Month: August 2022

  • आर्यन न्यूज टेलीविजन नेटवर्क बिहार में एक आंदोलन है

    आई.एम.ए. भवन बिहारशरीफ में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क (Aryans Entertainment & Television network) का 11 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता आर्यन्स न्यूज के निदेशक बंटी राज आर्यन्स तथा संचालन आशुतोष कुमार एवं अविनाश गिरी ने किया। कैरियर पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

    समारोह का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक जितेन्द्र कुमार, विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव, पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार जी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, जदयू नेता राजेन्द्र प्रसाद ने मंगल दीप प्रज्वलित कर किया।
    मौके पर जिले के शिक्षाविदों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं मंत्री को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

    समारोह में सम्मान पाने वाले लोगों में साहित्य के क्षेत्र में- साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा महासचिव- साहित्यिक मंडली शंखनाद एवं विनय कुमार कुशवाहा अध्यक्ष- नालन्दा जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

    महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में- श्रीमती अर्चना कुमारी- डायरेक्टर जान्हवी आई केयर एण्ड रिसर्च सेन्टर, श्रीमती खुश्बु सिंह, डायरेक्टर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, श्रीमती मधुकुंचन- डायरेक्टर हनी हर्बल ब्यूटी पार्लर को सम्मानित किया गया।
    चिकित्सा के क्षेत्र में- डॉ० दीना नाथ वर्मा, दृष्टी क्लिनिक, डॉ० अजय कुमार, जान्हवी आई केअर एण्ड रिसर्च सेंटर, डॉ० कुमार अमरदीप नारायण, नालन्दा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर प्रा० लि०, डॉ रश्मि नारायण, डॉ० अजीत कुमार- आयुष होमियो क्लिनिक, डॉ. संध्या सिन्हा- अर्पण क्लिनिक
    समाज सेवा सह कोरोना थोद्धा सम्मान- रोटरी क्लब तथागत, रोटरी क्लब बिहार शरीक, रोटरी क्लब नालन्दा, इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ, जीवन रक्षक टीम, आशुतोष कुमार मानव, अशोक कुमार- व्यवस्थापक, हड्डी अस्पताल, रंजीत प्रसाद सिंह सचिव- बिहार क्लब थे।

    पर्यावरण के क्षेत्र में- मिशन हरियाली, नूरसराय।

    शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए- आशुतोष कुमार- निदेशक आरिस्टोटल बॉयोलॉजी, पंकज कुमार सचिव – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, पी. सी. रमण – निदेशक- बाल कल्याण विद्या कुंज, भरत कश्यप- निदेशक – इंडेन गार्डन हाई स्कूल, अजय कुमार ज्ञान दीप चण्डी, ई० संदीप कुमार प्राचार्य कैरियर पब्लिक स्कूल, सुजीत कुमार निदेशक जी जोन, डॉ० जोसेफ टीटी-प्राचार्य-संत जोसेफ एकेडमी, डॉ. रत्नेश अमन विभागाध्यक्ष- इतिहास –नालन्दा कॉलेज, डॉ० शशिभूषण कुमार- चैयरमैन-व्रिलियंट ग्रुप, श्याम सुंदर प्रसाद प्राचार्य – बिहार सेन्ट्रल स्कूल, ई० विवेक कुमार प्राचार्य – रुकमिनी देवी प्रा. आईटीआई, देवी लाल-लाल क्लासेज निदेशक, डॉ. रविचन्द कुमार सचिव – डैफोडिल पब्लिक स्कूल, भेषनाथ प्रसाद निदेशक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,केतन रमण प्राचार्य – हाई रैंक पब्लिक स्कूल, कुणाल हर्षवर्द्धन निदेशक गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, स्वर्ण किरण प्रसाद प्राचार्य- यूनीटी इंटरनेशनल स्कूल, मनोज कुमार निदेशक- अमेरिकन कॉन्वेंट को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

    आर्यन न्यूज टेलीविजन नेटवर्क बिहार में एक आंदोलन है  आर्यन न्यूज टेलीविजन नेटवर्क बिहार में एक आंदोलन है

    मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री श्रवण कुमार ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपने सहयोगियों के साथ अपने आदर्श वाक्य तेज नजर, निर्भीक खबर को लेकर निर्भीकता से आगे चल रही है। उन्होंने कहा-बिहार का नालंदा जिला कई कारणों से भारतीय इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है।

    यहाँ विश्व को ज्ञान देनेवाला पहला नालंदा विश्वविद्यालय है, यहीं की धरती पर महात्मा गौतम बुद्ध ने लोगों को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया। यह महावीर और शारिपुत्र का जन्मस स्थाल है, यहीं से बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह जानकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त 2022 को अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है।

    न्यूज चैनल एवं पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लोगों की भावनाओं एवं विचारों को टेलीविजन नेटवर्क न्यूज चैनलों के माध्यम से सरल, सहज, सुलभ और सुगम्य भाषा में व्यक्त करना एवं सभ्य समाज की स्थापना करना एक निष्पक्ष एवं ईमानदार न्यूज चैनल का सामाजिक दायित्व है। मुझे विश्वास है कि बंटी राज आर्यन्स जी अपने सामाजिक सरोकारों, प्रतिबद्धता, दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल होंगे। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। बच्चे एवं अभिभावक पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण न करें। मैं आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क की मंगलकामना करता हूँ।

    पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि नालंदा में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। आर्यन्स न्यूज ने अपने स्थापना काल से ही सामाजिक बदलाव एवं सकारात्मक पत्रकारिता के बल पर जनमानस में अपनी अलग पहचान बनायी है।

    उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व समाजसेवियों को बच्चों को सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में सही दिशा व मार्गदर्शन करने का काम करने को कहा। ये चैनल को मेरी शुभकामना है कि ये क्षेत्रीय नहीं राष्ट्रीय चैनल बने। आज लोग आर्यन्स न्यूज की खबरों को प्रमुखता से लेते हैं। बिना डर और भय के सच्चाई को सामने लाता है। यह न्यूज चैनल पिछले 11 साल से ही लगातार प्रगति की ओर जा रहा है और आने वाले दिनों में और आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है।

    विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त को अपनी यात्रा के 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आशा है, यह टेलीविजन नेटवर्क निष्पक्ष एवं निर्भिकता के मानदंडों पर खरा उतरता हुआ सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आदि ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न प्रक्षेत्रों के सम्यक् विकास की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। युवा एवं बच्चे स्मार्टफोन का संचालन सही दिशा में करें। मैं इस एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करती हूँ।

  • मोदी ने देश को भुखमरी कंगाली के कगार पर पहुँचा दिया है: प्रो. आलोक

     

    पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

    बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के अररिया जिला प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने सदर विधायक विजय खेमका के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में काफ़ी पीछे चला गया है।शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोज़गार में पूर्व की स्थिति से भी देश नीचे चला गया है।शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया के एक सौ विश्वविद्यालयों में भारत का एक भी विश्वविद्यालय गुणवत्ता की रैंकिंग में नहीं है।प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों की स्थिति बदतर हो चुकी है।ग़रीब व अनुसूचित जाति -जन जाति एवं पिछड़े वर्ग के बच्चे ही इन विद्यालयों में नामांकित हैं।शिक्षा क्षेत्र में निजी विद्यालयों में आम गरीबों के बच्चे आर्थिक तंगी के कारण नामांकन नहीं लेते हैं

    उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी विश्वविद्यालयों को बढ़ावा देने से देश के बड़े -बड़े विश्विद्यालय पीछड़ रहे हैं ।स्वास्थ्य के क्षेत्र का हाल कोरोना काल में देश की जनता देख चुकी है।देश के सभी सरकारी कम्पनी को निजी हाथों बेचकर बेरोज़गार नौजवानों को सड़क पर बेहाल छोड़ दिया गया है।देश की सीमा की सुरक्षा के लिए देश के नौजवानों की भर्ती को बंद कर अग्नीवीर योजना लाकर निजी कम्पनियों की सुरक्षा के लिए सैनिक प्रशिक्षण देकर सेना से बाहर करने की नीति लयी गई ।किसान का आय दोगुना करने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री खेती को बड़े उद्योगपतियों के हवाले करने की तैयारी कर चुके हैं ।आर्थिक क्षेत्र में मोदी जी एवं संघ से जुड़े कई उद्योगपतियों को हज़ारों -कड़ोर रुपये लेकर देश से बाहर भागाया जा चुका हैं ।10% मोदीजी के उद्योगपतियों के हाथ में 80%  लोगों की पूंजी जमा हो गई है

    मोदी जी के अनुसार 80 करोड़ लोग भारत में भुखमरी के कगार पर पहुँच चुके हैं ।जिन्हें मोदी जी मुफ़्त रासन देकर जिन्दा रखे हैं ।प्रोफ़ेसर आलोक ने माननीय विधायक खेमका जी के बयान जय जवान, जय किसान ,जय विज्ञान के साथ -साथ जय संविधान का संकल्प भी लेना चाहिए ।पाखंड एवं धार्मिक उन्माद में देश को धकेलकर संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले प्रधानमंत्री जी का पोल अब खुल चुका है ।2024 में बिहार से ही देश में परिवर्तन का आग़ाज़ आरंभ हो चुका है ।सामाजिक परिवर्तन के नायक माननीय लालू प्रसाद जी के नेतृत्व में विकास पुत्र माननीय नीतीश कुमार जी झूठा वादा कर देश की जनता को भ्रमित करने वाले मोदी जी के रथ को इस बार एक बिहारी चुनौती देने के लिए खड़ा है ।

  • कसबा फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने इस्लामुद्दीन रजा

    कसबा/धर्मेंद्र कु लाठ

    पूर्णिया के कसबा में लगभग दस वर्षों के अंतराल के बाद फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के निर्देश पर जिला की ओर से सभी पुरानी कमेटी भंग कर नया कमेटी का गठन का निर्णय लेने के बाद, कसबा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का चुनाव प्रक्रिया राणी सती मंदिर परिसर में हुई

    जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार पूर्व अध्यक्ष इस्लामुद्दीन रजा एवं मोहम्मद नकीम भारती बने। जिला की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में कलानंद  सिंह एवं रंजना भारती मौजूद थी। चुनाव का संपूर्ण देखरेख जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम कर रहे थे। कसबा नगर एवं ग्रामीण डीलरों की कुल संख्या 88 है ।जिसमें 85 डीलरों ने अपने मतों का प्रयोग किया

    5 डीलर अनुपस्थित रहे ।मतदान के बाद, मत की गिनती के बाद पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम उद्दीन रजा 10 वोटों से विजय हुए। इस्लामुद्दीन राजा को 46 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी मोहम्मद नकीम भारती को 36 वोट मिला। एक मत नोटा में चला गया। जीत के बाद मोहम्मद इस्लामुद्दीन रजा ने कहा मेरी गलती जहां भी हुई है मैं उसको सुधार लूंगा तथा सारे डीलरों को एकमत करके नई दिशा दिखाऊंगा।

     

  • थाना क्षेत्र के छोटी आमर गांव में करंट लगने से एक महिला की हुईं दर्दनाक मौत

    कल्याण बिगहा ओपी थाना क्षेत्र के छोटी आमर गांव में करंट लगने से एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वह मृतक महिला की पहचान श्लोक यादव की 30 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में पहचान की गई है। परिजनों ने बताया कि मंजू देवी खेत से पशु के लिए चारा लेकर घर आ रहे थे।

    उसी दरमियान रास्ते में बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिरी हुई थी। जिसके चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई। परिजन द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।

  • मंत्री नहीं बनने पर कर रहे विधवा विलाप, RCP सिंह के आरोपों पर ललन सिंह का करारा पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से निकलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने 2017 में भी नीतीश कुमार से केंद्र में मंत्री बनाने के लिए एक नाम मांगा था, लेकिन तब उन्होंने डाह (जलन) की वजह से उनका नाम नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि मेरे बढ़ते कदम से लोग जलने लगे थे. आरसीपी सिंह के आरोपों पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री नहीं बनने पर वह विधवा विलाप कर रहे हैं.

    आरसीपी सिंह के आरोपों पर ललन सिंह ने कहा कि जिस इंसान का एकमात्र लक्ष्य ही केंद्र में मंत्री बनना था वो राजनीतिक व्यक्ति हो ही नहीं सकता है. वो (RCP सिंह) मंत्री नहीं बनने का विधवा विलाप कर रहे हैं. वो अपने बयान से विरोधाभास पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह खुद अपनी बातों को गलत साबित कर रहे हैं, एक तरफ कह रहे हैं कि 2017 और 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री नहीं बनने दिया. वहीं दूसरी तरफ यह भी कहते हैं कि 2021 में नीतीश कुमार के कहने से मंत्री बन गए. साथ ही यह भी कहते हैं कि देश के गृह मंत्री ने कहा था कि उनके नाम पर ही सहमति है तो यह कैसे हो सकता है. इससे स्पष्ट है कि वो एजेंट के तौर पर जेडीयू में शामिल थे.

    ललन सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आरसीपी सिंह पर पलटवार करते हुए कहा की जिस व्यक्ति (नीतीश कुमार) ने उन्हें बनाया, जिस व्यक्ति के कारण उन्होंने खादी का कुर्ता पहना, वो उनसे क्या डाह करेगा. आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के पॉलिटिकल क्रिएशन हैं. उन्हें राजनीति का ककहरा सिखाया नीतीश कुमार ने, आपसे क्यों डाह करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कहां राजा भोज और कहां गंगुआ तेली. ललन ने कहा कि आरसीपी सिंह ने कभी संघर्ष नहीं किया. पार्टी के कार्यकर्ता नहीं बने, जरा यह भी बता दीजिए. ललन सिंह ने कहा कि उनकी ट्रेनिंग नहीं हुई क्योंकि कार्यकर्ता बने नहीं, सीधे नेता बन गए. स्टाफ थे, वहां से सीधे नेता बन गए और फिर मंत्री बन गए.

    बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने वर्ष 2017 में भी नीतीश कुमार से केंद्र में मंत्री बनाने के लिए एक नाम मांगा था, लेकिन तब उन्होंने डाह (जलन) की वजह से उनका नाम नहीं दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं मैं मंत्री बनने के बाद उनके बराबर ना हो जाऊं. इस वजह से उन्होंने नाम नहीं दिया था. मेरे बढ़ते कदम से लोग जलने लगे थे.

    The post मंत्री नहीं बनने पर कर रहे विधवा विलाप, RCP सिंह के आरोपों पर ललन सिंह का करारा पलटवार appeared first on Live Cities.

  • युवा लोजपा (रा) नालंदा द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित

    अजीत कुशवाहा को युवा लोजपा ( रा ) का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर युवाओं में खुशी की लहरस्थानीय बाबा मनीराम अखाड़ा पर स्थित महादेव मैरिज हॉल सभागार में आज युवा लोजपा (रा) द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

    इस अभिनंदन समारोह के मौके पर युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव अजीत कुशवाहा को मनोनीत किए जाने पर नेताओं की ओर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।

    इस मौके पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार,प्रदेश सचिव संजय लाल, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल कुमार उर्फ गोपी, जिला अध्यक्ष सतेंद्र मुकुट जी,युवा जिला अध्यक्ष पवन कुमार, के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

    इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार में युवा लोजपा का गठन को मजबूत करना है। अजीत कुशवाहा को प्रदेश महासचिव बनाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । अजीत कुशवाहा को युवा का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला ।

    युवा लोजपा (रा) नालंदा द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित  युवा लोजपा (रा) नालंदा द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित

    इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि जनता के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। उनका जो भी मान सम्मान है उसे बरकरार रखने के लिए हम शामिल हुए हैं । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को मजबूत करने के लिए यहां आए हैं । उन्होंने कहा कि आज बिहार घोर निराशा की स्थिति में है। यहां सांप और सीढ़ी का खेल चल रहा है ।

    जो आज सत्ता पक्ष में रहता है कल वह विपक्ष में चला जाता है और जो कल विपक्ष में रहता है आज सत्ता में चला जाता है। राज्य में अपराध चरम पर है। अफसरशाही व्याप्त है। शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क बदहाल है।

    इस मौके पर अजीत कुशवाहा नवनिर्वाचित युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश महासचिव ने जनता का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहां की इस बार बिहार में मुख्यमंत्री का फेस चिराग पासवान जी होंगे । क्योंकि उन्ही में बिहार की दशा और दिशा दोनो बदलने झमता है । उनकी नीति और सिद्धांतों पर हम सभी युवा खरे उतरने की कोशिश करेंगे ।

    उन्होंने यह भी कहा कि हमारे नेता का मकसद जाति ,धर्म, ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त कर समाजिक बुराइयों को खत्म करने के साथ बिहार में बिहारी फर्स्ट बिहार फास्ट चिराग पासवान जी का जो विजन है उसे पूरे बिहार प्रदेश में बढ़ाना है ।

    इस अभिनंदन समारोह के जरिए बिहार में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री की गद्दी तक पहुंचाने के लिए हम सभी लोग पूरे जोश से लगे रहेंगे । सभी युवा को 2024 और 2025 में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) को ऊंचाइयों पर पहुंचाना है ।

    इस मौके पर सतीश जी के अध्यक्षता में 70 लोगो को सदस्यता ग्रहण कराया गया ।इस कार्यक्रम मे साइना यादव, लल्लू यादव ,सूरज कुशवाहा,भोला पासवान ,राजीव कुशवाहा ,प्रभाकर आनंद,संजीत पासवान,सुमन,अनिल,छोटे महतो,मुकेश आदि के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • पटना: हो गया फाइनल, RJD सुप्रीमो लालू यादव जल्द जाएंगे सिंगापुर, परिवार में बन गई सहमति

    लाइव सिटीज पटना: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जल्द सिंगापुर जा सकते हैं. लालू यादव को सिंगापुर ले जाने की तैयारियां शुरू हो गई है. सिंगापुर ले जाने के लिए डॉक्टरों से सलाह ली गई है. बताया जा रहा है कि परिवार में भी इसके लिए सहमति बन गई है. दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की किडनी लगातार खराब होती जा रही है. लालू यादव की किडनी 80 फीसद से ज्यादा खराब हो चुकी है. लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं.

    The post पटना: हो गया फाइनल, RJD सुप्रीमो लालू यादव जल्द जाएंगे सिंगापुर, परिवार में बन गई सहमति appeared first on Live Cities.

  • बड़ी दरगाह स्थित मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी अर्पण

    सूफी संतों की धरती रही है बिहार शरीफ :- श्रवण कुमार। बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह स्थित मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी एवं बाबा मनीराम के अखाड़े पर उनके समाधि स्थल पर लंगोट अर्पण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कहां की बिहार शरीफ की धरती सूफी संतों की धरती रही है नालंदा विश्व को शांति देने वाली धरती रही है।

    उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आज अपनी हाजिरी लगाई है तथा आशीर्वाद मांगा है बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को दीर्घायु एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की है बाबा उन्हें इतनी शक्ति दे कि उनके नेतृत्व में हम सभी बिहार को विकास के बुलंदियों पर कायम रख सके बिहार में आपसी प्रेम शांति सद्भाव भाईचारिगी का माहौल कायम रहे। बाबा हम सबों को इतनी शक्ति प्रदान करें बिहार के लोगों की खिदमत हम लोग सदैव करते रहें बिहार के लोगों की खिदमत करना ही हम सभी की जिम्मेवारी है।

    बड़ी दरगाह स्थित मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी अर्पण

    बाबा के दरबार में जो लोग भी मन्नत ले कर आते हैं उनकी मन्नते पुरी होती है हम सबों को राज्य के उन्नति के लिए प्रगति के लिए विकास के लिए तरक्की के लिए यहां से शक्ति मिलती है। कभी खाली हाथ नहीं लौटते मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना मजहब हमें आपस में प्रेम मोहब्बत करने की बात सिखाती है। न्याय के साथ विकास के कारवां को हम सभी और आगे बढ़ाते रहें।

    हमारे नेता तीन चीज से कभी समझौता नहीं करते क्राइम करप्शन कम्युनलिज्म। नालंदा के जनमानस का अपार प्रेम हम सबों को मिलता रहा है इस अवसर पर जनता दल बिहार शरीफ के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव उपाध्यक्ष अमजद सिद्धकी इमरान रिजवी पप्पू खान रोहेला बाबर मलिक संजय कुशवाहा जगलाल चौधरी पवन शर्मा सनी शर्मा वकील खान नारायण यादव मो अरशद प्रणब कुमार महमूद बख्खो पप्पू बनौलिया आशीष चंद्रवंशी अरुण वर्मा इंदु चौहान रंजीत चौधरी दिनेश साहू राजेश गुप्ता अवधेश कुशवाहा वार्ड पार्षद मेहरू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • मुजफ्फरपुर में नवविवाहित की हत्या कर शव को जलाया, जमीन के अंदर से निकाली गई अधजली लाश, 3 महीने पहले हुई थी शादी

    मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बगाही गाव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा एक बार फिर दहेजलोभी परिवार ने एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को जला दिया है जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

    दरअसल मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बगाही गाव की है जहा सकरा थाना क्षेत्र के बगाही निवासी लालदेव राम ने अपने पुत्र राम कुमार राम की शादी सकरा थाना क्षेत्र के हर लोचनपुर पंचायत के मुंशी राम के पुत्री अमृता कुमारी की से 02 महीने पूर्व की थी । दहेज में बाकी 10 हजार नहीं मिलने से लड़के के परिजन नाराज चल रहे थे इसी कारण देर रात मृत महिला के पति और उसके परिजनों ने मिलकर नवविवाहित महिला की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिया ।

    जब मामले की भनक लड़की के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने लड़की के ससुराल में जाकर हंगामा शुरू कर दिया । वही लड़की के परिजन के पहुंचने के बाद लड़के का परिजन घर छोड़कर फरार हो गया । वही खबर की सूचना मिलते ही सकरा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर अधजले शव को बरामद कर लिया है।



    वही उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो।

  • JDU ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, CM नीतीश समेत सभी बड़े नेता होंगे शामिल, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 3-4 सितंबर को होनी है. इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर के सभी पार्टी नेता शामिल होंगे. जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले मीडिया में 29 अगस्त को बैठक होने की खबरें चलाई जा रही थी. जिसका पार्टी ने खंडन किया था. बताया जा रहा है कि इस बैठक में जो भी एजेंडा लाया जाएगा, उस पर विचार विमर्श होगा. साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी.

    The post JDU ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, CM नीतीश समेत सभी बड़े नेता होंगे शामिल, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले appeared first on Live Cities.