Month: August 2022

  • शिक्षा मंत्री को दी बधाई, समान वेतनमान एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

    नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय ने प्रदेश के नये शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर जी से भेंट कर उन्हें सूबे के नियोजित शिक्षकों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बधाई देने के उपरांत उन्होंने शिक्षा मंत्री के आवास पर ही मीडिया को बताया कि नये शिक्षा मंत्री से सूबे बिहार के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों काफी आशान्वित हैं। क्योंकि बरसों बाद कोई शिक्षक प्रदेश का शिक्षा मंत्री बना है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी ये शिक्षकों की लोकतांत्रिक आन्दोलन का समर्थन बराबर किया है।

    इन्होंने शिक्षकों की बात और मांग को हमेशा प्राथमिकता के आधार पर सड़क से सदन तक मजबुती से रखने का काम किया है। ऐसे शिक्षक हितैषी शिक्षाविद् राजनेता का शिक्षा मंत्री बनना शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। शिक्षा मंत्री के आउट पुट के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने शालीनता पूर्वक कहा कि सूबे के नियोजित शिक्षक कुशलता एवं ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सूबे में शिक्षा का अलख जगा रहें हैं, अब और मनोयोग से कार्य कर शिक्षा और शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे।

    उन्होंने विनम्रतापूर्वक शिक्षा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए शिक्षकों के भविष्य को बेहतर बनाना निहायत ही जरूरी है। क्योंकि मंहगाई के इस कठिन दौर में सूबे बिहार के नियोजित शिक्षक आर्थिक बदहाली का जीवन जीने को अभिशप्त हैं। इसलिए सरकार ‌शीध नियोजित शिक्षकों की आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए ठोस निर्णय लें ‌। उन्होंने सरकार से समान वेतनमान और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग सत्तासीन महागठबंधन सरकार से की है।

  • पशुपालकांनो काळजी घ्या ! जनावरांमध्ये चिलटांमुळे होतो ‘हा’ आजार





    पशुपालकांनो काळजी घ्या ! जनावरांमध्ये चिलटांमुळे होतो ‘हा’ आजार | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • मुख्यमंत्री उधमी योजना दलितो के छलावा है और दलितों को वंचित कर रहें हैं।

    राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि बिहार सरकार ने गरीब दलित वेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री योजना चलाई जिसमें सैंकडों दलितों को लाभ मिला।

    लेकिन सरकार के गंदी राजनित के चलतें सभी जाति के वर्गो के लिए उघामी योजना का लाभ देना शुरू कर दिए जिसमें आज के तारीख में दलित समुदाय के साथ दोगला निती अपनाई जा रही और ईस योजना से दलितों को वंचित किया जा रहा है।

    जव से उधोम मंत्री शहनवाज हुसैन आए है तव से खास कर दलितो के साथ दोगला निती कर रहें हैं और ईस योजना से वंचित कर रहें है।पुरे विहार राज में सभी वर्गो के लिए जिला उधोग विभाग में रुपया है–लेकिन दलितो के लिए ईस योजना में फंड हि नहीं है।ये केवल दलितों के लिए छलावा है और दिखावा है।

    पुरे बिहार राज में हजारो दलितों लोग उघोग विभाग का चक्कर काट रहे हैं।जैसे ईस दलित ने जो उघामी योजना का ट्रेनिंग कर लिए हैं। लेकिन आज तक इनकों पैसा नहीं मिला है।और ऐसे लोग पुरे बिहार राज के मिले में हैं जो दलित को वंचित कर रहें हैं।और उधोग विभाग का चक्कर काट रहे है।

    इसलिए सरकार से मेरी मांग है कि पुरे जिलें में..10000/दस..दस हजार दलितों को उघामी योजना का लाभ देना शुरु करें..और दोगला निती वंद करें… नही तो बिहार सरकार के खिलाफ पुरे जिलें में राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी अंदोलन छेडेगी…
    राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

  • कटिहार: भाई को बचाने में पोखर में डूबी बहन, दोनों की मौत

    लाइव सिटीज, भागलपुर: इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से आ रही है, जहां भाई-बहन की डूबने से मौत हो गयी है. कटिहार में उस समय कोहराम मच गया जब भाई को बचाने में बहन की भी डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

    पूरा मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पोखरिया गांव में पोखर में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब खेल के दौरान घर के पास पोखर पर 7 वर्षीय मासूम देव कुमार पहुंच गया और असंतुलित होकर पोखर में गिर पड़ा.

    भाई को पानी में गिरता देख पास ही खेल रही 9 साल की बहन साक्षी कुमारी उसे बचाने के लिए दौड़ी और भाई को बचाने के दौरान पानी में कूद पड़ी और देखते ही देखते दोनों अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चले गए. इस वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

    The post कटिहार: भाई को बचाने में पोखर में डूबी बहन, दोनों की मौत appeared first on Live Cities.

  • देश की जनता की नजर नीतीश कुमार पर टिक गई है

    बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार देश की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ टकटकी लगा कर देख रही है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई इच्छा नही है लेकिन जनता मंहगाई से त्रस्त है ये बाते मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय प्रखण्ड कार्यालय में पाँच लोगो को मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन राहत अनुदान के तहत चार लाख का चेक वितरण के दौरान कह रहे थे चंडासी गाँव के मनोहर पासवान उनका पुत्र बबलू पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी

    धरमपुर की किनता देवी डोइया गाँव के दिनेश कुमार की पत्नी अनिता देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी बड़ारा के अन्नपूर्णा देवी के पति अनिल कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हुई केवई गाँव के रूबी देवी पति धर्मवीर पासवान का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी इस अवसर पर मंत्री कुमार ने कहा कि सभी पीड़ित आभूक को संतावना दी कहा कि आप चार लाख रुपया का सही इस्तेमाल सही से करे बच्चों को पढ़ाई लिखाई करवाये आप किसी बिचौलिया के फेरे ना लाये बिहार सरकार आपको इसका लाभ दिला रही है वही मंत्री ने किसी का बेगैर नाम लिए कटाक्ष किया

    देश की जनता की नजर नीतीश कुमार पर टिक गई है

    कि कुछ लोग भाषण दिए चल रहे है की नीतीश कुमार जलनशील है मेरे साथ जलनशील काम किए अगर नीतीश कुमार जलनशील होते तो किसी को शून्य से शिखर तक पहुँचाये वो भी कार्यकर्ता का हक मार कर दो वार राज्यसभा भेजने का काम किये मुख्यमंत्री बोलने पर नही काम करने पर विश्वास करते है

    वही विधान पार्षद सदस्या रीना यादव ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है हर जात हर धर्म के लोगो को विकास के भागीदार बनाया जा रहा है इस अवसर पर बी डी ओ धनजय कुमार प्रमुख रेखा देवी जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ सोनी लाल बबलू कुमार सुधीर कुमार मंजर इमाम महादलित प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी पप्पू कुमार जितेंद्र महतो डॉ सुनील दत्त आदि लोग उपस्थित थे

  • भाजीपाल्याचे दर चढेच; पहा पुणे कृषी उत्पन्न बाजार समितीतील बाजारभाव





    भाजीपाल्याचे दर चढेच; पहा पुणे कृषी उत्पन्न बाजार समितीतील बाजारभाव | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- पीएम मैटेरियल तो छोड़िए…सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं हैं

    लाइव सिटीज, गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल तो छोड़िए सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं हैं. पूरे देश मे ये पहले मुख्यमंत्री है जो आठ बार शपथ लिए लेकिन अपने बल पर कभी सरकार नहीं बना पाये. ये बाते भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज गोपालगंज में प्रेसवार्ता के दौरान कही. गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया. मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहां की बिहार आतंकवादियों के लिए एक स्लीपर सेल बनते जा रहा है. पटना के फुलवारी शरीफ में जो PFI का जो ज़खीरा निकला वो सूबे के 13 जिलों में उसका नेटवर्क मिला. उन्होंने कहा की 2013 में पटना के गांधी मैदान में जो नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए जो सिरिअल ब्लास्ट हुआ था. अगर इसका विरोध हमारे पार्टी और विधायक करे अगर ये सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ता है तो मैं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला व्यक्ति हूं.

    उन्होंने कहा की पूर्वांचल के 500 स्कूलों और कार्यालय में जब मैं किसी स्कूल से रविवार को पूछता हूं की आज रविवार के दिन क्यों खुला है. तो वो लोग बोलता है की आप को पता नहीं है की यहां शुक्रवार को छुट्टी रहती है. उन्होंने कहा की यहां एक देश एक कानून नहीं रहा और मज़हबी कानून से चला तो गिरिराज जैसे लोग इसका विरोध करते रहेंगे.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमलोग पहले से ही समझते थे कि नीतीश कुमार भाजपा छोड़ेंगे. उसके बावजूद हम लोग उनके साथ थे. इसलिए की कोई हमें पलटू राम तो नहीं कहेगा. भाजपा को कोई धोखेबाज तो नहीं कहेगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव कहते थे की नीतीश कुमार हर दो साल में सांप की तरह केचुआ बदलते है. और गिरगिट की तरह रंग बदलते है.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके नए भतीजा कहते थे नीतीश कुमार पलटू राम है. भाजपा ने उन्हें पालपोस कर बड़ा किया है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री बने तो भाजपा ने बनाया और अब ये अपने जीवन के  अन्तिम बार मुख्यमंत्री बने है, आगे ये कभी मुख्यमंत्री नही बनेंगे. मौके पर पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, पूर्व मंत्री जनक राम, जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार सहित कई भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

    The post केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- पीएम मैटेरियल तो छोड़िए…सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं हैं appeared first on Live Cities.

  • लेशी सिंह को मंत्री बनाने पर बीमा भारती द्वारा नाराजगी जताना गलत : रौशन

    धमदाहा/ सोनू कुमार झा

    धमदाहा: महागठबंधन की सरकार बनने से जहाँ महागठबंधन के सभी घटक दलों में खुशी की लहर है वहीं जदयू से  रुपौली विधायक द्वारा नाराजगी जताना गलत है । क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया फैसला पार्टी के लिए सर्वमान्य होता है । यही कारण है कि अबतक के मुख्यमंत्रीयो में विकास पुरुष के नाम से जानेवाला नीतीश कुमार है ।जिन्होंने जनता और जनप्रतिनिधि में कभी भेद नहीं रखा । उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा मीरगंज को प्रखण्ड बनाओ संघर्ष समिति के संरक्षक रौशन कुमार ने बताया । रौशन कुमार ने मंत्री लेशी सिंह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लेशी सिंह एक ऐसी प्रतिनिधि है

    जो अपने विधानसभा की जनता की हर सुख दुख में खड़ी रहने का काम करती है । चाहे जो कार्य हो जो भी इनके पास जाता है उनका अवश्य समाधान निकालती है । जिससे इनकी सबसे ज्यादा अच्छी खासी जनता मे पहचान है । विधानसभा के जनता तो इन्हें प्यार से विकासपुत्री भी कहते हैं । विधायक रहते हुए इन्होंने जो धमदाहा विधानसभा का जो विकास किया है । वैसा विकास आजतक किसी ने नहीं किया है । शिक्षा से जोड़ने के लिए संझाघाट में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना अवसर के लिए सवैया ग्राम में सरकारी आईआईटी कॉलेज इतना ही नहीं प्रत्येक पंचायत में 10+2 स्कूल जिससे शिक्षा का अलख जग सके

    पुल-पुलिया सड़क निर्माण से लेकर आमजनों की समस्या को त्वरित निदान के लिये अपने विधानसभा में समाधान शिविर द्वारा समस्या का निपटारा । चाहे जब जो दायित्व मिला उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने का काम किया । ऐसे प्रतिनिधि जब मंत्री बनते हैं तो पूरे बिहार को गर्व होता है क्योंकि इन्हें मंत्री पद का कतई घमंड नहीं रहता है । हमेशा जनता की सेवा को ही अपना प्रथम दायित्व समझती है । इसलिए विधायक  बीमा भारती को इस प्रकार नाराजगी नहीं जतानी चाहिए ।

  • कबीर चौरा मठ में संत कबीर समारोह व भंडारा का आयोजन किया गया।

    राजगीर के कबीर चौरा मठ में संत कबीर दास एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को मानने वाले तथा कबीर अनुयायियों की बैठक सह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संत कबीर दास जी के जीवनी पर चर्चा की गई एवं बैठक में आए साधु संतों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया बैठक की

    अध्यक्षता कबीर मठ के अध्यक्ष अनिल पासवान एवं सचिव प्रमोद पासवान ने संयुक्त रुप से किए इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कबीर चौरा मठ को नए सिरे से निर्माण करने पर प्रकाश डालें एवं संत कबीर दास के जीवनी पर चर्चा किए संत कबीर दास जीने ऊंच-नीच जात पात को मिटाने का काम किए

    इस मौके पर संत कबीर दास द्वारा लिखी गई दोहा का पढ़ा गया यह आयोजन दिनांक 21/8/ 2022 को शुभारंभ की गई और 22/8/ 2022 को समाप्त की गई अंत में उपस्थित लोगों ने संत कबीर दास जी के धरोहर को बचाने एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखी गई संविधान को देश के गद्दारों से बचाने के लिए संकल्प लिए इस मौके पर साधु संतों द्वारा भजन कीर्तन गाए गए।

    राजगीर के अंबेडकर चौक पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर मालायापन एवं पुष्प अर्पित किया गया इस अवसर पर रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष एवं कबीर मठ के महंत बलराम दास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश दास किसान नेता महेंद्र प्रसाद उमेश पासवान कोहली अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार भारती कबीर मठ के महंत विजय दास अरुण पासवान नवादा अधिवक्ता अनिल क्रांति महंत बालेश्वर इंद्रदेव दास रविंद्र दास विजय नंदन दास संजू देवी रामेश्वर साहेब संजय कुमार शिक्षक नवादा आदि सैकड़ों की संख्या में साधु संत एवं महिलाएं उपस्थित थे।

  • गोगलगायींमुळे नुकसान झालेल्या शेतकऱ्यांना NDRF निकषांच्या तिप्पट मदत द्या: धनंजय मुंडे





    गोगलगायींमुळे नुकसान झालेल्या शेतकऱ्यांना NDRF निकषांच्या तिप्पट मदत द्या: धनंजय मुंडे | Hello Krushi































    error: Content is protected !!