Month: August 2022

  • फलका अस्पताल में एएनएम के साथ एक बैठक का आयोजन

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका अस्पताल में एएनएम के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने की। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी के सिंह ने स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर गहन विचार विमर्श किए। इस दौरान एएनएम को कई दिशा-निर्देश देते देखे गए। बैठक में उन्होंने एएनएम को निर्देश दिया कि टीकाकरण सुबह 8:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक निश्चित रूप से संचालित करेंगे। 

    जहां गर्भवती महिलाओं की एएमसी जांच, जीरो से 2 वर्ष तक के बच्चे को मानक अनुसार वैक्सीन देंगे। ए ई एफ आई का अगर कोई रिपोर्ट होता है तो अभिलंब उसे प्रतिवेदन करेंगे साथ ही प्रत्येक दिवस आईडीएसपी शॉप पर कार्य करेगी। टेलीमेडिसिन अनमोल एप व एनसीबीएफ पर लगातार कार्य करने हेतु एएनएम को निर्देशित किया गया है।

  • फलका अस्पताल में 30 अगस्त को किया जाएगा निशुल्क हैड्रोसिल ऑपरेशन

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका अस्पताल में 30 अगस्त को किया जाएगा निशुल्क हाइड्रोसील ऑपरेशन। 30 अगस्त को फैलेरिया से ग्रसित मरीजों का निशुल्क हाइड्रोसील ऑपरेशन शिविर का आयोजन कर किया जाएगा। 

    उक्त बातों की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि फलेरिया से ग्रसित रोगियों का निशुल्क हाइड्रोसील का ऑपरेशन की जाने की जानकारी सभी पंचायत प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका कर्मी एवं जीविका दीदी को दे दी गई है।

     उन्होंने बताया कि सेविका, आशा एवं जीविका दीदी अपने-अपने क्षेत्रों में हैड्रोसिल रोग से ग्रसित मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका के द्वारा निशुल्क ऑपरेशन की जानकारी दिए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि निशुल्क हैड्रोसिल ऑपरेशन हेतु फल का अस्पताल में पंजीकरण 29 अगस्त तक किया जाएगा।

  • फलका प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची में आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची में आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण का कार्य बुथ स्थल पर किया जा रहा है। फलका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों पर मतदाता सूची में आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है।

     सभी 110 बूथों पर प्रमाणीकरण कार्य बीएलओ के द्वारा किया जा रहा है। उक्त बातों की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने दी

    । उन्होंने बताया कि फलका प्रखंड अंतर्गत निर्वाचन सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर शिविर का आयोजन कर मतदाता सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने फलका प्रखंड के सभी मतदाताओं को निर्वाचक सूची में आधार का प्रमाणीकरण कराने की अपील की है।

  • बच्चों के गंभीर बिमारियों से बचाव हेतु किया गया टीकाकरण

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

    कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर चार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 51 फुलवरिया पश्चिम में बच्चों के काली खासी, डिप्थीरिया चेचक,चमकी बुखार अन्य बिमारियों से पुर्व से ही प्रतिरक्षण हेतु टीका लगाया गया।एएनएम रौशन कुमारी ने बताई कि आज कुल 19 लाभुकों के बिच टीकाकरण किया गया जिसमें की एक गर्भवती के अलावे 18 लाभुक बच्चे शामिल हैं। 

    वही गर्भवती माताओं को भी टेटनस जैसी घातक बिमारी से बचाव हेतु टीटी 1 ,2 का अलग अलग टीका लगाकर बीपी जांच व वजन किया गया ताकि गर्भवती माताओं की पोषण की जानकारी मिल सके।वहीं इस टीकाकरण कार्यक्रम में आशा फैसीलेटर बिन्दु कुमारी, सेविका इन्दु कुमारी, आशा रंजु कुमारी ने भी घर घर जाकर टीकाकरण की महत्ता को बताती हुई टीका लेने के लिए जागरूक कर टीकाकरण सत्र स्थल पर भेजने में सराहनीय मदद की।

  • कोढ़ा के विभिन्न पंचायतों में सरकार के दिशा निर्देश पर अधिकारियों ने किया विभिन्न योजनाओं की जांच

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    बिहार  सरकार के आदेश के आलोक में प्रत्येक बुधवार और बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन द्वारा जिले के अलग अलग पंचायतों में जा कर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाती है,इसी क्रम में कटिहार जिला प्रशासन द्वारा टीम में शामिल कटिहार

     डीटीओ अतहर हुसैन ने कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण सिमरिया पंचायत पहुंच कर सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल,स्कूल,आंगनबाड़ी,जनवितरण डीलर स्वास्थ्य इत्यादि सभी योजनाओं का बारीकी से जांच किया जिस में कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर शिकायत मिलने की बात कही गई।

  • सर्वे डियूलिस्ट,आरसीएच, आरोग्य दिवस, टीकाकरण पंजी प्रपत्र भरने हेतु दिया जा रहा प्रशिक्षण

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड अंतर्गत आशा फैसिलिटेटर के द्वारा सभी केंद्रों पर आशाओं को सर्वे ड्यू लिस्ट‌ आरोग्य दिवस पंजी, कोरोना टीकाकरण पंजी के प्रपत्र को भरने हेतु आशा फैसिलिटेटर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि  सरकार द्वारा प्राप्त किया गया प्रपत्र के सभी डाटा को अंकित किया जा सके ।वहीं केंद्र संख्या 51 फुलवरिया पश्चिम आंगनबाड़ी केंद्रों पर आशा फैसिलिटेटर बिंदु कुमारी के द्वारा आशा रंजू कुमारी को आरसीएच पंजी, ड्यू लिस्ट कोरोना टीकाकरण के प्रपत्र को किस तरह अंकित करना है

     आशा रंजू देवी को विस्तार पूर्वक बताया गयाl साथ ही कहा गया कि सभी पंजी को अपडेट रखें एक भी लाभार्थी का डाटा छूट न पाए डाटा छूटने पर वह लाभुक कोई भी टीकाकरण एवं आगामी आने वाले टीकाकरण से भी वंचित रह जाऐ।अगर हमारे पास डाटा रहेंगे तो ससमय आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि किस लाभुकों को कौन सा टीका करण छूट रहा है या कौन सा लग चुका है। जिसकी जांच रिपोर्ट प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा में जमा करना है। उसके उपरांत वह प्रतिवेदन जिला मुख्यालय के द्वारा राज्य के मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग को भी भेजा जा सके।

  • Tomato Market Price : आज टोमॅटोला किती मिळाला कमाल भाव ? जाणून घ्या

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो, आज सायंकाळी ५ वाजेपर्यंत प्राप्त कृषी उत्पन्न बाजार समितीतील बाजार भावानुसार, आज टोमॅटोला (Tomato Market Price) कमाल 2000 रुपयांचा भाव मिळाला आहे.

    हा भाव कल्याण कृषी उत्पन्न बाजार समिती येथे 3 क्विंटल टोमॅटोची (Tomato Market Price) आवक झाली याकरिता किमान भाव 1400, कमाल भाव 2000 आणि सर्वसाधारण भाव 1600 रुपये इतका मिळाला. तर सर्वाधिक आवक 2454 कृषी उत्पन्न बाजार समिती येथे झाली असून त्याकरिता किमान भाव 500, कमाल भाव 1200, सर्वसाधारण भाव 850

    (महत्वाची टीप : ‘हॅलो कृषी’ द्वारा दिलेले शेतमाल बाजारभाव हे महाराष्ट्र राज्य कृषी पणन मंडळाच्या अधिकृत वेबसाईच्या माध्यमातून रोज अपडेट झालेले बाजारभाव असतात. याबाबत ‘हॅलो कृषी’ कोणताही दावा करीत नाही. दर सतत कमी जास्त होत असतात. त्यामुळे शेतकऱ्यांनी दराबाबत पुन्हा एकदा खात्री करून मगच बाजरात विक्रीसाठी माल न्यावा. )

    आजचे टोमॅटो बाजारभाव

    बाजार समिती जात/प्रत परिमाण आवक कमीत कमी दर जास्तीत जास्त दर सर्वसाधारण दर
    26/08/2022
    खेड-चाकण क्विंटल 278 800 1200 1000
    मंगळवेढा क्विंटल 99 200 1200 1000
    राहता क्विंटल 10 1000 1300 1200
    कल्याण हायब्रीड क्विंटल 3 1400 2000 1600
    पुणे लोकल क्विंटल 2454 500 1200 850
    पुणे- खडकी लोकल क्विंटल 14 1000 1300 1150
    पुणे -पिंपरी लोकल क्विंटल 17 800 1200 1000
    पुणे-मोशी लोकल क्विंटल 277 700 1000 850
    सोलापूर वैशाली क्विंटल 688 100 1100 500
    भुसावळ वैशाली क्विंटल 38 1000 1000 1000
    25/08/2022
    कोल्हापूर क्विंटल 220 500 1500 1000
    पुणे-मांजरी क्विंटल 335 900 1400 1100
    औरंगाबाद क्विंटल 124 1000 1800 1400
    संगमनेर क्विंटल 9616 500 1000 750
    खेड-चाकण क्विंटल 227 700 1300 1000
    मंचर क्विंटल 2 1000 2200 1650
    श्रीरामपूर क्विंटल 27 800 1200 1000
    सातारा क्विंटल 91 800 1500 1150
    मंगळवेढा क्विंटल 97 300 1400 1100
    राहता क्विंटल 19 1000 2200 1600
    कल्याण हायब्रीड क्विंटल 3 1400 2000 1600
    कळमेश्वर हायब्रीड क्विंटल 8 1525 2000 1705
    रामटेक हायब्रीड क्विंटल 70 800 1000 900
    पुणे लोकल क्विंटल 2388 500 1400 950
    पुणे- खडकी लोकल क्विंटल 21 800 1200 1000
    पुणे -पिंपरी लोकल क्विंटल 2 800 1200 1000
    पुणे-मोशी लोकल क्विंटल 562 500 1000 750
    जुन्नर – नारायणगाव लोकल क्विंटल 3630 250 1250 801
    नागपूर लोकल क्विंटल 700 1500 1700 1650
    वडगाव पेठ लोकल क्विंटल 210 600 1200 800
    पेन लोकल क्विंटल 210 3000 3200 3000
    वाई लोकल क्विंटल 60 1000 2000 1500
    पारशिवनी लोकल क्विंटल 6 1400 1800 1600
    कामठी लोकल क्विंटल 20 1000 1600 1400
    मुंबई नं. १ क्विंटल 2625 1600 2000 1800
    रत्नागिरी नं. १ क्विंटल 250 1500 1700 1600
    इस्लामपूर नं. १ क्विंटल 14 1000 1500 1250
    सोलापूर वैशाली क्विंटल 670 100 1000 500
    जळगाव वैशाली क्विंटल 60 800 1500 1000
    नागपूर वैशाली क्विंटल 700 1500 1700 1650
    कराड वैशाली क्विंटल 105 800 1200 1200
  • राहुल गांधी को जेल भेजना चाहते हैं सुशील मोदी, कहा-नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है

    लाइव सिटीज पटना: आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान पर पटना के MP-MLA कोर्ट में गवाही हुई. इस मामले में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा किया था. सुशील मोदी ने मामले में अपनी गवाही दी. कोर्ट में पेशी के बाद सुशील मोदी ने मेरा सरनेम भी मोदी है. राहुल गांधी की इस बात से मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था. मेरी चाहत है कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जेल जाएं. वहीं सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में अवध बिहार चौधरी के स्पीकर बनने के बाद जेडीयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

    राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान मामले में कोर्ट में पेशी के बाद सुशील मोदी ने कहा कि मेरा सरनेम भी मोदी है. पूरे बिहार में लोग मुझे मोदी के नाम से ही ज्यादा जानते हैं. राहुल गांधी की इस बात से मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था. इसी कारण मैंने मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने कहा कि उनकी चाहत है कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जेल जाएं. उन्हें कोर्ट से जेल जाने की सजा मिले. वहीं सुशील मोदी पर नीतीश कुमार हमला करते हुए कहा कि विधानसभा में अवध बिहार चौधरी के स्पीकर बनने के बाद जेडीयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आरजेडी को सिर्फ 5-6 विधायक चाहिए, स्पीकर उनका है. मांझी के चार लोग कभी भी पाला बदल सकते हैं. आरजेडी जेडीयू के केवल दो तीन विधायकों को भी तोड़ लेगा तो उनकी सदस्यता कोई खत्म नहीं कर सकता है, तो नीतीश कुमार अपनी पार्टी को बचाएं.

    सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगता है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी घोटाले में जल्दी से जेल चले जाएं, उसके बाद आरजेडी को तोड़ देंगे. दोनों ही दल एक-दूसरे को तोड़ने की फिराक में लगे हैं. वहीं बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि डूबते हुए जहाज पर सवार हो जाएंगे तो हो सकता है कि प्रधानमंत्री बन जाएं. लेकिन कांग्रेस के साथ जो भी जाएगा उसकी भी नैया डूबनी तय है. नीतीश कुमार को कोई बचा नहीं सकता है. दरअसल जब से नीतीश कुमार एनडीए से अलग हुए हैं सुशील मोदी काफी आक्रमाक हो गए हैं.

    बता दें साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. उन्होंने अपनी भाषण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया था. इस मामले में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा किया था.
    आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान मामले पर पटना के MP-MLA कोर्ट में गवाही हुई. सुशील मोदी ने मामले में अपनी गवाही दी. सुशील मोदी ने बताया कि राहुल गांधी इस मामले में एक बार कोर्ट के समक्ष पेश हो चुके हैं और फिलहाल बेल पर हैं. इस मामले पर 16 सितंबर को अगली सुनवाई होगी.

    The post राहुल गांधी को जेल भेजना चाहते हैं सुशील मोदी, कहा-नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है appeared first on Live Cities.

  • उडीदाचे भाव अद्यापही कमाल 9 हजार रुपयांवर टिकून; पहा आजचे उडीद बाजारभाव

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो तुरीनंतर बाजारात बाजारात उडिदाचा भाव वाढला. तुरीच्या भावात सध्या घट झाली असली तरी उडीदाचे भाव मात्र टिकून आहेत. मागच्या काही दिवसांपासून अद्यापही उदिडला कमाल ९ हजार रुपयांचा भाव मिळतो आहे.

    आज सायंकाळी ५ वाजेपर्यंत प्राप्त राज्यातील उडीद बाजारभावानुसार आज पुणे कृषी उत्पन्न बाजार समितीत सर्वाधिक ९ हजारांचा कमाल भाव मिळाला. आज पुणे बाजार समितीत २ क्विंटल उडिदाची आवक झाली याकरिता किमान भाव 8400, कमाल भाव 9000, आणि सर्वसाधारण भाव 8700 रुपये मिळाला.

    (महत्वाची टीप : ‘हॅलो कृषी’ द्वारा दिलेले शेतमाल बाजारभाव हे महाराष्ट्र राज्य कृषी पणन मंडळाच्या अधिकृत वेबसाईच्या माध्यमातून रोज अपडेट झालेले बाजारभाव असतात. याबाबत ‘हॅलो कृषी’ कोणताही दावा करीत नाही. दर सतत कमी जास्त होत असतात. त्यामुळे शेतकऱ्यांनी दराबाबत पुन्हा एकदा खात्री करून मगच बाजरात विक्रीसाठी माल न्यावा. )

    आजचे उडीद बाजारभाव

    बाजार समिती जात/प्रत परिमाण आवक कमीत कमी दर जास्तीत जास्त दर सर्वसाधारण दर
    26/08/2022
    पुणे क्विंटल 2 8400 9000 8700
    दुधणी काळा क्विंटल 101 7205 7505 7355
    मुंबई लोकल क्विंटल 35 6000 6500 6200
    मुरुम लोकल क्विंटल 22 4480 6666 5573
    25/08/2022
    पुणे क्विंटल 3 8600 9000 8800
    बीड हायब्रीड क्विंटल 1 4825 4825 4825
    कल्याण हायब्रीड क्विंटल 3 8000 9000 8500
    अकोला काळा क्विंटल 2 5100 5100 5100
    मालेगाव काळा क्विंटल 1 5300 5300 5300
    पैठण काळा क्विंटल 1 2200 2200 2200
    गेवराई काळा क्विंटल 1 3000 3000 3000
    दौंड काळा क्विंटल 1 6000 6000 6000
    कुर्डवाडी-मोडनिंब काळा क्विंटल 6 4800 6701 6400
    कळंब (उस्मानाबाद) काळा क्विंटल 1 4950 4950 4950
    दुधणी काळा क्विंटल 82 6755 7400 7080
    अमरावती लोकल क्विंटल 3 3500 5350 4425
    मुंबई लोकल क्विंटल 115 6000 6500 6200
    सोलापूर मोगलाई क्विंटल 131 6330 7365 7110
  • मुजफ्फरपुर में किन्नरो का बवाल, सहारा इंडिया के मैनेजर को घेरा, घंटों रही अफरातफरी की स्थिति

    मुजफ्फरपुर । सहारा इंडिया द्वारा निवेशको के पैसे ना लौटाने को लेकर एक तरफ निवेशक परेशान है, वहीं अब इसको लेकर किन्नर समाज ने भी हल्ला बोल दिया है। मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरन छपरा में किन्नरो ने जमकर बवाल काटा है।

    जुरन छपरा स्थित सहारा इंडिया ऑफिस के बाहर किन्नरो ने पैसा वापस करने के लिए हंगामा किया, वहीं सहारा इंडिया के मैनेजर को भी घेर लिया और घंटों बंधक बनाकर रखा, जिससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। काफी देर तक सड़क जाम रहा.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शान्त कराया।



    किन्नरो ने बताया कि सहारा इंडिया ने निवेश किये पैसे नहीं लौटाए है, जिससे सबको परेशानी हो रही है।