Month: August 2022

  • कहने को नगर पंचायत, व्यवस्था पंचायती राज वाला भी, जमकर हो रहा लूट

     

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    भवानीपुर नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है,यह हम नहीं कह रहे हैं यहा के अधिकारियों के बयानों से ऐसा लगता है, कहने को तो भवानीपुर नगर पंचायत हो गई लेकिन यहां के बाशिंदों को ग्राम पंचायत जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है,नगर पंचायत वासी जितेंद्र मोदी,निक्कू कुमार, प्रवीण झा,कुमोद ठाकुर,बादल भगत,नीतीश कुमार पासवान,आलोक कुमार आदि कहते हैं हम लोगों के गांव को नगर पंचायत में शामिल तो कर लिया गया लेकिन सुविधाएं के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है,जिसे हम लोगों का सपना सपना ही रह गया है।

    भवानीपुर नगर पंचायत में कुल वार्डों की संख्या सौलह है,जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या पंद्रह हजार आठ सौ पचास है। वही नगरपंचायत भवानीपुर में कुल आबादी 22 से 24 हजार है।अब सवाल उठता है, किया इतनी बड़ी आबादी के बीच सिर्फ दो सफाई कर्मचारी हैं, जिससे कही ना कही सरकार के सफाई व्यवस्था पर उंगलियां खड़ी हो रही है। नगर पंचायत भवानीपुर निवासी जितेंद्र मोदी ने बताया सफाई कर्मचारी के द्वारा कचरा उठाव में मनमानी की जाती है ,वहीं सप्ताह में एक दिन मंगलवार को सिर्फ कचरा उठाव किया जाता है,भवन देवी टोला में है,जब की सरकारी नियम है, रोज़ कचरा उठाव करने का तो एक दिन क्यों। वही नगरपंचायत में कचरा उठाव करने वाली शिवम प्रबंधन के एनजीओ संचालक रंजीत कुमार के द्वारा बताया गया सप्ताह में रोज़ मार्केट, प्रखंड परिसर, थाना परिसर, सभी मेन रोड नगर पंचायत की सफाई करवाई जाती है। 

    वही शिवम प्रबंधक के सुपरवाइजर प्रदीप कुमार अपने संचालक के विपरित ही बात की उन्होंने जो बताया वह सिस्टम का पोल खोलने के लिए काफी है, प्रदीप कुमार ने बताया  एक ही गाड़ी है कचड़ा ढोने के लिए सोमवार प्रखंड मुख्यालय का, मंगलवार भवन देवी टोला, बुधवार शिव नगर,कबीर नगर, पुनः बृहस्पतिवार को प्रखंड मुख्यालय का वही शुक्रवार को सुदामा नगर मछली पट्टी, शनिवार को थाना परिसर का,रविवार को छुट्टी।जब इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा से बात किया गया तो वह बोलें अभी हम नए हैं ,हमें इस मामले की जानकारी नहीं है, हम पता करते हैं, सफाई रोज़ क्यूं नहीं होती है।

     किया कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी नगर आयुक्त आरिफ़ हसन ने बताया मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।

  • बिजली कटौती से ग्रामीण व किसान खाशे परेशान,विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया

    पूर्णियां/बमबम यादव 

    पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली कटौती से ग्रामीण व किसान खाशे परेशान हैं। किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताया , किसानों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली न आने से सिंचाई न हो पाने से धान एवं मखाना की फसलों के सूखने का डर सता रहा है। मालूम हो कि भीषण गर्मी में किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए बिजली की अधिक आवश्यकता पड़ती हैं

    फसलों को बचाने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती हैं,वही माधव नगर के ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली आती हैं फिर बिजली चले जाती हैं,लोगों को रातभर अंधेरी व भीषण गर्मी में ही काटना पड़ता हैं।ग्रामीणों ने बताया कि बीते 1 माह से 18 घण्टे के स्थान पर 6 से 7 घण्टा ही बिजली मिल रही हैं,वही इस बात को लेकर बिजली विभाग पदाधिकारी को दुरभाष पर बात की जाती हैं

    पदाधिकारी कहते हैं कि आधा घंटा में दूर कर दी जाएंगी बस ये कह के टाल मटोल कर पलड़ा झार देते है।वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर  जल्द बिजली में सुधार नहीं हुई तो भवानीपुर मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन पर बाध्य हो जाएंगे। बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से 18 घण्टों  बिजली की  आपूर्ति की मांग उठाई है।

  • दरभंगा में दो युवकों की संदिग्ध हालत में मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी स्थिति

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान बाजार में दो युवकों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई. गंभीर रूप से बीमार युवक को दरभंगा के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी चिकित्सा चल रही है. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. लोगों का कहना है कि तीनों युवक की एक साथ शराब का सेवन किया था. घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है.

    लोगों का कहना है कि तीनों युवकों ने एक साथ शराब का सेवन किया था. शराब पीने के बाद सभी घर चले गए. इस बीच तीनों की तबीयत बिगड़ गई और उनकी हालत लगातार चिंताजनक होने लगी. आनन-फानन में स्वजन सभी लोगों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. इलाज के क्रम में दो की मौत हो गई. जबकि तीसरे को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए दरभंगा भेजा गया है. इस बीच मौत के बाद दोनों युवकों के शवों का दाह-संस्कार कर दिया गया है. इस कारण से उनके मौत के कारणों के पीछे स्पष्ट तौर पर शराब को वजह नहीं माना जा रहा है.

    इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का यह दावा है कि युवकों को बुखार लग रहा था और अचानक से उनकी मौत हो गई. स्वजनों ने दाह-संस्कार कर दिया है.

    The post दरभंगा में दो युवकों की संदिग्ध हालत में मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी स्थिति appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश कुमार होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री?, भगवान के दरबार में पहुंचा मामला, मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन में सीएम नीतीश कुमार के आ जाने के बाद 2024 में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का सिलसिला चल निकला है. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को पीएम बनने की बात कह दी है. दरअसल बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री बनने के बाद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने गृह जिला गयाजी में आगामी 9 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान विष्णु और पवित्र फल्गु नदी को नमन करते हुए कामना की है कि विष्णु भगवान हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हो.

    बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि फल्गु माता आशीर्वाद दें कि नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री बने. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं होंगे तो इस गरीब देश व बिहार राज्य का कल्याण नहीं होगा. पूरा हिंदुस्तान व बिहार देख रहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे विश्व में भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी को मानने वाले लोग रहते हैं. स्वयं भगवान रामचंद्र, माता सीता, भाई लक्ष्मण गया जी पिंडदान के लिए पहुंचे हैं. स्वर्ग का रास्ता भगवान विष्णु के इसी द्वार से जाता है. मुख्यमंत्री ने फल्गु नदी में पानी लाने की घोषणा की थी और पानी आ गया. इसके लिए हम अपनी ओर से गयावासियों और पंडा समाज की ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हैं.

    बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार का 2024 में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का सिलसिला चल निकला है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मोदी को पूरी तरह उखाड़ फेंकने का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार ने भी कह दिया है कि 2024 में 2019 और 2014 वाली स्थिति नहीं रहेगी. हालांकि ने नीतीश कुमार ने 2024 में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर कहा है कि मेरे मन में ये सब कोई बात नहीं है. मेरी चाहत है सभीदल को एक साथ मिलकर चलें. यह अच्छा होगा. केंद्र में पीएम पद की वैकेंसी नहीं होने के सवाल पर सीएम नीतीश कह चुके हैं कि 2024 आने दीजिए. फिर देखिए क्या होता है. पहले सब लोगों को एकजुट करना है.

    The post CM नीतीश कुमार होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री?, भगवान के दरबार में पहुंचा मामला, मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • फलका प्रखंड मुख्यालय के परिसर में मनाया गया सद्भावना दिवस।

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका प्रखंड मुख्यालय के परिसर में अंचल निरीक्षक आरिफ हुसैन के नेतृत्व में सद्भावना दिवस मनाया गया। सद्भावना दिवस के मौके पर फलका प्रखंड मुख्यालय एवं अंचल कार्यालय एवं थाना के सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रतिज्ञा समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     मौके पर सामूहिक सभी पदाधिकारी को अंचल निरीक्षक आरिफ हुसैन के द्वारा शपथ दिलाया गया कि हम सभी जाति संप्रदाय क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा। और हिंसा का सहारा लिए बिना किसी भी प्रकार का मतभेद और संवैधानिक माध्यम से सुलझाऊगा। इस दौरान पदाधिकारी ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य करने तथा आम नागरिक से अच्छा व्यवहार बनाते हुए भेदभाव किए बिना लोगों को पदक पदाधिकारियों की व्यवस्था से संतुष्ट कराने आदि की शपथ ली गई। 

    मौके पर फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार राय, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कंचन मंडल, उप प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शंभू नाथ चौधरी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष विपिन मंडल, नाजिर हुसैन, उप मुखिया शेरउद्दीन सहित पुलिस बल मौजूद थे।

  • फलका में कोढा विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर की पुजा अर्चना

    फलका/सीटी हलचल 

    कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर रहटा में कोढ़ा के  विधायक कविता पासवान ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुजा अर्चना की। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कोढ़ा विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के आमजनों की सुख चैन अमन की दुवा मांगी 

    वहीं इस अवसर पर,मुखिया राजेश रंजन,उपमुखिया बबलू महलदार,उपसरपंच अमरदीप कुमार गुड्डू,जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल,पूर्व प्रमुख सतीश मंडल,भाजपा अध्यक्ष शम्भु नाथ चौधरी,महामंत्री प्रमानंद शर्मा,अनुज कुमार,गोविंदपुर पंचायत के समिति सदस्य पिंटू यादव,मनोज मंडल,आदित्य, अंकुश उपस्थित होकर पूजा अर्चना  में मौजूद थे।

  • कदवा विधायक ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    बिहार में महागठबंधन की सरकार का गठन होने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान कटिहार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर महागठबंधन की सरकार बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बिहार में काफी तीव्र गति से विकास होगा। उन्होंने कहा कि 21 से 23 अगस्त तक क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्या से भी रूबरू होंगे। वहीं उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा नेता नैतिकता का पाठ लोगों के बीच दिखा रहे हैं। 

    जबकि पूरे बिहार की जनता को पता है कि भाजपा ने किस तरह से लोगों के साथ छल किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुकी थी। तब उन्हें यह सब नहीं नजर आ रहा था। अब महागठबंधन की सरकार बनने पर दिखावा के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाकर महागठबंधन की सरकार को बदनाम करना चाहते हैं‌। वहीं कांग्रेस कोटे से मंत्री ना बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व तय करती है और शीर्ष नेतृत्व का फैसला संतोषजनक है और उसे हम स्वीकार करते हैं।

     कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि मंत्री की दावेदारी पेश करना अलग मुद्दा है, मगर शीर्ष नेतृत्व का फैसला सर्वमान्य है और इसे हम स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सरकार बनाना और भाजपा को सत्ता से दूर रखना ही महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि भाजपा से पूरे देश में जनता त्रस्त हो चुकी है। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता एवं कार्यकर्ता भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

  • रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा वृक्षारोपण,पौधा वितरण इत्यादि प्रोग्राम किया

    रोटेरियन शशि भूषण कुमार के ग्राम डील्लू बीघा में पूज्य पिता श्री के दसवें पुण्य तिथि के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा वृक्षारोपण,पौधा वितरण इत्यादि प्रोग्राम किया गया।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडीजी राजन गंडोत्रा थे
    इन्होंने अपने शुभ हाथों से ग्रामवासियों के बीच पौधारोपण
    और पौधा वितरण करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण करने से ही मानव जाति का अस्तित्व का बचाव लंबे समय तक होगा वरना मानव जाति का जीवन बहुत ही आपदाओं से भरा पड़ा है और यहां आकर हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है की मैं प्रकृति के ही गोद में आ गया हूं। आज भाग दौड़ के जीवनचर्या में ऐसा अहसास के लिए लाखों खर्च करके हमें रस्सोर्ट में जाना होता है इस गांव में आते ही मुझे रिजॉर्ट का आनंद आने लगा है।

    इसी अवसर पर रो अजय (आई) , बिहारशरीफ ने भी इस मौके पर पौधा वितरण और वृक्षारोपण किए तथा इस अवसर उन्होंने कहा कि आज के समय में शुद्ध वायु मिलना बहुत ही दुर्लभ हो गया है अतः हमें हर शुभ अवसर पर वृक्षा रोपण करना होगा तभी हमारा स्वस्थ भविष्य होगा।

    इसी शुभ मुहूर्त पर रो शशि भूषण कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम अपने पूज्य पिता श्री के दसवें पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर मंगल कामना करता हूं की ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे और इसी तरह से हम पर अपना आशीर्वाद देते रहें ताकि भविष्य में मैं समाज में निरंतर कुछ अच्छा करता रहूं।
    इस अवसर पर रोटेरियन प्रमोद जी , रोटेरियन अमित जी, राजकुमार जी,दिनेश केसरिया जी, रजत रस्तोगी, भरत भूषण जी, रो रवि चंद , रो अजय जी, डॉ आशुतोष जी, रो. रंजीत जी इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • पटना में बड़ा हादसा, नदी में डूबी बालू लदी नाव, कई लोग लापता

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के दानापुर में नाव हादसा हुआ है. मनेर संगम के पास एक नाव डूब गई है. तेज हवा के कारण बालू लदी नाव नदी में डूबी है. इस घटना के बाद कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.

    बताया जा रहा है कि नाव पर 15 लोग सवार थे. इस दौरान सभी लोग गंगा नदी में डूब कर लापता हो गए हैं. किसी भी नाविक कब तक अता पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक मनेर के सुअर मरवा दियारा पर अवैध बालू खनन करने के बाद नाव बालू बिक्री के लिए पहलेजा जा रही थी. इसी भी तेज हवा होने के कारण गंगा नदी में बालू लदी नाव नाविकों के साथ पलट कर डूब गई.

    बताया जा रहा है कि दोनों नावों पर करीब दो दर्जन मजदूर एवं नाविक सवार थे. इनमें से लगभग 15 लोगों के निकलने की बात बताई जा रही है. एक नाव लालगंज के खंदा चक की बताई जा रही है, जबकि दूसरी नाव के बारे में पता नहीं चल रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि नदी में डूब रही नाव पर सवार लोगों को तैर कर दूसरी नाव के सहारे निकलते भी देखा गया है. मनेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन का कहना है कि संगम के समीप एक नाव डूबी है जो कि हमारे क्षेत्र में नहीं आता है. उन्‍होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

    The post पटना में बड़ा हादसा, नदी में डूबी बालू लदी नाव, कई लोग लापता appeared first on Live Cities.

  • फलका अस्पताल में हुई हाई वोल्टेज ड्रामा

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका अस्पताल में एक सांप डांस के शिकार मृत बच्ची को ओझा के यहां ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर हुई हाई वोल्टेज ड्रामा। फलका प्रखंड के पोठिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 12 की एक 10 वर्षीय बच्ची को सांप काटने पर मौत हो गई। परिजनों के द्वारा बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र फलका लाया गया। 

    जहां डॉक्टरो के जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। जहां मृतिका बच्ची को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस मांग किया गया। जब एंबुलेंस जाने को राजी नहीं हुआ तो मृतिका बच्ची की परिजन शव को एंबुलेंस के बोर्नर पर रखकर हाई वोल्टेज ड्रामा नाटक किया। कुछ पारदर्शी दर्शकों का कहना था कि ओझा के यहां ले जाने के लिए एंबुलेंस मांग रहा था‌ हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग एक घंटा तक रहा। 

    सूचना मिलने पर बाद में चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा मृतक के परिजनों को एंबुलेंस मुहैया करा दी गई। तब जाकर मामला शांत हो गया इस मौके पर लगभग दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।