Month: August 2022

  • कोढ़ा के पंचायतों में कृषि साख सहयोग समिति के तत्वावधान में वैठक आयोजित

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के तत्वावधान में बिहार सरकार के निदेश पर प्रखंड के मखदमपुर व महिनाथपुर पैक्स चेयरमैन की अध्यक्षता में पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।द्वय चैयरमैन कृत्यानंद दास एवं बिनोद कुमार ने पैक्स सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा सदैव  कृषि साख सहयोग समिति के नियमावली को ध्यान में रखते हुए कार्य किया गया है।यही नही सरकार द्वारा तय किये गए समर्थन मूल्य पर किसानों के फसल की भी खरीदारी की गई है।परिणामस्वरूप आज पैक्स लाभांश में है।

    सरकारी निदेश पर उक्त लाभांश पर सभी का हक़ है।उन्होनें कहा कि आप के सहयोग का ही नतीजा है कि आज ये पैक्स जिले में अपना स्थान बनाने में कामयाब हो पाया है।ग्राम सभा में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सचिन कुमार,मुखिया कृष्णदेव दास,वार्ड सदस्य संघ के कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह,सदस्य बैजनाथ ऋषि,पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार महलदार,सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

  • पिलखी में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन।

    साईं धाम ट्रस्ट राजगीर की ओर से बिहार के सुप्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार के सौजन्य एवं ग्रामीणों के सहयोग से पिलखी में 7 दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का आज शनिवार को भंडारा के साथ समापन हो गया।
    मौके पर श्री वृंदावन धाम से चलकर आए कथावाचक श्री हरि ओम दास जी महाराज के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के रात में भगवान श्री कृष्ण जी का महा अभिषेक किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज राजगीर के धरती सचमुच में वृंदावन दिख रही है जिस तरह से वृंदावन में गोपियां नृत्य करती थी आज श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें फूलों की होली भी खेली गई ।
    इस अवसर पर समाजसेवी दंत चिकित्सक सह जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार सपरिवार उपस्थित हुए तथा बोधगया से चलकर आये डॉ अभिषेक मृणाल, डॉ. चंद्रकांता सिन्हा सपरिवार उपस्थित होकर भगवान कृष्ण का पूजन किया।
    मौके पर लौह पुरुष जैन सन्त सोहम मुनि जी महाराज का बाल लुंचन समारोह का भी आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर पूर्व पार्षद डॉ प्रवीण कुमार, नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के अध्यक्ष गोपाल भदानी , सुनील कुमार, रंजू कुमार ने आकर ठाकुर जी के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त किया ।
    इस अवसर पर समाजसेवी पप्पू कुमार, जुली देवी, कार्यक्रम के समन्वयक व साईं धाम ट्रस्ट राजगीर के सचिव रमेश कुमार पान, केडी सिंह, मिठू राजवंशी, चंदन कुमार, मंगल राजवंशी, स्मिता पांडे, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता मंटू कुमार, गोपाल भदानी, रंजू कुमार, गौतम वर्मा, शिवाजी , अर्जुन ठाकुर , सहित हजारों लोगों ने श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया ।

  • वार्ड सचिव पद को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया

    प्राणपुर/सीटी हलचल 

    प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत राज प्राणपुर के परिसर में वार्ड सदस्य अनीता देवी के अध्यक्षता में वार्ड सचिव पद के लिए मतदान कराया गया, जिसमें पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत राज प्राणपुर वार्ड संख्या 2 के क्रियान्वयन समिति गठन करने के लिए वार्ड सचिव पद में चयन करने के लिए मतदान कराया गया, 

    जिसमें राजू बिस्वास को 40 मत और प्रियंका देवी को 58 मत इस तरह से 18 मत से अधिक बहुमत साबित कर वार्ड सचिव पद में प्रियंका देवी को चयन किया गया, वही ग्राम सभा में सर्वसम्मति से जीविका दीदी से रानी देवी, अनुसूचित जाति से रीता देवी, सामान्य कोटि से हमेशा खातून अत्यंत पिछड़ा कोटि से शमशाद आलम को क्रियान्वयन समिति के सदस्य के रूप में गठन किया गया 

    इस मौके पर पंच सदस्य आशा देवी, मुखिया प्रतिनिधि गुलशन कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी निपेंद्र मंडल संतोष पासवान ओम प्रकाश पासवान सोनू पासवान प्रदीप पासवान एवं दीपक विश्वास के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

  • डॉक्टर सुनील शनिवार को रहुई प्रखंड पहुंचे

    बिहारशरीफ के बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील शनिवार को रहुई प्रखंड पहुंचे। इस दौरान बीजेपी विधायक डॉ सुनील ने इतासंग उतरानामा और चिल्कीपुर गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी विधायक डॉ सुनील कुमार ने उतरणामा और मई फरीदा पंचायत में चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया एवं उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए। इस दौरान विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने मई फरीदा चील्कीपुर और उतरनामा में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समस्याओं के निदान के लिए आश्वासन भी दिया। डॉक्टर सुनील ने कहा कि जिस रहुई की जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के गद्दी पर बिठाने का काम किया। आज वही नीतीश कुमार कुर्सी के लालच में महागठबंधन से मिलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा के सभी मतदाताओं के लिए हमारे घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं जन धन योजना उज्जला योजना कन्या विवाह योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र और रविवार को शहरी क्षेत्र में इसी तरह से चौपाल लगाकर लोगों से मिलने जुलने का काम करेंगे ताकि किसी की भी समस्या हो उसका तुरंत निदान किया जा सके। बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन बिहार शरीफ में ताजिया जुलूस निकला था। उसी दिन राज्य की सरकार ने करवट ली। उसी दिन एनडीए गठबंधन से नीतीश कुमार अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो गए थे। डॉक्टर सुनील ने कहा कि हर घर गरीब के घर में बिजली पहुंचाने का काम हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने संकल्प लिया कि पूरे हिंदुस्तान वासियों को 2024 तक हर गरीब को घर देने का काम करेंगे अब तक डेढ़ करोड़ लोगों को घर मिल चुका है अभी भी दो भाग बाकी है भारत के प्रधानमंत्री ने लोगों को बिजली दिया घर दिया। घर घर उज्वला योजना के तहत देश के 12 करोड़ लोगों को फ्री में गैस कनेक्शन देने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश मे दो तरह का झंडा फहराया जाता था। जम्मू कश्मीर में अलग और बाकी भाग में अलग झंडा फहरायाया जाता था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 धारा को हटाकर अखंड भारत का निर्माण किया। यह जलवा किसी और ने नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाने का काम किया।इस मौके पर बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश महत्व पूर्व पंचायत समिति पप्पू कुमार समाज सेवी संजीव कुमार के अलावे मई फरीदा मिल्कीपुर उतरनामा पंचायत के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • आजादी के अमृत महोत्सव से स्वास्थ्य फाउंडेशन टेलिमेडिसिन सेन्टरो पर लाभुकों को पहुंचाया जाएगा लाभ

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे वेयर फाउंडेशन के सौजन्य से पिरामल स्वास्थ्य/फाउंडेशन द्वारा संचालित टेलिमेडिसिन सेन्टर में आजादी के अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोढ़ा ने की एवम इसमे प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कोढ़ा, जिला प्रतिनिधि यूएनडीपी, जिला प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह पीरामल फाउंडेशन और कोढ़ा प्रखंड की सभी आशा फैसिलिटेटर और एएनएम शामिल हुए।

    इस अबसर पर चिकित्सा प्रभारी महोदय डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया गया कि आजादी के 75वें वर्ष को पुरा देश धूम धाम से मना रहा है।साथ ही उन्होने यह भी बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी राज्य बेहतरीन कार्य कर रहा है,साथ ही उन्होंने टेलीमेडिसिन सेन्टर से लाभार्थी को होने वाले फायदे को भी बताया।

  • RCP सिंह को सुपौल जाने से कोई रोक नहीं सकता, बकरी का बच्चा नहीं हैं वे, चुनाव लड़ें, बीजेपी साथ है

    लाइव सिटीज पटना: जेडीयू से निकलने के बाद आरसीपी सिंह की बिहार यात्रा की घोषणा के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज है. सुपौल में शुक्रवार को जेडीयू ने अपनी कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाकर आरसीपी सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि वो सुपौल में आते हैं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. अब इस मामले पर सुपौल के ही छातापुर विधानसभा के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने जदयू को खुली चुनौती देते हुए आरसीपी सिंह को सुपौल आने का न्यौता दिया है. उन्होंने कहा कि देखता हूं सुपौल में आरसीपी सिंह को कौन रोक सकता है? नीरज सिंह बबलू ने कहा कि आरसीपी सिंह सुपौल से ही चुनाव लड़ें, हम उनके साथ हैं.

    बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि देखता हूं सुपौल में आरसीपी सिंह को कौन रोक सकता है? उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह कोई बकरी का बच्चा नहीं हैं. वह केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं, IAS अधिकारी रह चुके हैं. बिहार में उन्होंने जदयू के लिए बहुत काम किया है. साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि सुपौल किसी का जागीर नहीं है.जो कोई किसी को जाने से रोक दें. लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं है. कोई किसी को कहीं जाने से रोक नहीं सकता. नीरज सिंह बबलू ने कहा कि आरसीपी सिंह बड़े नेता हैं. जब चाहे तब सुपौल आ सकते हैं और यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. उनको कोई रोकने वाला नहीं है.

    बता दें कि सुपौल में शुक्रवार को जेडीयू ने अपनी कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाकर आरसीपी सिंह को सुपौल में न आने की सलाह दी. वहीं दूसरी ओर चेतावनी के लहजे में कहा कि वो सुपौल में आते हैं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. दरअसल सुपौल में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में सीएम नीतीश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे RCP सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव तो पेश हुआ ही, उन्हें जिले में नहीं घुसने की चेतावनी भी दी गई. जदयू के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगर आरसीपी सिंह सुपौल आने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ अच्छा नहीं होगा. राजेंद्र यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर आरसीपी सुपौल आते हैं तो उनके साथ बहुत बुरा होगा.

    बता दें कि जदयू से त्यागपत्र देने के बाद आरसीपी सिंह खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने लगे हैं. पहले आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्मों में भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. वहीं बीते दिनों उन्होंने कहा कि जल्द ही जदयू का राजद में विलय हो जाएगा. आरसीपी सिंह के इस बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ललन सिंह ने आरसीपी को बीजेपी का एजेंट बतायाा. वहीं नीतीश कुमार ने भी आरसीपी के इस बयान पर कहा कि उनको ललन सिंह आगे भी जवाब देंगे.

    The post RCP सिंह को सुपौल जाने से कोई रोक नहीं सकता, बकरी का बच्चा नहीं हैं वे, चुनाव लड़ें, बीजेपी साथ है appeared first on Live Cities.

  • ठाकुरगंज वार्ड सदस्य संघ का चुनाव संपन्न,रंजन बने अध्यक्ष

    किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

    ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बशीर नगर  प्रखंड में  सभी पंचायत के वार्ड सदस्यों की एक बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य मास्टर मोहम्मद जाहिद उर रहमान ने की।बैठक में सभी वार्ड सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखी औऱ मुखिया द्वारा योजना की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया

    बैठक में संगठन के चुनाव पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कहा गया कि जब तक सभी वार्ड सदस्य एक मंच पर नहीं आएंगे, तब तक उनकी बात नही सुनी जाएगी। और सभी अपने अपने वार्डो का विकास भी कर पाएंगे। इसलिए अब समय आ गया है कंधे से कंधा मिलाकर चलने का

    बैठक के बाद वार्ड सदस्यों के बीच संगठन का चुनाव कराया गया, जिसमे बेसरबाटी पंचायत के वार्ड मेम्बर रंजन कुमार को से संघ का अध्यक्ष, वही सरफराज आलम को उपाध्यक्ष बनाया गया। संगठन विस्तार में  तनवीर आलम को उपाध्यक्ष, हाफिज मोहसिन रजा को कोषाध्यक्ष, राजा बाबू को सचिव, मोहम्मद जाकिर हुसैन उपसचिव बनाया गया है। बैठक में प्रखंण्ड के सभी वार्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया।

  • प्रभारी प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप, पहुँची जाँच टीम

    अमौर।शम्भु कुमार राय

    (पूर्णिया) जिले के अमौर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय महेश वथना पंचायत खाड़ी महीनगाव के प्रभारी प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय प्रबंधन शिक्षा समिति  मे विभिन्न प्रकार की मद राशि निकालने और विद्यालय के कार्य कलाप में मनमानी का आरोप लगाते हुए वार्ड अध्यक्ष समेत ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मे दिनांक 06/06/2022 दिया  गया है। आपको बताते चलें कि विद्यालय में एमडीएम का चावल उठाव करने के बावजूद न ही मध्याह्न भोजन योजना का लाभ बच्चों को मिलता है न ही बच्चों को चावल भी वितरित नही किया गया। इस प्रकार प्रभारी प्रधानाध्यापक के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं

    वहीं मृत्यु उपरान्त अनुकंपा पर मध्याह्न भोजन बनाने वाली महिला की निर्धन लाचार बहु झरना देवी पति श्री पारश शर्मा से 30 (तीस) हजार रूपये लेकर बहाली करने का आरोप प्रभारी प्रधानाध्यापक मीर सैयद अली पर ग्रामीणों ने लगाया है।वहीं प्राप्त आवेदन के आलोक में  जिला शिक्षा अधिकारी के अनुशंसा एवं दिशा-निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री धनेश्वर प्रसाद, एमडीएम अधिकारी दिनेश यादव, कामेश्वर प्रसाद कामेश (शिक्षक), मो.अरशद ने संबंधित म.विद्यालय महेश वथना पंचायत खाड़ी महीनगाव का बिन्दुवार निरीक्षण किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जाँचोपरान्त प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी

    आपको बता दें विद्यालय प्रबंधन शिक्षा समिति के सचिव  गठित कर जल्द से जल्द विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना शुरू करने को लेकर विशेष रूप से बल दिया गया। मौके पर वार्ड अध्यक्ष सहादत हुसैन,मो.समीम,पिन्टु दास,मो.जफरूल, सरपंच मो.जाकिर,पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार यादव, समाजसेवी सुबोल राय,मुकेश शर्मा,मीर अनवारूल,मनोज संगीता देवी,विमल, संजरी खातुन,पारश शर्मा,शबनम,कैयुम आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

  • पोषण एवं एनीमिया को लेकर स्कूली बच्चों के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : बेहतर शिक्षा की परिकल्पना के लिए किशोरावस्था के दौरान पोषण की महत्ता काफ़ी महत्वपूर्ण है। जब तक बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार नहीं मिलेगा तब तक किशोरों के सेहत में सुधार नहीं हो सकता है। उक्त बातें शहर स्थित जिला स्कूल के सभागार में प्राचार्य दिवाकांत झा ने पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से स्कूली बच्चों में एनीमिया, पोषण एवं हाथों की सफ़ाई को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कही। इस अवसर पर कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता वेदांत मिश्रा, पिरामल स्वास्थ्य के जिला लीड संजय झा, स्वास्थ्य एवं पोषण के जियाउद्दीन, गांधी फैलो शहजाद अंजुम, अमित श्रीवास्तव एवं सिमरन चौधरी, गोइंग टू स्कूल के विकास सिंह, बॉयजु के अश्विनी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे

    हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए भिंगोये हुआ चना के साथ काला गुड़ खाना ज़्यादा फायदेमंद: जिला प्रमुख

    पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रमुख संजय झा ने कहा कि शरीर में खून की कमी होने के कारण एनीमिया जैसी बीमारी उत्पन्न होती है। इसके लिए हमलोगों को अपने खानपान के तरीके में बदलाव कर आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है। जैसे: चुकंदर, टमाटर, गाजर एवं हरी पत्तीदार सब्जियों का सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो निश्चित ही आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है। स्कूली बच्चों को सुबह उठकर पानी में भिंगोये हुए चना के साथ काला गुड़ खाना चाहिए। काला गुड़ खाने मात्र से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जाती है। एनीमिया होने की जानकारी के लिए शारीरिक कमजोरी, थकान महसूस होना, दिल की धड़कन का असामान्य महसूस होना, सांस लेने में दिक्कत होना, सिरदर्द होना के साथ तेज चक्कर आना, त्वचा का पीला पड़ना, जीभ एवं नाखूनों के अंदर सफेदी होना मुख्य लक्षण हैं

    कृमि संक्रमण के कारण एनीमिया की शिकायत: वेदांत मिश्रा

    वेदांत मिश्रा ने कहा कि पढ़ाई के दौरान युवाओं में अक्सर फल और सब्जियां खाने की आदत कम रहती है। जब आप दूषित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो परजीवी आपकी आंत में चला जाता है। फिर वही आंत में प्रवेश कर प्रजनन करने लगता हैं। सबसे अहम बात यह है कि यदि परिवार में किसी एक बच्चे या बड़े को कृमि हो जायें तो इसके पूरे परिवार में फैलने की आशंका प्रबल हो जाती है। कृमि संक्रमण के लिए संभावित कारणों में दूषित पानी का सेवन, दूषित मिट्टी मे खेलना या खाना, दूषित मल के साथ संपर्क, सफाई की व्यवस्था ना होना, खराब स्वच्छता आदि है। राउंडवॉर्म आमतौर पर दूषित मिट्टी और मल के संपर्क के माध्यम से प्रेषित होते हैं। इसके अलावा आंतों के कृमि से संक्रमित होने का एक तरीका यह भी होता है कि संक्रमित जानवरों या मछली का कच्चा मांस खाने से कृमि की बीमारी उत्पन्न होती है। जिस कारण शरीर में खून की कमी की शिकायत होती है

    भोजन के पूर्व हाथों को नियमित रूप से साफ़ करना चाहिए: जियाउद्दीन

    पिरामल की ओर से जियाउद्दीन ने स्कूली बच्चों से कहा कि हमारे हाथों में अनगिनत गंदगियां छिपी होती हैं, जो किसी भी प्रकार की वस्तुओं को छूने, उसका उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है। यह गंदगी, बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन करने मात्र से आपके शरीर में प्रवेश कर जाती हैं, जिस कारण सैकड़ों प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती है। सरकारी स्कूलों एवं कार्यालयों में हाथ धोने से होने वाले लाभ एवं नहीं धोने से होने वाले नुकसान को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। हालांकि छोटे-छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से भोजन के पूर्व बच्चों को हाथ धोने के प्रति शिक्ष‍ित और जागरूक किया जाता है, ताकि‍ वे सभी अपनी आदतों में शुमार कर सकें।

  • आधी आभाळ फाटलं, आता रोगानं पछाडलं ! सोयाबीनला शेंगाच नाहीत, शेतकऱ्याने पीक टाकलं उपटून





    आधी आभाळ फाटलं, आता रोगानं पछाडलं ! सोयाबीनला शेंगाच नाहीत, शेतकऱ्याने पीक टाकलं उपटून | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!