाता था. कई बार उसे डांट-फटकार भी लगाया करते थे, बावजूद छुपकर वह क्रिकेट खेलने निकल जाता.

    बता दें कि दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश ने कोलकाता में मनोज तिवारी की कप्तानी में खेलना शुरू किया था. मनोज तिवारी भारत के लिए मैच खेल चुके हैं. अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में मुकेश ने अब तक 26 मैचों में 95 विकेट लिया है. इस दौरान उन्हें अशोक डिंडा, मोहम्मद शमी के साथ भी खेलने और सीखने का मौका मिला. वहीं अरूण लाल और वकार यूनुस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी बॉलिंग की तारीफ की है. ऐसे में बिहार के गोपालगंज के एक छोटे से गांव काकड़कुंड के रहनेवाले मुकेश कुमार का इंडिया-ए क्रिकेट टीम में चयन से जिले के लोग ही नहीं बल्कि पूरा बिहार खुश है.

    The post गोपालगंज के टैक्सी ड्राइवर के बेटे का टीम इंडिया में चयन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा पहला मैच, परिवार में ख़ुशी की लहर appeared first on Live Cities.

  • समाजवादी नेता बी.पी.मंडल की 104वी जयंती मनाई गई

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णियां : महान समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बी॰पी॰ मंडल ज़ी का 104 वीं जयंती बहुजन कार्यालय गांधी नगर में राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव महिला नेत्री पूनम देवी की अध्यक्षता में मनाई गई ।इस अवसर में उपस्थित लोगों ने बी॰ पी॰ मंडल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।कार्यक्रम में उपस्थित समाज सेवी ई॰ सुरेश शर्मा ने बी॰पी॰ मंडल के जीवन एवं उनके द्वारा मंडल कमिशन में किए गए सिफ़ारिश पर विशेष रूप से प्रकाश डाला

    इंजीनियर सुरेश शर्मा ने कहा कि एक तरफ़ सरकारी नौकरी ख़त्म कर पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है दूसरी तरफ़ मंडल आयोग के अन्य सिफ़ारिशों को भी ठंडे बस्ते में डाल 52%ओबीसी को 27 % आरक्षण पर सीमित कर ठगा गया है ।आज पुनः मंडल वादी ताक़तों को एकजुट होकर केन्द्र एवं राज्य की सत्ता में हिस्सेदारी प्राप्त कर बचे हुए अन्य सिफ़ारिशों को लागू करने के लिए मंडल आंदोलन के तर्ज़ पर एक और आंदोलन के लिए तैयार होना पड़ेगा ।राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुशीला भारती ने बी॰पी॰ मंडल को श्रद्धांजलि देते हुए

    कही की बी॰पी॰ मंडल एक ज़मींदार घराने में पैदा होकर भि पीछडों एवं दलितों के लिए संसद से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री पद तक लड़ाई लड़ते रहे हैं ।अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने बिहार में सामाजिक एवं राजनीतिक परिवर्तन कर पिछड़े वर्गों में जागृति पैदा किया ।भारत मुक्ति मोर्चा के प्रधान महासचिव बबलू गुप्ता ,महिला राजद नेत्री नूतन देवी , साबीता सुमन ,छाया भगत ,बबीता देवी ,अरुण राजपाल ,विकास कुमार ,ललन कुमार ,सहित कई गणमान्य लोग ने बी॰ पी॰ मंडल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

  • मक्का लूटने वाले गैंग के 7 अपराधी अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     बनमनखी थाना पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जो मक्का लदे गाड़ियों को लूटने का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड पिस्टल और कारतुस, एक कार, बाइक भी बरामद किया है। इस संबंध में पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने बताया कि बनमनखी पुलिस को रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि चालीस आर0डी0 मोड़ पर 05-06 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लाल रंग के कार एवं मोटर साईकिल पर सवार होकर डकैती की योजना बना रहे है। जिसके बाद एक टीम बनाकर घटना स्थल पहुॅचकर घेराबंदी कर सभी 7 अपराधी को पकड़ा गया, जिसमें से 01 अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़ाये अपराधियों की तलाशी के क्रम में सुमंत राज उर्फ छोटू, पिता- सिकेन्दर यादव के कमर से 01 देशी लोडेड पिस्टल, पैंट के पाॅकेट से 02 कारतुस बरामद किया गया।

     अपराधी सुमंत राज उर्फ छोटू द्वारा दिये गये अपने स्वीकरोक्ति बयान में बताया गया मक्का के सीजन चलने के दौरान माह जून-22 में कई थाना अन्तर्गत मक्का लदे टैक्टर को लूट कर कम समय में अधिक रुपये कमाने के लालच में विभिन्न थाना अन्तर्गत सुमंत राज उर्फ छोटू एवं उसके सभी सहयोगी द्वारा योजनाबद्व तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया गया। उसी क्रम मेें बनमनखी थानान्तर्गत खुटहरी पुल के पास मक्का लदे टैक्टर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया तथा लूटे गये  टैक्टर को मधेपुरा जा कर बेच दिया। पुनः बनमनखी थाना अन्तर्गत ही शिशवा रेलवे ढ़ाला के समीप मकई लदा टैक्टर को लूट कर कुर्सेला में बेच दिया। इसके अलावे धमदाहा थाना अन्तर्गत बड़हरा-धमदाहा रोड चन्दरही गाॅंव के पास कार से ओभर टेक कर वादी के (ट्रेक्टर ) को रोकवाकर लप्पड़-थप्पड़ से मार-पीट कर ट्रेक्टर से खिच कर उतार देने तथा आँख पर पट्टी/गमछा बाॅध कर गाड़ी में बैठा लेने तथा ट्रेक्टर पर लदा मक्का सहित लूट कर भवानीपुर बाजार में मक्का बेच देने की घटना को अंजाम दिया गया था। वही इन्ही अपराधियो द्वारा 180 बोड़ा मकई गुलाबबाग बाजार ले जाने के क्रम में सरसी थान क्षेत्र के बरझर्रा मोड के पास घेरकर वादी एवं ट्रेक्टर के चालक को बंधक बनाकर ट्रेक्टर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियो के पकड़ाने से जिला में घटित मक्का सहित ट्रैक्टर लूट की 05 कांडों का पूर्णतः सफल उदभेदन टीम के द्वारा किया गया।

    पकड़े गए अपराधियों में सुमंत राज उर्फ छोटू, पिता-सिकेन्दर यादव, साकिन-रानीपट्टी, वार्ड नं0-14, थाना कुमारखंड, पंकज कुमार राम, पिता-उपेन्द्र राम, सा0-राजगंज, वार्ड नं0-09, थाना-  बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा, सोनू कुमार, पिता-सूर्यानन्द साह एवं पुरूषोत्तम कुमार, पिता- पिता-सूर्यानन्द साह दोनो सा0-बैसाढ़, थाना-कुमारखंड, पंकज कुमार यादव, पिता-जगदेव प्रसाद यादव एवं जितेन्द्र कुमार,पिता-योगेन्द्र साह एवं आकाश कुमार, पिता-श्याम सुन्दर सा0-मुरलीगंज रहिका टोला, वार्ड नं0-13,थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुराआदि शामिल है

  • बिहार: पहले तो जमकर बरसे फिर ललन सिंह ने सबके सामने PM मोदी का ऑडियो टेप जारी किया, कहा-आप भी सुनिए

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब भी टीवी खोलिए देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की बात की जा रही है. इतना ही नहीं ललन सिंह ने सबके सामने ही पीएम मोदी का ऑडियो टेप सुनाया और सीबीआई रेड पर जमकर हमला बोला. दरअसल बीते दिनों कई आरजेडी नेताओं के घर पर सीबीआई की छापेमारी हुई है. जिसको लेकर सत्ता पक्ष के द्वारा बीजेपी पर निशाना साधा रहा है.

    दरअसल नालंदा के भतहर हाई स्कूल में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महाचिव स्वर्गीय चंदेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई जदयू नेता शामिल हुए. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पीएम मोदी पर जमकर बरसे और कहा कि जब भी टीवी खोलिए देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की बात की जा रही है. यह देश सभी धर्म के लोगों का है. इसलिए देश की राजनीत अब करवट ले रही है. वहीं इस दौरान ललन सिंह ने आम जनता के सामने पीएम मोदी का एक ऑडियो जारी किया. जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सीबीआई के खिलाफ आवाज उठाई थी और आज उसी सीबीआई के सहारे बिहार के नेता को डराने का काम कर रहे हैं.

    इससे पहले नालंदा के भतहर हाई स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत जदयू के कई बड़े नेता शामिल हुए. इसी दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलवा स्थानीय विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. मंत्री श्रवण कुमार ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने एनडीए को छोड़ा, लात मारा इसकी पूरी देश में चर्चा है. हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे.

    The post बिहार: पहले तो जमकर बरसे फिर ललन सिंह ने सबके सामने PM मोदी का ऑडियो टेप जारी किया, कहा-आप भी सुनिए appeared first on Live Cities.

  • कोढा जिविका कार्यालय के बाद पंचायतों में आरंभ किया गया महिलाओं में स्वास्थ्य सुधार जागरूकता अभियान

    कोढ़ा/ शंभु कुमार 

    कोढ़ा जिविका कार्यालय में वेहतर स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में मुहैया कराने हेतु बीपीएम उत्तमा नंद भारती की अध्यक्षता में स्वास्थ्य पोषण, स्वक्षता को लेकर विगत दिनों कोढा जिविका परियोजना द्वारा महिलाओं में स्वास्थ्य सुधार हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया था।इसी कड़ी के बीच कोढा के  पंचायत रौतारा पंचायत भवन में  पंचायत के जिविका सीएम व जिविका दीदीयों के बिच  तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

    जिविका के समुदायिक समन्वयक गौतम कुमार ने बताया कि  इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में होने वाली माहमारियो के समय होने वाले कष्ट को नहीं छुपाना चाहिए किसी भी प्रकार का कष्ट हो तो शर्म नहीं करते हुए चिकित्स से सम्पर्क चाहिए।मासिक धर्म के सभय रोगो से बचाव किस तरह किया जाना है, टीकाकरण के होने वाले लाभ,को लेकर विस्तार से बताया गया। ताकी जिविका दीदीयों के माध्यम से क्षेत्रों की महिलाओं को जागरूक किया जा सके ।

    वही इस मौके पर उपस्थित समुदायिक समन्वयक गौतम कुमार आनंद लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट दिगंबर चौधरी एमआरपी,सीएनआरपी के द्वारा जिविका दीदीयों को स्वास्थ्य विभिन्न रोगो से संबंधी बचाव चित्रयुक्त बुकलेट व कैलेंडरो का भी वितरण किया गया ताकि हमारा समाज स्वस्थ व सुखी बन पाये ।वही इस अवसर पर जिविका की सीएम दीदीयो के अलावे रौतारा पंचायत की अन्य जिविका दीदी ने इस प्रशिक्षण में बढ़चढ़ कर शामील होकर भाग ली।