Month: August 2022

  • हफनिया पहुँच सिविल सर्जन ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

    अमौर। शम्भु कुमार राय 

    पूर्णिया: सिविल सर्जन पूर्णिया डाक्टर एस.के.वर्मा ने सरकारी अस्पताल  हफनिया का दौरा किया। इस दैरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के नवीनीकरण को लेकर चल रहे कार्य सहित गर्भवती महिला के लिए सुदूरवर्ती दूर-दूराज क्षेत्र में होने वाले लोगों की विभिन्न परेशानी संबंधी पूछताछ की। इसके अलावा अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन,लैब टेक्निशियन,फार्मेसी अफसर व अन्य माहिर डाक्टरों की कमी संबंधी जानकारी हासिल की

    ग्रामीणों ने बताया कि स्टाफ़ की कमी व जरूरी टेस्टो का प्रबंध न होने से उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाहर जाकर महंगे इलाज़ व दवाएं खरीदने को मजबूर हैं।सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल की भवन नवीनीकरण का काम मुक्कमल बिजली फीटिग अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है

    माहिर डाक्टरों को पूरा करके खासकर क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं,मरीजों  को बेहतर सुविधाएँ दी जाएगी।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों मुखिया मो.अरशद हुसैन, वार्ड अध्यक्ष सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • अभविप ने चलाया सदस्यता अभियान

    मुरलीगंज संवाददाता

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर के विभिन्न नीजी शिक्षण संस्थानों में छात्र- छात्राओं के बीच सदस्यता अभियान चलाया। ग्रहण करवाया गया। अभाविप नगर मंत्री प्रकाश भगत ने कहा प्रत्येक साल अभविप द्वारा देशभर में सदस्यता अभियान चलाया जाता है। इस बार यह अभियान 20 अगस्त से लेकर 5 सितम्बर तक चलेगा। अभाविप दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है

    यह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा छात्रहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता व दृढ़ता से उठाते रहे हैं। अभाविप साल भर छात्रहित में कॉलेज व विश्वविद्यालय कैम्पस में संघर्षरत रहता है। किसी भी आपदा व जनजागरण के लिए विद्यार्थी परिषद समय समय पर कार्यक्रम करते रहता है। प्रांत एसएफएस सह प्रमुख राजू सनातन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्रहित छात्रहित समाजहित में सक्रिय रहता है

    विद्यार्थी परिषद वृक्षारोपण, कोरोना काल में सेवा शिविर, छात्राओं के लिए मिशन साहसी व तिरंगा यात्रा व शैक्षणिक आंदोलन जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये हर समय सक्रिय रहता है। समर राज और मनीष जायसवाल ने कहा कि इस बार मुरलीगंज के दो हजार छात्रों को अभाविप की सदस्यता दिलाई जाएगी।  छात्र बढ़ चढ़ कर अभविप की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ।

  • ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर मे कंटेनर से कुचलकर महिला की मौत

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत महेंद्रपुर छतिया गांव में बुधवार को तेज रफ्तार कंटेनर ने एक महिला को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी। वही ग्रामीणो ने भाग रहे कंटेनर चालक व खलासी को खदेड़ कर पकड़ लिया है। मृतका की पहचान महेन्द्रपुर छतिया गांव निवासी मो जमाल की पत्नी 25 वर्षीय मनोरा खातुन के रूप में की गई है

     वही घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है। हालांकि मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है

    कि महिला सड़क के दूसरी तरफ कपड़ा सुखाने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की कंटेनर ट्रेक्टर को ओवरटेक करने के क्रम में सड़क किनारे खड़ी महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई।

  • बिजली विभाग के मनमानी रवैए को ले ग्रामीणो की हुई बैठक

    मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

    मधेपुरा : बिजली विभाग की मनमानी रवैए को लेकर नाढ़ी पंचायत के पखोरिया टोला में बुधवार को  ग्रामीणो की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता छात्रनेता राजदीप कुमार ने किया। बैठक में मुख्यरूप से बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल में मनमानी,विभागीय जेई द्वारा स्थानीय किसान के साथ मारपीट करने, झूठे मुक़दमे में फसाने एवं बिजली बिल भुगतान करने पर रसीद नही देने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। आयोजित ग्रामीणो की बैठक में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी और तानाशाही सर्वविदित है।  बिजली खपत से अधिक बिल भेजना तो जैसे आम बात हो गई है। लेकिन जिस प्रकार से जेई द्वारा ग्रामीण किसान के साथ बदसलूकी, मारपीट और झूठे मुक़दमे में फसाने का मामला सामने आ रहा है

    यह बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि दर्जनों लोगो के द्वारा बिजली बिल भुगतान किया गया। लेकिन उन्हें कोई रसीद नही दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बिल जमा लेने के लिय अलग-अलग लोग  आते हैं। और वो भुगतान रसीद नही देते है। जब इसकी शिकायत जेई से की जाती है तो वो अनसुना कर देते है। अकारण बिजली कनेक्शन काट देते है। जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिजली विभाग की इस प्रकार की तानाशाही बर्दास्त नही की जाएगी । बिजली विभाग एवं जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि अविलंब मुरलीगंज जेई को हटाया जाए। पीड़ित किसान पर से फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए। बिजली बिल जमा लेने हेतु विभाग द्वारा एक स्थाई कर्मी नियुक्त किया जाय। एवं पूरे बस्ती का मीटर बदला जाए। अन्यथा हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगे। वही एसएफआई जिलाध्यक्ष राजदीप कुमार ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी से आम जनता त्रस्त है

    लेकिन जिला प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।  जिला प्रशासन और बिजली विभाग की चुप्पी आम जनता को आंदोलन के लिय उकसा रही है। मौके पर पांचू कुमार, शंभू यादव, सुशांत यादव, प्रशांत यादव, पवन शर्मा, ललटू शर्मा, अंकित यादव, गुड्डू यादव, कुश कुमार, पप्पू कुमार, गौरव यादव, संजय शर्मा, विनोद शर्मा, रघु शर्मा, पंकज यादव, जगदीश यादव, अंकेश यादव, सदानंद शर्मा, सुजीत यादव, छोटकन कुमार, गणेशी, उदो यादव, विकेश यादव, नागो शर्मा, लोकन शर्मा, छूतहरू शर्मा, कमल शर्मा, अमर यादव सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।

  • गुंडा बैंक पर कार्यवाई, हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स पर आयकर की छापेमारी

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बिहार में गुंडा बैंक की मदद से अवैध रूप से कमाई करने वाले लोगों पर कार्यवाई शुरू हो गई है। गुंडा बैंक मतलब पैसे को अवैध रूप से सूदखोरी करना, जमीन में लगाकर करोड़ो अरबो की अवैध कमाई है। इसको लेकर सरकार से 3 माह पूर्व ही सभी जिला के एसपी से इसकी रिपोर्ट माँगी थी। बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के पूर्णिया स्थित प्रतिष्ठान हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स, रजनी चौक में छापेमारी की। इसके अलावे उनके हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स के अन्य प्रतिष्ठान भागलपुर देवघर, सुल्तानगंज में भी छापेमारी चल रही है

     

    बताया जाता है कि बुधवार को दिल्ली, कोलकाता और देवघर से आये आयकर विभाग की टीम ने पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के इन ज्वेलरी शोरूम के अलावे जिम, खरमनचक स्थित उनके आवास और कार्यालय में एकसाथ छापेमारी की। सुबह रजनी चौक स्थित हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स में छापेमारी की खबर पाकर मीडियाकर्मियों की भीड़ लग गई। शोरूम के बाहर सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई थी। वही कोई भी अधिकारी इस संदर्भ में कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे। वहीं धीरे धीरे पूर्व डिप्टी मेयर के सभी ठिकानों पर छापेमारी की बात पता चली। सिंर्फ भागलपुर स्थित पूर्व डिप्टी मेयर के आवास पर 12 गाड़ियों में आयकर की टीम ने आकर धावा बोला

     

    बताया जा रहा है कि 15 साल पूर्व तक भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा कुछ नहीं थे। अचानक 15 साल के दरम्यान उनके संपति में कई गुना इजाफा हो गया। पैसे आने के बाद उन्होंने राजनीति पहुँच भी बनाई और भागलपुर के डिप्टी मेयर बन गए। वर्तमान में वे चिराग पासवान गुट लोजपा के भागलपुर जिलाध्यक्ष है। वहीं पूर्णिया स्थित रजनी चौक पर खुले हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स शुरू से ही संदिग्ध रहा है, इस शो रूम में बहुत कम लोगों का आना जाना होता हैं फिर भी बिक्री तेज है। सूत्र बताते है कि आयकर विभाग ग्राहकों का लिस्ट भी तैयार की है जो इनके यहाँ से सामानों की खरीदारी की है।

  • 2 बाइक की आमने सामने टक्कर में पति की मौत 3 घायल

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    पूर्णिया में तेज रफ्तार बाइक सवार ने आज एक परिवार की जिंदगी ही उजाड़ दी। जलालगढ़ थाना अंतर्गत जलालगढ़ पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने बाइक से आ रहे एक दंपति को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें पति की मौत हो गई वही पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही इस घटना में तेज रफ्तार बाइक सवार भी खुद घायल हो गया है

    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जलालगढ़ निवासी प्रमोद चौहान अपनी पत्नी नीतू देवी एवं बेटी रिंकी को लेकर पूर्णिया की ओर जा रहे थे। वही जलालगढ़ निवासी भोला कुमार साह अपनी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाते हुए जलालगढ़ की ओर जा रहा था। दोनों जैसे ही दोनो जलालगढ़ पैट्रोल पंप के समीप पहुँचे आमने-सामने टक्कर हो गई

    टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार रोड पर दूर जाकर गिर पड़े। जिसमे बाइक चला रहे प्रमोद चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। वही उसकी पत्नी एवं बेटी रिंकी गंभीर रूप से घायल है। साथ ही दूसरे मोटरसाइकिल चला रहे भोला कुमार साह को भी गंभीर चोटे आई है उनकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

  • कहीं बिना कार्य के उठ गया पैसा तो कही राशि बढ़ाकर हो रहा था घोटाला,हुई जाँच

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    जिला पंचायती राज पदाधिकारी के नेतृत्व में कई अधिकारीयों ने भवानीपुर प्रखंड के श्रीपुर मिलिक पंचायत में योजनाओ की जाँच बुधवार को किया | जाँच के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार ने कई बड़ी अनियमितता पकडे | इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं में कार्य किये बगैर सरकारी राशि भेजे जाने को लेकर मौके पर मौजूद पंचायत सचिव मोईनुद्दीन एवं लेखापाल संतोष कुमार को कड़ी फटकार लगाए | वहीँ श्रीपुर मिलिक पंचायत के बड़ी भंसार में आंगनबाड़ी केंद्र के मरम्मती में भी अनियमितता पाई | 

    जिसके बाद मौके पर मौजूद भवानीपुर बीडीओ अलोक कुमार शर्मा ने इसके अभिकर्ता पंचायत सचिव मोईनुद्दीन को सख्त लहजे में कहा की क्यों नहीं आपके बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। जाँच के लिए पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा श्रीपुर मिलिक पंचायत में चलाये गए सभी योजनाओं के अभिलेख पंजी जप्त करते हुए अपने साथ ले जाने का काम किया गया | पंचायत सचिव के द्वारा पंचायत में कराया गया कोई भी योजना दुरुस्त नहीं देख मौजूद अधिकारी काफी गुस्से में देखे गए | इस दौरान जाँच के लिए आये सभी अधिकारी सभी कार्यों का स्थलीय जाँच करने का काम किये | जाँच के दौरान अधिकारीयों ने पाया कि जेई के द्वारा काफी बढा कर इस्टीमेट बनाने का काम किया गया है | जिसके बाद अधिकारीयों ने मौके पर मौजूद जेई श्रीकांत कुमार को जमकर फटकार लगाईं | जाँच के दौरान अधिकारीयों ने पाया की पंचायत भवन के लिए ख़रीदे गए सभी सामान उनके आने के बाद पंचायत भवन लाया गया |

     जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज कुमार ने मौके पर मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए कहा की निश्चित रूप से सरकारी योजनाओ में धांधली बरतने वालों के बिरुद्ध कारवाई किया जाएगा। ज्ञात हो की श्रीपुर मिलिक पंचायत में चलाये गए योजनाओ में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए उप मुखिया मनीष कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड से लेकर सीएम तक आवेदन दिया गया है | जिसके बाद जिला उप विकास आयुक्त के द्वारा एक टीम भेजकर श्रीपुर में जांच करवाने का काम किया गया | जहां जाँच में बड़े पैमाने पर धांधली पकड़ में आई है | जाँच के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ भवानीपुर बीडीओ अलोक कुमार शर्मा, रुपौली प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतम कुमार, लेखापाल रवी दयाल शंकर एवं संतोष कुमार, जेई सत्यम कुमार एवं श्रीकांत कुमार, सहित अन्य अधिकारी एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद  थे |

  • BJP ने नीतीश कुमार से लिया बदला, JDU विधायक को अपनी पार्टी में करा लिया शामिल

    लाइव सिटीज पटना: भारत के अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने एक बार फिर जदयू को बड़ा झटका दिया है. जदयू के एकमात्र बचे विधायक को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है. ईटानगर से जदयू के विधायक तेचि कासो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले जदयू के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.
    अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के जो 6 विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे उनके नाम हैं, तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू.

    विधायक तेचि कासो के बीजेपी में शामिल होने से पहले जदयू के छह विधायकों में बीजेपी का दामन थाम लिया था. अरुणाचल प्रदेश के रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू भाजपा में शामिल हो गए थे. अब एकमात्र बचे विधायक तेचि कासो भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने 2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश में 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सबको हैरान करते हुए 7 सीटें जीतीं थी. साथ ही वो बीजेपी के बाद राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. बीजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 41 सीटें जीतीं थीं. बतातें चलें कि बिहार में सियासी समीकरण बदल चुका है. नीतीश कुमार बीजेपी से नाता तोड़कर तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बना चुके हैं. बिहार विधानसभा में बुधवार को महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया.

    The post BJP ने नीतीश कुमार से लिया बदला, JDU विधायक को अपनी पार्टी में करा लिया शामिल appeared first on Live Cities.

  • जंगल राज, परिवारवाद, पिता को किया याद, भ्रष्टाचार के आरोप, CBI रेड पर, तेजस्वी यादव सदन में खूब बोले

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने अपने 30 मिनट के भाषण में महागठबंधन सरकार, परिवारवाद , जंगल राज, भ्रष्टाचार के आरोप और सीबीआई रेड पर खुलकर बोले. इस दौरान उन्होंने अपने पिता लालू यादव का भी जिक्र किया. नीतीश कुमार का बीजेपी से अलग होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकहित में महागठबंधन के साथ आने का फैसला लिया है. नीतीश कुमार जैसा हिम्मत कोई नहीं दिखाता है. सीबीआई रेड पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी जहां भी सत्ता में नहीं होती वहां अपने तीन जमाइयों को आगे करती है. इसमें ईडी, सीबीआई और आईटी (इनकम टैक्स विभाग) शामिल है.

    भ्रष्टाचार के आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताकर CBI रेड की बात कही जा रही है वो मेरा है ही नहीं. वो हरियाणा के भिवानी के कृष्ण कुमार का है. इस मॉल का उद्घाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र. हाथ नहीं मिलाइगा तो रेपिस्ट, क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी. वहीं सीबीआई रेड पर तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में जो माहौल है. हर राज्य में जहां विपक्ष की सरकार है या जहां-जहां बीजेपी हारती है या बीजेपी जिससे-जिससे डरती है, वहां अपने तीन जमाई आगे करती है, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स.

    अपने पिता को याद करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी देश के पहले मंत्री थे, जिन्होंने घाटे से उठाकर रेलवे को फायदे में पहुंचाया. जिसने देश को फायदा पहुंचाया उसपर छापे पड़ रहे हैं. जो देश की संपत्ति को बेच रहा है उसे कोई कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो रेलवे को मुनाफा दे रहा है उस पर केस होगा. हम हनीमून पर गए तो लुक आउट नोटिस. लाख हजार करोड़ लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी, नीरव मोदी पर कुछ नहीं. वहीं महागठबंधन सरकार पर तारकिशोर के रन आउट वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हम लोग क्रिकेटर हैं. ये जो नई जोड़ी है ना ये धमाल मचाने वाली है. नेवर एंडिंग इनिंग खेलेंगे. उन्होंने कहा कि असली पीड़ा वो 2024 का डर है. ये लोग डरते हैं कि हम लोग एकजुट हो जाएं तो संघी लोग भाजपा का सफाया हो जाएगा.

    परिवारवाद पर तेजस्वी ने कहा कि जेपी नड्‌डा जी रीजनल पार्टी खत्म करने की बात करते हैं. तो हम लोगों के पास यहीं उपाय है. हम देश को टूटने नहीं देंगे. झुकने नहीं देंगे. हम सब एक ही परिवार के लोग हैं. हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं. हम लोगों के खेत में आप फसल उगाने का सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने देंगे. हमारी पार्टी पुरखों की है, हमारे पास ही रहेगी. वहीं जंगल राज पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बेचैन हैं. हम भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है, जो ये सत्ता पर रहते हैं तो मंगल राज रहता है. आउट होते ही जंगलराज. बिहार के लिए यह गाली है. यहां क्या हम जानवर बैठे हैं. बिहार के लोगों को जानवर कह रहे हैं. बिहार के सभी 13 करोड़ लोग जानवर हैं. नैरेटिव मत बनाइए।

    तेजस्वी यादव के भाषण की मुख्य बातें

    हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं है, लोकतंत्र के हित में नीतीश कुमार ने लिया फैसला

    लालू जी ने रेल मंत्रायल को दिया मुनाफा, गुरुग्राम के मॉल में सीबीआई मार रही रेड, लोग कह रहे हैं तेजस्वी का मॉल

    ED, CBI, IT, BJP तीन जमाइयों को आगे करती है’- बोले तेजस्वी

    जब मैं विदेश जाता हूं तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाती है. वहीं जब नीरव मोदी जैसे लोग भाग जाते हैं तो कुछ नहीं करती

    बीजेपी के पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है जिससे वे सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज रहता है. वहीं सत्ता से बाहर रहते ही जंगलराज आ जाता है.

    The post जंगल राज, परिवारवाद, पिता को किया याद, भ्रष्टाचार के आरोप, CBI रेड पर, तेजस्वी यादव सदन में खूब बोले appeared first on Live Cities.

  • अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

    भारतीय जनता पार्टी के द्वारा छोटे मुखिया के पार्टी में पुनः वापसी एवं राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल को मनोनीत होने पर अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन बिहार शरीफ से आए में हॉल में किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नव मनोनीत राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने शिरकत की। इस अभिनंदन समारोह के बहाने भारतीय जनता पार्टी ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। अभिनंदन समारोह के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए राजसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा कि अभी जनता दल यूनाइटेड 43 सीटों पर विधानसभा चुनाव में आकर सिमट गई है 2025 तक आते-आते पुनः जितने सीटों से जनता दल यूनाइटेड अपने राजनीतिक शुरुआत की थी उतने ही सीटों पर आकर सिमट जाएगी। जदयू भ्रष्टाचारियों के साथ गठबंधन करने का काम किया है। प्रधानमंत्री बनने का जो दिवा स्वप्न दिखाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बार बार जब प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है तभी वह पलटी मारने का काम करते हैं। इसके पूर्व भी नीतीश कुमार पलटी मारकर पुनः भारतीय जनता पार्टी में आने को लेकर कहा था कि भ्रष्टाचारियों के साथ मेरा दिल नहीं लग रहा है मैं भटक गया था इसीलिए मैं फिर से भारतीय जनता पार्टी में आना चाहता हूं। भारतीय जनता पार्टी का दिल बड़ा होने के कारण नीतीश कुमार को पुनः एनडीए में शामिल किया गया।