Month: August 2022

  • चार माह से नहीं मिला वेतन, शिक्षा सेवक परेशान

    पूनम कुमारी / डंडखोरा।

    बीते चार माह से शिक्षा सेवकों को मानदेय नहीं मिलने पर सभी परेशान हैं। इसी को लेकर डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक विशेष बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष गोपाल राय एवं दुलाल राय ने किया। वहीं बैठक में शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज ने कहा कि चार माह से मानदेय नहीं मिलने से सभी भुखमरी के कगार पर हैं। 

    वहीं शिक्षा सेवक देव कांत राय ने बताया कि हम लोगों से आठ घंटा काम लिया जाता है, लेकिन हम लोगों का मानदेय समय पर नहीं मिलता हैं। हम सभी को घर परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही हैं। वही केआरपी सच्चिदानंद पंडित ने कहा कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर जल्द ही मानदेय भुगतान करवाने का प्रयास किया जाएगा मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज मौजूद थे।

  • एसडीओ के निरक्षण में शिक्षक और डीलर फरार, आँगनबाड़ी में मिली अनियमितता

    शाह अनवर/पूर्णिया

    अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अधांग पंचायत में विभिन्न योजनाओं की की जांच बायसी एसडीओ कुमारी तौशी ने की। जांच के दौरान एसडीओ कुमारी तौशी ने बताया कि  मध्य विद्यालय केमा रहरिया पहुंची।जिसमे तीन विद्यालय शामिल है, वही स्कूल पहुंचने के बाद गहन निरीक्षण किया

    निरीक्षण के दौरान स्कूल के कई शिक्षक अनुपस्थित थे। साथ ही प्रधानाध्यापक भी अनुउपस्थित मिले। वही  जांच के दौरान पाया की छात्र उपस्थिति  पंजी में के 2 दिनों का उपस्थिति किसी छात्र का पणजी में नहीं बना हुआ था।  उसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 183 पहुंची जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनने के बावजूद भी सेविका द्वारा अपने आंगन में केंद्र का संचालन करते पाया गया। साथ ही पोषाहार पंजी देखी गई, जिसमें गड़बड़ी मिली, वही लोगो ने शिकायत की सेविका द्वारा धात्री महिलाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा था

    वहीं जांच के जन वितरण प्रणाली दुकान पहुंचे, जिसमें सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपना दुकान बंद कर फरार हो गए। इसमें जांच के दौरान असंतोष जाहिर करते हुए इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जा रही है। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश पासवान आवास पर्यवेक्षक ओशो विवेक एवं कंट्रोल रूम सहायक मोहम्मद इमाम सहित पंचायत मुखिया सरवर आलम मौजूद थे।

  • मदरसा के प्रधान मौलवी पर लगा सचिव का जाली हस्ताक्षर कर निकासी का आरोप

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी थाना क्षेत्र के आस्जा मोबैया पंचायत के बरा रेहुआ गांव के मदरसा शाहेदूल इस्लाम का है। जहां मदरसा के संगठन सचिव मोहम्मद सुल्तान एवं कुछ कमिटि सदस्य सहित ग्रामीणों ने प्रधान मौलवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मदरसा के सचिव सुल्तान का जाली हस्ताक्षर कर मार्च के बाद से मदरसा के फंड से लगातार प्रधान मौलवी द्वारा अवैध निकासी किया जा रहा है। महिला रसोईया की बहाली में भी पति के जिंदा होने के बावजूद भी उन्हें विधवा बनाकर रसोईया पद पर नियुक्त कराने की कोशिश की गई थी। जिसे स्थानीय ग्रामीण और कमिटि के अन्य सदस्यों के माध्यम से निरस्त कराया गया

    इस मामले को लेकर सचिव मोहम्मद सुल्तान और अन्य सदस्यों ने जिलाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी , स्थापना सहित संबंधित सभी पदाधिकारी तथा मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की। आज अनुमंडल मजिस्ट्रेट महेश्वर प्रसाद रजक मदरसा शाहिदुल इस्लाम पहुंचकर शिकायत के आधार पर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि सचिव का हस्ताक्षर करवा कर देखा गया है जिसमें कागजात के हस्ताक्षर और उनके सचिव द्वारा किये हस्ताक्षर में भिन्नता पाई गई है

    मदरसा बंद होने के कारण काफी कुछ जांच नहीं हो पाया है। वहीं इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए प्रधान मौलवी हबीबुर्रहमान इन सभी बातों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि आरोप बेबुनियाद है मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। सचिव के समर्थन में स्थानीय ग्रामीण भी सामने आ रहे हैं। मदरसा के प्रधान मौलवी के कारण मदरसा का पठन-पाठन ठप होता है तो लगभग 400 बच्चों का भविष्य अंधेरे में डूब जाएगा। पूर्व में बायसी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी मदरसे की जांच की जा चुकी है।

  • बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना किया जारी

    बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव कुमार जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा कि आप्त सचिव होंगे।

    अंजनी कुमार सरवन कुमार ग्रामीण विकास मंत्री किए आप्त सचिव होंगे।

    पूर्णेन्दु कुमार सुमित कुमार सिंह साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री के आप्त सचिव होंगे।

    श्री लाल बाबू सिंह परिवहन मंत्री शीला कुमारी के आप्त सचिव होंगे

    नंदलाल आज संतोष कुमार सुमन के आप्त सचिव होंगे।



    श्री नवीन विजय कुमार चौधरी वित्त विभाग के मंत्री केआप्त सचिव होंगे।

    नलिन कुमार लेसी सिंह खाद्य आपूर्ति मंत्री के आपके सचिव होंगे।

    अमित कुमार जयंत राज लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री केआप्त सचिव होंगे।

    इश्तियाक अहमद सुनील कुमार मद्य निषेध विभाग मंत्री के आप्त सचिव होंगे।

  • ग्रामीणों क्षेत्रों में बमुश्किल छः घंटे मिलती है बिजली,उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

    रुपौली/विकास कुमार झा

    रुपौली प्रखंड सहित पुरे ज़िले में बिजली की समस्याओं को लेकर त्राहीमाम मची हुई है, लेकिन अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता है मिलेगी लाइन, रुपौली प्रखंड क्षेत्र के भिठ्ठा फीडर के अंतर्गत बिजली की आपूर्ति ना के बराबर ही होती है,

     इसके पीछे का वजह जो उपभोक्ताओं ने बताया वह तो सिस्टम पर सवालिया निशान लगा रहा है, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता ने बताया क्षेत्र के बिजली मिस्त्री की भी मनमानी से बिजली की आपूर्ति बाधित होती है, बिजली मिस्त्री के बारे में बताया जाता है। इनके तीन चार प्राईवेट मिस्त्री है जो बेवजह पावर लाइन बंद कर अपने जेब गरम करने में लगे रहते हैं। जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में भी बिजली की सुविधा नहीं मिल पाती है। 

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने पर भी ग्रहण लगातें है बिजली विभाग के कर्मचारी, मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा था गांव को बाइस घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे


    मुख्यमंत्री इस क्षेत्र में प्रयास भी किए लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी के द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दिया जाता हैं। वर्षों से भिखना पंचायत अंतर्गत बाकी गांव में लो वोल्टेज की समस्याएं चलती आ रही है,जिसको लेकर संसद संतोष कुमार कुशवाह ने पत्र लिखकर बिजली विभाग से बाकी गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहां था लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी जिससे साफ जाहिर होता है यह कहीं ना कहीं माननीय नेता जी के पत्र का भी अवेहलना है। सहायक विद्युत अभियंता धमदाहा विकास कुमार ने बताया बिजली कटौती की समस्याएं हैं ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है,नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को ही ऊपर से बिजली की कम सप्लाई आपूर्ति होती है जिस कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।

  • पटना: महात्मा गांधी मनरेगा के तहत कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी हुए शामिल

    लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत Effective Implementation of MGNREGA विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, आयुक्त, मनरेगा, मुख्य परिचालन पदाधिकारी, बिहार रुरल डवेलपमेंट सोसाईटी, दस जिला के उप विकास आयुक्त, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ प्रदर्शन के आधार पर चिन्हित 150 प्रखण्डों के कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए.

    कार्यशाला में महात्मा गांधी नरेगा पर Effective Implementation of MGNREGA विस्तृत परिचर्चा हुई. जिसमें इस वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ स्वीकृत श्रम बजट के विरुद्ध 14.26 करोड़ मानव दिवस सृजित किये जाने पर सचिव, ग्रामीण विकास, विभाग के द्वारा सभी जिलों को बधाई दी गयी. उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष की माह अप्रैल से अगस्त की अवधि में कुल 9 करोड़ 36 लाख मानव दिवस सृजित किये गये थे. इस वर्ष इसी अवधि में अब तक 14 करोड़ 26 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके है. विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष इसी अवधि में मानव दिवस सृजन में 52.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

    कार्यशाला में इस वर्ष की शेष अवधि में मानव दिवस सृजन की गति को बनाये रखने तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये सभी ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाये जाने के सबंध में कार्य योजना पर चर्चा की गयी. सृजित मानव दिवस में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति की भागिदारी जो विगत वर्ष लगभग 11 प्रतिशत थी, इस वर्ष उल्लेखनीय प्रगति हुई है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह 18 प्रतिशत है.

    अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति की भागिदारी को वर्षान्त तक बढ़ाकर 30 प्रतिशत किये जाने का आश्वासन जिलों से प्राप्त हुआ. इसी प्रकार महिलाओं की भागीदारी जो विगत वर्ष में 54 प्रतिशत था में भी वृद्धि दर्ज करते हुये 55 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा महिलाओं की भागिदारी को क्रमशः 30 प्रतिशत एवं 60 प्रतिशत किये जाने के संबंध में जिला द्वारा विस्तृत कार्य योजना की प्रस्तुतीकरण की गयी.

    स्वीकृत श्रम बजट को 15 करोड़ से बढ़ाकर 27.26 करोड़ किये जाने का प्रस्ताव ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार को समर्पित किया गया है. इस वित्तीय वर्ष में 1.61 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 89.50 लाख पौधे लगाये जाने के संबंध में जिलो द्वारा प्रतिवेदित किया गया तथा लक्ष्य अनुरुप पौधारोपण 15 सितम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिये जाने का आश्वासन जिलो द्वारा दिया गया.

    The post पटना: महात्मा गांधी मनरेगा के तहत कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी हुए शामिल appeared first on Live Cities.

  • कोचिंग काॅलेज और स्कूल में अभाविप चला रहा सदस्यता अभियान

     

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी।राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बनमनखी के सभी कोचिंग संस्थान स्कूल कालेज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर अभाविप कोचिंग संचालक गोल्डन सर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित राष्ट्रहित में कभी भी किसी समय किसी भी कार्य के लिए हमेशा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सहयोग करते रहते हैं।और छात्र संगठन से जुड़कर हर छात्र छात्राओं को राष्ट्रहित समाजित में कार्य करना चाहिए!वही रासायनिक विभाग के सर पुनीत सर ने कहा कि शिक्षा-परिवार की सामूहिक अंतर्निहित शक्ति में विश्वास रखकर रचनात्मक कार्य में छात्रों के कर्तव्य का संयोजन करने एवं दलगत राजनीति से ऊपर रहकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र संगठन छात्रों के सम्मुख देश को सर्वोपरि रखने का पक्षधर है

    यही कारण था कि विद्यार्थी परिषद ने विगत कई वर्षों से अपने सारे कार्यक्रमों, आंदोलनों, मांगो एवं सभी प्रकार की की रचनात्मक गतिविधियों का संचालन निरंतर इसी दिशा में जारी रखा।छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने 1971 के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा- “छात्र कल का नहीं – आज का भी नागरिक है।” वही कालेज अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि यह केवल शैक्षिक जगत का घटक नहीं वरन् देश का एक जिम्मेदार नागरिक भी है। उसने सब का आह्वान किया कि छात्र शक्ति को उपद्रवी। ना माने, यह राष्ट्र शक्ति है और उद्घोष किया- “छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति”।

    समूचे शिक्षा परिवर्तन के लिए अनवरत संघर्षरत कर रही है परिषद का मानना है कि हमारी नई पीढ़ी देश के गौरव पूर्ण इतिहास का स्पष्ट ज्ञान होना आवश्यक है। विद्यार्थी परिषद नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान चलने वाली कार्यक्रम महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इस बार जानकीनगर में एक हजार सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर अमित कुमार, सौरभ कुमार,गंगा कुमारी,नितु कुमारी, मुस्कान अन्य छात्र छात्राएं सदस्यता लिए।

  • अंतरराष्ट्रीय कथक नर्तक में कटिहार के बेटे राहुल ने रचा इतिहास।

    मनीष कुमार / कटिहार।

     बिहार के एक छोटे से शहर से निकल कर राहुल ने पूरे देश में अपने गुरुओं, माता–पिता और शिक्षकों का मान बढ़ाया।राहुल कुमार रजक बिहार के कटिहार जिला अनाथालय रोड निवासी हैं। नृत्य एवं कला के क्षेत्र में कड़ी मेहनत के बदौलत इन्होंने न केवल अपने जिला  बल्कि पूरे बिहार एवं भारत का नाम रोशन किया। अंतरराष्ट्रीय कथक नर्तक के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले राहुल ने कथक नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा कथक-गुरू ‘प्रिया घोष पाल’ जी के मार्ग- दर्शन में ”राग व ध्वनि कला केंद्र” कटिहार से प्राप्त किया। 

    इसके उपरांत ‘कलाश्रम, न्यू दिल्ली’ में पद्म विभूषण ‘पंडित बिरजू महाराज’ और ‘विदुषी शाश्वती सेन’ के सानिध्य में शिक्षा ग्रहण की। गुरु प्रिया घोष पाल ने बताया कि राहुल बचपन से ही मेधावी और बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न छात्र रहे हैं। इन्होंने नृत्य और कला के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है। राहुल ने कथक नृत्य में विशारद की डिग्री प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से पूर्ण किया है और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में शोधार्थी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज के द्वारा राहुल को इस वर्ष ”कल्चरल एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन के लिए दिया गया है। कला व नृत्य के क्षेत्र में राहुल ‘युवा शिखर सम्मान’ एवं ‘साहिर लुधियानवी अवार्ड’  से सम्मानित हो चुके हैं। विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर इन्होंने अपनी प्रस्तुति दी है। राहुल ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव’, ‘यमुना महोत्सव’, ‘बिहार दिवस’ जैसे प्रतिष्ठित महोत्सव में भाग ले चुके हैं  साथ ही अबू धाबी में ‘अल होसन फेस्टिवल’

    संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग द्वारा दुबई में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हाल ही में सोफिया बुल्गारिया, यूरोप में आयोजित अंतराष्ट्रीय सेमिनार में राहुल ने भारत का प्रतिनिधित्व  भारतीय कला , साहित्य, नृत्य एवं संगीत के क्षेत्र में किया है। अपने नृत्य- कला के माध्यम से इन्होंने भारत का नाम रोशन किया। राग व ध्वनि कला केंद्र के निदेशक कथक-गुरु प्रिया घोष पाल ,संगीत-शिक्षक कृष्ण कुमार कौशिक,सर्वोदय समाज एवं मुस्कान फाउंडेशन के समस्त सदस्यों के साथ साथ नृत्य एवं संगीत के क्षेत्र से जुड़े शुभोंकर पाल, शंखों शुभो पाल, स्नेहा दत्ता, ओलिविया ,कृतिका, खुशबू, श्रेया, दीपा, निशा, सीनु एवं संस्था से जुड़े सभी छात्र एवं अभिभावकों ने राहुल को बधाई देते हुई उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

  • 5 दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण का अधिकारियों द्वारा किया गया अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन

     

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी अनुमंडल मे आठ केन्द्रो पर चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या कार्यक्रम के तहत संचालित पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण का जिला समन्वयक पूर्णिया उज्जवल सरकार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी अजय कुमार ने अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन किया उज्जवल सरकार ने आदर्श मध्य विद्यालय कचहरी बलुआ एवं घोतन आदर्श मध्य विद्यालय बुढिया तथा प्रखंड संसाधन केन्द्र बनमनखी मे चल रहे प्रशिक्षण केन्द्र का अनुश्रवण किया और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने

    उच्च विद्यालय खुट चौपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुवन उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोढाई पिपरा का अनुश्रवण कर शिक्षक प्रतिभागी को चहक मॉड्यूल गतिविधि आधारित शिक्षण प्रशिक्षण के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए शिक्षक को प्रेरित व प्रोत्साहित किए। टीम के साथ जिला टेक्निकल टीम के श्याम सुंदर गुप्ता दीपनारायण गुप्ता शांति प्रभा हर्षवर्धन राय केन्द्र पर मेंटर के रूप मे नीतीश कुमार मिथिलेश कुमार मिलन चन्दन कुमार साह संतोष कुमार मनीषी मुन्ना नवीन कुमार ललन कुमार निराला पंकज कुमार 

    प्रशिक्षक सोनम कुमारी कुन्दन दास नूतन कुमारी चन्दन साह सुष्मिता कुन्दन दास धीरज आलोक प्रतिभागी नवीन कुमार राकेश रौशन तरूण पासवान प्रदीप कुमार चन्दन कुमार मो शाकिब शकील लुकमान संत प्रसाद साह शिव कुमार यादव विषणुदेव भारती रामगोपाल पासवान गुड्डी कुमारी निर्जला कुमारी आदि  ने  चौथे दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किए।

  • तेजस्वी के सलाहकार जो मॉल बनवा रहे थे, वह किसका है?, तेज प्रताप के आरोप का जवाब दें डिप्टी सीएम: सुशील मोदी

    लाइव सिटीज पटना: गुरुग्राम के मॉल पर हुई छापेमारी और उसमें खुद की हिस्सेदारी बताए जाने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है. इस मामले पर अब पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि पिछले साल राजद के बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव ने गुरुग्राम में जिस मॉल के बनवाने में तेजस्वी प्रसाद यादव के सलाहकार संजय यादव के लगे होने की बात कही थी, वह किसका है? उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को दुर्योधन और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद को शिशुपाल बताते हुए जिस मॉल का जिक्र किया था. उस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुप्पी क्यों साध ली?.

    सुशील मोदी ने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम वाले मॉल के स्वामित्व को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है , लेकिन यदि मीडिया एक वर्ग ने मॉल से उनका नाम जोड़ कर खबर चलायी है, तो उन्हें उस मीडिया के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए. मोदी ने कहा कि यदि लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेलवे को मुनाफा हुआ, तो उस समय रेलवे के होटल बेचने और रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले क्यों सामने आए?

    सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव इसका जवाब दें कि रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने पटना की 70 लाख रुपये मूल्य की 7.76 डिसमल जमीन बहन हेमा यादव को क्यों दान कर दी? उन्होंने कहा कि सीबीआई ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किये हैं, जिनमें रेलवे की नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेने के सबूत हैं. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के मंत्री रहते रेलवे की क्या हालत हुई थी और कितना फायदा हुआ, इस पर पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं.

    बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी नेताओं के यहां हो रही छापेमारी को लेकर सीबीआई पर तंज कसा और चुनौती भी दी. साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुग्राम मॉल में उनका नाम घसीटा जा रहा था. उनका इस मॉल से कोई लेना देना नहीं है. अब मैंने सबूत दे दिए हैं, अब जाकर वहां रेड कीजिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ चैनल कहते हैं व्हाइटलैंड प्राइवेट लैंड का मॉल बन रहा है. कहते हैं कि तेजस्वी यादव का है. उन्होंने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा.

    The post तेजस्वी के सलाहकार जो मॉल बनवा रहे थे, वह किसका है?, तेज प्रताप के आरोप का जवाब दें डिप्टी सीएम: सुशील मोदी appeared first on Live Cities.