नालंदा में फिर से गोलीबारी व रोड़ेबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर डीह गांव में रविवार को हुई। जहां दो गुटों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने घर पर रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद को लेकर मुरारी मांझी और रामबली पासवान में शनिवार को विवाद हुआ था। इस घटना में मुरारी मांझी का सिर फट गया। रविवार की सुबह जब रामबली पासवान के घर के लोग शौच के लिए खेतों की ओर गए तो मुरारी मांझी गुट के लोगो ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी। हालांकि, महिला के परिजन छेड़खानी का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद महिला के घर पर चढ़कर बदमाशों रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
थाना अध्यक्ष रमन वशिष्ट ने बताया कि दोनों और से मारपीट हुई है। जिसमें एक एफआईआर परबलपुर थाना तो वहीं दूसरा केस एसीएसटी थाने में किया गया है।
Month: August 2022
-
न्यूज नालंदा – रोड़ेबाजी व फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जानें मामला ….
-
न्यूज नालंदा – धूम धाम से मना आर्यन न्यूज नेटवर्क का स्थापना दिवस समारोह …..
शहर के आईएमए हॉल में रविवार को आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार व जदयू नेता राजेन्द्र प्रसाद ने दीप जलाकर किया।
समारोह की अध्यक्षता आर्यन्स न्यूज के निदेशक बंटी राज आर्यन्स व संचालन आशुतोष कुमार व अविनाश गिरी ने किया। मौके पर जिले के शिक्षाविदों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।न्यूज नालंदा – धूम धाम से मना आर्यन न्यूज नेटवर्क का स्थापना दिवस समारोह …..
चिकित्सा के क्षेत्र में- डॉ० दीना नाथ वर्मा, दृष्टी क्लिनिक, डॉ० अजय कुमार, जान्हवी आई केअर एण्ड रिसर्च सेंटर, डॉ० कुमार अमरदीप नारायण, नालन्दा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर प्रा० लि०, डॉ रश्मि नारायण, डॉ० अजीत कुमार- आयुष होमियो क्लिनिक, डॉ. संध्या सिन्हा- अर्पण क्लिनिक
समाज सेवा सह कोरोना थोद्धा सम्मान- रोटरी क्लब तथागत, रोटरी क्लब बिहार शरीक, रोटरी क्लब नालन्दा, इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ, जीवन रक्षक टीम, आशुतोष कुमार मानव, अशोक कुमार- व्यवस्थापक, हड्डी अस्पताल, रंजीत प्रसाद सिंह सचिव- बिहार क्लब थे।
पर्यावरण के क्षेत्र में- मिशन हरियाली, नूरसराय।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए- आशुतोष कुमार- निदेशक आरिस्टोटल बॉयोलॉजी, पंकज कुमार सचिव – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, पी. सी. रमण – निदेशक- बाल कल्याण विद्या कुंज, भरत कश्यप- निदेशक – इंडेन गार्डन हाई स्कूल, अजय कुमार ज्ञान दीप चण्डी, ई० संदीप कुमार प्राचार्य कैरियर पब्लिक स्कूल, सुजीत कुमार निदेशक जी जोन, डॉ० जोसेफ टीटी-प्राचार्य-संत जोसेफ एकेडमी, डॉ. रत्नेश अमन विभागाध्यक्ष- इतिहास –नालन्दा कॉलेज, डॉ० शशिभूषण कुमार- चैयरमैन-व्रिलियंट ग्रुप, श्याम सुंदर प्रसाद प्राचार्य – बिहार सेन्ट्रल स्कूल, ई० विवेक कुमार प्राचार्य – रुकमिनी देवी प्रा. आईटीआई, देवी लाल-लाल क्लासेज निदेशक, डॉ. रविचन्द कुमार सचिव – डैफोडिल पब्लिक स्कूल, भेषनाथ प्रसाद निदेशक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,केतन रमण प्राचार्य – हाई रैंक पब्लिक स्कूल, कुणाल हर्षवर्द्धन निदेशक गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, स्वर्ण किरण प्रसाद प्राचार्य- यूनीटी इंटरनेशनल स्कूल, मनोज कुमार निदेशक- अमेरिकन कॉन्वेंट को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपने सहयोगियों के साथ अपने आदर्श वाक्य तेज नजर, निर्भीक खबर को लेकर निर्भीकता से आगे चल रही है। उन्होंने कहा-बिहार का नालंदा जिला कई कारणों से भारतीय इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है। यहाँ विश्व को ज्ञान देनेवाला पहला नालंदा विश्वविद्यालय है, यहीं की धरती पर महात्मा गौतम बुद्ध ने लोगों को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया। यह महावीर और शारिपुत्र का जन्मस स्थाल है, यहीं से बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह जानकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त 2022 को अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। न्यूज चैनल एवं पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लोगों की भावनाओं एवं विचारों को टेलीविजन नेटवर्क न्यूज चैनलों के माध्यम से सरल, सहज, सुलभ और सुगम्य भाषा में व्यक्त करना एवं सभ्य समाज की स्थापना करना एक निष्पक्ष एवं ईमानदार न्यूज चैनल का सामाजिक दायित्व है। मुझे विश्वास है कि बंटी राज आर्यन्स जी अपने सामाजिक सरोकारों, प्रतिबद्धता, दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल होंगे। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। बच्चे एवं अभिभावक पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण न करें। मैं आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क की मंगलकामना करता हूँ।
पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि नालंदा में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। आर्यन्स न्यूज ने अपने स्थापना काल से ही सामाजिक बदलाव एवं सकारात्मक पत्रकारिता के बल पर जनमानस में अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व समाजसेवियों को बच्चों को सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में सही दिशा व मार्गदर्शन करने का काम करने को कहा। ये चैनल को मेरी शुभकामना है कि ये क्षेत्रीय नहीं राष्ट्रीय चैनल बने। आज लोग आर्यन्स न्यूज की खबरों को प्रमुखता से लेते हैं। बिना डर और भय के सच्चाई को सामने लाता है। यह न्यूज चैनल पिछले 11 साल से ही लगातार प्रगति की ओर जा रहा है और आने वाले दिनों में और आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है।
विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त को अपनी यात्रा के 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आशा है, यह टेलीविजन नेटवर्क निष्पक्ष एवं निर्भिकता के मानदंडों पर खरा उतरता हुआ सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आदि ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न प्रक्षेत्रों के सम्यक् विकास की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। युवा एवं बच्चे स्मार्टफोन का संचालन सही दिशा में करें। मैं इस एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करती हूँ।
-
बाढ़ पूर्व तैयारी में अनियमितता पर जांच करने का युवा राजद अध्यक्ष ने किया मांग।
मनीष कुमार / कटिहार।
युवा राजद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बाढ़ नियंत्रण के अधीक्षण अभियंता से बाढ़ पूर्व तैयारी में संवेदक द्वारा अनियमितता के साथ कार्य करवाने का जानकारी देते हुए जांच करवाने का मांग किया है। युवा राजद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने अपनी मांग करते हुए कहा कि जिले के अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला में हो रहे बाढ़ पूर्व राहत कार्य जगदंबा कंस्ट्रक्शन के द्वारा अब तक दो लाख इसीजी बैग का काम कर लिया गया है
जिसमें लगभग 416 से 592 एन सी का एन आर होना संदेहास्पद एवं जांच का विषय हैं। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार एवं कनीय अभियंता की मिलीभगत से स्थानीय संवेदक को उपेक्षित कर बाहर के संवेदक के निबंधन पर स्वयं कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नदी में निम्न जल स्तर रहने के बावजूद भी जनरेटर का एन आर लगातार किया जाना भी जांच का विषय है।
उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर कहा कि हम चाहते हैं कि अधीक्षण अभियंता संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से जांच करते हुए दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करें अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन को बाध्य होगी।
-
पुलिस की बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
शकूराबाद थाने की थी गशती गाड़ी
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी पुलिस
दुर्घटना होने के बावजूद ट्रैक्टर को किया जप्त
किसी पुलिस जवान को नहीं आई है गंभीर चोट -
पटना में CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है. इस घटना में काफिले में मौजूद 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गए. हालांकि गनीमत रही कि काफिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे. यह मामला पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है, जहां सीएम के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इस काफिले में सिर्फ सीएम सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे.
दरअसल सोमवार को सीएम गया जाने वाले हैं, वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे. इसी वजह से कारकेड गया जा रहा था. सीएम गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. इसी दौरान गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि सोहरी गांव का एक बच्चा कुछ दिनों से लापता था. आज युवक का शव मिला, जिसे लेकर बच्चे के परिजन सड़क जाम किए हुए थे. इसी दौरान सीएम का काफिला उस रास्ते से गुजरने लगा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया. घटना में कुछ लोगों को चोट लगने की भी सूचना है.
कारकेड में जा रहे सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है. वहीं इस पथराव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि शनिवार को सीएम नीतीश कुमार बिहार के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने निकले थे. इसी दौरान जमुई में सीएम की गाड़ी पर एक जदयू नेता ने फूलों का माला फेंक दिया. सीएम की सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये. पुलिस ने आनन-फानन में जदयू नेता को धर दबोचा और उसे पुलिस हिरासत में लिया.
The post पटना में CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे appeared first on Live Cities.
-
सोनेली रेलवे स्टेशन के समीप ट्रांसफार्मर के नीचे लगी आग मचा अफरा-तफरी।
मो० मुस्तकीम /कदवा
कटिहार जिला के कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनेली रेलवे स्टेशन रोड के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के नीचे अचानक आग लग गई। जिससे कुछ देर के लिए आसपास के दुकानदार एवं सड़क पर चल रहे लोग दहशत में थे।
हालांकि कुछ देर के बाद स्थानीय लोगों की तत्परता पर आग बुझा लिया गया। मगर आग लगने के बाद कुछ देर के लिए पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
-
नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया
मनीष कुमार / कटिहार।
नगर क्षेत्र के शरीफगंज में अयोजित हुआ जनसभा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राज्य सभा सांसद डॉ० अहमद अशफ़ाक करीम के समक्ष कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मो० शम्मी सहित आधा दर्जन नेताओं ने राजद की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर मो ० शम्मी ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर 1977 से कटिहार में धर्मनिरपेक्ष ताकत को हमेशा से कमज़ोर किया है। तारिक अनवर ने कटिहार जिला में कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता को आजतक नेता नहीं बनने दिया।
मनिहारी से चार बार विधायक रहे दिवंगत मुबारक हुसैन को मंत्री नहीं बनने दिया और आज कटिहार में भी कांग्रेस के मनिहारी एवं कदवा के दोनों विधायक को महागठबंधन की सरकार में मंत्री नही बनने देने के पीछे पूर्व सांसद तारिक अनवर का ही हाथ है। मो ० शम्मी ने कहा कि राजद के राज्यसभा सांसद डॉ० अहमद अशफ़ाक करीम इलाके में कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देते हैं, पहचान देते हैं, यही नहीं डॉ० करीम निजी तौर पर कटिहार को अल करीम विश्व विद्यालय एवं कटिहार में हजारों गरीब – असहाय के लिए अत्याधुनिक हर तरह की बीमारी का ईलाज के लिए शानदार अस्पताल दिया, ऐसे लीडरशिप को अब जनता चाहती है। राजद की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से भोला सिंह, जाहिद खान, भीम चौबे, मोतिउर रहमान, जैनुल, मो नसीम, मो नवाब सहित 29 लोग शामिल थें।
सदस्यता ग्रहण के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष इशरत प्रवीण, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, अल करीम विश्व विद्यालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अहमद अली करीम, राजद नेता व निगम पार्षद मो०यासीन,अज़हर शेख, ललिता तिर्की,राखी यादव, बच्चू भट्टाचार्य,श्यामलाल यादव, बिनोद सिंह, बिनोद साह, अमित सिंह,अनवर आज़ाद, बिनोद यादव, रंजीत साह, मो० मिस्टर, मो असलम आदि मुख्य रूप से शामिल थें।
-
कोढ़ा में दो भाईयों के बीच जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट,एक गंभीर रूप से घायल
कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा थाना क्षेत्र के मधुरा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में दो भाईयों के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुवा ।घटना के विषय में पिडित की पत्नी बबिता देवी ने बताई कि हम घर में नहीं थे सुना पाकर अचानक मंगलवार के रात जमीनी विवाद में तू तू मैं मैं गाली गलौज करते हुए दो भाईयों आपस में ही भीड़ गये। जिसमें कि राज कुमार ठाकुर पर उनके ही भाई पिंकू कुमार ठाकुर , किशोर ठाकुर मनिष कुमार ठाकुर वंटी कुमार ठाकुर, फुलों देवी, काजल देवी ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला जान से मारने के प्रयास से किया गया।
जिसमें कि राजकुमार ठाकुर को शरीर पर कई स्थानों पर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुखिया मिनाज खान व अन्य परिजनों के द्वारा ईलाज हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सको के द्वारा उच्च चिकित्सा हेतु कटिहार मेडिकल कॉलेज भेजा जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वही दुसरे पक्ष के द्वारा घटना के विषय पर पुछने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।वही इस मामले को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जहां पुलिस घटना की जांच हेतु अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।
-
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनिषा कुमारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया गया। इस अवसर पर सभी केन्द्रों पर छह माह के बच्चों को पूरक आहार दिया गया एवं शिशु के छह माह पूरे होने के बाद उनके बेहतर पोषण के लिए जरुरी पूरक आहार पोषाहार के विषय में जानकारी भी दी गई पूरक आहार ससमय मिलने से बच्चों में उम्र के हिसाब से शारीरिक व मानसिक वृद्धि होती रहती हैं। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 50,51 ,54,55 व 52 पर भी आयोजित कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
अन्नप्राशन दिवस प्रत्येक माह के उन्नीस तारीख को मनाया जाता है कार्यक्रम के दौरान दिनांक 19/08/2022 दिन शुक्रवार को महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी के द्वारा औचक निरीक्षण कर अपने मजदुगी में बच्चों का अन्नप्राशन करवायी तथा बच्चों के माताओं को अन्नप्राशन की महत्ता को बताती हुई आवश्यक जानकारी दी। पोषक क्षेत्र की लाभुक बच्चों को छह माह पूर्ण हुये माह के शिशु को खीर खिलाकर इसकी शुरुआत की गयी है। इस दौरान अन्य धात्री माताओं को भी पूरक आहार के विषय में एवं सा़फ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई। धात्री माताओं को उबली हुई सब्जी, के साथ मसला हुआ दलिया एवं अन्य पूरक भी खिलाने के विषय में बताया गया। सेविका डेजी कुमारी ने बताई की
कुपोषण से बचाने के लिए छह माह तक सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद स्तन पान के साथ पूरक आहार बहुत जरुरी होता है। छह माह से 23 माह तक के बच्चों के लिए यह अति आवश्यक है। छह से आठ माह के बच्चों को दिन भर में दो से तीन बार एवं नौ से 11 माह के बच्चों को तीन से चार बार पूरक आहार के साथ 12 माह से दो साल तक के बच्चों को घर में पकने वाला भोजन भी देना चाहिए। इस दौरान शरीर एवं दिमाग का विकास तेजी से होना शुरू होता है। स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की भी जरूरत होती है। महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी ने बतायी कि इसके लिए नियमित रूप से धात्री माताओं को इसके विषय में जानकारी दी जाती है।
-
बिहार: कैमूर में विभिन्न घटनाओं में 38 लोगों ने गंवाई जान, आकाशीय बिजली से सबसे ज्यादा मौत
लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले में सर्पदंश, पानी में डूबने व आकशीय बिजली से कुल 38 लोगों ने अपनी जान गंवायी है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट को माने तो जिले में इस वर्ष अब तक सर्पदंश की घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले के विभिन्न जगहों पर पानी में डूबने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावे आकाशीय बिजली से जिले में अब तक 16 लोग मौत के गाल में समा चुके हैं. कुल मिलाकर 38 लोगों की सर्पदंश, पानी में डूबने व आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है.
जिला प्रशासन की माने तो आकाशीय बिजली, पानी में डूबने एवं सांप काटने से मृत व्यक्तियों को आपदा विभाग द्वारा चार लाख की राशि दी जाती है. अभी तक जिन लोगों के साथ घटना घटित हुई है. घटना की सूचना अंचलाधिकारी या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त होता है. जिसके बाद आपदा विभाग द्वारा मृत व्यक्ति के आश्रितों को राशि का भुगतान कर दिया जाता है.
बता दें कि सरकारी स्तर से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. जिसमें बताया गया कि बारिश के मौसम में सावधान रहें. वहीं सर्पदंश से बचाव के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाता है कि सर्पदंश की घटना के बाद लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचना चाहिए. इस अभियान में सरकार का लाखों रुपये खर्च भी होता है. सरकार के जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों की जान को बचाना है. इसके बावजूद लोग असमय मौत के गाल में समा जा रहे हैं.
इसका खामियाजा मृतकों के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है.सरकार के जागरूकता अभियान के तहत बताया जाता है कि बरसात के दिनों में बिजली चमकने की संभावना हो तो पेड़ के नीचे नहीं जायें और खुले आसमान के नीचे भी नहीं रहे. तुरंत पक्के मकान के नीचे रहे या सुरक्षित स्थान ढूंढ लें. इधर जिला प्रशासन के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस वर्ष 16 व्यक्तियों की आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है. वहीं जिले के विभिन्न तालाब एवं पोखरा में डूबने से भी 16 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं छह लोगों की सर्पदंश से मौत हो चुकी है. ऐसी घटनाओं के बाद मृतकों के आश्रितों को आपदा विभाग द्वारा आर्थिक सहायता की जाती है.
The post बिहार: कैमूर में विभिन्न घटनाओं में 38 लोगों ने गंवाई जान, आकाशीय बिजली से सबसे ज्यादा मौत appeared first on Live Cities.