Month: August 2022

  • देवघर झारखंड में रिसॉर्ट्स की सूची India

    देवघर में कई हॉलिडे रिसॉर्ट हैं जो सस्ते, बजट और लक्जरी रेंज में कमरे उपलब्ध कराते हैं। ये रिपोर्ट पागल भीड़ से दूर स्थित हैं और शांतिपूर्ण प्रवास और वापसी के लिए एक आदर्श और आरामदायक वातावरण प्रदान करती हैं। देवघर में दो रिसॉर्ट हैं

    सिद्धार्थ हॉलिडे रिज़ॉर्ट

    यह सिमुलतला के पहाड़ी इलाकों में स्थित है। यहां ट्रेन या जसीडीह और झाझा को जोड़ने वाली सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है।

    सुविधाएं: एसी के साथ और बिना 10 बेड रूम। संलग्न स्नान/गर्म पानी। लॉन टेनिस, बैडमिंटन।

    Shivalik Village Resort

    यह देवघर और रिखिया को जोड़ने वाले ग्रामीण परिदृश्य में स्थित है। इसमें औसत मध्यम वर्गीय परिवार के बजट के तहत 24 कमरे उपलब्ध हैं।

    मित्रा गार्डन रिज़ॉर्ट

    यह जसीडिह के पास स्थित है। इसमें गार्डन, रेस्टोरेंट और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं के साथ 6 कमरे हैं।

    Bihar Tourism

  • नालंदा पुलिस पर बालू माफियाओं का हमला, गिरियक थानेदार का सिर फूटा, दो पुलिसकर्मी समेत 4 जख्मी

    गिरियक (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में बालू माफियाओं का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दर्जनों धंधेबाजों ने नवादा जिला के वारिसलिगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर-बेलदरिया गांव के पास गिरियक थाना की पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

    इस हमले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनका सिर फूट गया है। दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। सभी का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कराया गया है।

    दरअसल, पुलिस टीम बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पीछा करते-करते नवादा जिला की सीमा में पहुंच गयी थी। रोड़ेबाजी में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

    खबरों के मुताबिक गिरियक थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास सकरी नदी से बालू लदा तीन ट्रैक्टर कहीं जा रहा था। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गयी। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगे और नवादा जिले की सीमा में पहुंच गये।

    उसी समय एक ट्रैक्टर का चालक चलती गाड़ी से कूद गया। इससे ट्रैक्टर पलट गया और उसकी चपेट में आकर बुजुर्ग महिला वसंती देवी जख्मी हो गयी।

    इसके बाद दर्जनों लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। रोड़ेबाजी करने लगे। ग्रामीणों की माने तो बदमाशों ने थानाध्यक्ष को घेरकर मारपीट की।

    सूचना पाकर गिरियक थाना की पुलिस वहां पहुंची और थानाध्यक्ष को इलाज के लिए पावापुरी लाया गया।

    वारिसलिगंज थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी महिला व बच्ची को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है।

  • मुजफ्फरपुर में बच्चा चोरी कर भाग रही महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

    मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक के समीप बच्चा चोरी कर भाग रहे महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

    पीड़ित बच्चा की पहचान करण कुमार के रूप में की गई है, वो कटहरा में एक होटल में काम करता था, एक महिला उसे बहलाफुसला कर ले जा रही थी ।

    मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के साथ होटल मालिक के द्वारा मारपीट किया गया था, जिसके बाद बच्चा मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी गांव में अपने फूआ के यहां भाग कर आ गया .जहा से होटल मालिक एक महिला के साथ पिछा करते बच्चा के फूआ के घर पहुंच गया और बच्चा के गांव ले जाने की बात कहकर उसे वहाँ से ऑटो से सिहो चौक लाकर उतार दिया और दूसरे गाड़ी से होटल ले जाने का प्रयास किया ।



    स्थानीय लोगों को बच्चा चोर का संदेह हुआ तो सकरा पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर डायल 112 नंबर गारी पहुंचकर महिला को हिरासत मे ले लिया वही पुलिस गजेंद्र झा ने बताया की बच्चा और बच्चा चोर महिला को हिरासत मे लिया गया है बच्चे की पहचान समस्तीपुर के पप्पू साह के 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप मे हुई है. बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

  • पटना सदर इलाके के प्रतिबंधित क्षेत्रों में धारा-144 लागू

    पटना । राजधानी पटना में सोमवार को हुए हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अगले 3 दिनों तक पटना सदर इलाके के प्रतिबंधित क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर दी गई है।

    इसमें डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, बेली रोड और बोरिंग रोड के इलाके आएंगे।

    section 144

  • न्यूज नालंदा – नाबालिग से रेप मामले में आया फैसला उप मुखिया को मिली सजा , जानें मामला …. 

    सिविल कोर्ट के एडीजे-6 सह स्पेशल पॉक्सो न्यायधीश आशुतोष कुमार ने 14 वर्षीया नाबालिग के साथ रेप मामले में 52 वर्षीय उप मुखिया अरविंद सिंह को 22 साल वहीं सहयोगी महिला को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी किया है। जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर दो साल का अतिरिक्त सजा भुगतना होगा। इसके साथ ही पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर योजना से सात लाख रुपए सहायता राशि देने को कहा है।
    अभियोजन पक्ष से स्पेशल पॉक्सो पीपी जगत नारायण सिन्हा ने बहस किया। विचरण के दौरान सात ने गवाही दी थी। दोनों आरोपित इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है और अरविंद सिंह अपने पंचायत में उपमुखिया चुना गया था। स्पेशल पीपी श्री सिन्हा ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता दिल्ली में काम करते थे। घर पर दो बहनें रहती थीं। पांच जनवरी 2021 को साढ़े पांच बजे शाम में महिला आरोपित पीड़िता के घर आई और उसकी बड़ी बहन को खोजने लगी। इसपर पीड़िता ने बताया की दीदी सोई हुई है। इसके बाद आरोपिता ने पीड़िता को साथ बाहर चलने को कहा। पीड़िता को भी बाहर से कुछ सामान लाना था। इसलिए वह आरोपित महिला के साथ चली गई। इसी दौरान पीड़िता को बहला-फुसलाकर खेत तरफ बने घर में ले गई। जहां आरोपी उप मुखिया आया और पीड़िता के साथ जबरन रेप किया। रेप के दौरान महिला आरोपित घटना को देखकर हंसती रही और रेप के बाद आरोपित लोग दूसरे कमरे में जाकर एक-दूसरे से पैसों का लेन-देन किया। पीड़िता मौका पाकर वह वहां से भाग गई। इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर थाने के हवाले कर दिया था।

    न्यूज नालंदा – नाबालिग से रेप मामले में आया फैसला उप मुखिया को मिली सजा , जानें मामला …. 

  • न्यूज नालंदा – बैंक परिसर से रुपए से भरा बैग लेकर ले भागा बदमाश …. 

    एकंगरसराय स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया । बैग में दो लाख 13 हजार रुपये नगद व एक लैपटॉप रखा था। पीड़ित चौरई गांव निवासी मिनी बैंक संचालक रजनीश रंजन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर के लिए थाना में आवेदन दिया है।
    उन्होंने बताया कि वह बैंक में रुपये की निकासी करने आये थे। रुपये निकालने के बाद उसे बैग में रख लिया। पास में ही कुर्सी पर बैग रखकर वह किसी काम से काउंटर पर गये। काउंटर से वापस लौटे तो देखा कि कुर्सी से बैग गायब था। उन्होंने इधर-उधर काफी देखा पर बैग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही बैंक में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    न्यूज नालंदा – बैंक परिसर से रुपए से भरा बैग लेकर ले भागा बदमाश …. 

  • पितृपक्ष मेला की तैयारियों का सीएम नीतीश कुमार ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेला में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं। मेला शुरू होने से पहले सभी विभागीय पदाधिकारी अपने-अपने विभागों की समीक्षा कर व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। किसी भी पिंडदानियों को गया की पावन भूमि पर असुविधा नहीं होनी चाहिए।

    उक्त बातें सोमवार को गया के समाहरणालय में पितृपक्ष मेला की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहीं। गया एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विष्णुपद मंदिर पहुंचे. विष्णुपद पहुंचकर सीएम ने विष्णु चरण की पूजा की. इसके बाद वे बिहार के गया में बने पहले रबर डैम का निरीक्षण करने पहुंचे. रबड़ डैम का काम देख सीएम काफी प्रफुल्लित नजर आए।

    नीतीश कुमार ने ने रबर डैम का किया निरीक्षण

    सीएम नीतीश ने रबर डैम का किया निरीक्षण: वहीं उन्होंने इसके संबंध में अधिकारियों से जानकारी भी ली. गौरतलब हो कि गया के विष्णुपद स्थित फल्गु नदी पर रबर डैम बनाया गया है, जिसमें 3 फीट तक पानी उपलब्ध रहेगा. सलिला मानी जाने वाली फल्गु नदी में इस बार 3 फीट तक पानी की उपलब्धता के बीच पिंडदान तर्पण श्रद्धालु कर सकेंगे।

    9 सितंबर से पितृपक्ष मेला की शुरुआत: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक है, जिसमें कई विभागों के मंत्री और आला अधिकारी शामिल हैं. यह बैठक पटना से बाहर हो रही है. पितृपक्ष मेले की तैयारी की रिपोर्ट लेने के बाद मुख्यमंत्री दिशा निर्देश भी देंगे. 9 सितंबर को पितृपक्ष मेला 2022 की शुरुआत होगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

    इस बैठक में कला संस्कृति और युवा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पर्यटन विभाग, जल संसाधन विभाग सहित कई विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं सीएम ने रबर डैम का भी निरीक्षण किया. श्रद्धालुओं के लिए पहली बार रबर डैम का निर्माण किया गया है, जिससे मंदिर के पास नदी का पानी श्रद्धालुओं को आसानी से मिल सकेगा।

    पितृ पक्ष मैं क्यों करते हैं पिंडदान?

    हिंदू धर्म में व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उसे पितृ की संज्ञा दी जाती है. मान्यता अनुसार मृतक का श्राद्ध या तर्पण न करने से पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिलती है, जिससे घर में पितृ दोष लगता है और घर पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

    वहीं जिनके घर के पितृ प्रसन्न रहते हैं उनके घर कभी कोई मुसीबत नहीं आती है. ऐसे में पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए आश्विन माह में 15 दिन का पितृ पक्ष समर्पित होता है, इस बीच पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध किया जाता है।



  • न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी, महिला समेत दो की गयी जान , जांच में जुटी पुलिस …..

    कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव में सोमवार की सुबह खेत देखने गये 52 वर्षीय विपीन सिंह की मौत करंट लगने से हो गयी। लोगों ने बताया कि बिजली प्रवाहित तार टूटकर गिरा हुआ था। घटना पर प्रखण्ड प्रमुख राजीव कुमार ने दुख व्यक्त करने के साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवार के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

    न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी, महिला समेत दो की गयी जान , जांच में जुटी पुलिस …..

    हरनौत थाना क्षेत्र के मुढ़ारी गांव के पास रामप्रीत चौहान की 60 वर्षीया पत्नी कौशल्या देवी का शव मिला है। मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्टया करंट से मौत की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

  • औरंगाबाद में घूसखोर इंजीनियर गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा

    लाइव सिटीज, औरंगाबाद: निगरानी विभाग की टीम ने क्षेत्रीय अभिकरण संगठन कार्य प्रमंडल औरंगाबाद के सहायक अभियंता सीताराम सहनी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. वो कार्यालय में 40 हजार रुपया घूस ले रहे थे. निगरानी की टीम पटना ले जाने की तैयारी में है. कार्य प्रमंडल बक्सर में पदस्थापित रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला निवासी विनय कुमार के द्वारा निगरानी विभाग को एक आवेदन देकर इस मामले में शिकायत की गई थी.

    उन्होंने कहा था कि वह औरंगाबाद में पदस्थापित थे, लेकिन स्थानांतरण हो जाने के कारण उनका वहां से स्थानांतरण कार्य प्रमंडल बक्सर में हो गया. यहां चार जुलाई 2022 को उन्होंने पदभार ग्रहण कर अपना कार्य शुरू कर दिया. औरंगाबाद में पदस्थापन के दौरान कार्यालय से कार्य लौटने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण वह इलाज में थे, लेकिन जब इलाज से उनका स्वास्थ्य ठीक हुआ तो दो फरवरी 2022 को कार्यालय में योगदान देकर दायित्वों का निर्वहन ससमय करने लगा.

    तीन अगस्त 2021 से जून 2022 तक का वेतन सहायक अभियंता सीताराम साहनी के अनुपस्थिति विवरण नहीं देने के कारण उनका वेतन भुगतान रुका हुआ था. इस कारण उनके द्वारा 15 जुलाई को कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही उस पर नहीं हुई.

    The post औरंगाबाद में घूसखोर इंजीनियर गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – लाठी के जोर पर अवैध खनन, पुलिस पर हमला कर थानेदार समेत चार को किया जख्मी….

    जिले में पुलिस पर हमला जारी है। सोमवार को बदमाशाों ने गिरियक पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत चार पुलिस कर्मियों को जख्मी कर दिया। घटना राजपुर गांव के समीप हुई। बलों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकी। सभी जख्मी को इलाज के लिए विम्स ले जाा गया। धंधेबाजों के ट्रैक्टर से कुचलकर एक बुजुर्ग महिला भी जख्मी हुई हैं।

    न्यूज नालंदा – लाठी के जोर पर अवैध खनन, पुलिस पर हमला कर थानेदार समेत चार को किया जख्मी….

    जख्मी महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग महिला शौच के लिए जा रही थी। उसी दौरान घटना हुई। एक बच्चे के भी जख्मी होने की चर्चा है। घटना की सूचना के बाद राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार दलबल के साथ पहुंच गए। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना में थानेदार समेत कुछ अन्य कर्मी जख्मी हुए हैं। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।