Month: August 2022

  • निगरानी विभाग के रडार पर बिहार के फर्जी शिक्षक, नालंदा में 20 के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR

    लाइव सिटीज, नालंदा: सिलाव में शुक्रवार को एक फर्जी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, 20 फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक कुमार सिलाव प्रखंड के बिंडीडीह मध्य विद्यालय में पदस्थापित था और शेखपुरा जिले के शेखोपुर थाना के मियां बिगहा गांव का रहने वाला है. वह आठ वर्ष से नौकरी कर रहा था.

    बता दें कि विजिलेंस की जांच में उसका प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया था. सिलाव में अब तक जांच के दौरान 127 फर्जी शिक्षकों की पहचान की गयी है. जबकि, अब भी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है. जिले में सबसे अधिक सिलाव प्रखंड में ही फर्जी शिक्षकों का मामला दो साल पहले ही आया था. इससे शिक्षा विभाग हड़कंप मच गया था. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी ने सिलाव प्रखंड में फर्जी शिक्षकों की जांच शुरू की थी. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, 127 फर्जी शिक्षक सामने आये.

    निगरानी विभाग इसके पहले भी जिले के करीब दो दर्जन फर्जी शिक्षकों पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है. जबकि, शुक्रवार को सिलाव थाने में 20 अन्य फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिले में फर्जी शिक्षकों के मामले का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत इनके प्रमाणपत्र मांगे जाने के बाद हुआ था. 

    The post निगरानी विभाग के रडार पर बिहार के फर्जी शिक्षक, नालंदा में 20 के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR appeared first on Live Cities.

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हवाई सर्वेक्षण को ले मुंगेर हवाई अड्डा को किया गया दुरुस्त

    मुंगेर । सर्वेक्षण के दौरान हैलीकॉप्टर में फ्यूल भरने या मौसम के खराब होने के उपरांत, मुंगेर हवाई अड्डा में सीएम के हैलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था की गई।

    जानकारी के अनुसार आज सीएम मुंगेर लखीसराय और जमुई में सूखे का हाल जानने के लिए करेगें हवाई सर्वेक्षण ।



    डीएम एसपी दल बाल के साथ बीती रात से ही करवा रहे काम ।

  • MCX वर कापसाचा भाव 50,000 रुपयांवर, या महिन्यात भाव 14 टक्क्यांनी वाढले





    MCX वर कापसाचा भाव 50,000 रुपयांवर, या महिन्यात भाव 14 टक्क्यांनी वाढले | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • भोजपुर में NRI के घर चोरों का उत्पात, 12 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ

    लाइव सिटीज, भोजपुर: बिहार के भोजपुर में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहे कि चोरों ने एक एनआरआई के घर से ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान और आभूषण पर हाथ साफ कर लिया. जानकारी मिली है कि एनआरआई के घर से चोरों ने 12 लाख के हीरे और सोने के गहने समेट कर ले गए. साथ ही चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. घटना नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव की बताई गई है

    The post भोजपुर में NRI के घर चोरों का उत्पात, 12 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ appeared first on Live Cities.

  • 29 अगस्त को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं, पार्टी ने जारी किया बयान

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: 29 अगस्त को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं है. पार्टी ने इसको लेकर बयान जारी किया गया है और ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है. दरअसल, इससे पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और इसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी. लेकिन अब पार्टी से स्थिति साफ कर दी है.

    गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ मिलकर सरकार बना ली. बिहार में हुई इस राजनीति बदलवा की देशभर में चर्चा है. नीतीश कुमार ने अपने सियासी विरोधी आरजेडी के साथ हाथ मिला लिया. नीतीश कुमार के इस फैसले पर अगल-अलग प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस, एनसीपी और दूसरे दलों ने नीतीश कुमार के इस फैसला का स्वागत किया. वहीं, बीजेपी पूरी तरह से हमलावर है.

    नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद से सियासी गलियारे में ये भी चर्चा होने लगी कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वो विपक्ष की तरफ से पीएम पद के चेहरे हो सकते हैं. हालांकि, विपक्षी दलों के बीच इसको लेकर कोई आधिकारिक फैसला या कोई ठोस चर्चा अभी तक देखने को नहीं मिली है. खुद नीतीश कुमार भी इन सवालों का जवाब दे चुके हैं.

    The post 29 अगस्त को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं, पार्टी ने जारी किया बयान appeared first on Live Cities.

  • बिहार प्रदेश यादव महासभा का शताब्दी समारोह तैयारी बैठक संपन्

    पटना /बालमुकुन्द यादव 

    बिहार प्रदेश ज्यादा महासभा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक कृष्ण चेतना परिषद भवन दरोगा प्रसाद राय पथ पटना में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सभी जिला से आय कार्यकारिणी समिति के सदस्य प्रदेश पदाधिकारी ने अपनी विचार रखा संचालन प्रोफेसर विनोद कुमार यादविंदु पूर्व विधायक उपाध्यक्ष ने किया ने

    सर्वसम्मति से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा पूर्णिया शताब्दी समारोह का शुभारंभ करने सर्वसम्मति से सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष से मिलजुल कर करने का निर्णय लिया बिहार प्रदेश यादव महासभा के प्रचार मंत्री सह मीडिया प्रभारी श्री जवाहर निराला प्रदेश प्रधान महासचिव श्री के पी यादव एडवोकेट श्री सुरेश कुमार अधिवक्ता कोषाध्यक्ष डॉक्टर गोरे लाल यादव आईएएस उपाध्यक्ष डॉ कुमार उदय प्रताप एडवोकेट ब्रज भूषण राय ,युवा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ,महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रूबी यादव,नीलम कुमारी,सोनी यादव, बच्ची देवी श्री हरि नारायण यादव पूर्णिया नगर अध्यक्ष सुग्रीव सिंह यादव,अमरेंद्र प्रताप यादव इत्यादि ने अपने विचार रखे

  • मेजर ध्यानचंद हॉकी बालिका अंडर 17 प्रतियोगिता में पटना विजयी

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    निर्देशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा जारी आदेश के आलोक में पूर्णिया जिला में आयोजित मेजर ध्यानचंद हॉकी बालिका अंडर 17 प्रतियोगिता 2022 का फाइनल मैच आज दिनांक 19 अगस्त 2022 को पूर्णिया और पटना के बीच कन्या उच्च विद्यालय के कीडा मैदान पूर्णिया में खेला गया दोनों दलों द्वारा एक -एक गोल किया गया

    दोनों दलों का गोल समान रहने के कारण तकनीकी पदाधिकारी के निर्णय के अनुसार टाई ब्रेकर में पटना 2-1 से विजयी हुआ। समापन के समय श्री सुहर्ष भगत  जिला पदाधिकारी पूर्णिया और श्री दयाशंकर पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पूर्णिया के साथ-साथ खेल प्रेमी,शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे

    मंच का संचालन श्रीमती सुचित्रा कुमारी द्वारा किया गया।उप विकास आयुक्त द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को सील्ड एवं श्रीमती संतोष भारत हांकी अध्यक्ष तथा श्रीमती रजनी गुप्ता सीडीपीओ के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया गया।

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जहानाबाद में भी उत्साह, पहली बार निकाली गई शोभा यात्रा

    शहर के दक्षिणी दौलतपुर स्थित राधे कृष्ण मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जो अरवल मोड़ होते हुए काको मोड़ पहुंची और फिर काको मोड़ से यात्रा में शामिल लोग वापस हो गए।

    इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शहर के लोगों के साथ श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजक ने बताया कि अचानक दिल में यह ख्याल आया कि प्रभु श्री कृष्ण की यात्रा कृष्णाष्टमी पर निकाली जाए। अपने मन की बात को लेकर आयोजक मुन्ना केसरी थाने पहुंचे और थाने ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी।

    लोगों ने बताया कि छोटी मोट शोभायात्रा शहर में निकाली जाती थी । लेकिन कोरोना काल के चलते समाज की ओर से प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली श्री कृष्ण की शोभायात्रा नहीं निकाली गई थी. इस बार पाबंदी हटने के बाद भव्य रुप से शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें शहर के लोग जुड़ते चले गए।

    शोभायात्रा में सबसे आगे केसरिया ध्वज लिए लोग चल रहे थे. इसके बाद ढोल की थाप पर युवा नाचते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी भी शामिल थी, जिस पर लोगों ने रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया. शोभा यात्रा को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह नजर आया. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां डीजे की धुन पर नाचती हुई चल रही थी. और लोगों की सहूलियत के लिए जहानाबाद नगर थाने की टीम भी साथ साथ चलती नजर आआई।



  • बिहार विधानसभा स्पीकर RJD का विधान परिषद में सभापति JDU का, नाम लगभग फाइनल, कभी भी ऐलान संभव

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का नाम फाइनल हो चुका है. दरअसल बिहार विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी कोटे से होगा. जबकि बिहार विधानपरिषद में सभापति जेडीयू कोटे से होगा. महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है. ऐसे में अब बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के नाम का ऐलान होना है. मौजूदा स्पीकर विजय सिन्हा ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. वहीं बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह बीजेपी से हैं. ऐसे में सत्ता बदलने के बाद अब विधान परिषद के सभापति का पद जदयू के खाते में गया है.

    मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर को बिहार विधान परिषद का सभापति बनाया जा सकता है. देवेश चंद्र ठाकुर फिलहाल बिहार विधानपरिषद में जेडीयू के उपनेता हैं. वहीं आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. दरअसल बिहार विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी कोटे से होगा. जबकि बिहार विधानपरिषद में सभापति जेडीयू कोटे से होगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी इस बार स्पीकर के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. यह भी खबर है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से भी इसकी सहमति मिल चुकी है.

    बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब जल्द ही स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा. स्पीकर पद आरजेडी के खाते में जाना तय माना जा रहा है. फिलहाल बीजेपी कोटे से विजय सिन्हा विधानसभा से स्पीकर बने हुए हैं. लेकिन बिहार में आरजेडी-जेडीयू की सरकार बनते ही अब स्पीकर का पद आरजेडी के खाते में चला जाएगा. वहीं बीजेपी कोटे से अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बने हुए हैं. लेकिन बिहार में सरकार बदलते ही यह सीट जदयू के खाते में चला जाएगा.

    The post बिहार विधानसभा स्पीकर RJD का विधान परिषद में सभापति JDU का, नाम लगभग फाइनल, कभी भी ऐलान संभव appeared first on Live Cities.

  • दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी, पड़ोस में एक युवक को लगी गोली, PMCH रेफर

    जहानाबाद में एक युवक को गोली मार दी गई है। जहानाबाद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

    घायल युवक निरंजन ने बताया कि उसके पड़ोस में दो लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष से गोलीबारी की घटना शुरू हो गई। वह अपने घर के पास बैठा था और एक गोली आकर उसके सीने के पास लग गई।

    गांव के लोगों ने आनन-फानन में घायल निरंजन को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला कल्पा ओपी क्षेत्र के शिवा बीघा गांव का है। बताया जा रहा है कि बिंदेश्वर जादव का आपने गोतिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

    स्थानीय लोगों की मानें तो 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई है हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों तरफ से एक एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।