Month: August 2022

  • बीडीओ ने किया सभी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक

    शाह अनवर अमौर

    अमौर प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी भवन में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की।जिसमे बीईओ धनेश्वर प्रसाद सिंह, एमडीएम अधिकारी दिनेश कुमार, वरीय शिक्षक कामेश्वर विश्वास अन्य शामिल थे।बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रखण्ड में मेरा पहला प्राथमिकता शिक्षा है।इसलिए सभी शिक्षक को उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने स्कुल में रूटिंग की व्यवस्था होना चाहिए

    रूटिंग ऐसा होना चाइए जो बच्चों को मनोरंजक क्लास भी  होना चाहिए।वही रूटीन बनाये जो भोजन के बाद अंतिम क्लास तक रुके, प्रतिदिन मध्यन भोजन के प्रभार अलग अलग शिक्षक को  लिए लिखित निर्देश पत्र दे दें। वही माध्यम भोजन का निगरानी करें।देखरेख के क्रम में खाना ढका हुआ है कि नही, किचन साफ है कि नही, खाना क्या बन रहा है।उसका देख रेख करना है। चखने की व्यवस्था होना चाहिए वो भी 20 मिनट पहले,इससे अगर खाना में कोई दिक्कत हो तो उसमे सुधार किया जा सकता है।ब्लैकबोर्ड के देख कर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि आप बच्चे को पढ़ाए है।जो बच्चे अगर लगातार उपस्थित नही हो रहे है,तो उसका उपस्थिति पंजी से नाम हटा दिया जाय

    जब उनका अभिभावक इस मामले को लेकर आते है,तो उसको इस बारे में समझाए और आगे नाम उपस्थिति पंजी में दर्ज करे।साथ ही महीने में एक बार अभिभावक और प्रधानाध्यापक के साथ एक बैठक जरूर करने की कोशिश करे।वही उन्होंने ने कहा कि अगर कही शिक्षक की कमी है,उनके के लिए बीईओ से बात कर कमी को भी दूर की जाएगी।साथ उन्होंने बताया कि अगर जो भी शिक्षक अनावश्यक रूप से अपना डिप्टेसन करा लिए है,उनका डिप्टेसन जल्द ही एक सप्ताह के अंदर ही सबको मुक्त कर स्कूल में नियुक्ति कर दिया जाएगा। वही बारी बारी से प्रधानाध्यापक से अपने अपने स्कूल के शिक्षक की जानकारी ली।

  • न्यूज नालंदा – हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के जयघोष से गूंजा चहुंओर

    जिले में शुक्रवार को मुरली मनोहर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 12 बजते ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के जयघोष से शहर व गांव के मंदिर और ठाकुरबाड़ी गूंज उठे। ऊं नमो भगवते वासुदवाय नम: के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।

    न्यूज नालंदा – हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की… के जयघोष से गूंजा चहुंओर

    दिनभर उपवास रखने के बाद शाम में श्रद्धालु ठाकुरबाड़ी व मंदिरों में पहुंचने लगे। अर्द्धरात्रि में जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंची, चारों दिशाएं शंख ध्वनि और घंटे की आवाज से गूंज उठी। शहर के गढ़पर को मिनी मथुरा भी कहा जाता है। इस क्षेत्र में बांकेबिहारी के कई मंदिर हैं। बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर विशेष पूजा-अर्चना की गयी। मुरली मनोहर को छप्पन (56) भोग लगाया गया। इसी प्रकार, शहर और गांवों के मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। बिहारशरीफ के गढ़पर बड़ी मंदिर, सोहसराय अड्ड़ा पर , डाकबंगला मोड़ शिव मंदिर, अलीनगर के श्री ठाकुर वेनी माधव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जन्मोत्सव तक पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहा |

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राशि उठाव कर आवास न बनाने पर प्रशासन की कड़ी और सख्त निर्देश

    बैसा।शम्भु कुमार राय 

    बैसा(पूर्णिया)।जिले के बैसा प्रखंड के मझोक पंचायत अंतर्गत चरकपारा में जिला व अनुमंडल प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए राजस्व अधिकारी आकाशदीप सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया वहीं टीम में पुअनि विनोद कुमार सिंह, आवास पर्यवेक्षक सन्तोष कुमार यादव, ग्रामीण आवास सहायक शाहिद आलम सहित पुलिस बल की  टीम ने चरकपारा से एक लाभुक को  गिरफ्तार कर थाना लाया गया है

    जानकारी देते हुए आरओ ने बताया कि आवास योजना के लाभुक मोसमात आलोका देवी पति स्व वीरेंद्र प्रसाद दास साकिन चरकपारा पंचायत मझौक द्वारा  वितीय वर्ष 2017-18 में  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रथम क़िस्त की राशि 40 हज़ार प्राप्त करने के बाबजूद भी आवास निर्माण कार्य आरंभ नही किया जा रहा था। आपको बताते चलें

    इसको लेकर प्रखंड स्तर से लाल नोटिस व अंचल स्तर से नीलाम पत्र प्रतिवाद व बॉडी वारंट निर्गत के बाद भी आवास निर्माण नही करने के कारण उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अंतिम बार लाभुक द्वारा दो दिनों के अंदर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने के शर्त पर बांड भरवाकर छोड़ा गया।

  • बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा निभाएं परंपरा, इस्तीफा देकर पद की गरिमा को बरकरार रखें: वीआईपी

    लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का मानना है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपने पद से इस्तीफा देकर विधानसभा की परंपरा का निर्वहन करना चाहिए. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपने पद से इस्तीफा देकर पद की गरिमा को बरकरार रखना चाहिए.

    देव ज्योति ने कहा कि यह परिपाटी रही है कि राज्य में जिसकी भी सरकार होती है, विधानसभा अध्यक्ष उसी पार्टी से चुना जाता है. अब जबकि राज्य में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है तो इस परिपाटी का ख्याल रखते हुए विजय कुमार सिन्हा को खुद ही हट जाना चाहिए. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर विजय कुमार सिन्हा को हटाने के लिए वर्तमान सरकार अविश्वास प्रस्ताव लेकर आती है तो संभवत बिहार के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब किसी विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.

    देव ज्योति ने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद किसी दल का न होकर सारे सदस्यों के लिए होता है. ऐसे में इस पद की गरिमा हर हाल में बरकरार रखने की कोशिश राज्य के सभी दलों को करनी चाहिए. दरअसल बिहार में सत्ता परिवर्तन हो गया है. महागठबंधन की सरकार बन गई है. लेकिन बीजेपी कोटे से विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में सरकार की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है.

    बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब जल्द ही स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा. स्पीकर पद आरजेडी के खाते में जाना तय माना जा रहा है. फिलहाल बीजेपी कोटे से विजय सिन्हा विधानसभा से स्पीकर बने हुए हैं. लेकिन बिहार में आरजेडी-जेडीयू की सरकार बनते ही अब स्पीकर का पद आरजेडी के खाते में चला जाएगा. आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

    The post बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा निभाएं परंपरा, इस्तीफा देकर पद की गरिमा को बरकरार रखें: वीआईपी appeared first on Live Cities.

  • आवास योजना का लाभ लेकर घर नहीं बनाने वाले 15 लाभुक गिरफ्तार

     

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    आवास योजना के प्रथम किस्त को लेकर नहीं घर बनाने वाले पर चली प्रशासन की कार्रवाई बायसी बीडीओ नूतन कुमारी, अंचलाधिकारी मो इस्माईल और थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार, एस आई बिजेन्द्र कुमार सिंह ने इंदिरा आवास योजना को लेकर किया प्रखंड क्षेत्र का दौरा बताते चलें कि बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 में इंदिरा आवास लाभुक जो प्रथम किस्त लेकर के भी अब तक घर नहीं बनाए थे

    उनको पकड़कर किया बायसी थाना के हवाले।अंचलाधिकारी मो स्माईल ने बताया साटिपिकेट केश भी हुआ है और हमारे द्वारा केश दर्ज की गई है।उसके बाद वायरेंट निकालकर खुटिया पंचायत के दो महिला सीतीया देवी एवं मीरा देवी को गिरफ्तार किया गया।बीडीओ नूतन कुमारी ने बताया जो भी आधे अधूरी मकान बनाऐं है।वह जल्द से मकान पूरी करें अन्यथा सरकारी आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी वही जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि निम्न वर्णित नामों पर भी अरेस्ट वारंट जारी किया गया है काम नहीं किया जाता हैं

    तो इन लाभुकों को भी बायसी थाना के मदद से गिरफ्तार किया जाएगा। अरेस्ट वारंट जारी होने वाले लाभुको में मलहरिया पंचायत से मसोमात मदीना, जुमानी, सोमोसा खातून, सेविया खातून,अजमेरूल, जहानो खातून, इसरत,मूसरत प्रवीण,तहसीना, बीबी मसीना,हरबना,अनलूम,सबरा खातून, बीबी यासमीन, तथा हरिणतोड़ पंचायत से रेखा देवी ये सभी शामिल है जिनपर आयरेस्ट वायरेंट जारी कर दिया गया है।

  • न्यूज नालंदा – थानाध्यक्ष मुश्ताक की नजर से बच नहीं सका नेचर सफारी का नाइट गार्ड हुआ गिरफ्तार, करतूत जान हो जायेंगे हैरान…

    दीपनगर थाना पुलिस ने राजगीर के नेचर सफारी में छापेमारी कर वहां तैनात नाइट गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई गुरुवार की रात हुई। गार्ड कुख्यात डकैत निकला। पुलिस से बचने के लिए वह गार्ड की नौकरी कर रहा था। गिरफ्तार बदमाश गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के जेठियन साईडपर गांव निवासी चांदो मांझी का पुत्र सीता मांझी है।

    न्यूज नालंदा – थानाध्यक्ष मुश्ताक की नजर से बच नहीं सका नेचर सफारी का नाइट गार्ड हुआ गिरफ्तार, करतूत जान हो जायेंगे हैरान…

    दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपित को राजगीर के नेचर सफारी से पकड़ा गया। बदमाश पुलिस से बचने के लिए नाइट गार्ड का काम कर रहा था। बदमाश ने 2017 में अयोध्या नगर मोहल्ला में डाकाजनी की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व में उसके चार साथियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पांच सालों से पुलिस शातिर की तलाश कर रही थी। गया जिला स्थित उसके मकान में छापेमारी करने पर खुलासा हुआ कि शातिर राजगीर में रह रहा है। जिसके बाद उसे पकड़ा गया। बदमाश पर गया के अतरी थाना में भी डकैती का केस दर्ज है।

  • मिथिलांचल के दौरे पर आए प्रशांत किशोर आज दरभंगा पहुंचे, जन सुराज की सोच के साथ लोगों से किया जनसंवाद

    दरभंगा । प्रशांत किशोर मिथिलांचल के अपने दौरे पर आज दरभंगा पहुंचे। दरभंगा में उन्होंने जन सुराज के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से जन सुराज की सोच के बारे में संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि बिहार को अगर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है तो तीन बिंदुओं पर काम करना होगा – “सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास।”

    सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से निकलेगा बिहार के विकास का ब्लूप्रिंट

    दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने “सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास को विस्तार से समझाते हुए कहा, “हम 2 अक्तूबर से शुरू हो रहे पदयात्रा के माध्यम से बिहार के हर गांव, प्रखंड में जाना चाहते हैं और हर घर का दरवाजा खटखटाना चाहते हैं, ताकि समाज को मथ कर सही लोगों को चिन्हित किया जा सके। ऐसे सभी सही लोगों के माध्यम से हम बिहार के वास्तविक मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे। सही सोच का अर्थ है बिहार के विकास के लिए प्रयास करने की सोच और इसके लिए जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, कोई व्यक्ति या कोई दल अकेले बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता है। इसलिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।”



    इस पदयात्रा के बाद बिहार के समग्र विकास के लिए 10 सबसे महत्वपूर्ण विषय जैसे शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, रोजगार आदि पर एक विस्तृत ब्लूप्रिंट जारी करेंगे और उसमे सिर्फ समस्या नहीं गिनाएंगे बल्कि उसका ठोस समाधान भी बताएंगे। ये पूरा ब्लूप्रिंट जमीन पर लोगों से बात कर बनाई जाएगी, इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति इसमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो वो भी दे सकते हैं।”

    जन सुराज के राजनीतिक दल और प्रशांत किशोर के मुख्यमंत्री बनने पर ये कहा

    प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा, “मेरा मकसद सीएम या पीएम बनना नहीं है। मैं अपने जीवनकाल में बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में देखना चाहता हूं। मैंने देश के कई राज्यों में काम किया है और बिहार उनके मुकाबले बहुत पीछे है। बिहार से कंप्यूटर, स्टील या कोई भी उत्पाद बाहर नहीं जाता है। बिहार से बाहर अगर कुछ जाता है तो वो है अनस्किल्ड लेबर। बिहार के युवा देश के अलग- अलग राज्यों में सबसे मुश्किल काम करते हैं। मैं इस स्थिति को बदलना चाहता हूं। सीएम या पीएम बनना होता तो किसी पार्टी से कुछ जोड़-तोड़ या समझौता कर के भी बन सकता था। मेरा मकसद बिहार के अच्छे लोगों को राजनीति में लाने का है। मैं सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष करने का प्रयास कर रहा हूं।”

    प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के बाद एक प्रयास किया जाएगा कि जो भी लोग इस अभियान में आगे साथ चलने के लिए तैयार होंगे, उनके साथ राज्य स्तर पर एक अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा और इसी में तय होगा कि आगे राजनीतिक दल बनाना है या नहीं बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर ही आगे का रास्ता तय करेंगे और यह प्रकिया पूरे तौर पर लोकतांत्रिक एवं सामूहिक होगी। प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा अगर कोई दल बनता है तो वो प्रशांत किशोर का दल नहीं होगा, वो उन सारे व्यक्तियों का होगा जो इस सोच से जुड़कर इसके निर्माण में संस्थापक बनेंगे।



    महागठबंधन सरकार पर प्रशांत किशोर का हमला जारी, कहा – बहुत दिनों तक नहीं चल सकती 7 दलों की सरकार

    प्रशांत किशोर ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संभव है लोकसभा चुनाव तक ये लोग साथ रहे, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले इसमें फेरबदल संभव है। उन्होंने सरकार की अस्थिरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2012 के बाद से बिहार में ये छठवां प्रयोग है जिससे सरकार बदली है, इससे बिहार के विकास पर बुरा असर पड़ा है और विकास की गति धीमी हुई है। नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वो कुर्सी से चिपक कर बैठ गए हैं, 2014 के नीतीश कुमार और 2022 के नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क है।

  • 50.38 लीटर विदेशी शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

    पूर्णिया/शाह अनवर

    अमौर थाना क्षेत्र में पुलिस छापेमारी में एक टेम्पू पर लदे भारी मात्रा में तस्करी के विदेशी शराब बरामद की गयी है। अवैध शराब तस्करी के कारोबार में महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर अभियुक्तों में एक सुनील शर्मा उम्र 28 वर्ष पिता छट्टू शर्मा साकिन हरदा, थाना मरंगा पूर्णिया का निवासी है तथा दूसरा अभियुक्त रूकमणी देवी उम्र 38 वर्ष पति स्व० विनोद यादव ग्राम हरियापट्टी, थाना जिला नौगछिया का निवासी है

    जो पश्चिम बंगाल से तस्करी के अवैध शराब की खेप टेम्पू पर लेकर अमौर थाना क्षेत्र के रास्ते हरदा पूर्णिया जा रहा था, जिसे अमौर पुलिस टीम ने रास्ते में ही दबोच लिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद एवं अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र मोहन विश्वास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी। बरामद तस्करी के शराब पश्चिम बंगाल राज्य निर्मित है। इसमें 40 लीटर विदेशी शराब सुनील शर्मा का बताया गया है और 10.38 ली० विदेशी शराब रूकमणी देवी का बताया गया है

    कुल 50.38 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है।पुलिस टीम ने बरामद सभी विदेशी शराब के साथ अवैध शराब तस्करी में इस्तेमाल टेम्पू को जब्त कर लिया है । मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत महिला समेत दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ अमौर थाना कांड संख्या 243/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

  • न्यूज नालंदा – जन्माष्टमी पर डॉ. सुनीति ने नि:संतानों को दिया सौगात, अब सूनी गोद में गूंजेगी किलकारी

    शहर के डॉक्टर्स कॉलनी स्थित नालदा नेत्रालय एंड मैटरनिटी होम अस्पताल नि:संतानों के वरदान साबित होगा। यहां माताओं की सूनी गोद भरेगी। शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर बिहार की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर मंजू गीता मिश्रा ने यहां आईवीएफ क्लीनिक का उद्घाटन कर नि:संतान दंपतियों को सौगात दिया।

    न्यूज नालंदा – जन्माष्टमी पर डॉ. सुनीति ने नि:संतानों को दिया सौगात, अब सूनी गोद में गूंजेगी किलकारी

    डॉ. मंजू गीता मिश्रा ने बताया कि आजकल कई कपल्स इनफर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे हैं और ऐसे कपल्स के लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट किसी वरदान से कम नहीं है। जब कोई महिला नैचुरली कंसीव नहीं कर पाती है तो इस स्थिति में आईवीएफ प्रक्रिया की मदद से उन्हें गर्भधारण करवाया जाता है।
    इस मौके पर डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ. प्रेरणा प्रियदर्शी, डॉ. अभिनव, डॉ. अचला वर्मा, डॉ. शिवम सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

    क्या है आईवीएफ

    आईवीएफ के दौरान स्त्री के अंडे और पुरुष के स्पर्म को लैब में फर्टिलाइज करके भ्रूण का निर्माण किया जाता है। भ्रूण तैयार करने के बाद, उसे महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है। दुनिया भर में लगभग 4 करोड़ 80 लाख कपल्स और 18 करोड़ 6 लाख इंडिविजुअल्स बांझपन से पीड़ित हैं। दुनिया भर में हर वर्ष आईवीएफ के जरिए लगभग 80 लाख शिशू जन्म लेते हैं। आईवीएफ इलाज से जन्मे शिशु को टेस्ट ट्यूब बेबी (Test tube baby) कहते हैं । आईवीएफ उपचार से बांझ दंपति को संतान का सुख प्राप्त करने में मदद मिलती है ।

     

    आईवीएफ से कई लाभ:
    * गर्भधारण की अधिक संभावना रहती है। * गर्भपात का खतरा कम रहता है। * सरोगेसी के लिए उत्तम विकल्प है। * गर्भधारण का समय तय करने की आजादी रहती है। * दाता शुक्राणु और अंडे का उपयोग कर सकते हैं।* स्वस्थ्य शिशु की संभावना अधिक रहती है। बांझपन का एक सुरक्षित और सफल इलाज है।

  • जिला परिषद उपाध्यक्ष को नम आंखों से की लोगों ने सुपुर्द ए खाक

    किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

    जिले के बेलुवा क्षेत्र के किशनगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराईल का दिल का दौरा होने से शुक्रवार की सुबह इंतेकाल हो गया। बताते चलें कि खबर फैलते ही इलाके में मातम पसरा, वही स्थानीय लोगों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराईल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला परिषद काफी नेक दिल इंसान थे। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों के लिए हमेशा हर दुःख दर्द के समय कंधे से कन्धा मिलाकर चल रहे थे। वहीं ठाकुरगंज क्षेत्र संख्या 13 के जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन  ने कहा कि हमने अपनी आंखों से देखा उन्होंने समाज के हित के लिए जिला मुख्यालय में जब भी कोई मीटिंग हुआ उन्होंने अपनी मांग मजबूती से रखते थे

     वही ठाकुरगंज के पूर्व प्रमुख अब्दुल बारी ने कहा कि जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के इंतकाल से हम सभी जनप्रतिनिधि को दुख हुआ है उन्होंने इस दुनिया में जब मौजूद थे इंसानियत का हक, हम सभी जनप्रतिनिधियों के साथ अदा किया करते थे। और किशनगंज जिले के सभी प्रतिनिधिय को हमेशा इज्जत और मान सम्मान दिया करते थे।वही ठाकुरगंज एजुकेशनल ट्रस्ट फाउंडर मोहम्मद रफीक आलम साहब ने कहा कि जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल हमारे किशनगंज जिले में एक बड़े भाई की तरह मौजूद थे। हम लोगों को हिम्मत था कि जब भी कोई काम के लिए हम लोग आगे बढ़ते थे, वे हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर एक कदम काम को आगे बढ़ाने हौसला अफजाई देते रहते थे। लेकिन उन्होंने आज हमारे बीच नहीं रहे काफी दुख की बात है

    ठाकुरगंज क्षेत्र संख्या 13 जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन साहब ने कहां की किशनगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के इंतकाल के बाद उनके रिहाई गाह पर राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का भारी भीड़ रही। वही शुक्रवार शाम 5:00 बजे हजारों की तादाद में अदा की गई जनाज़ा की नमाज़ सभी लोगों ने नम आंखों से की किशनगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल को सुपुर्द ए खाक किया गया।