Month: August 2022

  • पाऊस झाला गायब ! परभणी जिल्ह्यातील शेतकरी पावसाच्या प्रतिक्षेत; फुलोर्‍यातील पिके टाकतायेत माना




    पाऊस झाला गायब ! परभणी जिल्ह्यातील शेतकरी पावसाच्या प्रतिक्षेत; फुलोर्‍यातील पिके टाकतायेत माना | Hello Krushi












































    हॅलो कृषी ऑनलाईन : परभणी प्रतिनिधी

    परभणी जिल्ह्यात मागील पंधरा दिवसांपासून पावसाने दडी मारल्याने खरिप हंगाम धोक्यात आला आहे. मागील वर्षी सरासरी पेक्षा जास्त पाऊस झाल्याने खरीप पिके हातची गेल्याने जिल्हातील शेतकरी आर्थिक संकटात पडला होता. यातुन यावर्षीचा हंगाम बाहेर काढेल असे वाटत असताना सुरुवातीला सतत पडणारा पाऊस गरज असताना मात्र गायब झाला आहे. जिल्ह्यातील खरिप हंगामातील कापुस , सोयाबीन पिके फुल अवस्थेत असुन यावेळी पावसाची मोठी गरज आहे. विहीर बोअरवेल माध्यमांतून पाण्याची सोय असणारे शेतकरी स्पिंकलर, ठिंबक व पाटपाणी देत पिके जोपासणाच्या प्रयत्न करीत आहेत. मात्र कोरडवाहू शेतकरी हतबल झाला आहे. जिल्ह्यात यावर्षी अधिच पर्जन्यमान असमान झाले आहे. काही महसुल मंडळात सरासरी पेक्षा अधिक तर काही मंडळात कमी पाऊस पडला आहे. अधिक पाऊस झालेल्या ठिकाणी पिकांना पाण्याची गरज असताना कमी पर्जन्यमान असणाऱ्या मंडळात स्थिती अधिक बिकट आहे .

    उदाहरणार्थ जिल्ह्यातील पाथरी तालुक्यातील दोन महसूल मंडळामध्ये यंदा सरासरीपेक्षा कमी पाऊस झाला आहे . यात कासापूरी व हादगाव महसुल मंडळाचा समावेश आहे. पाथरी तालुक्यात जून पासून ऑगस्टपर्यंत सरासरी 470 मिलिमीटर एवढा पाऊस पडत असतो .यंदा तो अर्ध्या तालुक्यामध्ये सरासरी पेक्षा जास्त तर अर्ध्या तालुक्यांमध्ये सरासरीपेक्षा कमी पडला आहे .प्रशासनाकडून मिळालेल्या पर्जन्यमान अहवालानुसार पाथरी तालुक्यातील कासापुरी महसूल मंडळामध्ये जून पासून आतापर्यंत 262 मिलिमीटर पाऊस पडला असून तो सरासरीच्या 55 टक्के एवढा आहे. तर अशीच काही परिस्थिती शेजारील हादगाव महसूल मंडळामध्ये आहे. या ठिकाणी सरासरीच्या 69 टक्के एवढाच पाऊस झाला आहे .याचा परिणाम म्हणून खरिपातील पिकांना आता मोठ्या पावसाची अथवा जायकवाडी धरणातून पाणी आवर्तनाची मोठी गरज आहे .जूनच्या सुरुवातीपासूनच या दोन महसूल मंडळाला पावसाने पाठ दाखवल्याने शेतकरी अडचणी सापडला आहे.

    याउलट पाथरी महसूल मंडळ व बाभळगाव महसुल मंडळा मध्ये जून पासून ऑगस्ट पर्यंत सरासरीपेक्षा जास्त पाऊस झाल्याचे पाहायला मिळत आहे .
    अनुक्रमे 106 . 9 टक्के व 103 . 8 टक्के असा सरासरीपेक्षा जास्त पाऊस या दोन महसूल मंडळामध्ये पडला आहे. त्यामुळे एकाच हंगामात पाथरी तालुक्यातील उत्तर व दक्षिण भागांमध्ये पावसाचे असमान पर्जन्यमान झाल्याने एकीकडे अधिकच्या पावसाने पिके खराब होत असून दुसरीकडे पावसाअभावी पिके माना टाकत आहेत. सध्या जायकवाडी धरणातून गोदावरी नदीपात्रात पाण्याचा विसर्ग चालू आहे. असा विसर्ग डाव्या कालव्यात केल्यास पिकांना संजीवनी देता येईल. स्थानिक शेतकरी जायकवाडीतून कॅनॉलला पाणी सोडण्यात यावे अशी मागणी करत आहेत .





    error: Content is protected !!





  • स्मृति विशेषांक पत्रिका का लोकार्पण समारोह का आयोजन

    उच्च माध्यमिक विद्यालय भतहर थरथरी नालंदा के परिसर में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व महासचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ विज्ञान प्रेमी महान समाज सुधारक स्मृति शेष चंद्रशेखर प्रसाद जी के प्रतिमा अनावरण तथा इनकी स्मृति विशेषांक पत्रिका का लोकार्पण समारोह का आयोजन है

    इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता दल यू के श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह माननीय मंत्री श्री सरवन कुमार ग्रामीण विकास विभाग श्री केदारनाथ पांडे सदस्य बिहार विधान परिषद अध्यक्ष एवं श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिंह पूर्व सांसद सचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ श्री कौशलेंद्र कुमार माननीय सांसद नालंदा श्री हरिनारायण माननीय पूर्व मंत्री विधायक हरनौत माननीय श्री नीरज कुमार सदस्य बिहार विधान परिषद सर प्रवक्ता जनता दल यू श्रीमती रीना यादव सदस्य बिहार विधान परिषद आदि के नेताओं का आगमन हो रहा है इस अवसर पर आप सबो की गरिमामय उपस्थिति प्रार्थनीय है

  • दुष्काळात तेरावा…! 17 गोणी फ्लॉवर विकून मिळाला फक्त साडेनऊ रुपयांचा भाव – Hello Krushi

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : आधीच बदलत्या हवामानामुळे शेती करणे आणि त्यातून चांगले उत्पन्न घेणे शेतकऱ्यांना मुश्किल झाले आहे. अशातच एक धक्कादायक घटना समोर आली आहे. पुण्यातल्या शिरूर इथल्या एका शेतकऱ्याने तब्बल १७ गोणी म्हणजेच जवळपास आठशे फ्लॉवर मुंबई इथल्या बाजार समितीमध्ये विक्रीसाठी पाठवला. मात्र त्याला सर्व खर्च वगळवून केवळ साडेनऊ रुपयांची बिलाची पावती व्यापाऱ्याने पाठवली. त्यामुळे आधीच अडचणीत असलेल्या शेतकऱ्याला आणखी अडचणीत टाकले आहे.

    शेतकऱ्याच्या हातात केवळ ९ रुपये ५० पैसे

    मुंबई कृषी उत्पन्न बाजार समितीत राज्यातल्या विविध भागातून शेतकरी चांगली किंमत मिळण्याच्या अपेक्षेने शेतमाल पाठवत असतात. पुण्यातील शिरूर येथील शेतकरी किसन फराटे यांनी आपल्या उसाच्या शेतात आंतरपीक म्हणून फ्लॉवर पीक घेतले होते. फराटे यांनी व्यापारी सूर्यकांत शेवाळे यांच्याकडे ११ ऑगस्ट रोजी आपला आठशे किलोचा फ्लॉवर पाठवला. या सर्व मालाला एकूण २ हजार ६८४ रुपये इतकाच दर आला. यातून वाहतूक भाडे, हमाली आणि वजनखर्चापोटी २ हजार ६७५ रुपये वळते करून घेण्यात आले. त्यामुळे शेतकऱ्याच्या हातात फक्त ९ रुपये ५० पैसे आले.

    याबाबत बोलताना फराटे यांनी सांगितले की , एपीएमसी’ बाजारात मी ८५० किलो फ्लावर विक्रीसाठी आणला होता. त्यासाठी मला केवळ ९.५० रुपये मिळाले.माझे इतकेच म्हणणे आहे की, शेतकऱ्यांना त्यांच्या शेतमालाचा योग्य मोबदला मिळावा. नाहीतर नाहीतर तो शेती का करेल? दरम्यान, ‘एपीएमसी’ घाऊक बाजारात फ्लॉवर कमीत कमी १६ ते जास्तीत जास्त ३० रुपये प्रतिकिलो दराने तर किरकोळ बाजारात ८० ते १०० रुपये प्रतिकिलो किलो दराने विकला जात आहे. शेतकऱ्याच्या हातात मात्र तीन ते चार रुपयेही मिळत नाहीत.

  • अवध बिहारी चौधरी बने विस अध्यक्ष, डिप्टी सीएम ने कहा- हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके… हम चाहेंगे कि विपक्ष भी साथ दें

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का विशेष सत्र का आज अंतिम दिन है. उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने विधानसभा की कार्रवाई शुरू की. विधानसभा के नेता के तौर पर नीतीश कुमार के रूप में मान्यता दी गई. इसके बाद विजय कुमार सिन्हा को विपक्ष के नेता के तौर पर मान्यता दी गई. कार्रवाई शुरू होते ही BJP नेता जोरदार हंगामा करने लगे. BJP के सभी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद BJP के नेता वॉक आउट करते हुए सदन से बाहर निकल गए.

    इधर, अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष को आसन पर बैठाया. इसके बाद नीतीश कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आपका स्वागत है. आपका अनुभव बहुत पुराना है.

    उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने हमलोग आपको हार्दिक बधाई देते हैं. हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके. इसका पूरा सहयोग रहेगा. हम चाहेंगे कि विपक्ष के लोगों से भी यही उम्मीद है, आपको पुरजोर तरीके से सदन चलाने में सहयोग करेंगे. आपका लंबा अनुभव रहा है. आप विधायक रहे, मंत्री रहे, आपने कई विभागों की जिम्मेदारी संभालने का काम किया है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता लालू प्रसाद जी और आप मित्र रहे हैं तो उनकी तरफ से भी आपको बधाई. विजय सिन्हा जी को भी बधाई, कि वे नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं. विजय सिन्हा जी आप अध्यक्ष थे और आसन पर बैठकर हमलोगों को ज्ञान दिया करते थे. अब आप विपक्ष के नेता हैं तो पूरी उम्मीद करते हैं कि आप उस ज्ञान का अपने ऊपर भी अमल करेंगे. हम लोग ए टू जेड की बात करते हैं. हमलोग ऊपर से नीचे तक सबकी समस्याओं का निदान हमलोग मिलजुल कर काम करेंग.

    The post अवध बिहारी चौधरी बने विस अध्यक्ष, डिप्टी सीएम ने कहा- हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके… हम चाहेंगे कि विपक्ष भी साथ दें appeared first on Live Cities.

  • मुंबई 2 आगरा का संजय पैलस इस्थित यूथ होस्टल आगरा मे किय़ा गया,

    विराट फिल्म प्रोडक्शन के ओनर लखन चौधरी ने हिंदी फिल्म मुंबई 2 आगरा का संजय पैलस इस्थित यूथ होस्टल आगरा मे किय़ा गया, इस प्रोग्राम को सफल बनाने मे रवी परिहार और महेश धाकड़ जी का विशेष योगदान रहा

    आई एस के फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। हिन्दी फिचर फिल्म मुंबई 2 आगरा इसी साल हिंदी भोजपुरी भाषा मे देश भर के सिनेमा हाल मे रिलिज होगी

    मुंबई 2 आगरा का संजय पैलस इस्थित यूथ होस्टल आगरा मे किय़ा गया,  मुंबई 2 आगरा का संजय पैलस इस्थित यूथ होस्टल आगरा मे किय़ा गया,

    उक्त जानकारी निर्माता व एक्टर सुजैल खान ने देते हुए बताया कि ये फिल्म मुम्बई में स्ट्रगल करने बाले कलाकारों और ओ टी टी पर फिल्म वेब सिरीज के नाम पर गंदगी फैला रहे लोगो की असलियत से जुड़ी हुई है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग मुम्बई व गुजरात में हुई है। सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट और डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन के विशेष सहयोग से बनाई गई हैं इस फिल्म में लीड रोल में सुजैल खान,भूपेंद्र सिंह, चाईल्ड आर्टिस्ट शनाया शर्मा, अली खान, दृश्या राजपुत, जावेद हेदर , शिरीन फरीद, पंकज धिरज, हैं और फिल्म के सुपर हीट आईटम सोंग आगरा का घाघरा मे माधवी लावरे और कुलदीप सोनी नज़र आयेंगे और फिल्म मे स्पेशल किरदारों में राजा कापसे, सत्यव्रत मुद्गल, रोजलीन खान, सोनिया मित्तल, संजीव शर्मा, राज कुमार नागर, गिरीश थापर, अरमान ताहिल, रवि परियार, शब्बीर मांडवीवाला, चाईल्ड आर्टिस्ट हीमान्द्री धिरज, अनीषा श्रीवस्तावा, कजल धिरज, श्रद्धा सिंह,अवनेश कुमार, जोनी शेख,माजिद खान, राजा राणा, अनुज श्रीवस्तावा, शिल्पी श्रीवस्तावा, दिया तिवारी, श्रिया तिवारी, धर्मवीर शर्मा,आर के गोस्वामी, रिया सिंह, अशफाक खान, राजीव अग्रवाल अफसर कुरेशी, लालता प्रसाद त्यागी, गौरब गॉड़, निहाल शेख, सतेन्द्र सिंह डी एस राघुवनशी, आदि नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक अमिताभ कुमार एव इमरान सुजैल खान हैं.। निर्माता इमरान सुजैल खान, सह निर्माता कुलदीप सोनी, सलमाम खान, पंकज धीरज, भूपेन्द्र सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर बाबा जागीरदार, केमरा मैन कमल लोखण्डवाला सददाम शेख, प्रभात ओझा, पटकथा लेखक व डाईलोग इमरान सुजैल खान, सुहैल अनवर, गीतकार डी.एस. रघुवंशी, राम कुमार, सवन हुसैन, और गायका खुशबू जैन, गायक शाहीद मालिया, सावन हुसैन, कुमार सानू , हैं ,कोस्टियुम डिज़ाईनर दिया तिवारी, एडिटर प्रभात ओझा हैँ,!
    फिल्म की शूटिंग मुंबई गुजरात अलीगढ़ के अलावा आगरा में भी की गई हैं

  • बीजेपी शासित राज्य मध्यप्रदेश में बिक रहा लहसुन 71पैैसा

    संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता एवं रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने प्रेस जारी कर कहा कि आजादी के बाद भी किसानों को अपने उपजाए फसल को दाम लगाने का अधिकार नहीं प्राप्त है जिसे किसानों के उपजाए फसल को व्यापारी औने पौने दाम में खरीद रहें हैं जिसे खेती घाटे का सौदा साबित हो रहे हैं।भारत के प्रधानमंत्री 2014 के पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य का समर्थन करने वाली बीजेपी सरकार आज एमएसपी पर कानून बनाने का कोई पहल नहीं कर रही है

    एमएसपी के कानून नहीं बनने के कारण मध्यप्रदेश के किसानों को लहसुन प्याज का वास्तविक मूल्य नहीं मिल रहा है प्याज लहसुन कौड़ियों के भाव मध्य प्रदेश के मंडियो में बिक रहा है मंदसौर से लेकर इंदौर अकोदिया कालापीपल नरसिंहगढ़ नीमचा बेरछा मनासा रतलाम शाजापुर सुजालपुर सैलाना में 50 से लेकर ₹1 में प्याज लहसुन खरीदा गया उज्जैन में ₹2 भोपाल और खंडवा में ₹7 किलो प्याज खरीदा गया लहसुन प्याज की कम कीमत पर मध्यप्रदेश के किसानों को रुलाने लगी है साफ जाहिर है कि कम कीमत से किसान नाराज हैं और सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं

    सच में प्याज की प्रतीकात्मक अर्थी निकाल दी गई है इसके बावजूद किसान बड़ी तादाद में माल मंडी लाने को मजबूर हैं क्योंकि प्याज के स्टोरेज की समस्या है इसे खराब होने का डर है नतीजा किसानों ने औने पौने दाम पर बेच रहे हैं किसानों को लहसुन का भाव नहीं मिलने के कारण नदी में फेंक दिए 100 बोरा लहसुन लगभग 50 क्विंटल किसानों के प्याज लहसुन घाटे का सौदा साबित हो रहे हैं किसानों को भाड़े का दाम भी नहीं निकल रहा है जिससे किसान मंडियों में प्याज लहसुन छोड़कर जा रहे हैं हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि एमएसपी पर कानून बने जो पूरे देश में लागू हो और किसानों द्वारा उत्पादन किए गए फसलों का दाम डेढ़ गुना मिल सके जिसे किसान खुशहाल हो सके और आत्महत्या करने पर किसान मजबूर न हो।

  • विशेष समिति और आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश करने की मांग, BJP ने किया विधानसभा में प्रदर्शन

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का विशेष सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. पिछले वर्ष बजट सत्र में विधानसभा में हुए भारी हंगामे और विपक्षी विधायकों द्वारा तत्कालीन स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ किये गये दुर्व्यवहार मामले में विधानसभा की आचार समिति की सिफारिश पर बीजेपी ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि ”जनादेश का अपमान किया जा रहा है. आचार समिति की रिपोर्ट आ गई है, जिसे सदन के पटल पर रखने की जरूरत है.” विधानसभा के पोर्टिको में बीजेपी नेताओं ने आज इस रिपोर्ट को सदन में रखने की मांग की प्रदर्शन किया.

    नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि, रिपोर्ट में डीप्टी सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की अनुशंसा है. ऐसे में हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते है. ”कल के कार्यसूची में इसे जोड़ा जाए, क्योंकि ये मामला विधानसभा के अंदर आया था. इसके लिए स्पेशल कमिटी बनी थी. इस रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाना चाहिए. आप जीरो टोलरेंस की बात करते हैं तो सभा के पटल पर रखने में क्या परेशानी है.

    उन्होंने कहा कि शालीनता के साथ भी अपनी बात कही जा सकती है. मेरे मन के अंदर भी कई चोट लगे. सदन के अंदर संविधान के ज्ञाताओं ने पाठ पढ़ाने का काम किया गया. हमने भी सब्र रखा. बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी थे उनके सम्मान में कमी नहीं रखा. यह व्यवस्था चलनी चाहिए. चाहे नेता प्रतिपक्ष हो या नेता सदन या हमारे मंत्री या विधायक हो हर किसी का सम्मान मर्यादा के तहत हो. सदन में सब बराबर हैं. अगर कोई भेद करेगा तो आप समझ सकते है वे कितने ज्ञानवान है. आप जीरो टोलरेंस की बात करते है तो इस रिपोर्ट पर कल सभा के पटल पर रखें.

    इसके पहले गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने गत वर्ष बजट सत्र में विधानसभा में हुए भारी हंगामे और तत्कालीन विपक्ष के विधायकों द्वारा आसन के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले में आचार समिति की अनुशंसा को दबाने पर नीतीश सरकार पर सवाल खड़ा किया.

    The post विशेष समिति और आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश करने की मांग, BJP ने किया विधानसभा में प्रदर्शन appeared first on Live Cities.

  • सुशांत सिंह राजपूत के फैन ने साइकल से नापी पटना टू पाकिस्तान की दूरी, उन्नीस सौ किलोमीटर की दूरी तय कर लौटे घर

    दानापुर के युवक नवनीत गोविंदम उर्फ नक्श, गुरू नानक देव और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित होकर साईकिल से पटना से पाकिस्तान का सफर तय करके घर लौटा.

    गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मस्थली पटना से 14 जून को साइकिल यात्रा शुरू कर एक माह में 1700 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करते हुए गुरु नानक जी की कर्म स्थली करतारपुर साहिब पाकिस्तान में जाकर समाप्त किया.



    होटल मैनेजमेंट के थर्ड ईयर का छात्र नवनीत ने बताया कि अपनी यात्रा को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया है.उनका मानना है कि लोग अपनी व्यस्त जीवन में सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार को भूल गए है जो डाउन टू अर्थ व्यक्ति थे और उनको साइकिलिंग पसंद थी, जिसको देखते हुए साईकिल यात्रा करने का निर्णय लिया.यात्रा का नाम दिया बर्न फैट सेव फ्यूल. इससे पहले नक्श ने हिचहाईकिंग करते हुए 1900 किलो मीटर की दूरी तय करते हुए लद्दाख में खारदुंगला पहाड़ी पर जाकर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया था.उसने कहा सफर काफी मुस्कील था सबसे क्या मुकुल बरसात होने पर होता था।

    नवनीत के परिवार के लोग नवनीत के साईकिल से पाकिस्तान जाने की दृढ़ इच्छा से थोड़े सशंकित थे.वहां की स्थिति का समाचार ने परिवार के लोगों को विचलित कर दिया था.मगर बेटे के जिद के आगे झुकना पड़ा. पुरे सफर में बेटे को किसी भी चीज़ की तकलीफ ना हो इसके लिए पिता अरविद कुमार गुप्ता एवं माता ममता गुप्ता हमेशा से संपर्क में रहे. बेटे के सफर पूरा करने पर बेटा को मिठाई खिलाकर खुशी ज़ाहिर की.



    नवनीत ने साइकिल से पटना टू पाकिस्तान का सफर तय कर दानापुर ही नहीं पुरे बिहार का नाम रौशन किया है.इसके इस अदम्य साहस को लेकर दानापुर का साईं अँगना मंदिर उसको सम्मानित भी किया.नवनीत आगे भी इस तरह का सफर तय करना चाहता है.

  • शबाना दाऊद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, महिलाओं को संगठन से जोड़ने का मिला जिम्मा

    लाइव सिटीज, पटना: जदयू नेत्री शबाना दाउद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. पटना के कर्पूरी सभागार में शबाना दाउद को पत्र दिया गया. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परबेज ने उन्हें पत्र दिया. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, सांसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज, अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री जमा खान उपस्थित थे.

    कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सभी पदाधिकारियों को पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लेने के लिए आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास के काम को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. सांसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़ कर काम करने पर जोर दिया.

    प्रदेश उपाध्यक्ष शबाना दाऊद ने कहा कि वह अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ने का काम करेंगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए किए गए काम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी.

    The post शबाना दाऊद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, महिलाओं को संगठन से जोड़ने का मिला जिम्मा appeared first on Live Cities.

  • पिछड़ा वर्ग के आइकॉन बीपी मंडल की 104 वीं जयंती पर विशेष

    राकेश बिहारी शर्मा – पिछड़ों के मसीहा एवं हमदर्द बिहार के 7 वीं पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल (बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल) को पिछड़ा वर्ग के आइकन के रूप में याद किया जाता है। बीपी मंडल को मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने का एक बड़ा नायक माना गया है। उनके प्रयासों की वजह से केंद्र सरकार की नौकरियों और केंद्रीय शिक्षा संस्थानों के दाखिलों में पिछड़े वर्गों को 27 परसेंट रिज़र्वेशन मिलने का रास्ता साफ हुआ।

                                बीपी मंडल का जन्म, शिक्षा एवं पारिवारिक जीवन

    बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था। बीपी मंडल को लोग बिंदेश्वरी बाबू (बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल) के नाम से भी जानते थे। वे जाने-माने अधिवक्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रासबिहारी मंडल व श्रीमती स्वर्गीय सीतावती मंडल की सातवीं संतान थे। बीपी मंडल का बचपन बिहार राज्य के मधेपुरा के मुरहो गांव में बीता। बीपी मंडल का ताल्लुक बिहार के मधेपुरा ज़िले के मुरहो गांव के एक जमींदार परिवार से था ही। मधेपुरा से पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर बसा है मुरहो गांव। इसी गांव के किराई मुसहर साल 1952 में मुसहर जाति से चुने जाने वाले पहले सांसद थे। मुसहर अभी भी बिहार की सबसे वंचित जातियों में से एक है। किराई मुसहर से जुड़ी मुरहो की पहचान अब लगभग भुला दी गई है। अब ये गांव बीपी मंडल के गांव के रूप में ही जाना जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग-107 से नीचे उतरकर मुरहो की ओर बढ़ते ही बीपी मंडल के नाम का बड़ा सा कंक्रीट का तोरण द्वार है। गांव में उनकी समाधि भी है। बीपी मंडल की शुरुआती पढ़ाई मुरहो और मधेपुरा में हुई थी।

    हाई स्कूल की पढ़ाई दरभंगा स्थित राज हाई स्कूल से की। स्कूल से ही उन्होंने पिछड़ों के हक़ में आवाज़ उठाना शुरू कर दिया था। बीपी मंडल राज हाई स्कूल के हॉस्टल में रहते थे। वहां पहले अगड़ी कही जाने वाली जातियों के लड़कों को खाना मिलता उसके बाद ही अन्य छात्रों को खाना दिया जाता था। उस स्कूल में अगड़ी अगड़ी जाति के लडके बेंच पर बैठते थे और पिछड़ी जाति के लडके नीचे। उन्होंने इन दोनों बातों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई और पिछड़ों को भी बराबरी का हक मिला। स्कूल के बाद की पढ़ाई उन्होंने बिहार की राजधानी के पटना कॉलेज से की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ दिन तक भागलपुर में मजिस्ट्रेट के रूप में भी सेवाएं दीं और साल 1952 में भारत में हुए पहले आम चुनाव में वे मधेपुरा से कांग्रेस के टिकट पर बिहार विधानसभा के सदस्य बने।

                                        बीपी मंडल का राजनैतिक सफरनामा

    मंडल जी जमींदार परिवार से होने के बावजूद हमेशा पिछड़ों के पैरोकार रहे। ये मुरहो एस्टेट के ज़मींदार होते हुए भी उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में जमकर हिस्सा लिया। वे बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमिटी और एआईसीसी के बिहार से निर्वाचित सदस्य रासबिहारी लाल मंडल के सबसे छोटे पुत्र थे। रासबिहारी बाबू ने यादवों के लिए संघर्षपूर्ण जनेऊ धारण आन्दोलन चलाया था। यह आंदोलन प्रतिक्रियावादी लग सकता है, लेकिन दरअसल ये स्वाभिमान का आंदोलन था। 1917 में मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड समिति के समक्ष यादवों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए उन्होंने वायसरॉय को परंपरागत ‘सलामी’ देने की जगह उनसे हाथ मिलाया था। उन्होंने सेना में यादवों के लिए रेजिमेंट की मांग भी की थी। उस समय ज्यादातर नेता अपने समुदाय के हितों के साथ जुड़े थे। रासबिहारी बाबू के कामों को भी उसी नजरिए से देखने की जरूरत है। इस पृष्ठभूमि में बी.पी. मंडल की परवरिश हुई थी। वे मधेपुरा विधान सभा से 1952 के प्रथम चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बने और 1952 में बहुत कम उम्र में मधेपुरा से विधानसभा के लिए सदस्य चुने गए। सन 1962 में वे दूसरी बार विधायक बने। इस बीच, 1965 में मधेपुरा क्षेत्र के पामा गांव में दलितों पर सवर्णों एवं पुलिस द्वारा अत्याचार के खिलाफ उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और सोशलिस्ट पार्टी में शामिल हो गए। वे 1967 में मधेपुरा से लोकसभा सदस्य चुने गए। बड़े ही नाटकीय राजनैतिक उतार-चढ़ाव के बाद 1 फ़रवरी, 1968 में वे बिहार के मुख्यमंत्री बने थे।

    इसके लिए उन्होंने सतीश प्रसाद को एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनवाया। उस समय बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे। वे राम मनोहर लोहिया एवं श्रीमती इंदिरा गाँधी की इच्छा के विरुद्ध बिहार में पहले पिछड़े समाज के मुख्यमंत्री बनने जा रहे थे। परन्तु विधानसभा में बहुमत के बावजूद तत्कालीन राज्यपाल एम.ए.एस अयंगार रांची जाकर बैठ गए और मंडल जी को शपथ दिलाने से इस आधार पर इंकार कर दिया कि बीपी मंडल बिहार में बिना किसी सदन के सदस्य बने 6 महीने तक मंत्री रह चुके है। परन्तु बी.पी. मंडल ने राज्यपाल को चुनौती दी और इस परिस्थिति से निकलने के लिए तय किया गया कि सतीश बाबू एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बन कर इस्तीफा देंगे, जिससे बी.पी. मंडल के मुख्यमंत्री बनने में आ रही अड़चन दूर हो। उन्ही दिनों बरौनी रिफायनरी में तेल का रिसाव गंगा में हो गया और उसमें आग लग गयी। बिहार विधान सभा में पंडित बिनोदानंद झा ने कहा कि शुद्र मुख्यमंत्री बना है तो गंगा में आग ही लगेगी! इस प्रकरण का साक्ष्य बिहार विधानसभा के रिकार्ड में है। इस उस समय के राजनीतिक-सामाजिक वातावरण का अंदाजा लगाया जा सकता है।

                    बी.पी. मंडल ने विधानसभा में जातिसूचक शब्दों पर लगवाया प्रतिबंध

    बी.पी. मंडल ने यादवों के लिए विधान सभा में ‘ग्वाला’ शब्द के प्रयोग पर आपत्ति की थी। सभापति सहित कई सदस्यों ने कहा कि यह असंसदीय कैसे हो सकता है क्योंकि यह शब्दकोष में लिखा हुआ है। मंडल ने कुछ गालियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये भी तो शब्दकोष (डिक्शनरी) में है, फिर इन्हें असंसदीय क्यों माना जाता है। सभापति ने मंडल की बात मानते हुए, यादवों के लिए ‘ग्वाला’ शब्द के प्रयोग को असंसदीय मान लिया। 1968 में उपचुनाव जीत कर बी.पी. मंडल पुनः लोकसभा सदस्य बने। 1972 में वे मधेपुरा विधान सभा से सदस्य चुने गए। 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर मधेपुरा लोक सभा से सदस्य बने। 1977 में जनता पार्टी के बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के नाते लालू प्रसाद को कर्पूरी ठाकुर और सत्येन्द्र नारायण सिंह के विरोध के बावजूद छपरा से लोकसभा टिकट मंडल जी ने ही दिया। 1 जनवरी, 1979 को प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई ने बी.पी. मंडल को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया, जिस जबाबदेही को उन्होंने बखूबी निभाया। इस रिपोर्ट को लाख कोशिश के बावजूद सर्वोच्च न्यायलय में ख़ारिज नहीं किया जा सका।उनके योगदान का सही मूल्यांकन होना अभी भी बाकी है।

              ● बीपी मंडल ने मंडल कमीशन रिपोर्ट लिख कर बदल दी करोड़ों बहुजनों की तकदीर

    आज जो लोग ओबीसी आरक्षण का लाभ लें रहें हैं। शायद उन्हें पता नहीं होगा कि किनके प्रयास से आज आरक्षण का लाभ लें रहें हैं। आरक्षित वर्गो को यह जानना जरूरी होगा कि मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल ने दो वर्षों तक देश के लगभग 640 जिलों में भ्रमण के बाद आकड़ा तैयार किया कि 3,743 जातियां पिछड़े वर्ग के मापदंड पर हैं। इस आंकड़ा के लिए उन्होंने 1931 के जनगणना के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया,और 12 दिसम्बर 1980 को तत्कालीन गृहमंत्री ज्ञानी जैल सिंह को रिपोर्ट सौंपा। जिसके बाद 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बीपी सिंह ने 7 अगस्त 1990 में इसे लागू किया। ओबीसी वर्ग को समाज में बराबरी का हिस्सा दिलाने के लिए बीपी मंडल ने एक लंबी लड़ाई लड़ी तब जाकर 52 फीसदी ओबीसी आबादी को राष्ट्र निर्माण में हिस्सेदार बनने का अहम मौका मिला है। इस रिपोर्ट में शिक्षा, नौकरी और प्रमोशन में आरक्षण की अनुशंसा की गई। जिसके बाद आखिरकार पिछड़े वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना जारी की गई। हालांकि देश भर में मंडल कमीशन का विरोध किया गया लेकिन 16 नवंबर,1992 को सुप्रीम कोर्ट ने इस कमीशन को लागू करने का फैसला उचित ठहराया। मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आने के साथ ही खासकर उत्तर भारत में पिछड़े वर्गों की महत्वाकांक्षा का भी विस्फोट हुआ। राजनीति में उनकी दावेदारी मजबूत हुई और अपनी तकदीर खुद लिखने का जज्बा उनमें पैदा हुआ। 1980 के बाद उत्तर भारत में लालू-मुलायम-नीतीश और पिछड़ी जातियों के तमाम नेताओं की आगे आना इसी पृष्ठभूमि में हुआ है। इसे भारतीय राजनीति की मूक क्रांति या साइलेंट रिवोल्यूशन भी कहा गया क्योंकि इसके जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विशाल आबादी की हिस्सेदारी बढ़ी। इस मायने में मंडल कमीशन की रिपोर्ट का युगांतकारी महत्व है।
    मंडल कमीशन की रिपोर्ट भारत में सामाजिक लोकतंत्र लाने और 52 फीसदी ओबीसी आबादी को राष्ट्र निर्माण में हिस्सेदार बनाने की आजादी के बाद की सबसे बड़ी पहल साबित हुई, जिससे इन वर्गों के लाखों लोगों को नौकरियां मिलीं और शिक्षा संस्थानों में दाखिला मिला। इससे पिछड़े वर्गों की भारतीय लोकतंत्र में आस्था मजबूत हुई और उनके अंदर ये भरोसा पैदा हुआ कि देश के संसाधनों और अवसरों में उनका भी हिस्सा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी मंडल साहब, सामाजिक न्याय आंदोलन के महान विचारक, वंचितों, उपेक्षितों को मुख्यधारा में लाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे थे।
                                     मंडल आयोग देश में नये युग की शुरूआत की

    पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए मंडल कमीशन की रिपोर्ट युगांतकारी घटना साबित हुई है। हालांकि इस रिपोर्ट को एक दशक तक दबाकर रखा गया। फिर वह दिन भी आ ही गया जब विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र की राष्ट्रीय मोर्चा सरकार ने 13 अगस्त 1990 को मंडल कमीशन के सबसे महत्वपूर्ण सिफारिशों में से एक को लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी। अब पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी सेवा में जाने के लिए बंद दरवाजे खुल चुके थे। विरोध प्रदर्शनों और थोड़ी अड़ंगेबाजी के बाद सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगकर 8 सितम्बर, 1993 को फाइनल अधिसूचना भी जारी कर दी गई। मंडल आयोग की दूसरी महत्वपूर्ण सिफारिश के अनुसार केंद्रीय शिक्षण, तकनीकी एवं व्यावसायिक संस्थानों में पिछड़ा वर्ग के लिए प्रवेश के द्वार भी आखिरकार 20 अगस्त, 2008 को खोल दिए गए।
    मंडल आयोग की सिफारिशों पर प्रकाश डालते हुए बी.पी. मंडल ने कहा था कि- सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने की जंग को पिछड़ी जातियों के ज़ेहन में जीतना ज़रूरी है। भारत में सरकारी नौकरी पाना सम्मान की बात है। ओबीसी वर्ग की नौकरियों में भागीदारी बढ़ने से उन्हें यकीन होगा कि वे सरकार में भागीदार हैं। पिछड़ी जाति का व्यक्ति अगर कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक बनता है तो ज़ाहिर तौर पर उसके परिवार के अलावा किसी और को लाभ नहीं होगा पर वह जिस समाज से आता है, उन लोगों में गर्व की भावना आएगी, उनका सिर ऊंचा होगा कि उन्हीं में से कोई व्यक्ति ‘सत्ता के गलियारों’ में है। वे सामाजिक न्याय के स्वप्नद्रष्टा तथा पिछड़ा वर्ग के मसीहा रहे। मूक क्रांति के नायक के रूप में मशहूर बी.पी. मंडल का 13 अप्रैल, 1982 को हृदय गति रुक जाने से पटना में निधन हो गया। वे जीते जी अपने सिफारिशों को लागू होते हुए नहीं देख पाए, परंतु जब भी पिछड़ा वर्ग के उन्नायकों की सूचि बनेगी, उनका नाम हमेशा आगे रखा जायेगा। वे जमींदार परिवार से होने के बावजूद हमेशा पिछड़ों के पैरोकार रहे। आज जिस तरीके से आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। संविधान पर अतिक्रमण हो रहा है। इसलिए वर्तमान समय में मंडल जी और ज्यादा प्रांसगिक है।