Month: August 2022

  • राजगीरः संत कबीर दास की संगोष्ठी में दलित उत्थान की आगाज

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। अंतर्राष्ट्रीय पयर्टक स्थल राजगीर स्थित कुंड प्रांगण में संत कबीर की संगोष्ठी आयोजित किया गया। इस मौके पर सैकड़ों संत जत्था राजगीर पहुंचकर संगोष्ठी में भाग लिया।

    इस कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद पासवान ने संगोष्ठी में आते संत महात्मा की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आज दलित जो पिछड़े उनकी उत्थान के लिए सरकार को एक दलित निजी बनानी चाहिए।

    इस मौके पर दलित समाज की आवाज के तहत हर नागरिक को एकजुट होकर संबद्धता बनाने की भी अपील की गयी।

    इस संगोष्ठी में एकजुट भागीदारी को लेकर भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस भंडारे में जाति धर्म से उपर उठकर लोगों ने शिरकत किया और भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।

    राजगीर मुख्यालय में स्थित संत कबीर आश्रम लोग हितो के लिए सर्वोत्तम साधन है। संत कबीर की जमीन में जर्जर हो रहे मकान की बनाने की मांग जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर किया गया है।

  • जनता दल यू कार्यकर्ताओं के कर्तव्य पर ध्यान विवेचना होगी। उक्त आयोजन

    प्रकारनार्थ प्रसारनार्थ जनता दल यू के जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर बिहार शरीफ जिला जनता दल यू के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी जनता दल के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ने बताया कि नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 24 अगस्त को पूर्वाहन 11:00 बजे सोगरा कॉलेज के सामने महाराजा पैलेस गगन दीवान में जिला जनता दल यू नालंदा एवं बिहार शरीफ के सभी प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं की संयुक्त संगठनात्मक बैठक आहूत की गई है बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक मुद्दों के अलावा वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और जनता दल यू कार्यकर्ताओं के कर्तव्य पर ध्यान विवेचना होगी। उक्त आयोजन में 500 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन में जनता दल यू के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

  • अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय

    स्थानीय गिरियक प्रखंड के पावापुरी स्थित एक सभागार में राजगीर अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले मुंगेर में हुई पत्रकार की हत्या की घोर निंदा की गई और उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

    इस बैठक में सरकार द्वारा मृतक के आश्रित परिवार को एक करोड़ राशि देने तथा हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग की गई। इसके बाद बैठक में आगे के कार्रवाई को अग्रसित करते हुए गत बैठक की संपुष्टि की गई। बैठक की अध्यक्षता राजगीर अनुमंडल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने की।

    इस बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रमणि पांडेय ने संघ का निबंधन किए जाने की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार प्रयत्न जारी है। संघ से जुड़े सभी पत्रकारों का आईडी कार्ड बनाए जाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक माह किए जाने की भी बात कही गई।

    इसके अलावा संघ की मजबूती को लेकर विशेष चर्चाएं भी की गई। संघ के सचिव अनूप कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त की गई। बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार, अनिल उपाध्याय, बिनोद कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, बसंत कुमार, रामनारायण सिंह, डीएसपी सिंह, मो. निसार अंसारी मौजूद रहे।
    नोट: इस खबर के साथ फोटो संख्या है। बैठक में भाग लेते पत्रकार।

  • बिहार में लालू के बाद अब तेजस्वी को लेकर आया नया सान्ग, भोजपुरी सिंगर ने गाया- तेजस्वी के बिना सरकार ना चली…

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ एक बार फिर से महागठनबंधन के साथ अपनी सरकार बना ली है. नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं, नीतीश कुमार के साथ आरजेड़ी के तेजस्वी यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इन सब के बीच लालू यादव के बाद तेजस्वी को लेकर एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने गाया है और गाने के बोल हैं तेजस्वी के बिना सरकार ना चली…

    प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एक भोजपुरी गाना तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने का बोल है कि तेजस्वी के बिना सरकार ना चली। भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान यह गीत गाया है. इस गाने में दिल्ली से लेकर बिहार की बात हो रही है. भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने अपने फेसबुक पेज पर इस गाने को अपलोड किया है.

    गाने में बताया गया है कि जइसे पेट्रोल के बिना कार ना चली, तेजस्वी के बिना सरकार ना चली…अनुपमा यादव ने जो वीडियो पोस्ट किया है उससे इतना साफ है कि कार्यक्रम का आयोजन राजद नेता की तरफ से किया गया है. लेकिन ये वीडियो कहां का है इसका जिक्र नहीं किया गया है. इस गाने को राजद समर्थकों द्वारा खूब शेयर भी किया जा रहा है.

    The post बिहार में लालू के बाद अब तेजस्वी को लेकर आया नया सान्ग, भोजपुरी सिंगर ने गाया- तेजस्वी के बिना सरकार ना चली… appeared first on Live Cities.

  • बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट परीक्षा की मार्कशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन द्वारा बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों के लिए हुई परीक्षा की मार्कशीट जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार पुलिस की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in मार्कसीट डाउनलोड कर सकते हैं.

    बिहार पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट परीक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2022 है. इसके बाद मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट से हटा दी जाएगी. बेहतर होगा उसके पहले ही आप मार्कशीट निकालकर अपने पास रख लें.

    इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2213 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 1998 पद बिहार पुलिस एसआई और 198 पद सार्जेंट के लिए हैं. बता दें कि परीक्षा के फाइनल नतीजे 14 जुलाई को जारी हुए थे और कुल 1998 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ था.

    The post बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट परीक्षा की मार्कशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड appeared first on Live Cities.

  • Soybean Market Price Today In Mahrashtra





    Soybean Market Price Today In Mahrashtra






























    error: Content is protected !!

  • युक्त किसान मोर्चा के दांगी छात्रावास होलीगंज जहानाबाद में राज्य स्तरीय बैठक

    संयुक्त किसान मोर्चा बिहार दांगी छात्रावास होरिलगंज जहानाबाद में राज्य स्तरीय बैठक 5 सदस्य अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसानों की समस्या पर बिहार में घोर खाद की कालाबाजारी एनएससी को गारंटी कानून किसान आंदोलन बनाने पर चर्चा की गई

    जिले से आए हुए किसान नेताओं ने विचार रखें बिजली बिल में बढ़ी हुई दर को वापस लेने एवं किसानों को मुफ्त बिजली देने किसान मजदूर पर सरकारी कर्ज माफ करने आंदोलन के क्रम में किसानों पर चलाया गया केस वापस लेने सरकारी मंडी बिहार को पुनः चालू करने इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के किसान नेता जवाहर निराला चंद्रशेखर प्रसाद श्री कल्लू सिंह छोटू मियां रामचंद्र आजाद रामदेव चौधरी महेंद्र प्रसाद अनिल सिंह गांधीजी त्रिवेणी यादव श्रीमती मीरा यादव मंजय कुमार शाहनवाज तपेश्वर सिंह यादव अहमद हुसैन अंसारी जनक देव सिंह इत्यादि सैकड़ों किसान नेता मौजूद थे

  • जहानाबाद दिनदहाड़े चोरों ने निजी कंपनी के कर्मचारी से लैपटॉप एवं पैसे उड़ाए, एनएच 83 की घटना

    जहानाबाद चोरों का उत्पात जोरों पर निजी कंपनी के कर्मचारी को गाड़ी से दिनदहाड़े चोरों ने बैग सहित नगद भी चुराया ।यह घटना एनएच 83 पर एरकी पेट्रोल पंप के समीप की है।

    निजी कंपनी के कर्मचारी जाकिर अहमद ने बताया कि मैं पटना से चलकर रांची के लिए जा रहा था। जैसे ही जहानाबाद एरकी रेलवे गुमटी के समीप पहुंचे वैसे ही कुछ युवक मेरे पास आकर कहा कि आपके गाड़ी से मोविल गिर रहा है ।इसके बाद उन्होंने कहा कि आपके गाड़ी के टायर पंचर हो गया है।

    जब मैं गुमटी पार कर पेट्रोल टंकी के समीप पहुंच कर गाड़ी का टायर बनवाने लगे तभी चोर मेरे बैग एवं में रखें लैपटॉप लगभग ₹8000 नगद एवं कई कागजात लेकर फरार हो गए । इस दिन दहाड़े इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

    लेकिन पेट्रोल टंकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए चोरों का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।जिसमें साफ दिखा जा रहा है । चोर बैग लेकर फरार हो रहे हैं ।जाकिर अहमद द्वारा इसकी लिखित शिकायत नगर थाने में किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि चोरों द्वारा ही मेरे गाड़ी के टायर को पंचर कर दिया और इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया है।



    पुलिस इस घटना के बाद मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है ।और चोरों की पहचान करने में जुट गई है । लेकिन जिस तरह दिनदहाड़े चोरों ने उत्पात मचाया है इससे आम लोगों में दहशत कायम हो गया है।

  • तिरंगे के अपमान और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना पर तेजस्वी यादव नाराज, एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच का आदेश

    लाइव सिटीज, पटना: सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिसिया जुर्म जारी है. अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया गया. पटना के लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिंह ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया, उसे बेहोश कर दिया. यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी.

    वहीं, एडीएम केके सिंह के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक्शन में आ गए हैं. लाठीचार्ज की घटना के बाद तेजस्वी यादव ने एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि जो तस्वीरें सामने आई हैं वह बेहद दुखद है.

    वहीं, इस मामले में उन्होंने पटना के डीएम से बात की है और जांच टीम गठित कर दोषी अधिकारी के ऊपर एक्शन लेने को कहा. साथ ही तेजस्वी यादव ने शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी,. कहा कि जब शिक्षक अभ्यर्थी हर दिन मुझसे मुलाकात कर रहे हैं तो उन्हें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं थी वह खुद रोजगार के हिमायती रहे हैं और रोजगार उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है. लिहाजा थोड़े दिन धैर्य से काम लें. नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

    The post तिरंगे के अपमान और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना पर तेजस्वी यादव नाराज, एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच का आदेश appeared first on Live Cities.

  • शेतकरी आत्महत्यांप्रकरणी सरकारवरच गुन्हे दाखल करावेत: नाना पटोले





    शेतकरी आत्महत्यांप्रकरणी सरकारवरच गुन्हे दाखल करावेत: नाना पटोले | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!