Month: August 2022

  • दो दिन के अंदर चार हत्या से दहला मुंगेर, बीती रात एक कट्ठा जमीन के लिए हत्या

    मुंगेर में गुरुवार की रात मात्र 1 कट्ठा जमीन को लेकर जमीनी विवाद में अपने ही चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । घटना के बाद पूरे गांव में दहशत एवं तनाव का माहौल कायम हो गया है ।

    जानकारी के अनुसार तारापुर थाना क्षेत्र के अफजल नगर पंचायत के खुदिया गांव निवासी मंगल यादव का लगभग 30 वर्षीय पुत्र सुधीर यादव उर्फ टुनटुन यादव देर सन्ध्या में गाँव के ही लालू पुस्तकालय के पास पुल पर बैठा था तभी पीछे से आकर हत्यारे ने एक गोली टुनटुन यादव के गले में मार दिया जिसके बाद टुनटुन यादव अचेत होकर नाले में गिर पड़ा तत्पश्चात हत्यारे ने दूसरी गोली उसके पेट में मार दिया गोली लगते ही पूरे गांव में दहशत एवं भय का माहौल कायम हो गया।



    देखते ही देखते ग्रामीण एवं घर वालों ने आनन-फानन में सुधीर यादव को लेकर तारापुर अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया ।

    मृतक के चचेरे भाई के अनुसार घर के एक कट्टा जमीन को ले उसके चचेरे भाई सुनील यादव से विवाद चल रहा था । जमीन को ले केस के साथ साथ छः माह पूर्व मारपीट भी हो चुका था । और आज सुनील यादव ने टुनटुन यादव की हत्या गोली मार कर दी ।

    इधर मृतक की पत्नी सुन की देवी माता का रो रो कर बुरा हाल है । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी तारापुर ने कहा की मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है वही उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आपसी जमीन विवाद को लेकर है पुलिस प्राथमिकी के अनुसार कार्रवाई करते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी कर उसे न्यायोचित सजा दिलाने का काम करेगी ।

  • बिहार विधानसभा को आज मिलेगा नया स्पीकर, अवध बिहारी चौधरी होंगे निर्विरोध निर्वाचित

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शुक्रवार को विधानसभा में नए स्पीकर का निर्वाचन भी हो जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे. गुरुवार को उनका एकमात्र नामांकन हुआ. पिछले दिनों पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए उनका चयन किया था और पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर भी लगी थी. 

    बता दें महागठबंधन में आरजेडी के विधायक हैं अवध बिहारी चौधरी. उनको आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, सीपीआईएमएल, सीपीआई, सीपीएम का समर्थन प्राप्त है. महागठबंधन के कुल 164 विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं.

    अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद यादव के भी बहुत करीबी माने जाते हैं. 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सीवान से 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी, 2005 में विधायक चुने गए. 2020 में भी विधायक बने. उन्होंने 2020 में स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुकाबले में पिछड़ गए थे. राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

    The post बिहार विधानसभा को आज मिलेगा नया स्पीकर, अवध बिहारी चौधरी होंगे निर्विरोध निर्वाचित appeared first on Live Cities.

  • जहानाबाद में वकील साहब के साथ ही हो गया क्राइम, साइबर फ्रॉड के चक्कर में 20 हज़ार का नुकसान

    जहानाबाद में एक वकील हरेंद्र कुमार द्विवेदी थाने पहुंचकर अपने खाते से पैसे उड़ाने की शिकायत करने पहुंच गए । उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक फोन आया और कहा गया कि मैं स्टेट बैंक के हेड ब्रांच ही बोल रहा हूं आपने क्रेडिट कार्ड में उपयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए बंद कर दिया जाएगा।

    साइबर अपराधियों ने कहा कि आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर जाएगा, उसे बतलाना है। वकील द्वारा जैसे ही ओटीपी नंबर बतलाया कि उसके खाते से 19851 कृपया साइबर अपराधियों ने उड़ा दिया। वकील साहब के खाते से पैसे उड़ते ही उनके होश उड़ गए । बैंक पहुंचकर पदाधिकारियों से बात किया उन्होंने कहा कि आपके साथी धोखाधड़ी हुआ है ।

    इसकी शिकायत लेकर वकील साहब थाने पहुंच गए और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। इसके बाद इसकी जांच की जाएगी जिले में लगातार साइबर अपराधी की घटना हो रही है।



    शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक साइबर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी का एक गिरोह सक्रिय है जो भोले भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर उसे पैसे खाते से उड़ा लेते हैं । 2 दिन पहले ही घोसी बाजार में भी एक दरोगा के खाते से साइबर अपराधियों ने पैसा उड़ा लिया था ।

    ऐसी घटना लगातार जिले में हो रही है जबकि पुलिस प्रशासन एवं बैंक द्वारा लगातार लोगों को आग्रह किया जा रहा है। कि किसी को भी अपने बैंक अकाउंट एवं अन्य जानकारियां उपलब्ध नहीं कराए इसके बाद भी लोग साइबर अपराधी के चंगुल में पड़ जा रहे हैं।

  • शराबकांड में बड़ा एक्शन, रोहतास के SHO और चौकीदार सस्पेंड

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: रोहतास जिला में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस एड़ी चोटी एक किए हुए हैं लेकिन फिर भी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आते रहती है. इसी सिलसिले में काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार पर निलंबन की कार्रवाई हुई है. 

    बता दें कि रविवार को काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री गांव में श्रवण राम नामक एक सेवानिवृत्त अंचल निरीक्षक की मौत हो गई थी. मौत के बाद मृतक के पुत्र SBI बैंक कर्मी राणा प्रताप बहादुर ने अपने पिता के बारे में बताया था कि उनके पिता की मौत शराब पीने से हो गई है.

    इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इलाज के दौरान जयश्री गांव के ही मुन्ना साह नामक एक अन्य व्यक्ति की भी मौत पटना में हो गई थी जिसके बाद रोहतास के एसपी आशीष भारती के निर्देश पर बिक्रमगंज के डीएसपी शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई. इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है

    बता दे कि उस शराब कांड में इलाके में चर्चा थी कि जयश्री गांव के तीन लोगों की मौत हुई थी जिसमें मात्र एक मृतक श्रवण राम के पुत्र ने शराब पीने की बात स्वीकारी थी जबकि जितेंद्र साह एवं मुन्ना साह की भी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. वहीं दबी जुबान में ग्रामीणों ने बताया था कि गांव के ही शिवजी साह के आंखों की रोशनी चली गई हैं. 

    The post शराबकांड में बड़ा एक्शन, रोहतास के SHO और चौकीदार सस्पेंड appeared first on Live Cities.

  • घर को लगाई आग घर के चिराग ने, पिता से पैसा नहीं मिलने पर उतारा गुस्सा

    किशनगंज। नशेड़ी बेटों ने पिता से मारपीट कर पिता के घर में लगाया आग। घर जलकर हुआ राख। मौके पर पहुंचे पुलिस।मामला शहर के पश्चिमपाली आरामील गली का है।

    गुरुवार की शाम बाप-बेटा के किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद नशेड़ी बेटों ने पिता को बेरहमी से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और पिता के घर पर आग लगा दिया। आग लगने से कच्चा मकान जलकर राख हो गया और घर में रखे सभी समान जल गया साथ एक बकरी कि भी जलकर मौत हो गया।

    वहीं घर से अचानक आपकी ललाट देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन वाहन पहुंचकर आग को बुताया हालांकि तब तक घर जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।वहीं मौके पर पहुंचे टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया बाप बेटे के बीच किसी विवाद को लेकर नशेड़ी बेटों ने पिता के साथ मारपीट कर उनके घर को आग लगा दिया। वहीं बताया कि पीड़ित पिता के द्वारा लिखित आवेदन देने पर बेटों के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।



    पीड़ित पिता 60 वर्षीय लक्ष्मी पासवान ने बताया मेरे 3 पुत्र सुनील पासवान राजा पासवान और सुशील पासवान आए दिन घर में जमीन को लेकर मेरे साथ मारपीट और झगरा करता है। तीनों मिलकर मुझे और मेरे पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर घर से निकालना चाहता है और पूरे जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर गुरुवार की शाम विवाद हो गया और मेरे साथ मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया और मेरे घर को आग से जला दिया वह बुजुर्ग पिता ने अपने कु पुत्रों के खिलाफ टाउन थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही।

  • तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार ने बहुमत साबित कर लिया है. बुधवार को विपक्षी BJP ने विधान सभा और विधान परिषद दोनों सदनों के लिए अपने नेता का चुनाव भी कर लिया है. विधान परिषद में विपक्षी नेता सम्राट चौधरी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि यह सच है कि BJP अकेली विपक्ष की पार्टी है. बाकी 8 पार्टियां सत्तारूढ़ दल में है, लेकिन शेर अकेला होता है और अकेला ही आता है. वहीं आज बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर तंज भी कसा. इसका जिक्र आने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था.

    गुरुवार को विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ सम्राट चौधरी की नोकझोंक हुई. ऐसे में दिख रहा है कि पक्ष में उनके रहते मुकाबला कितना कड़ा होने वाला है?. इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब 1999 में मैं बिहार सरकार में मंत्री था. इसमें दो राय नहीं है नीतीश कुमार के दाएं बाएं एक भी व्यक्ति समता पार्टी के लोग नहीं है. श्रवण कुमार को छोड़ दिया जाए तो नीतीश कुमार के अगल-बगल जितने भी लोग हैं, सब बाहर के दल से आते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को मैंने कहा कि आप मेरे छोटे भाई हैं. आपके पिता लालू यादव को जेल नीतीश कुमार ने पहुंचाया, आपकी माता राबड़ी देवी को सत्ता से नीतीश कुमार ने हटाया, आपके लिए भी जेल का रास्ता खोलकर नीतीश कुमार ने रखा है.

    इससे पहले बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. सत्ता पक्ष के लोगों ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए उन पर तंज भी कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी हर दल में रहे हैं. पहले वो हमारे दल में थे अब बीजेपी में हैं. राबड़ी देवी जी के मंत्रिमंडल में भी आप मंत्री रहे, ऐसे में उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में आप बेहतर काम करेंगे. वहीं बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं.

    तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आपका दल क्या होता है. कोई राजशाही व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग दूसरी पीढ़ी हैं जो नीतीश जी का दंश झेल रहे हैं. ये कब किसके साथ हो जायेंगे, किसी को नहीं पता.
    वहीं जदयू नेता व बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं. सम्राट चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि आप चिंता ना करें 2024 और 2025 में इसी दलदल में कमल खिलेगा.

    The post तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव जो मॉल बनवा रहे थे, वह किसका है? -सुशील कुमार मोदी

    पटना, 25 अगस्त 2022। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले साल राजद के बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव ने गुरुग्राम में जिस मॉल के बनवाने में तेजस्वी प्रसाद यादव के सलाहकार संजय यादव के लगे होने की बात कही थी, वह किसका है?

    तेज प्रताप यादव के आरोप का जवाव दें डिप्टी सीएम

    गुरुग्राम के मॉल को लेकर सीबीआई ने कुछ नहीं कहा

    वे बतायें कि रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने हेमा यादव को जमीन क्यों दान की ?

    श्री सुशील मोदी ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को दुर्योधन और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद को शिशुपाल बताते हुए जिस मॉल का जिक्र किया था, उस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुप्पी क्यों साध ली?

    उन्होंने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम वाले मॉल के स्वामित्व को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है , लेकिन यदि मीडिया एक वर्ग ने मॉल से उनका नाम जोड़ कर खबर चलायी है, तो उन्हें उस मीडिया के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।

    श्री मोदी ने कहा कि यदि लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेलवे को मुनाफा हुआ, तो उस समय रेलवे के होटल बेचने और रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले क्यों सामने आए?

    sushilModi

    उन्होंने कहा कि
    तेजस्वी यादव इसका जवाब दें कि रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने पटना की 70 लाख रुपये मूल्य की 7.76 डिसमल जमीन बहन हेमा यादव को क्यों दान कर दी?

    उन्होंने कहा कि सीबीआई ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किये हैं, जिनमें रेलवे की नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेने के सबूत हैं।

    श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के मंत्री रहते रेलवे की क्या हालत हुई थी और कितना फायदा हुआ, इस पर पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं।

  • बिहार में अवैध शराब के साथ 3 दारोगा गिरफ्तार

     

    कैमूर/सिटीहलचल न्यूज़

    जिस पुलिस पर शराब तस्करी रोकने का जिम्मा अगर यही पुलिसकर्मी शराब बेचने में लिप्त हो तो फिर क्या कहने। बिहार के कैमूर पुलिस ने 35 लीटर शराब के साथ उत्पाद विभाग के 3 एएसआई की गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाई एसपी के निर्देश पर मोहनिया डीएसपी ने की है।बताया जाता है कि तीनों एएसआई की पोस्टिंग मोहनिया के चेक पोस्ट पर लगाई गई थी जहां डेढ़ सालों से ड्यूटी कर रहे थे और यह लगातार शराबबंदी को सफल बनाने के नाम पर अपनी जेबे मोटी करने का धंधा चला रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली से आ रही एक कार से इनलोगो ने भारी मात्रा में शराब बरामद की थी

    और ज्यादातर शराब अपने पास रखकर कम शराब के साथ इसकी गिरफ्तारी दिखाई। किसी ने यह सूचना जिले के एसपी राकेश कुमार को दे दी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मोहनिया थाने को सूचना दी गई और डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जब तीनों एसआई के मोहनिया आवास पर छापेमारी की गई तो वहां से 35 लीटर मंहगी विदेशी शराब  बरामद करने में सफलता मिली।बता दें कि यह तीनों पुलिसकर्मी एक साथ मोहनिया के महिंद्रा शोरूम के पीछे एक निजी आवास में रह रहे थे और वहीं से काफी दिनों से शराब बेचने का कारोबार कर रहे थे। तीनों लोग पिछले डेढ़ साल से चेक पोस्ट पर  सिपाही के तौर पर ड्यूटी दे रहे थे

    लेकिन 3 महीने पहले ही इन तीनों को एएसआई उत्पाद विभाग में बनाया गया था।मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताता की चंदन ठाकुर के पास 10 लीटर, राकेश कुमार पास 19.5 लीटर और मोहम्मद हाबिल के पास 5 .37 लीटर कुल मिलाकर इन तीनों  एएसआई के पास से 35 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।  जिसके बाद तत्काल पुलिस ने तीनों को  हिरासत में ले लिया और इनसे पूछताछ कर रही है।

  • अतिपिछड़ों के अधिकार के लिए आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का आक्रोश मार्च, मंत्रिमंडल में अनदेखी का लगाया आरोप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल में अतिपिछड़ा समाज को समुचित भागीदारी नही मिलने के विरोध में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान से विधान सभा तक आकोश मार्च निकाला गया. इस मार्च का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चन्द्रवंशी ने किया. इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल में अतिपिछड़ा समाज को मंत्रिमंडल में समुचित भागीदारी नही मिला है, इस बात का अतिपिछड़ा समाज में काफी आक्रोश है.

    विद्यापति चंद्रवंशी ने यह भी कहा कि राजनीतिक दल टिकट बंटवारों में भी अतिपिछड़ा समाज की उपेक्षा करते हैं, जबकि वोट लेने के लिए अतिपिछड़ा समाज का गुणगान करते है और अतिपिछड़ा समाज के बल पर ही सरकार बनती है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जानबूझ-कर आंदोलन को रोकने के लिए धारा 144 लगाई है और उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मुझे नही अतिपिछड़ा समाज को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसका परिणाम वर्तमान सरकार को आगामी चुनाव में झेलना पड़ेगा.

    विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज ऐसा समाज है, वो जिधर जाता है, सरकार उसी की बनती है. संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से छुटने के बाद यदि सरकार अतिपिछड़ा की मांग पुरा नही करेगी, तो अतिपिछड़ा समाज आंदोलन तेज करेगी. आकोश मार्च में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रवि वात्सायन, राष्ट्रीय महासचिव शिवनाथ प्रसाद शर्मा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ब्रम्हानंद चन्द्रवंशी, राम किशोर सिंह उर्फ चुन्नु चन्द्रवंशी, हरिहर प्रसाद चन्द्रवंशी, अलका वर्मा, बिहार प्रदेश सचिव गणेश बिन्द, सूर्यदेव ठाकुर सहित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बसों के माध्यम से ले जाया गया.

    The post अतिपिछड़ों के अधिकार के लिए आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का आक्रोश मार्च, मंत्रिमंडल में अनदेखी का लगाया आरोप appeared first on Live Cities.

  • गोपीनगर में जान हथेली पर रखकर लोग करते हैं आवागमन

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपीनगर से चौकी जाने वाली मुख्य मार्ग पर कई वर्षों बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका है। जिससे स्थानीय लोग जान हथेली पर रखकर आवागमन करते हैं। वही स्थानीय ग्रामीणों की माने तो कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन तक पुल निर्माण को लेकर गुहार लगाई गई हैं।

     मगर अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया है। नतीजा यह है कि लोग बिजली के पोल के सहारे जान हथेली पर रखकर आर – पार करते हैं, जिससे कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि अब तक सिर्फ जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया है। मगर अब तक निर्माण नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं ग्रामीणों की मांग है कि पूल का का निर्माण कराया जाए।