Month: August 2022

  • बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मारी आंगनबाड़ी सहायिका के पति को गोली, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज

    सुधांशु शेखर/ फलका।

    कटिहार में अपराधियों की कहर, तीन बाइक में सवार पांच अपराधियों ने घर में सोए हुए अवस्था में आंगनबाड़ी सेविका के पति सलाउद्दीन को मारी गोली, गंभीर हालात में कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज। 

    फलका थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती बिस्मिल्लाह मस्जिद के पास की घटना के बारे में घरवालों की माने तो जमीनी विवाद को लेकर गोली मारी गई है,अहले सुबह की इस घटना में सलाउद्दीन को हाथ और सीने में गोली लगी है फिलहाल सलाउद्दीन की स्थिति नाजुक है और उनका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच मैं जुटी हुई है।

  • आगामी 24 अगस्त को मुफ्ती गुलाम रसूल मुफ्ती आजम के दरबार में सालाना उर्स का आयोजन।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    कटिहार के इमली गाछ स्थित मुफ्ती गुलाम रसूल मुफ्ती आजम , के दरबार में सालाना उर्स का आयोजन आगामी 24 अगस्त को होने जा रहा है। जिसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि हर साल उर्स के मौके पर यहां चादर पोशी की जाती हैं। इसके अलावा यहां जलसे का भी आयोजन किया जाता है। 

    जिसमें बिहार के अलावा बंगाल से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में शिरकत करते हैं। गौरतलब है कि हर साल यहां बड़े पैमाने पर उर्स का आयोजन किया जाता है। लेकिन पिछले दो सालों से कोविड  के दौरान इसका आयोजन नहीं किया जा सका। इसलिए इस बार बड़े पैमाने पर उर्स का आयोजन किया जा रहा हैं। कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि उर्स में ना सिर्फ जिले के बल्कि अन्य जिले एवं नजदीकी राज्य से जुड़े लोग भी शिरकत करते हैं। इसके अलावा जलसा में दूर –  दराज से मौलाना शिरकत कर रहे हैं।

     मौके पर मौलाना गुलाम गौस, सेक्रेटरी जामिया रुहुल, उलूम फुरकान, रजा हाफिज, इमरान हाफिज, जुबेर मौलाना, हसन रजा अध्यक्ष जिला सीरत कमेटी, सचिव मौलाना मुख्तार जिला सेहत कमेटी, डॉ मोहसिन रजा, मोहम्मद इश्तियाक आलम, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सहित कई लोग मौजूद थे।

  • शराबी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर कर किया हत्या।

    मो० मुस्तकीम/ कदवा 

    कदवा थाना क्षेत्र के धनगामा में एक शराबी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद शराबी पति मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धनगामा निवासी मृतिका रोसो देवी पति को बिना बताए मेला देखने चली गई थी, 

    जिसका पता चलते ही शराबी पति विवाद करना शुरू कर दिया और उसी बात को लेकर नशे के हालत में पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया जिसमें पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

  • जिला अधिकारी ने समाहरणालय में हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना

    मनीष कुमार / कटिहार।

    कटिहार जिला अधिकारी उदयन मिश्रा ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, समाहरणालय में हरी झंडी दिखाकर इन रथों को रवाना करते हुए जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि दरअसल इन जागरूकता रथ के माध्यम से कई नई चीजों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, 

    जिसमें आधार कार्ड से वोटर कार्ड को जोड़ने, 18 साल के ऊपर के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने जैसी जानकारी दिया जाएगा। मौके पर एडीएम विजय कुमार सहित जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी भी मुख्य रूप से मौजूद थे।

  • जन सुराज अभियान से लोगों को जोड़ने हेतु संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

    मनीष कुमार/कटिहार।

     डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोरनी में एक संगोष्ठी का आयोजन जन सुराज के बैनर तले आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में कई स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन सुराज अभियान से जुड़े समाजसेवी सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे। 

    उन्होंने कहा कि आगामी चार सितंबर को प्रशांत किशोर का आगमन कटिहार होने जा रहा हैं। जिसमें वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से जन सुराज से जुड़कर समाज के बेहतर विकास करने का अपील किया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं कई लोग मौजूद थे।

  • सौरीया विद्यालय में शौचालय की स्थिति दयनीय, छात्र

     

    पूनम कुमारी / डंडखोरा

    कटिहार जिला के डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सौरीया में शौचालय की स्थिति काफी दयनीय हैं। विद्यालय में एक भी शौचालय उपयोग के लायक नहीं है। ऐसे में विद्यालय के छात्र – छात्राओं सहित शिक्षक कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। 

    वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक कर्मी बताते हैं कि विद्यालय के सभी शौचालय की स्थिति काफी दयनीय है और उससे काफी दुर्गंध भी आती है। जिससे सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं समाजसेवी मोहम्मद राशिद मिस्टर ने बताया कि इतने बड़े विद्यालय में शौचालय ऐसी स्थिति काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक कर्मियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए हम मांग करते हैं, कि जल्द से जल्द विद्यालय के शौचालय का मरम्मत कराया जाए। 

    वहीं विद्यालय के अध्यक्ष विनोद मुर्मू ने भी कहा कि हम विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक कर्मियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए शौचालय का मरम्मत कराया जाए।

  • बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा- नौकरी बदले लाठियों से पिटवाना शुरू कर दिए नीतीश कुमार

    लाइव सिटीज, पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सातवें चरण की शिक्षक भर्ती की मांग करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है. बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में विलम्ब के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे जिम्मेदार हैं. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार 15 साल से मुख्यमंत्री हैं और शिक्षा विभाग लगातार उनकी पार्टी जदयू के पास रहा, इसलिए उन्हें अपनी नाकामी स्वीकार करनी चाहिए.

    उन्होंने कहा कि छात्रों की जायज मांग को अविलम्ब पूरा करने के बजाय नीतीश सरकार ने नौकरी मांगने वाले छात्रों की पिटाई करायी. जिस एडीएम ने यह बर्बरता की, उसे निलम्बित किया जाना चाहिए. मोदी ने कहा कि कारतूस -प्रेमी नये शिक्षा मंत्री 20 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा करते हैं, जबकि शिक्षक की नौकरी मांगने वालों पर डंडे बरसाये जाते हैं.

    उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर युवाओं से वोट लिये थे, लेकिन महागठबंधन सरकार की तीन कैबिनेट बैठकों के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिली. सुशील मोदी ने पूछा कि राजद ने अपने घोषणा-पत्र में “समान काम- समान वेतन” का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ?

    उन्होंने कहा कि सरकार बताये कि किस विभाग में कितनी रिक्तियां हैं और कितने नये पद सृजित किये गए ?सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 4.5 लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने और 5.5 लाख नये पद सृजित कर सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. अब सत्ता मिलने पर वे नौकरी की जगह रोजगार की बात कर लोगों को धोखा दे रहे है.

    The post बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा- नौकरी बदले लाठियों से पिटवाना शुरू कर दिए नीतीश कुमार appeared first on Live Cities.

  • गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच को लेकर चलाया गया विशेष अभियान: डॉ विजय कुमार

    पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसव पूर्व जांच से मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। प्रत्येक महीने 09 एवं 21 तारीख के दिन छुट्टी होने के कारण सोमवार को जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है। सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। गर्भावस्था के दौरान 4 प्रसव पूर्व जांच से प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी आती  है। प्रसव पूर्व जांच के अभाव में उच्च जोख़िम गर्भधारण की पहचान नहीं हो पाती है। इससे प्रसव के दौरान जटिलताओं की संभावना काफ़ी बढ़ जाती है। उन्होंने यह भी बताया की इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलताओं की जानकारी प्राप्त हो जाती है। प्रसव पूर्व जांच में एनीमिक महिलाओं को आयरन एवं फोलिक एसिड की दवा देकर नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दी जाती है

    सोमवार को बायसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष कैंप के आयोजन के दौरान महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता कुमारी, बीसीएम वंदना कुमारी, एएनएम आसरीना बास्के, कुमारी गीता, जमीला देवी, सबिता कुमारी, मंजूषा कुमारी, शोभारानी सोरेन, जीपीएसवीएस (यूनिसेफ़) के जिला समन्वयक (पोषण) प्रफुल्ल कुमार, केयर इंडिया की ओर से डीपीएचओ डॉ फैज अख़्तर एवं सिफार से धर्मेन्द्र रस्तोगी सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे। 

    गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच को लेकर चलाया गया विशेष अभियान: डॉ विजय कुमार

    प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। स्थानीय सीएचसी ही नहीं बल्कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, हेल्थ सब सेंटर सहित अन्य संस्थानों में जांच को लेकर विशेष इंतजाम किया गया था। एक ही स्थान पर आवश्यकतानुसार जांच का इंतजाम किया गया था। स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच के लिए पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए नाश्ता के पैकेट के साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान भ्रूण की सही स्थिति का पता लगाने, एचआईवी जैसे गंभीर संक्रमित बीमारियों से नवजात शिशुओं के बचाव व एनीमिक होने पर प्रसूता का सही उपचार किया जाता है

    सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव के लिए चिकित्सीय परामर्श जरूरी: डॉ अंकिता 

    स्थानीय महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता कुमारी का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान खून जांच, यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन एवं अल्ट्रासाउंड जांच अनिवार्य रूप से कराना होता है। बहुत सी गर्भवती महिलाओं में प्रसव के दौरान 7 ग्राम से कम खून का रहना, गर्भावस्था के दौरान मधुमेह की बीमारी का होना, एड्स संक्रमित, अत्यधिक वजन होना, पूर्व में सिजेरियन प्रसव का होना, उच्च रक्तचाप की शिकायत होना जैसी शिकायतें होने से उच्च जोख़िम गर्भधारण की श्रेणी में आता है। एचआरपी के मामले में प्रसूता को अत्यधिक चिकित्सकीय देखभाल की आवश्यकता होती है। गर्भधारण के तुरंत बाद या गर्भावस्था के पहले तीन महीने के अंदर पहला एएनसी जांच निहायत ही जरूरी है। दूसरी जांच गर्भावस्था के चौथे या छठे महीने में होती है तो वहीं तीसरी जांच सातवें या आठवें महीने में व चौथी जांच गर्भधारण के नौवें महीने में जरूरी होती है

    एएनसी के दौरान पोषण से संबंधित दिया गया परामर्श: डीसी (पोषण)

    जीपीएसवीएस (यूनिसेफ़) के जिला समन्वयक (पोषण) प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि बायसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान (पीएमएसएमए) के तहत प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के दौरान गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की कमी के कारण महिला चिकित्सा पदाधिकारी, जीएनएम, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण से संबंधित परामर्श दिया गया। जिसमें हरी साग-सब्जी, दूध, सोयाबीन, फ़ल, भूना हुआ चना एवं काला गुड़ खाने की सलाह दी गयी। गर्भावस्था के आखिरी दिनों में कम से कम चार बार खाना खाने की सलाह दी गई। बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को रोकता है।

  • तांत्रिक ने कहा पड़ोसी द्वारा भेजें गए साँप से बेटे की मौत हुई तो परिजन ने महिला को मार डाला

    धमदाहा से सोनू कुमार झा की रिपोर्ट

    धमदाहा थाना क्षेत्र के सुरजुगा गाँव में डायन के आरोप में एक महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोपी के निशानदेही पर 25 दिनों के बाद बरामद किया। महिला की हत्या अंधविश्वास के कारण हुई है। तांत्रिक के बातों में आकर 6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।दरअसल धमदाहा थाना क्षेत्र के सुरजुगा गांव में मंटू उरांव के 11 वर्षीय पुत्र की सर्पदंश से मौत हो गई। जिसके  बाद तंत्र मंत्र से उसे जीवित करने का प्रयास किया गया। वहीं तांत्रिक ने कहा कि साँप को तुम्हारे ही पड़ोसी रंजना देवी ने भेजा है। तांत्रिक द्वारा डायन बताये जाने के बाद मंटू उरांव और उसके परिजनों ने 28 जुलाई की रात महिला के साथ मारपीट की। तभी से महिला लापता थी

    परिजन द्वारा खोजबीन करने पर महिला नहीं मिली जिसके बाद मृतिका की बहन रंजू देवी ने धमदाहा थाना में 5 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने मंटू उरांव एवं उसकी पत्नी सहित छह लोगों पर बहन के साथ मारपीट करने और गायब करने का आरोप लगाया था।वहीं पुलिस ने जब मंटू उरांव से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसमे बताया कि 28 जुलाई को ही उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसके निशानदेही पर धमदाहा थाना क्षेत्र के कवैया बहियार से शव को बरामद किया। मृतिका के गले एवं शरीर पर कई जगह तेज धारदार हथियार से काटने का जख्म है

    तो पुलिस ने मानव कंकाल एवं मांस का लूथरा खेत में जमीन के नीचे से बरामद किया है। मृतिका की बहन ने साड़ी से उसकी पहचान की।वही एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई थी। शेष सभी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।  शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही सरजुग्गा बहियार में मजिस्ट्रेट कमलकांत सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया।

  • ठेकदार द्वारा कम दर पर कार्य लेने से गुणवत्ता हो रही प्रभावित:सरिता रॉय

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

    नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डो में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। मगर लगभग सभी जगह घटिया निर्माण हो रहा है। इसका मुख्य कारण वजह है ठेकेदारी के बीच आपस मे काम लेने की होड़ लगी है। जिस वजह से निविदाओं में संवेदको के द्वारा योजना के लिये निर्धारित आवंटित राशि से 20% से 30% तक कम दर पर कार्य लेने के कारण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इस संबंध में नगर निगम क्षेत्र वार्ड 22 की वार्ड पार्षद सरिता रॉय ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है।वार्ड पार्षद सरिता रॉय ने बताया कि वर्तमान समय में नगर निगम, पूर्णियाँ के द्वारा निगम क्षेत्र में विभिन्न तरह के विकास हेतू योजनाओं से संबंधित लगातार निविदायें प्रकाशित कि जा रही है

    इन निविदाओं में जो संवेदक प्रतिभागी बन कर कार्य लेना चाह रहे हैं वे पूर्व से ही कई नगर निगम कि निविदा प्राप्त कर कार्य नहीं कर रहें है, जबकि कई संवेदक हैं जिनके पास दर्जनों कार्य क्रियान्यवन हेतू लंबित है। फिर भी अपनी पहुँच एवं जोर-तोड़ प्रक्रिया के तहत कार्य पर कुंडली मार कर बैठे हैं। इसका खामियाजा कही न कहीं निगम और जनता को उठाना पर रहा है।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का योजना कि स्वीकृति से पहले निश्चित रूप से योजना स्थल कि जाँच अमीन, तहसीलदार एवं कनिय अभियंता के स्तर से करने कि व्यवस्था हो ताकि योजना स्थल का पूर्ण ब्योरा, जैसे नगर निगम के सड़क कि पूर्ण लम्बाई चौड़ाई एवं जमीन के प्रकृति का ज्ञान प्राप्त हो सके। जिस से कार्य स्थल पर कोई विवाद न हो

    उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि संवेदकों के द्वारा निविदा में प्रकाशित दर से 20% से 30% तक निम्न दर, पर कार्य प्राप्त तो कर लेते हैं लेकिन कार्य प्राप्त करने के बाद कार्य में अभिरुचि न तो रखते हैं और न ही कार्य कि गुणवता, जो प्राकलन में दर्ज है उसे कायम रख सकते हैं। निश्चिततौर पर गुणवत्ता प्रभावित होगी।श्रीमती रॉय ने कहा कि नगर निगम के द्वारा होने वाले सभी कार्यों में गुणवता कायम रखने हेतु योजनाओं लिये निर्धारित कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंता को जिम्मेदार बनाया जाय, ताकि अगर संवेदक के द्वारा गुणवत्ता प्रभावित होती है उसके लिये जिम्मेदार अभियंत्रण विभाग हो ।