Month: August 2022

  • BTET और CTET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पटना ADM की दिखीं गुंडागर्दी, तिरंगे पर चलाया ताबड़तोड़ डंडा

    लाइव सिटीज, पटना: BTET और CTET पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को पटना में एक बार फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने पात्रता परीक्षा पास की और अब डिग्री भी ले ली है लेकिन फिर भी सरकार उन्हें बहाल  नहीं कर रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि शिक्षकों की प्राथमिक बहाली को लेकर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए.

    इस दौरान पटना में तैनात एक एडीएम की गुंडागर्दी वाली तस्वीरें सामने आई हैं. राजधानी में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और इस दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात पटना के एडीएम के के सिंह की गुंडागर्दी देखने को मिली है. एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी के हाथ में तिरंगा होने के बावजूद केके सिंह ने हाथ में डंडा लेकर उस पर लाठी बरसाई.

    तिरंगे के सम्मान को लेकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ने झंडा अपने हाथ से नीचे नहीं गिरने दिया लेकिन एडीएम के के सिंह नहीं रुके. वे तब तक लाठी बरसाते रहें जब तक अभ्यर्थी लहूलुहान नहीं हो गया. अभ्यर्थी ने जब इस सब के बावजूद भी तिरंगा हाथ से नहीं छोड़ा.

    दरअसल, सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में CTET और BTET के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने पर सैकड़ों की संख्या में CTET और BTET अभ्यर्थी पटना के डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान पटना के एडीएम केके सिंह अपना आपा खो बैठे और हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया.

    वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि नई सरकार पर भरोसा करें और कुछ समय दें. सभी नियोजन प्रक्रिया पूरी होगी. आंदोलनरत अभ्यर्थियों का कहना है कि हमने पात्रता परीक्षा पास की है. इसके लिए जो भी डिग्री चाहिए थी, हमने सब प्राप्त कर ली. इसके बावजूद हमें लगातार आश्वासन ही दिया जा रहा है.

    The post BTET और CTET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पटना ADM की दिखीं गुंडागर्दी, तिरंगे पर चलाया ताबड़तोड़ डंडा appeared first on Live Cities.

  • प्रयोग करने में माहिर यश अब बने अघोरी

    भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर यश कुमार की अघोरी वाली तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर लखनऊ में फ़िल्म अघोरी के सेट से जारी की गई है। फिल्म के मुख्य अभिनेता भोजपुरी फ़िल्म के सुपरस्टार यश कुमार हैं जो अघोरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। नए नए प्रयोग करने में माहिर यश इस फ़िल्म को पहले के तमाम फिल्मो से कहीं ज्यादा रोचक और रोमांचक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस बार फ़िल्म में यश का रूप बेहद बदला हुआ नजर आ रहा है। जिससे यश के फैन्स काफी आश्चर्यचकित हैं।

    यश इस फ़िल्म में अघोरी का किरदार निभाते दिखेंगे और इस किरदार को पर्दे पर और भी दिलचस्प बनाने के लिए वह कई दिनों तक अघोरी साधुओं के संपर्क में रहे हैं और उनकी जीवन शैली को करीब से देखा और समझा है। यश ने इसके लिए खास ट्रेनिंग ली।

    प्रयोग करने में माहिर यश अब बने अघोरी

    सिनेमा में पहली बार अघोरी को केंद्रीय भूमिका में रख कर फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। अघोरी के रूप में खुद को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित यश ने कहा, “मैं हमेशा नई चीजें सीखना और अपना हुनर संवारना चाहता हूं। भारतीय फ़िल्म में पहली बार केंद्रीय भूमिका में अघोरी की भूमिका दिखाई जाएगी और इसमें ऐसे बहुत-से ऐसे सीक्वेंस हैं, जिन्हें मैंने पहली बार परफॉर्म किया है। जब मुझे बताया गया कि अपने इस रोल के लिए मुझे ये सब सीखनी होगी तो मैं काफी उत्साहित था। अघोरियों की कला आम गतिविधियों से बिल्कुल अलग है और इसमें आपको विशेष तरह की कुशलता की जरूरत होती है।”

    फ़िल्म अघोरी का निर्माण चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में यश कुमार व यामिनी सिंह हैं। निर्माता रामा प्रसाद हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। फ़िल्म के लेखक एस.के. चौहान हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे, डीओपी जहाँगीर हैं। फ़िल्म में अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, विष्णु शंकर बेलू, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, सोनिया मिश्रा भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।।

  • पटना समेत राज्‍य के दक्षिणी भाग में आज भी होगी वर्षा, वज्रपात काे लेकर अलर्ट

    लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ते ही पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को वर्षा हुई. रविवार को राजधानी समेत अन्य जिलों में वर्षा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत दक्षिणी भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

    वहीं, मौसम विभाग ने नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़‍िया में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा व मेघ गर्जन व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है। खुले में या पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने की सलाह दी गई है.

    मौसम विज्ञानी के अनुसार, मानसून ट्रफ की पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी से व पश्चिमी छोर बरेली, कानपुर, उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post पटना समेत राज्‍य के दक्षिणी भाग में आज भी होगी वर्षा, वज्रपात काे लेकर अलर्ट appeared first on Live Cities.

  • farmers begin arriving at Delhi For kisan mahapanchayat today





    farmers begin arriving at Delhi For kisan mahapanchayat today






























    error: Content is protected !!

  • बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 अगस्त को होगी, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष

    लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी को बिहार में सरकार से बाहर निकले कई दिन बीत गये हैं. राज्य में विपक्षी दल बीजेपी को विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी मिलने वाली है. इसी बीच बीजेपी में दोनों सीटों पर कई नामों को लेकर चर्चा चल रही है. मंगलवार को होने वाले बैठक में इन नामों में से किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इन दोनों पदों को अपने पुराने और वरिष्ठ नेता को दायित्व देने पर विचार कर रही है.

    जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सारे विधायकों, विधान पार्षदों को शामिल होना है. इस बैठक में बीजेपी पार्टी की ओर से विधानसभा में नेता विपक्ष और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाम को चुनकर उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी.

    बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विपक्ष के नेता के जरिए सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने का भी मन बनाए हुए हैं. बीजेपी को नजदीक से जानने वाले मानते हैं कि बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इस पद पर बैठा सकती है. वैसे, सिन्हा ने अभी तक विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनका हटना तय है.

    The post बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 अगस्त को होगी, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष appeared first on Live Cities.

  • पटना के बिहटा में बेरहमी से की गई युवक की हत्या, बधार में फेंका शव

    बिहटा में अपराधिक घटना कमने का नाम नहीं ले रही है आहले सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के किशूनपुर गांव में हत्या की वारदात हो गई है।

    लापता युवक का बेरहमी से गोलीमार हत्या कर बधार में शव फेक दिया है युवक एक दिन पहले से लापता था। युवक के शरीर पर कई जगह जले का निशान भी है।

    दरअसल पटना में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है,एक के बाद एक अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है.जहाँ फिर बढ़ते अपराधिक वारदात ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए.सोमवार को अपराधियों ने सूरज निकलने से पहले एक युवक को गोली मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है ।

    हत्या के पहले युवक के शरीर को सिगरेट या किसी चीज से काई जगह बेरहमी से दाग दिया है और शव को बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर बाधार में झाड़ियों में फेक दिया जो की मृतक के गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर है.घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.लोगों का हुजूम घटनास्थल पर लग गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

    घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मोहरमपुर निवासी विजय किशोर का 25 वर्षीय पुत्र सुभम किशोर के रूप में हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्षय छुपाने के लिए बिहटा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के बधार में फेंक दिया है.शव को देखने से प्रतीत होता है.कि युवक के शरीर पर कई जगह जला हुआ है और गोलियां की निसान है.जो आसंका जताया जाता है कि युवक बेरहमि से हत्या किया गया है । साथ ही शव के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है.

    फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.मृतक के पिता विजय किशोर ने बताया कि कल शाम के चार बजे से हमरा लड़का लापता था.आज गांव के लोगों के द्वारा पता चला कि हमारे बेटे का हत्या कर किशनपुर गांव में फेंका गया है.हमारे बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.



    इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से पहरेज करती नजर आई और बताना तो दूर उन्होंने फोन रिसीव करना उचित नही समझा।

  • कपाशीमध्ये दिसताच डोमकळी : कामगंध सापळे लावले तरच कमी होईल गुलाबी बोंडअळी…..!





    कपाशीमध्ये दिसताच डोमकळी : कामगंध सापळे लावले तरच कमी होईल गुलाबी बोंडअळी…..! | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को किया गया सम्मानित

    बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के गढ़ पर स्थित के. के .हितैषी पुस्तकालय के सभाकक्ष में आज रविवार को समाज के 10वीं व 12वीं परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र -छात्राओं को मेडल व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इन छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मेहनत से पढ़ाई कर अपना तथा अपने माता-पिता सहित समाज के लोगों का मान बढ़ाने का कार्य करने की अपील की।
    समारोह के दौरान अब्बल आने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार (कखङि़या) व मंच संचालन प्रमोद कुमार( अजनौरा) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रवण कुमार सुमन(वेना) मौजूद थे।
    इस अवसर पर अवधेश कुमार सिन्हा (सिंघुआरा), रामलोचन शरण(जनारो), कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया (अजनौरा), कमलेश कुमार (ताजनी पुर) सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • जर्जर पैक्स गोदाम भवन का ग्रामीणों ने मरम्मत कराने का किया मांग

    मो० मुस्तकीम / कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भर्री पंचायत के बिंदाबारी गांव में पैक्स गोदाम भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने मुखिया मीरा देवी, प्रमुख मंटू रविदास सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से भवन का मरम्मत कराने का मांग किया है।

    वही पैक्स गोदाम बंद रहने पर स्थानीय लोगों द्वारा मवेशी जानवरों को वहां बांध दिया जाता है, जिससे कि भवन परिसर में ही चारों ओर गंदगी फैली रहती है जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

  • बिहार: घोंघा चुनना बन गया काल, बेतिया में एक ही परिवार के 4 बच्चियों की मौत, मची चीख पुकार, गांव में हड़कंप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के बेतिया में बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक ही परिवार के चार बच्चियों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया. गड्ढे में डूबने से चार लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि घोंघा चुनने के दौरान यह हादसा हुआ है. जहां एक एक कर चार बच्चियों की मौत हो गई. यह हादसा पश्चिम चंपारण के परसा पंचायत के डुमरिया वार्ड नं 6 गोरथनवा सरेह का है. सभी मृतक बहुआरवा पंचायत के चैनपुर वार्ड नं. 5 के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

    स्थानीय लोगों के मुताबिक़ घोघा चुनने के दौरान पैर फिसल जाने के चलते एक बच्ची गड्ढे में डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए बारी बारी से दूसरी बच्यियां भी गड्ढे में गई और फिर चारों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान नरेश महतो की पुत्री खुशी कुमारी, हसी कुमारी और एतवरिया देवी के रूप में हुई है. वहीं एक मृतक सरिता कुमारी इन सभी की रिश्तेदार हैं. जो पूर्वी चंपारण के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.

    घटना की सूचना मिलते ही मंझौलिया पुलिस के जमादार सुधांशु शेखर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. हालांकि पुलिस के आने से पहले ग्रामीणों के सहयोग से चारों मृतकों को गड्ढ़े से बाहर निकाल लिया गया था. बात दें कि जेसीबी से मिट्टी कटाई कर देने के चलते यह गड्‌ढा ज्यादा गहरा हो गया था, जिसकी वजह से यह घटना हुई. घटना की सूचना पाकर बहुआरवा पंचायत के मुखिया देवी सहनी ,पारसा पंचायत उप सरपंच सुरेश यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.

    The post बिहार: घोंघा चुनना बन गया काल, बेतिया में एक ही परिवार के 4 बच्चियों की मौत, मची चीख पुकार, गांव में हड़कंप appeared first on Live Cities.