Month: August 2022

  • प्रधानाध्यापिका और शिक्षक के विवाद के बीच बच्चे परेशान

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुर्सेल पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मेहर बानो अपने विद्यालय के शिक्षकों से काफी परेशान है। प्रधानाध्यापिका मेहर बानो की माने तो विद्यालय के पुरुष शिक्षक विद्यालय के समय में नाही अपना ड्यूटी करते हैं ना ही बच्चों को पढ़ाते हैं और ना ही प्रार्थना में भी शामिल होते हैं 

    और कहे जाने पर विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार पासवान एवं संजय कुमार विश्वास द्वारा तरह-तरह की अभद्र बातें एवं धमकी दी जाती हैं। जिससे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका काफी परेशान हैं। इससे पूर्व भी प्रधानाध्यापिका के साथ विद्यालय के शिक्षक ने अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली गलौज देकर उन्हें अपमानित किया था। जिसको लेकर प्रधानाध्यापिका की ओर से थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था। 

    वहीं प्रधानाध्यापिका की माने तो विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार पासवान एवं संजय कुमार विश्वास बच्चों के एमडीएम सहित अन्य चीजों में कमीशन का डिमांड करते हैं। वहीं विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार पासवान एवं संजय कुमार विश्वास तमाम आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। अब ऐसे में प्रधानाध्यापिका और विद्यालय के शिक्षकों के विवाद के बीच बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

  • उच्च विद्यालय बीएमपी 7 में श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

     

    मनीष कुमार / कटिहार।

    मंगलवार को शहर के उच्च विद्यालय बीएमपी 7 में संस्कृत महोत्सव की पूर्व श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक निकेश कुमार ठाकुर ने किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। वही निर्णायक मंडली में शिक्षक पंकज कुमार कर्ण, श्रीमती रत्ना, इशरत परवीन, श्रीमती सुगंधा मौजूद थीं। 

    इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बीएमपी 7 की 10वीं की छात्रा रक्षा कुमारी और विवेकानंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा अदिति कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय की छात्रा दृष्टि कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं। उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा प्रिया झा और बीएमपी उच्च विद्यालय के छात्र उज्जवल कुमार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर ग्रुप में विवेकानंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की तीसरी की छात्रा अदिति कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं।

     छात्रों ने एक से बढ़कर एक संस्कृत के श्लोकों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। सभी चयनित प्रतिभागियों को 26 अगस्त को संस्कृत महोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं कई छात्र – छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद थे।

  • जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों सहित पर्स लड़की को लौटाया

    आजकल जहां लोगों में अविश्वास का माहौल है। लोग किसी पर भरोसा करने से डरते हैं। वहीं जहानाबाद में जीआरपी के एक सिपाही ने कुछ ऐसा किया है कि लोगों का भरोसा पुलिस पर बढ़ गया है।

    जहानाबाद से पटना जा रही एक महिला यात्री का रुपयों से भरा पर्स जहानाबाद प्लेटफार्म पर छूट गया। आरपीएफ के सिपाही रंजय कुमार को को रुपये से भरा पर्स मिला। यह पर्स यात्री भूलवश ट्रेन में ही छोड़ गई थी। आरपीएफ के जवान ने बताया कि साधना प्रिया नाम की लड़की जो कि खगड़िया की रहने वाली थी जहानाबाद से पटना जा रही थी ट्रेन चढ़ने की जल्दी में उसने अपने फर्ज को प्लेटफार्म पर ही छोड़ दिया।

    पर्स में 9 हजार रुपए थे। जाहिर है पैसा देखकर किसी का भी ईमान डोल सकता था। लेकिन रंजये ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। जिसकी प्रशंसा दूसरे लोग भी कर रहे हैं।पर्स में जो नंबर उपलब्ध थे उसके आधार पर जीआरपी की टीम ने लड़की के परिजनों को फोन किया। जिसके बाद दूसरे स्टेशन से उतर कर पर्स की मालकिन साधन प्रिया वापस जहानाबाद लौटी।

    पर्स में आधार कार्ड और नकदी समेत कई जरूरी दस्तावेज थे. जिस लड़की को उसका खोया हुआ पर्स मिला वह भी खुश थी, उसने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया. साधना प्रिया अपना पर्स लेकर अपने गंतव्य पर चली गई। लेकिन रंजय की इमानदारी ने पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को और ज्यादा बढ़ा दिया है।

    The post जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों सहित पर्स लड़की को लौटाया appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • विधुत चोरी करने वालों पर चला बिजली विभाग का डंडा तीन लोगों पर कराई गई प्राथमिकी दर्ज

    रुपौली/विकास कुमार झा

    रुपौली प्रक्षेत्र में लगातार बिजली चोरी की सूचना मिलने के उपरांत सहायक विद्युत अभियंता धमदाहा विकास कुमार के द्वारा 5 सदस्य टीम बनाकर विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। जिस क्रम में रुपौली थाना क्षेत्र के बिरौली निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन के द्वारा अपने व्यवसायिक दुकान में बायपास मीटर के द्वारा कम बिजली बिल आने के उद्देश्य से बिजली की चोरी की जा रही थी।

    कनीय विधुत अभियंता रुपौली आदित्य कुमार ने बताया इससे पूर्व भी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने मां हजरुन निशा के नाम से विद्युत कनेक्शन लिया था, जिसे 15 जून 2019 को विद्युत कर ज्यादा हो जाने के कारण उनका लाइन विच्छेदित कर दिया गया था। उस समय अजहरुद्दीन के मां के नाम पर 30565 रुपए का विद्युत राशि बकाया था। कनीय विद्युत अभियंता आदित्य कुमार ने रुपौली थाना में लिखित आवेदन देते हुए अजहरुद्दीन पर एक लाख सात सौ अरतालीस रुपए का जुर्माना लगाया है एवं उनके ऊपर विद्युत की सुसंगत में धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया था। वही टीकापट्टी थाना क्षेत्र के टीकापट्टी निवासी चंदन कुमार मंडल पिता मेंही मंडल एवं भावेश शर्मा पिता भोला शर्मा के ऊपर भी विद्युत चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है टीकापट्टी थाना में। 

    कनीय विद्युत अभियंता आदित्य कुमार ने लोगों से अपील किया है ,आप लोग बिजली चोरी से बचें क्योंकि विभाग की तरफ से बहुत ही आसानी तरीके से बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है एवं उन्होंने लोगों से कहां है ,अपने बिल का भुगतान समय से जरूर करें। आपको बताते चलें एक महीने के अंदर बिजली विभाग की तरफ से यह आठवीं कार्रवाई है, जिससे बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गई है। छापेमारी टीम में सहायक विद्युत अभियंता धमदाहा विकास कुमार के साथ कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार, कनीय सारणी आकाश कुमार,अजय कुमार, विभागीय मानव बल अजय कुमार अजय मौजूद थे।

  • पूरे बिहार में नल- जल योजना पर जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई

    मनीष कुमार / कटिहार।

    जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे। इस दौरान जाप नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके कटिहार आगमन पर अभिनंदन किया गया। इस दौरान जाप सुप्रीमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की हम सरकार से मांग करते हैं कि कटिहार जिला के साथ-साथ पूरे बिहार में नल – जल योजना पर एक विशेष टीम गठित कर जांच कराई जाए और इस योजना में घोटाले करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। 

    वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वायदा किया था की दो करोड़ युवाओं को रोजगार दी जाएगी,आज वह वायदा केंद्र सरकार भूल चुकी है। वहीं उन्होंने महंगाई पर भी जमकर वार करते हुए  कहा कि दिन प्रतिदिन यह केंद्र सरकार हर चीज में जीएसटी लगाकर आम लोगों को महंगाई की बोझ के तले दबाना चाहती है। आज मध्यम वर्ग के लोगों को घर चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन यह केंद्र सरकार पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुकी है। वहीं उन्होंने सरकार से मांग किया कि कई ऐसे पदाधिकारी जो वर्षों से एक ही जगह पर कार्यरत हैं उनको भी जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।

     मौके पर जाप के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, सोनी कुमारी, शैलेश दास, तौसीफ अख्तर, चंदन यादव, रवि यादव, बुदुल सिंह, आजाद यादव, अजय पोद्दार, अनिल, राजू पाठक, दीपक कुमार, शमशुल हक, नूर आलम, काशिफ खान, कौशर आलम सहित जाप के कई नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

  • जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की वैठक

    आयोजित हुई।पावर पॉइंट से समीक्षा की शुरुआत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के साथ की गई।
    कबीर अंत्येष्ठि योजना में इस बर्ष अब तक कुल 1993 लोगों को लाभान्वित किया गया है।प्रखंड बार समीक्षा में पाया गया कि कतरीसराय सबसे खराब स्थिति में है तथा इस्लामपुर में सबसे ज्यादा लोगों को लाभ दिया गया है।
    पंचायत वार समीक्षा में पाया गया कि सिलाव के 10 पंचायतों,नूरसराय के 8 तथा हिलसा के 4 पंचायतों में शून्य लाभ दिया गया है। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में अब तक कुल 434 लोगों को लाभान्वित किया गया है।
    सरमेरा,सिलाव तथा राजगीर में शून्य प्रगति होने पर यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पस्टीकरण पूछा गया।
    मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में अब तक कुल 350 लोगों को लाभान्वित किया गया है।

    जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की वैठक  सिलाव में शून्य प्रगति बतायी गयी। मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में रहुई में सबसे ज्यादा 56 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि सबसे कम गिरियक में 03 तथा कतरीसराय में 04 आवेदन प्राप्त होने की बात बताई गई जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। बिभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं में डाटा एंट्री ऑपरेटर स्तर तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर से लंबित आवेदनों पर फटकार लगायी गई। मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में मात्र 7 प्रखंडों में आवेदन प्राप्त हुए । इसी प्रकार मुख्य मंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में बिहारशरीफ में सबसे ज्यादा 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं।हिलसा,बिंद तथा बेन प्रखंड में शून्य आवेदन प्राप्त हुए।इन प्रखंडों में गत बर्ष भी शून्य आवेदन आये थे।
    भरण पोषण से संबंधित 17 मामले बिहारशरीफ अमुमण्डल में लंबित पाए गए। शिक्षक नियोजन के संबंध में पाया गया कि अब तक कुल 1749 शिक्षकों का नियोजन हो पाया है। परिवहन विभाग के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक कुल 35 एम्बुलेंस क्रय हो पाया है।मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में एकंगरसराय में सबसे कम क्रय व भुगतान हुआ है जहां 17 मामले लंबित हैं।बिहारशरीफ तथा हरनौत प्रखंड में 05-05 आवेदन लंबित पाए गए।
    अनुमंडल स्तर पर वाहन मेला आयोजित कर लक्ष्य पूरा करने का निदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।
    सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु के आये 113 आवेदन के विरुद्ध 34 आवेदन का भुगतान हो पाया है।
    जिला निबंधन परामर्श केंद्र के समीक्षा में पाया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम में कुल 63202 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 57089 आवेदकों को प्रशिक्षित किया गया।
    आपूर्ति विभाग के समीक्षा में पाया गया कि नए राशन कार्ड स्वीकृत आवेदन में कुल 1636 आवेदन लंबित हैं,जिसमें सबसे ज्यादा बिहारशरीफ में 677,अस्थावां में 285 तथा हरनौत में 278 आवेदन लंबित हैं।
    जिला विधि शाखा के समीक्षा में एम जे सी के तथा सी डब्लू जे सी के लम्बित मामलों में शीघ्र एस ओ एफ बनाने के निदेश दिए गए।
    116 अर्द्ध निर्मित आंगनवाड़ी केंद्रों के समीक्षा में कतरीसराय,हिलसा तथा हरनौत के 3-3 अभिलेख के हस्तांतरण नहीं हो पाने की जानकारी दी गयी।
    आंगनवाड़ी केंद्र उत्क्रमण हेतु उपलब्ध कराए गए राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र के लंबित रहने तथा सेविका/सहायिका के लंबित चयन की भी समीक्षा की गई।
    जल-जीवन-हरियाली के तहत चिन्हित कुल 2352 कुओं के विरुद्ध 1919 कुओं की पूर्णता की जानकारी दी गई।
    इसी प्रकार चिन्हित कुल 1904 सोख्ता के विरुद्ध 1458 सोख्तों के निर्माण पूर्ण होने की जानकारी दी गई।
    थरथरी,विन्द और सिलाव के प्रखंड पंचायती राज पदधिकारी से खराब प्रदर्शन पर स्पस्टीकरण पूछा गया।कार्य में शिथिलता बरतने के कारण रहुई के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से भी स्पस्टीकरण पूछा गया।
    नल-जल में सबसे खराब प्रदर्शन करने बाले प्रखंड नूरसराय,वेन तथा सिलाव पाए गए।नल-जल से आच्छादित बसावट के नए योजना में कुल 102 योजनाओं के विरुद्ध 34 के पूर्णता की जानकारी दी गई।इस योजना में नगरनौसा,राजगीर तथा थरथरी क्रमशः 1,2 तथा 3 रैंक पर आए जबकि सबसे खराब प्रदर्शन कतरीसराय,सिलाव तथा वेन के रहे।
    वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति में कतरीसराय,अस्थावां तथा राजगीर क्रमशः 1,2 तथा 3 रैंक पर रहे जबकि वेन, नूरसराय तथा सरमेरा सबसे नीचे स्थान पर रहे।
    आवास प्लस में हिलसा,सरमेरा तथा कतरीसराय सबसे अच्छे स्थान पर तो बिहारशरीफ,राजगीर तथा नूरसराय सबसे खराब स्थान पर रहे।
    उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव ने आवास योजना,आवास योजना के प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय किश्त के भुगतान की स्थिति तथा मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा खराब प्रदर्शन करने बालों को कड़ी फटकार लगाई।

  • बिहार: कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोहनिया में 4 हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार

    कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले के मोहनिया शहर के समेकित चेकपोस्ट पर एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स की टीम ने एक डीसीएम ट्रक से 447 पेटी में रखे गये 12,375 बोतल शराब जब्त किया. डीसीएम ट्रक पर भूसी लोड था और उसी भूसी के बीच में छिपाकर शराब ले जाया जा रहा था. जिसे एंटी लीकर टीम ने समेकित चेकपोस्ट से शराब लदे डीसीएम ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक राजस्थान के साइयो का तला आडेल गांव निवासी रूपा राम का बेटा इसरा राम बताया जाता है.

    शराब लदे डीसीएम ट्रक का नंबर यूके 05 सीए 0831 है. यूपी की ओर से आ रही ट्रक को जब एंटी लिकर टास्क फ़ोर्स एवं मोहनिया थाना द्वारा जांच किया गया तो पाया गया कि ट्रक में भूसी लोड है. जिसके बाद बाद पुलिस ने ट्रक के भूसी के अंदर जांच किया तो पाया ट्रक के अंदर शराब है. जांच में आईबी ब्रांड के 447 पेटी शराब पाया गया. 447 पेटी में 12 हजार 375 बोतल शराब लोड पाया गया. जिसके बाद डीसीएम ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर मोहनिया थाना को सौंप दिया गया.

    पकड़ी गयी शराब में आइबी ब्रांड के 750 एमएल का 150 पेटी, आइबी ब्रांड के 375 एमएल के 147 पेटी एवं आइबी ब्रांड के 180 एमएल के 150 पेटी शराब है. कुल कुल 12 हजार 375 बोतल शामिल है. पुलिस को गिरफ्तार चालक ने बताया कि चेकपोस्ट पार करने के बाद बताया जाता कि शराबा लदे ट्रक को कहां लेकर जाना है. यह ट्रक इलाहबाद से ट्रक लेकर आ रहा था. जिस पर बोरी में भूसी लोड किया गया था.

    चारपहिया वाहन से 11 पेटी शराब जब्त

    कैमूर जिले के मोहनिया शहर के डडवा ओवरब्रिज पर यूपी 65 एसी 4500 नंबर की मारूती सुजकी वैगनार एलएक्स एक लग्जरी वाहन से मोहनिया थाने की पुलिस ने 11 पेटी शराब जब्त किया गया है. 11 पेटी में पुलिस ने 495 बोतल शराब जब्त किया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. वहीं चारपहिया वाहन देशी शराब का 11 कार्टून पकड़ा गया. इस दौरान चालक भागने में सफल रहा.

    बता दें कि एंटी लीकर एवं मोहनिया पुलिस को सूचना मिली कि एक लग्जरी वाहन से शराब लेकर चेकपोस्ट पार किया है और वह मोहनिया शहर में प्रवेश किया है. जिसके बाद वाहन का पीछा किया गया. जिसके बाद चारपहिया वाहन डड़वा के ओवरब्रिज के पास पकड़ाया. जब तक पुलिस वाहन को पकड़ती तब तक चालक भागने में सफल रहा. जब्त किये गये शराब पेटी में लेमन ब्लू देशी शराब के 200 एमएल का 11 कार्टून शराब बरामद किया गया. पेटी में 495 पीस शराब है.

    The post बिहार: कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोहनिया में 4 हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • गया: मंदिर में मुस्लिम मंत्री को ले जाना हिंदू आस्था का सुनियोजित अपमान, माफी मांगें नीतीश कुमार, सुशील मोदी का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि गया विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में किसी गैर हिंदू को साथ ले जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदू धर्म का सुनियोजित अपमान किया है. इसके लिए उन्हें हिंदू श्रद्धालुओं से माफ़ी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सबकुछ जानते हुए भी मंदिर की मर्यादा भंग कर मुख्यमंत्री किसको खुश करना चाहते हैं?.

    सुशील मोदी ने कहा कि विष्णुपद मंदिर में नीतीश कुमार पहले भी कई बार गए हैं और उन्हें पता है कि उसके गर्भगृह में केवल सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को प्रवेश देने का नियम है. गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होने की सूचना भी लिखी है. मोदी ने कहा कि भाजपा ने पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पार्टी के विधायक या प्रवक्ता किसी को नहीं बख्शा, तुरंत कार्रवाई की. लेकिन नीतीश कुमार ने गया मंदिर में प्रवेश करने वाले मंत्री इस्माइल मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?

    बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन-2 का मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार मौनी बाबा बन गए हैं. वे शिक्षक भर्ती की मांग करने वालों पर लाठीचार्ज, कारतूस-प्रेमी शिक्षा मंत्री और वांटेड अभियुक्त को कानून मंत्री बनाने जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चुप्पी साधे हुए हैं. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि विष्णुपद मन्दिर में जानबूझकर मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री को प्रवेश करवाया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार ने ऐसा काम किया है जो कि उचित नहीं है.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री के प्रवेश के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और अब इसका विरोध हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है.

    The post गया: मंदिर में मुस्लिम मंत्री को ले जाना हिंदू आस्था का सुनियोजित अपमान, माफी मांगें नीतीश कुमार, सुशील मोदी का हमला appeared first on Live Cities.

  • बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा त्याग पत्र नहीं देंगे

    बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का बयान, मैं इस्तीफा नही दूंगा । सदन में अपनी बात रखूंगा।

    हमारे खिलाफ जो अविश्वास किया गया उसमे संसदीय नियमो का पालन नही किया गया इसीलिए हमने उसे स्वीकार नही किया।

    हमारे उपर तथ्यहीन आरोप लगाए गए।



  • चढ की उतार ? काय आहेत पुणे बाजार समितीतील बाजारभाव ?





    चढ की उतार ? काय आहेत पुणे बाजार समितीतील बाजारभाव ? | Hello Krushi































    error: Content is protected !!