Month: August 2022

  • विद्यार्थियों को किया एनीमिया से बचाव के प्रति जागरूक

    इनर व्हील बिहार शरीफ की ओर से यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में एनीमिया जागरूकता के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और इनर व्हील ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ( नंदनी कुमारी, आयुषी कुमारी, जानशी कुमारी,स्पर्श कुमार, आर्यवीर, प्रत्यूष कुमार, जितेंद्र कुमार, आराध्या कुमारी )को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें पुरुस्कृत किया। इनर व्हील बिहार शरीफ के प्रोजेक्ट चैयरमैन सह यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल’ के प्रबंध निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि एनीमिया सबसे पहले किशोरियों पर आक्रमण करती है। क्योंकि 10 से 16 वर्ष की उम्र में हार्मोन में व्यापक बदलाव होने लगते हैं। मानसिक के साथ शारिरिक अंगों में भी बदलाव होते हैं। ऐसे में किशोर-किशोरियों के समक्ष के प्रकार की समस्याएं और जटिलताएं भी आती हैं। किशोरियों में खून की कमी (एनीमिया) आम बात है। यह कोई बड़ी बीमारी नहीं है। खाने-पीने में पौष्टिक तत्वों को शामिल कर एनीमिया दूर किया जा सकता है।
    इनर व्हील के पी.पी. नीरजा कुमारी ने कहा कि शरीर में खून की कमी होने के कारण एनीमिया जैसी बीमारी उत्पन्न होती है। इसके लिए हमलोगों को अपने खानपान के तरीके में बदलाव कर आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है। चुकंदर, टमाटर, गाजर एवं हरी पत्तीदार सब्जियों का सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो निश्चित ही आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है।
    विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कहा कि पढ़ाई के दौरान युवाओं में अक्सर फल और सब्जियां खाने की आदत कम रहती है। जब आप दूषित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो परजीवी आपकी आंत में चला जाता है। फिर वही आंत में प्रवेश कर प्रजनन करने लगता हैं। सबसे अहम बात यह है कि यदि परिवार में किसी एक बच्चे या बड़े को कृमि हो जाए तो इसके पूरे परिवार में फैलने की आशंका प्रबल हो जाती है। कृमि संक्रमण के लिए संभावित कारणों में दूषित पानी का सेवन, दूषित मिट्टी मे खेलना या खाना, दूषित मल के साथ संपर्क, सफाई की व्यवस्था ना होना, खराब स्वच्छता आदि है। इनर व्हील के सचिव रूबी सिंहा ने कहा ने कहा कि आमतौर पर दूषित मिट्टी और मल के संपर्क के माध्यम से प्रेषित होते हैं। इसके अलावा आंतों के कृमि से संक्रमित होने का एक तरीका यह भी होता है कि संक्रमित जानवरों या मछली का कच्चा मांस खाने से कृमि की बीमारी उत्पन्न होती है। जिस कारण शरीर में खून की कमी की शिकायत होती है। इस मौके पर इनर व्हील के पी.पी. मधु कंचन, सुधा गुप्ता,नीतू सिंह,पूनम कुमारी, सुमन भारती, एडिटर अमिता रानी, सोभा रानी, मंजू प्रकाश, लक्ष्मी दास, शिक्षकगण- रीना सिंह, राणा रणजीत सिंह, ज्ञानेंद्र पांडेय,दीपक कुमार, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अजहर, ओमप्रकाश, अतुल कुमार आलोक,बालमुकुंद पांडेय,, स्नेहा कुमारी, अभिषेक कुमार, सोनम कुमारी, सुनीता कुमारी,पीयूष कुमार मंडल एवं अकाउंटेंट सूरज कुमार, शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

  • सीबीआई ईडी का दुरुपयोग निंदनीय: प्रो. आलोक

    पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव

    पूर्णियां : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के अररिया जिला प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर भाजपा एवं आर एस एस के द्वारा पुनः केन्द्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर बदले की भावना से ग्रसित राजद के वरिष्ठ नेताओं सांसदों एवं विधायकों को CBI एवं ED द्वारा रेड कराने की कार्रवाई को कड़े शब्दों में निंदा किया है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि सत्ता से बेदख़ल होने के बाद संघ परिवार एवं भाजपा विचलित हो गया है । लंबे समय तक माननीय मुख्यमंत्री समाजवादी नेता नीतीश कुमार के साथ मिलकर पिछड़ों- अतिपिछड़ों एवं अनुसूचित जाति /जनजाति समुदाय के वोट बैंक के सहारे बिहार में अपना जनाधार बढ़ाने में थोड़े समय के लिए लोगों में धार्मिक भावना फैलाकर इन लोगों ने कामयाबी हासिल किया

    माननीय नीतीश कुमार के सहारे सत्ता का लाभ लेकर उन्हें ही अपमानित करने की योजना में विफल होने के बाद बौखलाई भाजपा के शीर्ष नेताओं का बिहार में सी॰ बी० आई० एवं ई॰डी॰ के सहारे राजद नेताओं के यहाँ कार्रवाई की जा रही है ।बिहार की धरती क्रान्तिकारियों की धरती है ।बिहार के लोगों में अब जन आक्रोश उभर रहा है ।सामाजिक परिवर्तन के नायक लालू प्रसाद यादव एवं विकास पुरुष माननीय नीतीश कुमार जी के साथ आने के बाद देशभर में 2024 में परिवर्तन की लहर दौड़ चुका है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी फूले, शाहू, अंबेदकर, डा॰लोहिया एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर, लालू प्रसाद यादव की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए

    बिहार के छात्र ,युवाओं,किसानों, बेरोज़गारों, गरीबों ,अल्पसंख्यकों के आशा की किरण बनकर उभरे हैं।भाजपा कितना ही ज़ोर लगा लें अब देश में परिवर्तन निश्चित हो गया है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने माननीय नीतीश कुमार से उन्हीं की पाँच वर्षों के शासन में शामिल भाजपा कोटे के मंत्रियों ,सांसदों की संपत्ति की जाँच राज्य एजेंसी एवं केन्द्रीय एजेंसी से कराने की माँग किया है ।नोट बंदी कर काले धन को सफ़ेद करने के लिए बड़े -बड़े भजपा नेताओं की अकूत संपत्ति एवं पार्टी फंड में जमा कालाधन की जाँच कराने की माँग किया है।

  • Tur Market Price : तूर बाजारातील परिस्थिती बदलली; पहा काय झाला बदल ? जाणून घ्या बाजारभाव





    Tur Market Price : तूर बाजारातील परिस्थिती बदलली; पहा काय झाला बदल ? जाणून घ्या बाजारभाव | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • सरकारी काम में बाधा डालने पर धारा 107 के तहत दो हिरासत में

    तत्कालीन तौर पर नगर निगम द्वारा चकरसलपुर में बिहार शरीफ नगर निगम का कचरा गिराया जा रहा था। यह एक तत्कालीन व्यवस्था है जिसमें कि जब तक कोई भूमि चिन्हित नहीं हो जाती तब तक नगर निगम द्वारा यहां पर नगर क्षेत्र का कचरा गिराया जाएगा।

    इसी क्रम में 15 अगस्त के करीब कुछ लोगों के द्वारा नगर निगम के कार्य में बाधा डालना उत्पन्न कर दिया। इस विषय को लेकर के नगर निगम के पदाधिकारी, अंचल अधिकारी बिहारशरीफ एवं थानाध्यक्ष दीपनगर ने लोगों के साथ बैठक कर उन्हें समझाने का प्रयास किया।

    बाधा डालने वाले लोगों को भी समझाया गया कि उपद्रव ना फैलाएं और किसी भी तरह से सरकारी काम में बाधा ना डालें। अगर किसी को किसी भी तरह की समस्या है, तो वह परिवाद के साथ पदाधिकारी से इसका शिकायत कर सकते हैं। जिसके आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा सकेगी। परंतु वहां पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की एवं उनके द्वारा सरकारी कर्मियों से दुर्व्यवहार किया गया।

    अनुमंडल पदाधिकारी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि उपद्रव तत्वों को चिन्हित कर उन पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाए। उक्त आरोप में थाना अध्यक्ष, दीपनगर ने 7 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया।

    नोटिस तमिला के बावजूद जब कल नगर निगम के कर्मचारी वहां पर कचरा गिराने के लिए गए तब फिर से उपद्रवी तत्व द्वारा उन्हें तंग और परेशान किया गया। जिसके आलोक में वहां पर पुलिस बल को भेजा गया। जिसका नेतृत्व नगर प्रबंधक, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष कर रहे थे।

    घटना की पुष्टि होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने वैसे सभी व्यक्ति जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी, उन सभी को हिरासत में लेते हुए उन्हें बंद पत्र भरवाने का निर्देश दीपनगर थाना अध्यक्ष को दे दिया।
    हिरासत में आने के बाद आज दिनांक 24/08/2022 को उन दो व्यक्तियों द्वारा बंधपत्र भरा गया एवं उनके द्वारा क्षमा मांगी गई। उनके द्वारा अनुमंडल न्यायालय में अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष उनको भरोसा दिलाया गया, आगे से किसी भी तरह से इस तरह के कार्य में संलिप्त नहीं होंगे और किसी भी सरकारी काम में बांधा नहीं डालेंगे। उन्होंने अपने अधिवक्ता द्वारा एक आखरी मौका देने के लिए विनती की।
    एक आखरी मौका देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने उन सभी से ₹300000 का निजी बंध पत्र भरवाया, और चेतावनी दी कि अगर दोबारा ऐसी शिकायत आती है तो बंद पत्र को एग्जीक्यूट कर दिया जाएगा।
    ज्ञातव्य हो कि अगर चकरसलपुर में नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य में फिर से अगर यह बाधा डालते हैं तो उन्हें ₹300000 का जुर्माना भरते हुए 1 साल के अवधि के लिए जेल में अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर बिताना पड़ सकता है।

  • जन वितरण प्रणाली की कराई जाएगी मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन सर्वे

    अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा आज सभी आपूर्ति निरीक्षक के साथ आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विभाग द्वारा पीडीएस दुकान की सत्यता की जांच हेतु जारी app की जानकारी दी गई। उस ऐप के माध्यम से अगले 45 दिनों के अंदर सभी पीडीएस दुकान की सर्वे कराए जाएगी ताकि पीडीएस विक्रेता की सत्यता की जांच की जाए एवं स्टॉक तथा संचालन का सत्यापन किया जा सके ।

    अनुश्रवण समिति की बैठक में यह बात सामने आई थी, कि सभी दुकानों को एक बार सर्वे कराना जरूरी है । कई दुकानदारों के बारे में शिकायत प्राप्त हो रहा है की दुकान का संचालन किसी और व्यक्ति के द्वारा किसी अन्य स्थानों पर किया जाता है । इस ऐप के माध्यम से वास्तविक स्थल का सत्यापन किया जा सकेगा। सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के सर्वे कराते हुए जीपीएस लोकेशन भी टैग किया जाएगा, जिससे कि दुकान की स्पष्ट लोकेशन पता चल सके। इससे वरीय पदाधिकारियों द्वारा दुकान के औचक निरीक्षण में भी आसानी होगी। लाभुकों के साथ इस जिओ लोकेशन को भी साझा किया जाएगा, जिससे लाभुकों को भी काफी आसानी होगी।

    जन वितरण प्रणाली के दुकानों की लोकेशन टैग होने से यह बात भी सामने आएगी कि किन-किन क्षेत्रों में किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा दुकान संचालित नहीं की जा रही है। राशन कार्ड बनाने के संबंध में भी सभी आपूर्ति निरिक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पिछले 4 महीनों में कुल 18176 राशन कार्ड प्रपत्र- क एवं ख द्वारा बनाया गया है।

    राशन कार्ड के आवेदन को प्रोसेस करना प्राथमिकता बताया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि आवेदक के आवेदन देने के कई दिनों के बाद उनके साथ यह बात सांझा की जाती थी कि उनके राशन कार्ड के आवेदन में कुछ त्रुटि है। इससे संबंधित यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि आरटीपीएस में राशन कार्ड के आवेदन के तुरंत बाद ही इसे ईपीडीएस पोर्टल पर जांच लिया जाएगा जिससे अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने पर उन्हें अविलंब ही सूचित कर दिया जाएगा।

    साथ ही अपात्र लाभुकों को चिन्हित कर उनके राशन कार्ड को भी रद्द किया जा रहे कार्य में तीव्रता लाने के लिए सभी आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया है। इस बैठक में सभी आपूर्ति निरीक्षक बिहार शरीफ अनुमंडल के शामिल हुए।

  • ओला दुष्काळ जाहीर करा, संत्र्याला हेक्टरी एक लाख रुपये मदत द्या : मोर्शीत रास्ता रोको आंदोलन





    ओला दुष्काळ जाहीर करा, संत्र्याला हेक्टरी एक लाख रुपये मदत द्या : मोर्शीत रास्ता रोको आंदोलन | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • बिहार में नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत, बीजेपी केवॉकआउट पर बोले-ऊपर से मैसेज आया होगा इसलिए भाग गए

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद आज विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का विश्वासमत ध्वनिमत से पारित हो गया. हालांकि इससे पहले मतदान कराने की मांग की गयी. जिसका भाजपा सदस्यों ने वॉकऑउट किया.

    The post बिहार में नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत, बीजेपी केवॉकआउट पर बोले-ऊपर से मैसेज आया होगा इसलिए भाग गए appeared first on Live Cities.

  • नियोजित ही नियोजित की लड़ाई को लड़ सकता है |

    नियोजित ही नियोजित की लड़ाई को लड़ सकता है, नियमित या रिटायर्ड लोग कदापि नहीं। सूबे के नियोजित शिक्षक समान काम का समान वेतनमान, राज्य कर्मी का दर्जा, पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर एकजुट होकर अपनी लड़ाई अपने बलबूते लड़े। उक्त बातें नवनियुक्त माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा।

    उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक आज भी दिग्भ्रमित नियमित और रिटायर्ड शिक्षक नेताओं के पीछे सक्षम होने के बाद भी धूम रहें हैं केवल पद लोलुपतावश जो चिन्ताजनक है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सरकार संपोषित नियोजित शिक्षक विरोधी नेताओं के कारण ही बर्ष -2006 में विवादास्पद नियमावली के तहत नियोजन व्यवस्था अस्तित्व में आई थी जिसके कारण हमलोग नियोजित बन गए। बाबजूद नियोजित शिक्षकों का वैसे शिक्षक नेताओं की ठकुर सुहाती में पिछलग्गू बनकर अहरनिश लगे रहना नियोजित शिक्षकों के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों ने अब तक जो भी कुछ सरकार से प्राप्त किया है वह अपने आंदोलन व संघर्ष के बदौलत।

    उन अवसरवादी नेताओं ने तो निर्णायक मोड़ व फलाफल की ओर पहुंचे आंदोलन के बीच में ही कूदकर या आंदोलन के समापन के पूर्व आंदोलन से भागकर आंदोलन को दिशाहीन करने का काम किया है। ऐसे लोगों से नियोजित शिक्षकों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में सूबे के प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक तक के नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान, स्थानांतरण, राज्य कर्मी का दर्जा, पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों के लिए एकजुट होकर अपनी लड़ाई अपने बलबूते लड़नी होगी।

    क्योंकि नियमित और रिटायर्ड शिक्षक नेता नियोजित शिक्षकों के समस्याओं के प्रति वफादार नहीं है और न कभी रहें हैं।ये लोग अन्दर से नहीं चाहते हैं कि नियोजित शिक्षकों को वह तमाम सुविधाएं मिलें जो उन्हें प्राप्त है। उन्होंने कहा कि यदि वे लोग ईमानदारी पूर्वक नियोजित शिक्षकों के हितैषी होते तो वर्ष -2006 में ही सड़क से सदन के भीतर पुरजोर विरोध कर नियोजन व्यवस्था को अस्तित्व में ही आने नहीं देते। नियोजित रुपी कलंक इन्हीं तत्कालीन शिक्षक नेताओं की देन है। हमें ऐसे दोहरी नीति वाले शिक्षक नेताओं से सावधान होकर अपनी लड़ाई अपने बलबूते लड़नी होगी।

  • विष्णुपद मंदिर में किया जा रहा है शुद्धीकरण अनुष्ठान और क्षमा याचिका पूजा

    गया। विष्णुपद मंदिर में किया जा रहा है शुद्धीकरण अनुष्ठान और क्षमा याचिका पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में किया जा रहा है पूजा अर्चना।

    गया पाल पंडा के द्वारा किया जा रहा है शुद्धिकरण पूजा, विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष व अन्य गया पाल पंडा के द्वारा किया जा रहा है विशेष पूजा अर्चना।



    2 दिन पूर्व मंदिर में सीएम नीतीश के साथ प्रवेश कर गए थे सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी, विष्णुपद मंदिर में आहिंदू निषेध है।



  • 2022-23 चालू योजना ! औषधे, तणनाशके, जिप्सम, जैविक खते, जैविक कीड नियंत्रण याकरिता मिळेल ५० टक्के अनुदान





    2022-23 चालू योजना ! औषधे, तणनाशके, जिप्सम, जैविक खते, जैविक कीड नियंत्रण याकरिता मिळेल ५० टक्के अनुदान | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!