Month: August 2022

  • जहानाबाद मोटर दुर्घटना में पीड़ित परिवार को जिला जज ने दिया चेक, फिदा हुसैन रोड के पास हुई थी दुर्घटना

    जहानाबाद जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह ने मोटर दुर्घटना वाद संख्या 32 /2014 में मृतक के पुत्र गौतम उर्फ़ आयुष राज को ₹610000 का चेक प्रदान किया।

    इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार ने संयुक्त रूप से चेक दिया। इस संबंध में अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम चंधरिया थाना परसबीगहा जिला जहानाबाद के निवासी सत्येंद्र शर्मा की मोटर दुर्घटना से फ़िदा हुसैन रोड जहानाबाद में मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर मोटर दुर्घटना वाद दाखिल किया गया था।

    जिस गाड़ी से सत्येंद्र शर्मा की दुर्घटना में मृत्यु हुई थी वह गाड़ी ओरिएंटल इंश्योरेंस से विमित थी । राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से ₹610000 में समझौता हुआ और उसी समझौता राशि को ओरिएंटल इंश्योरेंस द्वारा मृतक के पुत्र गौतम उर्फ आयुष राज के नाम से जमा किया गया, जिला जज ने मृतक के पुत्र को सलाह दिया कि इस पैसे को सही ढंग से उपयोग में लाएं और कुछ रकम भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।



  • माउंटेन मैन दशरथ मांझी को मिले भारत रत्न: जीतन राम मांझीमाउंटेन मैनमाउंटेन मैन दशरथ मांझी को मिले भारत रत्न: जीतन राम मांझी

     बोधगया में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री संतोष कुमार सुमन, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मंडल, नंदलाल मांझी समेत अन्य लोग मौजूद थे. माउंटेन मैन की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए गए. वहीं उनकी राह पर चलने का संकल्प भी लिया गया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम सभी दलों के लोग मिलकर माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मना रहे हैं. दशरथ मांझी बहुत बड़ी शख्सियत थे. इन्होंने दुर्भाग्य जताते हुए कहा कि अब तक बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाबा दशरथ मांझी को हर हाल में भारत रत्न का पुरस्कार दिया जाना चाहिए. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि बिहार में महादलितों की काफी संख्या है, बड़ी आबादी है. किंतु फिर भी उन्हें पूरा अधिकार नहीं मिल पा रहा है. उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि दशरथ मांझी हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और सदैव बने रहेगें. 

    वहीं इस मौके पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि माउंटेन मैन दशरथ मांझी ने पहाड़ को चीर कर रास्ता बना दिया था. ऐसी शख्सियत को हर हाल में भारत रत्न मिलना चाहिए. हम उनकी 15 वीं पुण्यतिथि मना रहे हैं. वही बिहार सरकार के मंत्रियों पर आए दिन लगाए जा रहे भाजपा के आरोपों के बाबत कहा कि जो लोग सत्ता में नहीं होते हैं, ऐसा ही आरोप लगाते हैं. बताया कि पहले भी एनडीए की सरकार थी तो क्या उसमें इस तरह के लोग शामिल नहीं थे. वही हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण मंडल ने कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को हर हाल में भारत रत्न दिया जाए. नारायण मंडल ने कहा कि बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने के लिए कई सालों से आवाज बुलंद कर रहे हैं. दशरथ मांझी को मिले भारत रत्न:  जीतन राम मांझी

     बोधगया में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री संतोष कुमार सुमन, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मंडल, नंदलाल मांझी समेत अन्य लोग मौजूद थे. माउंटेन मैन की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए गए. वहीं उनकी राह पर चलने का संकल्प भी लिया गया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम सभी दलों के लोग मिलकर माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मना रहे हैं. दशरथ मांझी बहुत बड़ी शख्सियत थे. इन्होंने दुर्भाग्य जताते हुए कहा कि अब तक बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाबा दशरथ मांझी को हर हाल में भारत रत्न का पुरस्कार दिया जाना चाहिए. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि बिहार में महादलितों की काफी संख्या है, बड़ी आबादी है. किंतु फिर भी उन्हें पूरा अधिकार नहीं मिल पा रहा है. उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि दशरथ मांझी हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और सदैव बने रहेगें. 

    वहीं इस मौके पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि माउंटेन मैन दशरथ मांझी ने पहाड़ को चीर कर रास्ता बना दिया था. ऐसी शख्सियत को हर हाल में भारत रत्न मिलना चाहिए. हम उनकी 15 वीं पुण्यतिथि मना रहे हैं. वही बिहार सरकार के मंत्रियों पर आए दिन लगाए जा रहे भाजपा के आरोपों के बाबत कहा कि जो लोग सत्ता में नहीं होते हैं, ऐसा ही आरोप लगाते हैं. बताया कि पहले भी एनडीए की सरकार थी तो क्या उसमें इस तरह के लोग शामिल नहीं थे. वही हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण मंडल ने कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को हर हाल में भारत रत्न दिया जाए. नारायण मंडल ने कहा कि बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने के लिए कई सालों से आवाज बुलंद कर रहे हैं.

     बोधगया में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री संतोष कुमार सुमन, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मंडल, नंदलाल मांझी समेत अन्य लोग मौजूद थे. माउंटेन मैन की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए गए. वहीं उनकी राह पर चलने का संकल्प भी लिया गया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम सभी दलों के लोग मिलकर माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मना रहे हैं. दशरथ मांझी बहुत बड़ी शख्सियत थे. इन्होंने दुर्भाग्य जताते हुए कहा कि अब तक बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाबा दशरथ मांझी को हर हाल में भारत रत्न का पुरस्कार दिया जाना चाहिए. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि बिहार में महादलितों की काफी संख्या है, बड़ी आबादी है. किंतु फिर भी उन्हें पूरा अधिकार नहीं मिल पा रहा है. उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि दशरथ मांझी हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और सदैव बने रहेगें. 

    वहीं इस मौके पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि माउंटेन मैन दशरथ मांझी ने पहाड़ को चीर कर रास्ता बना दिया था. ऐसी शख्सियत को हर हाल में भारत रत्न मिलना चाहिए. हम उनकी 15 वीं पुण्यतिथि मना रहे हैं. वही बिहार सरकार के मंत्रियों पर आए दिन लगाए जा रहे भाजपा के आरोपों के बाबत कहा कि जो लोग सत्ता में नहीं होते हैं, ऐसा ही आरोप लगाते हैं. बताया कि पहले भी एनडीए की सरकार थी तो क्या उसमें इस तरह के लोग शामिल नहीं थे. वही हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण मंडल ने कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को हर हाल में भारत रत्न दिया जाए. नारायण मंडल ने कहा कि बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने के लिए कई सालों से आवाज बुलंद कर रहे हैं.

  • न्यूज नालंदा – रिश्ते का कत्ल: पुत्र ने पिता तो बड़े भाई ने छोटे की कर दी हत्या…

    नूरसराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रिश्ते का कत्ल किए जाने की घटना घटी। छतरपुर गांव में भूमि-विवाद में बड़े ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या दी। अधेड़ की मौत रविवार को इलाज के दौरान विम्स में हुई। मृतक राजकुमार यादव का 55 वर्षीय पुत्र केदार यादव है।
    मृतक के ससुर भोला यादव ने बताया कि मृतक का उसके बड़े भाई शैलेंद्र यादव से 16 साल पहले बंटवारा हुआ था। बड़ा भाई छोटे जमीन पर कब्जा करना चाहता था। इसी का दोनों में विवाद चल रहा था।

    न्यूज नालंदा – रिश्ते का कत्ल: पुत्र ने पिता तो बड़े भाई ने छोटे की कर दी हत्या…

    थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि दर्ज केस में हत्या की सुसंगत धारा लागू कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

    सिर पर ईंट मारकर पिता की कर दी हत्या

    नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव में रविवार की रात नशेड़ी बेटे ने ईंट से मारकर माले नेता पिता की हत्या कर दी। मृतक स्व. लखन ठाकुर के 66 वर्षीय पुत्र दिनेश शर्मा हैं।
    मृतक के पुत्र राजकुमार ठाकुर ने बताया कि उसका भाई गोरेलाल ठाकुर रात में शराब पीकर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर ईंट से पिता के सिर पर मार दिया। जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मृतक को छह पुत्र है। तीसरे पुत्र और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगा है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर।पुकिस छापेमारी में जुट गई है।

  • पूर्णिया में पैराडाइज बेकरी एंड कैफे का हुआ भव्य उद्धघाटन

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    शहर के मॉलवी वाड़ी चौक के समीप पैराडाइज बेकरी एंड कैफे खोला गया है। जिसका उद्घाटन पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के पूर्व महापौर विभा कुमारी जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव जदयू के जिला अध्यक्ष श्री लाल महतो के हाथों संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सामाजिक राजनैतिक लोगों के साथ साथ आमजन भी मौजूद थे। जिन्होंने पैराडाइज बेकरी एंड कैफे के खुलने पर काफी खुशी जाहिर की।सभी अतिथियों ने बेकरी एंड कैफे का संयुक्त रुप से मुआईना किया और खुशी का इजहार करते हुए इसे पूर्णिया के विकास से जोड़कर देखा

    इस मौके पर पूर्व महापौर विभा कुमारी ने कहा कि इस बेकरी एंड कैफे के खुलने से लोगों को शुद्ध ताजा और किफायती केक एन्ड बेकरी के अन्य आइटम आसानी से मिल पाएंगे। और इस तरह के कैफे खुलने से इस इलाके के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा। खासतौर से मधुबनी क्षेत्र के ग्राहकों को ताजा, फ्रेस और किफायती केक के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा

    वही इस दरमियान जितेंद्र यादव एवं श्री लाल महतो ने भी कैफे एंड बेकरी के खुलने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह पूर्णिया के विकास की ओर बढ़ता हुआ कदम है। इससे लोगों को न केवल पैराडाइज का आइटम मिल पाएंगा बल्कि कुछ युवाओं को रोजगार और ग्राहकों को सही केक बिस्किट मिल पाएगा। खास बात यह है कि यहां से घर बैठे भी लोग अपने मनपसंद बेकरी के आइटम मंगा पाएंगे। इस मौके पर बेकरी मालिक ने कहा कि वे ग्राहकों की पसंद और उनकी सेवा को काफी अहमियत देंगे किंतु एक मर्तबा ग्राहक को उनके बेकरी में अवश्य आना चाहिए तभी उन्हें यहां के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी।

  • नवनिर्वाचित पंचायत अध्यक्षों का कदवा विधायक ने फूल-मालाओं से किया अभिनंदन।

     

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    बिहार में महागठबंधन की सरकार का गठन होने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व विधायक डॉ० शकील अहमद खान कदवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। वही पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी मिलकर संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण चर्चा कर रहे हैं। 

    इसी क्रम में कदवा विधायक डॉ० शकील अहमद खान ने बेलोन पंचायत के नए पंचायत अध्यक्ष बनने पर पूर्व मुखिया प्रत्याशी मुन्नू भाई, एवं चंदहर पंचायत के नए पंचायत अध्यक्ष जनाब समाइल नबी और निश्ता पंचायत के युवा प्रखंड महासचिव तौसीफ उर्फ सद्दाम को बनने पर उन सभी का फूल – मालाओं से कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दिया। मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

  • बिहार के राहुल कुमार रजक को मिला “कल्चरल एक्सीलेंस अवार्ड

    मनीष कुमार / कटिहार।

    दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज (एसएलसी) में 58वां वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह सत्र 2021–2022 का आयोजिन किया गया जिसमें राहुल कुमार रजक को ‘कल्चरल एक्सीलेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड और पुरस्कार कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन करने के लिए दिया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो. प्रदीप कुमार जोशी ( लोक सेवा आयोग संग (यूपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि  प्रो. बलराम पाणि ( डीन, दिल्ली विश्वविद्यालय) और एसएलसी के प्राचार्य प्रो. रबी नारायण कर जी उपस्थित थे।

     राहुल ने  कथक नृत्य में विशारद की उपाधि प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से प्राप्त किया,स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूर्ण किया और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में रिसर्च स्कॉलर हैं। राहुल बिहार के कटिहार जिला अनाथालय रोड निवासी गोपाल रजक एवं  माया देवी के पुत्र हैं।  इन्होंने नृत्य की शिक्षा पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज , विदुषी शाश्वती सेन और गुरु प्रिया घोष पाल जी के सानिध्य में प्राप्त किया। राहुल को ‘ युवा शिखर सम्मान’, ‘साहिर लुधियानवी अवार्ड’, ‘मल्टीपल रिकॉग्नाइज अवार्ड’ जैसे विभिन्न आवार्ड प्रदान किया जा चुका है। 

    इन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित महोत्सवों एवं गौरवपूर्ण मंचों पर भी अपनी मनमोहन प्रस्तुति दी है। राहुल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत के तरफ से भागीदारी ले चुके हैं । हाल ही में राहुल ने भारत का प्रतिनिधित्व संगीत, कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में अबू धाबी, दुबई, सोफिया बुल्गारिया ,यूरोप जैसे में किया है  और विश्व स्तर पर भारत का झंडा लहराया है। बचपन से ही साहित्य और संगीत के क्षेत्र में इनकी रूचि रही है । इस सफलता का श्रेय  राहुल ने अपने बड़े भाई विक्की रजक को दिया,जिनकी भूमिका राहुल के जीवन में निर्णायक होती है।

  • दहेज में दो कट्ठा जमीन नहीं देने पर पति ने की पत्नी की हत्या

    शाह अनवर/अमौर

    पूर्णिया: अमौर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में दहेज लोभियों ने जमीन के खातिर बहु की हत्या कर दी। हत्या के बाद ससुराल के सभी लोग घर बंद कर फरार हो गए है। इस संदर्भ में मृतका के भाई रणधीर कुमार झा ने अमौर थाना में लिखित मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले में मृतका के भाई रणधीर कुमार झा पिता अमरेंद्र झा साकिन शिवनगर नेवालाल चौक पूर्णिया थाना मरंगा जिला पूर्णिया ने बताया कि मेरी बहन रानी कुमारी उम्र 33 वर्ष की शादी अमौर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 विष्णुपुर गांव निवासी प्रभात झा पिता श्री कृष्ण झा साकिन विष्णुपुर थाना अमौर जिला पूर्णिया के साथ 15 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी

    शादी के कुछ माह बाद से उक्त प्रभात झा दान दहेज की बात को लेकर मेरी बहन रानी कुमारी झा के साथ शारीरिक एवं मानसिक तनाव देकर मारपीट करते आ रहा था। मेरी बहन बाल बच्चेदार होने के कारण हर तरह का जुल्म सहते आई। इस बात को लेकर हम लोग स्थानीय पंचों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भी प्रभात झा अपनी आदत से बाज नहीं आता था। उसके द्वारा 2 कट्ठा जमीन पूर्णियाँ में माँग की जा रही थी

    आवेदक ने बताया कि जिसकी जानकारी 21 अगस्त 2022 को समय करीब 12:00 बजे दिन मेरी बहन रानी कुमारी झा ने फोन द्वारा मां को बताई कि मेरे साथ मारपीट एवं जान से मारने का प्लान इनके परिजनों द्वारा बनाया जा रहा है। जब वे लोग विष्णुपुर गांव पहुँचे तो मेरी बहन मृत पड़ी हुई थी।वहीं उक्त मामले में प्रभात कुमार झा, श्रीकृष्ण झा, बिंदुला देवी, रंजीत झा सभी साकिन विष्णुपुर थाना अमोर ,व रिश्तेदार सरिता देवी पति नंदन झा ग्राम काढागोला बरारी थाना बरारी जिला कटिहार को अभियुक्त बनाया गया है

    वही घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि मृतका के ससुराल वाले फरार हैं। मृतका के शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या की गई है।  फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

  • जाप के राजभवन मार्च में प्रदेश से शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता, पप्पू यादव के आह्वान पर इतिहास रचने को तैयार हैं बिहार के युवा: राजू दानवीर

    लाइव सिटीज, पटना: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि बढ़ती महंगाई, खाद्य पदार्थों पर बढ़ी जीएसटी, अग्निपथ योजना और बेरोजगारी के खिलाफ आज जन अधिकार पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अगुवाई में ऐतिहासिक राजभवन मार्च निकाला गया, जिसमें प्रदेशभर से हजारों हजार की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेतागण शामिल हुये। राजभवन मार्च को केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त आम लोगों का भी आपर समर्थन मिला।

    दानवीर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नियत और नीतियों का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से आज हर वर्ग परेशान है। दूध से लेकर ब्रेड और बिस्किट पर भी जीएसटी लगाई जा रही है, जिसकी वसूली सरकार आम आदमी की जेब से कर रही। मोदी जी देश के ऐसे पहले चौकीदार हैं, जो रोज सुबह तेल की कीमतों में वृद्धी करके देश वासियों को गुड मार्निंग मैसेज भेजते हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?

    उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा रोजगार के लिए भटक रहे, लेकिन वर्षों से केंद्र से कोई शासकीय भर्ती नहीं निकाली गई, उल्टे रोजगार को खत्म कर रोजगार देने वाले संस्थानों को नीलाम किया जा रहा है। सरकार अब युवाओं को अग्निवीर का झांसा दे रही है। सेना में संविदा के आधार पर भर्ती कर भाजपा की सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी बढ़ाने और सेना में ठेका प्रथा अग्निपथ योजना के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार इस पर कोई राहत नहीं देती।

    The post जाप के राजभवन मार्च में प्रदेश से शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता, पप्पू यादव के आह्वान पर इतिहास रचने को तैयार हैं बिहार के युवा: राजू दानवीर appeared first on Live Cities.

  • आपदा मंत्री का अमौर प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता ने किया स्वागत

     

    शाह अनवर/अमौर

    पूर्णिया: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार में मंत्री बनने के बाद जोकीहाट के विधायक शाहनवाज़ आलम अपने विधानसभा जोकीहाट पहुंचा। पहुँचते ही  महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत  किया। साथ ही अमौर से प्रखण्ड अध्यक्ष नियाज़ अहमद सहित अन्य कार्यकताओं ने उनके आवास पर जाकर  पाग, दोपाटा और फूल माला पहनाकर,कॉपी कलम, बुके देकर आपदा मंत्री को सम्मानित किया मौके

    पर मंत्री ने महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार और अधिकतेजी से विकास करेगा। वही राजद प्रखंड अध्यक्ष नियाज़ अहमद ने कहा कि सीमांचल के अमौर एवं बैसा प्रखण्ड बाढ़ से काफी क्षति होता है,उसपर भी ध्यान देने की बात कही

    मौके पर मोo  नियाज़ अहमद राजद प्रखंड अध्यक्ष, मोo  तहसीन अख्तर राजद प्रखंड उपाध्यक्ष, फैय्याज आलम पैक्स अध्यक्ष भवानीपुर  ,मोo इस्राइल आलम, इर्शाद आलम, मोo महताब आलम, मुदस्सीर आलम, अबुतालीब आलम आदि मौजूद थे।

  • पुलिस पब्लिक झड़प में निर्दोष लोगों का देने पर एसपी से मिले AIMIM प्रदेश अध्यक्ष

    पूर्णिया/शाह अनवर

    बैसा प्रखंड क्षेत्र के शीशा बाड़ी कर्बला मैदान में मोहर्रम के दिन पुलिस के साथ हुई उपद्रवियों के झड़प के मामले को लेकर प्रशासन द्वारा दर्ज मामले में निर्दोषों के नाम हटाने को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार व प्रशासन से मांग की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को अमौर विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष एआईएमआईएम  अख्तरूल ईमान

    पूर्णिया एसपी दया शंकर से मिले  बताया कि विगत 09 अगस्त को पूर्णिया जिला के रौटा थाना अन्तर्गत शीशाबाड़ी कर्बला के दौरान पुलिस एवं अखाड़े के लोगों के बीच हुए झड़प के कारण रौटा थाना कांड संख्या 111/22 बीडीओ बैसा द्वारा दर्ज किया गया है

    जिसमें 99 लोगों को नामित एवं 4900 को अनामित हैं। अधिकांश लोग इसमें निर्दोष हैं।  मामले की जांच कर निर्दोष लोगों को बरी करने का अनुरोध किया। इस मामले में पूर्णिया एसपी द्वारा आश्वासन दिया गया कि निर्दोष लोगों को बड़ी किया जाएगा