Month: August 2022

  • नीतीश कुमार ने अपनी जगह RCP सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया, उन्होंने क्या किया: उमेश कुशवाहा

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि RCP सिंह जिस तरह अनर्गल बयान देकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, वह आश्चर्यजनक और निंदनीय है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम सबके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जब उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा प्रकट की तब उन्हें राज्यसभा भेजा और आगे चलकर अपनी जगह पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया. पार्टी में उनका कैसा मान-सम्मान था ये किसी से छिपा नहीं है, आज वह जो भी हैं वह मुख्यमंत्री की देन हैं. लेकिन वे नेता के विश्वास पर खरे नहीं उतरे और अपने ओहदे का दुरुपयोग किया.

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी सिंह का दायित्व बनता था कि वे मुख्यमंत्री की नीतियों और विचारों को आगे बढ़ाने का काम करते लेकिन उन्होंने निहित स्वार्थ के कारण भाजपा के साथ सांठगांठ कर जदयू को कमजोर करने का काम किया. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की लालसा में उन्होंने अपने नेता की सोच और पूर्व में लिए गए उनके निर्णय तक की अवहेलना की. अधिकार के दुरुपयोग का ऐसा उदाहरण और कहीं देखने को नहीं मिल सकता. उमेश कुशवाहा ने कहा कि 2020 के चुनाव में जदयू को 43 सीटों पर पहुंचाने के लिए भी बहुत हद तक वही जिम्मेदार हैं.

    उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनके हालिया बयान से अब तो यह स्पष्ट भी हो गया है कि भाजपा के साथ मिलकर वे बहुत पहले से खेल कर रहे थे. आरसीपी सिंह अपने इन कार्यों के चलते राजनीति के हाशिये पर चले गए हैं और पूर्णतया अप्रांसगिक हो चुके हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी कितने संघर्षों से बनी और किन आदर्शों को लेकर आज तक टिकी हुई है, उन्हें यह पता नहीं. हमलोग अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहले से भी अधिक मजबूती से आगे बढ़ेंगे.

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सूबे के लगभग तमाम जिलों में जदयू की कार्यकारिणी की बैठक कर आरसीपी सिंह को भाजपा का एजेंट बताते हुए उनके उस बयान की कड़ी निंदा की गई. जिसमें कहा गया था कि जदयू समाप्त हो जायेगी. वैशाली, मधुबनी, बाढ़, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सहरसा, अररिया, छपरा, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, नवादा, मधुबनी आदि जिलों में हुई बैठक में आरसीपी सिंह के बयान एवं कार्यशैली की निंदा की गयी. जदयू नेताओं ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के भरोसा और विश्वास को तोड़ा ही नहीं बल्कि पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है जिसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

    बता दें कि जदयू से त्यागपत्र देने के बाद आरसीपी सिंह खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने लगे हैं. पहले आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्मों में भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. वहीं बीते दिनों उन्होंने कहा कि जल्द ही जदयू का राजद में विलय हो जाएगा. आरसीपी सिंह के इस बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ललन सिंह ने आरसीपी को बीजेपी का एजेंट बतायाा. वहीं नीतीश कुमार ने भी आरसीपी के इस बयान पर कहा कि उनको ललन सिंह आगे भी जवाब देंगे.

    The post नीतीश कुमार ने अपनी जगह RCP सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया, उन्होंने क्या किया: उमेश कुशवाहा appeared first on Live Cities.

  • मुजफ्फरपुर: ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ से जुड़कर राज्य की गौरवशाली अतीत को दुबारा वापस लाने में अपना योगदान दें: IPS विकास वैभव

    लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज सभागार में गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव ने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ मुहिम तथा महाविद्यालय की ओर से आयोजित युवा संवाद के मौके पर छात्रों को संबोधित किया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि बिहार की भूमि प्राचीनकाल से ही ज्ञान शौर्य और सृजनशीलता के लिए बहुत उर्वरक रही है, तथा बिहार ने प्राचीनकाल से ही आगे आकर पूरे देश का मार्गदर्शन किया है. प्रो राय ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित कर ही हम अपनी पुरानी गरिमा वापस पा सकते हैं.

    वहीं मुख्य वक्ता आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में नई पीढ़ी को बताना है. युवाओं को अपने क्षेत्र के गौरवशाली परंपरा को बताते हुए पुरानी गरिमा प्राप्ति की ओर अग्रसर करना है. हमें बताना होगा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय में पूरे विश्व से लोग शिक्षा ग्रहण करने को आते थे. तब संसाधन भी नहीं था, अब इतने संसाधन हैं, तो कहां कमी है जो हम फिर से उस ओर नहीं लौट पा रहे हैं. भविष्य परिवर्तन के निमित्त युवाओं द्वारा संकल्पित सकारात्मक चिंतन एवं योगदान ही बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा स्थापित करने का एकमात्र विकल्प है.

    आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि अगर हमारे इतिहास की प्रेरणा में ऐसी अद्भुत शक्ति समाहित है, जो बिहार समेत संपूर्ण भारत वर्ष के भविष्य को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है. उन्होंने उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों से इस मुहिम से जुड़कर बिहार की गौरवशाली अतीत को दुबारा हासिल करने में अपना योगदान देने की अपील की. कार्यक्रम में प्रो राजीव झा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ साजिदा अंजुम ने तथा धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो टी के डे ने किया. मौके पर प्रो सुनील मिश्रा, प्रो गोपालजी, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, डॉ आलोक कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ अर्धेन्दू, डॉ नवीन कुमार, डॉ कुमार बलवंत, डॉ गुंजन सहित अन्य मौजूद रहे.

    The post मुजफ्फरपुर: ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ से जुड़कर राज्य की गौरवशाली अतीत को दुबारा वापस लाने में अपना योगदान दें: IPS विकास वैभव appeared first on Live Cities.

  • बिहार: इंटर में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 25 अगस्त तक होगा एडमिशन

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे): इंटर में दाखिले के लिए बोर्ड ने अंतिम तिथि 18 अगस्त तक निर्धारित किया था. कैमूर जिले के इंटर के वैसे छात्र-छात्रा जिन्होंने प्रथम सूची जारी होने के बाद इंटर में निर्धारित किये गये 18 अगस्त तक की तिथि तक एडमिशन नहीं कराया हैं. वैसे छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब इंटर के प्रथम सूची के छात्र छात्राओं का नामांकन 25 अगस्त तक होगा. इस बारे में बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि में बदलाव करते हुए 25 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है.

    18 अगस्त तक निर्धारित अंतिम तिथि तक नामांकन नहीं कराने वाले छात्र-छात्रा 25 अगस्त तक इंटर में नामांकन करा सकते हैं. एडमिशन के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं का ओएफएसएस पोर्टल पर प्रधानाध्यापक द्वारा आवेदन का इंट्री किया जायेगा. उपरोक्त मामले को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तिथि में बढ़ोतरी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं इंटर स्तरीय कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी किया है

    बता दें कि इंटर में एडमिशन कराने के लिए छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था. किये गये ऑनलाइन आवेदन के अनुसार मेरिट लिस्ट विभाग द्वारा इंटरनेट पर प्रकाशित कर दिया गया. जिसमें जिन छात्र छात्राओं का नाम है. वैसे छात्र छात्रा को 18 अगस्त तक इंटर में एडमिशन कराने का निर्देश निर्गत किया गया था. इधर एक बार फिर 18 अगस्त की अंतिम तिथि में बदलाव करते हुए इंटर में एडमिशन के लिए 25 अगस्त तक तिथि निर्धारित कर दिया गया है.

    The post बिहार: इंटर में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 25 अगस्त तक होगा एडमिशन appeared first on Live Cities.

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हुआ मटकी फोड़ कार्यक्रम।

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को कदवा प्रखंड के सागरथ,गेठोरा, भर्री, गौरीगंज, मोहम्मदपुर, द्वाशय,पिपरा, सगुनिया,में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्थानीय युवाओं द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित की गई।

    जिसमें युवाओं ने टोली बनाकर मटकी फोड़ी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर एक मटकी बांधी गई और गोविंदा आला रे की तर्ज पर युवाओं ने श्रृंखला बनाकर ऊपर तक पहुंचे और मटकी फोड़ी। 

    इस दौरान राजू यादव,सदानंद यादव, नवल कुमार यादव, सोनी देवी, धनंजय यादव, राकेश कुमार रोशन, अंबिका यादव, कपिल यादव, दिलीप यादव, ब्राह्मण यादव, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश-तेजस्वी सरकार का हल्ला बोल, कृषि मंत्री बोले-भ्रष्ट अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के दुर्गावती प्रखंड के राजद कार्यालय पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह यादव एवं संचालन आनंद कुमार सिंह ने किया. अभिनंदन सभा में कई राजद कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखी. वहीं कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकारे आती है जाती है लेकिन जो नीति बनाई जाती है वह समाज के हित में बनाई जाती है.

    भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने पर सुधाकर सिंह ने कहा कि प्रखंड चाहे जिले का कोई भी कर्मी अगर जलेबी की तरह टेढ़ा है तो उसे सीधा कर देंगे क्योंकि भ्रष्टाचारी कर्मी पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा. वहीं कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचारी कर्मी का बचाव करेगा तो उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा. मैं बड़ी-बड़ी बातें नहीं कहूंगा लेकिन विकास के क्षेत्र में कम से कम जो भी काम करूंगा ईमानदारी के साथ करूंगा. मेरा मानना है कि 100 के बजाय 50 ही काम करिए लेकिन जो भी करिए ईमानदारी एवं लोकतंत्र के हित में करिए.

    अभिनंदन सभा के अंत में उन्होंने कहा कि बिहार इस समय सूखे की स्थिति से निपट रहा है. यह भीषण अकाल है. 1966 से भी बड़ा यह अकाल है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की रोपनी हुई है, उन्हें भी और जो खेत परती है उसे भी मुआवजा देने का हमारी सरकार काम करेगी. इतना ही नहीं अगली खेती के लिए बीज एवं खाद भी देने का हम काम करेंगे. बिहार में जो कृषि नीति बनाने जा रहे हैं उसका पूरा देश अनुसरण करेगा. वही यूरिया की किल्लत को लेकर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह सारी समस्याएं उत्पन्न हुई थी. मेरे द्वारा स्पष्ट शब्दों में सभी अधिकारियों को बोल दिया गया है कि ईमानदारी एवं मेहनत से काम करें नहीं तो दंड भुगतने के लिए तैयार रहें.

    वहीं सुधाकर सिंह ने कहा की सभी कृषि मंडियों को विकसित किया जाएगा ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके. इस समारोह में मुखिया संघ अध्यक्ष दुर्गावती सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पंकज दुबे, प्रखंड प्रमुख दुर्गावती सुशील गुप्ता, पूर्व प्रखंड प्रमुख छविलाल राम, डूमरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पिंकू सिंह, कर्णपुरा पंचायत के मुखिया अंगद यादव, हरिओम तिवारी, बिरेंद्र सिंह, सुनिल सिंह, लियाकत खां, आरजू खां, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.

    The post भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश-तेजस्वी सरकार का हल्ला बोल, कृषि मंत्री बोले-भ्रष्ट अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा appeared first on Live Cities.

  • आमगाछी पंचायत के वार्ड नं एक व दो में दो वर्ष पहले लगा पानी टंकी से नही टपका एक बूंद पानी

     

    शाह अनवर अमौर

    पूर्णियां : सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में शामिल नल जल योजना कागजों पर तो दुरुस्त दिखती है लेकिन धरातल में लोगों के घरों के आंगन की शोभा की वस्तु बन गई है संवेदक की संवेदनहीनता और अधिकारियों की लापरवाही के कारण से लोगों के लिए आयरन मुक्त पानी आज भी सपना ही बनकर रह गया है संवेदक के लापरवाही के कारण आम जनता आज भी आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर है बायसी अनुमंडल क्षेत्र के अमौर प्रखंड अंतर्गत आमगाछी पंचायत के वार्ड एक एवं दो के आमगाछी एवं इकरा  में सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना पूरी तरह से फेल नजर आ रही है पंचायत के मुखिया मो सनव्वर आलम सहित ग्रामीणों अय्यूब ने बताया कि इस टोला वार्ड 01 एवं 02 में 2020 में यहां बोरिंग का कार्य किया गया है

    और इस दोनों वार्ड नम्बर 01 एवं दो में लगभग एक हजार परिवार है,लेकिन वार्ड दो में संवेदक द्वारा सिर्फ 5 से 6 घर मे ही टोटी लगाया गया है,उसमे से नल गायब है। और वार्ड नं एक मे टोटी कही कही लगाया गया है,लेकिन पाइप लाइन अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है, आज तक एक बूंद पानी नसीब नही हुआ है। वही ग्रामीणों के लिए नल का जल सपना ही बन कर रह गया है,नल का जल बोरिंग किए हुए दो साल से अधिक बीत गए जिसमें की एक बूंद पानी भी नल से जल ग्रामीणों को नहीं मिलाl   बंद पड़े इस टोला में नल जल योजना को कोई देखने वाला नहीं है ना तो अधिकारी,जिसके कारण ग्रामीण आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर है

    आमगाछी पंचायत के वार्ड नंबर 01 व 02 में लगाया गया नल कई जगह टूटकर गायब भी हो गया है इस टोले में जहां भी सड़क साइड में नल लगा हुआ था अब नहीं दिख रहा है कई जगह तो नल लगा हुआ है लेकिन टूटी ही गायब है इस टोले में 200 घरों में से सिर्फ 5 से 7 घर मे ही  नल का कनेक्शन  दिया गया है।वार्ड एक और दो में लगी टंकी बंद पड़ा हुआ हैlआमगाछी पंचायत में कुल 13 वार्ड में दो-चार वार्ड को छोड़कर लगभग सभी वार्ड का यही हाल हैl स्थानीय ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों एवं संवेदक कार्रवाई की मांग की है

  • अमौर थाना में जनता दरबार मे तीन मामले का हुआ निष्पादन

    शाह अनवर अमौर

    पूर्णियां : अमौर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद संबंधित निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। अमौर थाना परिसर में सीओ शहुदुल हक,प्रशिक्षु पुअनि सुमन कुमारी एवं अंचल निरक्षक मो जकीरुद्दीन  ने तीन नए मामले की सुनवाई की

    इसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया।  जनता दरबार में समस्याओं को बारीकी से सुना। सभी मामलों को सुनकर फिर  कागजात जांच कर फैसला की बात कही गई।

  • मुजफ्फरपुर: लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल कर लूटपाट, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 अपराधी गिरफ्तार

    लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: बिहार में बढ़ते अपराध की खबरों के बीच मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार, लूटे गए 25 लाख से अधिक के समान के साथ गाड़ियां बरामद हुई है.

    दरअसल हाईवे पर लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. जिसको लेकर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने बिहार के चार अलग-अलग जिलों में छापेमारी की. मोतिहारी शिवहर सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में छापेमारी की गई. जहां पर पुलिस ने लूटा हुआ सामान और इस गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

    मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह हाईवे पर लूटपाट करते थे और लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर लूटते थे. उन गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इन अपराधियों का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है. पहले भी यह घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

    The post मुजफ्फरपुर: लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल कर लूटपाट, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 अपराधी गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • मनिहारी विधायक ने पुष्प अर्पण के मनाया राजीव गांधी की जयंती।

    मनिहारी/मो॰जैद 

    मनिहारी: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य जन्म तिथि पर मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद जी आवास पर पुष्प अर्पण कर उसे याद किया गया। राजीव गांधी 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे।देश के विकास में उनकी अग्रणी भूमिका रही।उनके बोलने का अंदाज़ निराला था. वह एक ज़िम्मेदार और समर्पित प्रधानमंत्री थे. वह भारत को दुनिया में एक प्रभावशाली भूमिका में देखना चाहते थे।

    उनमें देश को आगे बढ़ाने की दृढ़ इच्छाशक्ति थी।उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की।पंचायतीराज से जुड़ी संस्थाएं मजबूती से विकास कार्य कर सकें, इस सोच के साथ राजीव गांधी ने देश में पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त किया था।वे 21वी सदी के प्रेरणा श्रोत थे।इस मौके पर विधायक मनोहर प्रसाद जी ने उनकी जीवनी के बारे कई बाते की उनकी शख्सियत के लगभग सभी पहलू लोगों का ध्यान खींचते थे। राजीव गांधी एक आकर्षक व्यक्तित्व के धनी थे।जिस कंप्यूटर, आईटी और टेलीफोन जैसे कई अन्य क्षेत्रों में आज हम पूरी दुनिया को टक्कर देने का दंभ भर रहे हैं 

    वह राजीव गांधी की ही देन है।उनके सादगी को हम सब अपनी जीवन मे उतारने का प्रयास करते।वही  विधायक मनोहर प्रसाद जी ने कॉंग्रेस पार्टी को और मजबूत करने के लिए लोगो के बीच कई बाते कही।विधायक मनोहर प्रसाद,अब्दुल मन्नान, मन्ना सिंह, डॉ० जावेद,चिन्मय अतीत सिंह, सुरेश राय,रजी इमाम ,प्रदीप चौधरी,नित्यानंद,मंडल  ,मोहम्मद वहाब,सिकंदर मंडल, डा० मुख्तार, मोहम्मद जफर,पप्पु चौधरी, संतोष मंडल, आदि लोग मौजूद रहे।

  • कोढा थाना परिसर में लगाये गये जनता दरबार में में 29 मामले का निष्पादन

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढ़ा थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई हरिप्रसाद अंचल निरीक्षण पदाधिकारी कोढा की अध्यक्षता में जनता दरबार परामर्श सभा का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 29 मामले का निष्पादन किया गया। 

    जिसमें कि पुर्व का लंबित आवेदन 65 व आज के प्राप्त 15 आवेदन कुल 80 आवेदनों में से कुल 29 मामले का निष्पादन साक्ष्य आधारित व आपसी समझौते के अधार पर किया गया।51 आवेदन से संबंधित मामलों का लंबित रहा। जिसको लेकर अग्रतर कार्यवाही हेतु नोटिस भेज कर सूचना दी जाएगी।

    वही इस जनता दरबार परामर्श सभा में एसआई हरिप्रसाद, अंचल निरीक्षण पदाधिकारी, हल्का कर्मचारी ललित कुमार, अंचल लिपिक,पीएलभी प्रधान कुमार सिंह,मनखुश मिश्रा, दुर्गेश कुमार व कयी पंचायतों से आये फरियादी मौजूद थे।