Month: August 2022

  • बिहार में कोई जंगल राज नहीं, आनंद मोहन की बात करते हैं,अटल-आडवाणी उनके घर जाते थे, पप्पू यादव के बेबाक बोल

    लाइव सिटीज पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला और एनडीए की सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन पेशी के लिए पटना आए थे. अगर अपने घर चले गए और सहरसा जेल लौटते समय खगड़िया सर्किट हाउस में रुके तो इसमें कौन सी बड़ी बात है?. इतना ही नहीं जाप सुप्रीमो ने 90 के दशक का जिक्र करते कहा कि अटल, आडवाणी आनंद मोहन के पास गए थे और उनकी पार्टी बिहार पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन किया था. उस समय आनंद मोहन बीजेपी के लिए बुरे नहीं थे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जब तक नीतीश और बीजेपी की सरकार थी तब तक अनंत सिंह, मुन्ना शुक्ला, सुनील पांडेय रात में जेल से घर आ जाते थे और जेल चले जाते थे. उस समय तो बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं होती थी.

    नीतीश-तेजस्वी सरकार का बचाव करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तो बीजेपी जानबूझकर महागठबंधन सरकार और उसके मंत्रियों की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. पप्पू यादव ने कहा कि अमित शाह को कोर्ट ने तड़ीपार किया था. योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चल रहा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर कई मामले हैं. आडवाणी पर बाबरी मस्जिद तुड़वाने का आरोप है. अटल जी ने मोदी को कहा था कि राजधर्म का पालन करिए. यह सब बीजेपी को नहीं दिख रहा है?

    बीजेपी के जंगल राज के आरोप पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पहले भी हत्या और अपहरण होता था, लेकिन अब बीजेपी जानबूझकर माहौल बना रही है कि बिहार में जंगलराज आ गया है. नीतीश से ईमानदार इस देश में कोई नहीं है. साथ ही उन्होंने सीएम से अपील करते हुए आग्रह किया कि दागी मंत्रियों को हटाएं. उन्होंने कहा कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. वो कानून मंत्री बनने के लायक नहीं हैं. तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठ रहे सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि तेज प्रताप अपने जीजा शैलेश और तेजस्वी अपने सलाहकार संजय यादव को मंत्रालय की बैठक में ले जा रहे हैं, यह गलत है. लालू परिवार को इन सब से बचना चाहिए. यह लोग ऐसा कोई काम न करें जिससे आम लोग यादव समाज को गाली दे. यादव, भूमिहार समाज के कई अच्छे लोग महागठबंधन में हैं.

    महागठबंधन सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर बीजेपी चावल घोटाले में शामिल होने का आरोप लग रही है. इस मामले में जाप सुप्रीमो ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चावल घोटाले में जब सुधाकर सिंह शामिल थे तब बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार थी और सुशील मोदी सुधाकर सिंह से जेल में मिलने गए थे. सुशील मोदी बताएं कि क्यों मिलने गए थे? अब सुशील मोदी महागठबंधन पर हमला बोल रहे हैं. दरअसल सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाया है और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

    The post बिहार में कोई जंगल राज नहीं, आनंद मोहन की बात करते हैं,अटल-आडवाणी उनके घर जाते थे, पप्पू यादव के बेबाक बोल appeared first on Live Cities.

  • 1 लाख की सुपारी लेकर हत्या करने आए 4 अपराधी 4 देशी कट्टा 16 गोली के साथ गिरफ्तार

    सिटी हलचल न्यूज़/ मधेपुरा

    चौसा: मधेपुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्जिला सुपाड़ी किलर्स के गिरोह को भारी मात्रा में हथियार व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी एक लाख रुपया की सुपारी लेकर हत्या करने आये थे। जानकारी देते हुए जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में पु.अ.नि विनय शंकर प्रसाद, प्रभारी थाना अध्यक्ष चौसा एव सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से चौसा थाना के अरसंडी वार्ड नंबर 10 में विलास यादव के घर के पास से डकैती एवं हत्या करने के लिए एकत्रित भागलपुर जिले के गोपालपुर रंगड़ा निवासी कुख्यात अपराधी पवन यादव, मंजीत कुमार उर्फ विकास कुमार, रंजन यादव और मो. जीबरू को चार देसी कट्टा, 17 जिंदा कारतूस, 1560 रुपया नकद, 6 मोबाइल, 4 एटीएम, 3 आधार कार्ड के साथ धर दबोचा

    पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने बताया कि उक्त सभी अपराधी पुलिस से बचने के लिए टैंपू पर चढ़कर चौसा पहुंचे थे, साथ ही उन्होंने ₹100000 में हत्या करने की सुपारी ली थी।  गिरफ्तार अपराधियों में मो. जिबरो, पवन यादव,  रंजन यादव, मंजीत उर्फ़ विकाश यादव सभी साकिन ग्राम, लतरा वार्ड 10, थाना-गोपालपुर, जिला- भागलपुर आदि शामिल है।बताया जाता है कि सभी घटना कारित करने से पहले धोषई पंचायत के अरसंडी वार्ड नंबर 10 में मंजीत उर्फ़ विकाश का फुफेरा भाई अजय कुमार यादव के घर के पीछे सभी अपराधी चाय नाश्ता कर रहे थे, जिसे पुलिस बल के द्वारा मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया गया

    आपको बता दें इन अपराधियों का पुराना बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है और इनकी गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। एस पी राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

  • राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने बीमा भारती का पुतला दहन किया

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूर्णिया द्वारा शहर के आर.एन साव चौक पर रुपौली विधायक बीमा भारती का पुतला दहन किया गया। सदस्यों ने बताया कि बीमा भारती द्वारा मंत्री लेसी सिंह तथा राजपूतों के खिलाफ गलत बयानी किया गया है। यह ना तो सामाजिक रूप से और ना ही राजनीतिक रूप से शोभनीय है।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना इसका विरोध करती है

    करणी सेना के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि रुपौली की विधायक बीमा भारती द्वारा राजपूतों के खिलाफ में अभद्र तथा अमर्यादित टिप्पणी की गई है। इससे समाज में जातियों का बंटवारा होने को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी करणी सेना के सदस्य सभी जातियों को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। राजनीति को लेकर किसी पर व्यक्तिगत टिपण्णी और किसी खास जाति पर टिप्पणी करना अनैतिक तथा अमर्यादित है

    प्रमंडलीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा की जातीयता हमारे समाज का कैंसर है और एक विधायक द्वारा जिसे राजनीति तथा सामाजिक क्षेत्र का ज्ञान नहीं है उनके द्वारा राजपूतों के खिलाफ इस तरह बोलना किसी भी रूप में बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

  • न्यूज नालंदा – हादसों में दो की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

    जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं, दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। उनका इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पावापुरी में एनएच पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं। इसी तरह, दीपनगर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गयी।

    न्यूज नालंदा – हादसों में दो की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

    ओपी क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में भागलपुर जिला के सुल्तानगंज निवासी 32 वर्षीय रघुनंदन कुमार के रूप में की गयी है। घायल सुल्तानगंज का ही रोहित कुमार व पोखरपुर गांव का रजत है।

    घायलों ने बताया कि तीनों पावापुरी मेडिकल कॉलेज में प्लम्बर का काम करते हैं। गुरुवार की देर रात खाना खाने के लिए होटल पर जा रहे थे। जैसे ही पावापुरी मार्ग से एनएच 20 पर पहुंचे, बिहारशरीफ से नवादा की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गयी। दो को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। ओपी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। फरार ट्रक व चालक की पहचान की जा रही है।

    किचड़ के कारण गड्ढे में पलट गयी ई-रिक्शा:

    दीपनगर थाना क्षेत्र के संगतपर गांव के पास शुक्रवार को अनियंत्रित ई-रिक्शा सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में रिक्शा चालक छबिलापुर थाना क्षेत्र के दुहई-सुहई गांव निवासी राजकुमार चौरसिया के 25 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न कुमार की मौत हो गयी।

    परिजन ने बताया कि गांव से रिक्शा पर सामान लोड कर बिहारशरीफ जा रहा था। उसके अलावा रिक्शा पर कोई नहीं था। संगतपर गांव के पास कीचड़ के कारण रिक्शा गड्ढे में पलट गयी। पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये। उनके चित्कार से अस्पताल परिसर गूंज उठा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

  • पूर्णिया के इथेनॉल फैक्ट्री में मजदूर की दर्दनाक मौत प्रबंधक ने अपनी गलती छुपाने का किया प्रयास

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बिहार का पहला पूर्णिया में खुला इथनॉल फेक्ट्री में अब हादसों का दौर चालू हो गया है। शुक्रवार सुबह फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर की मशीन में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मृत मजदूर रंजीत दास बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के भदौरिया गाँव निवासी निवासी था। वहीं मौत के बाद इथनॉल फेक्ट्री संचालक का अमानवीय चेहरा भी सामने आया। बिना परिजन के आये प्रशासनिक अधिकारियों के मिलीभगत से शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद एम्बुलेंस में शव डालकर बांका भेजी जा रही थी, तभी परिजन मरंगा पहुँचकर एम्बुलेंस रोक हंगामा करने लगे

    अब सवाल यह उठता है की फैक्ट्री संचालक की आखिर क्या मजबूरी थी, या अपनी क्या गलती छुपाना चाहते थे जो परिजन के आने का इंतज़ार भी नहीं कर सके? अमूमन अगर कोई घटना घटती है तो मेडिकल कॉलेगे में 10 बजे के बाद ही कोई पोस्टमार्टम होता है। मगर मजदूर की मौत के बाद 8 बजे तक पोस्टमार्टम भी कर दिया गया। वहीं एम्बुलेंस ड्राइवर ने बताया उसे मेडिकल कॉलेज के एम्बुलेंस हेड का फोन आया और शव को बांका पहुँचा देने को कहा। मतलब साफ है पूरी तरह प्लानिंग कर इस कार्य को अंजाम दिया गया

    अब सवाल यह उठता है कि लाश को लावारिस नहीं था फिर परिजन के गैर महजूदगी में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पोस्टमार्टम कैसे कर दिया।मजूदर की मौत के बाद फैक्ट्री संचालक, पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल कॉलेज इंचार्ज सभी चुप्पी साधे हैं। फैक्ट्री संचालक बहुत बड़े ब्यूरोक्रेट है। पूर्णिया में उनका कर्ता धर्ता विशेष वर्मा नाम का शख्स है।

  • मनाया गया गढ़बनैली कलानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय का 103वां स्थापना दिवस

    पूर्णिया/ धर्मेंद्र कु लाठ

    शुक्रवार को पूर्णिया जिला के गढ़बनैली कलानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली,विद्यालय का 103वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शम्भु नाथ घोष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक राजा बहादुर कुमार रामानन्द सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूष्प अर्पित किया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीघोष ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा हमारे विद्यालय का स्थापना 19 अगस्त 1920 ई. को लगभग 100 बीघे के बहुमुल्य भूखण्ड पर गढ़बनैली स्टेट के राजा कुमार रामानन्द सिंह के कर कमलों द्वारा अपने पिता राजा बहादुर कलानन्द सिंह के नाम पर कलानन्द विद्यालय की स्थापना हुई थी। जब देश में अंग्रेजी हुकुमत तथा देश पर अंग्रेजी शिक्षा एक षड्यंत्र के तहत थोपी जा रही थी, तब पूर्णिया जिले में एकमात्र उच्च शैक्षणिक संस्थान के तौर पर जिला स्कूल, पूर्णिया ही नजर आ रहा था किन्तु इस क्षेत्र के लोगों को उच्च शिक्षा हेतु पूर्णिया के अलावा अन्य कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा था किन्तु इस क्षेत्र के लोग दूरी एवं गरीबी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे

    ऐसे में शिक्षा का अलख जगाने वाले गरीबों के मसीहा राजा बहादुर कुमार कलानन्द सिंह का अभ्युदय गढ़बनैली की वीरान धरती पर हुआ। यह विद्यालय देश तथा समाज को अनेकों समाजसेवी, प्रबुद्ध शिक्षक, राष्ट्रभक्त, चिकित्सक, वकील, नेता तथा कुशल प्रशासक देने में सक्षम हो सका है। इस परिपेक्ष्य में आई.ए.एस. अधिकारी श्री रणधीर कुमार मिश्र, आई.पी.एस. अधिकारी, पूर्णिया के महान चिकित्सक डॉ डी.एन.भगत के साथ-साथ पूर्व विधायक श्री प्रदीप दास, वर्तमान सासंद श्री संतोष कुमार कुशवाहा, वर्तमान विधायक सह बिहार सरकार के माननीय मंत्री मो आफाक आलम सहित कई अन्य पदाधिकारियों पर विद्यालय को गर्व है, जिन्हें गढ़ने में इस विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय अपने 103वें वर्षो के लम्बे सफर के बाद अपने आप में संतुष्ट है। आज हमारे विद्यालय में लगभग 1500 छात्र/छात्राएं शिक्षा ले रहे हैं, जिन्हें शिक्षा देने के लिए कुल 17 योग्य एवं कुशल शिक्षक/शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। एन सी सी की शिक्षा,कला की शिक्षा,विज्ञान की शिक्षा,संगीत की शिक्षा तथा दूरदर्शन के माध्यम से भी शिक्षा देने की सुविधा विद्यालय में उपलब्ध है। सभी विषयों के अलग-अलग शिक्षक उपलब्ध हैं। छात्र/छात्राओं को भव्य पुस्तकालय का लाभ भी मिल रहा है। विद्यालय में इन्टरमीडिएट की भी शिक्षा दी जा रही है जिसके लिए अलग से योग्य शिक्षक नियुक्त हैं

    किशोरावस्था,खेलकूद,व्यायाम,संगीत आदि के प्रशिक्षक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। विद्यालय परिसर में अवस्थित माध्यमिक बालिका छात्रावास, कसबा (टाइप-4) बालिकाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है, जिसका लाभ लगभग 100 नामांकित बालिकाओं को नियमानुसार मिल रहा। सभी प्रकार का खर्च सरकार वहन कर रही है। श्रीमती वन्दना कुमारी छात्रावास प्रभारी वार्डन के सफल नेतृत्व में छात्रावास का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। विद्यालय में वर्तमान विधायक सह बिहार सरकार के माननीय मंत्री मो आफाक आलम की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबन्ध समिति गठित है, प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यगण विद्यालय के प्रति समर्पित रहते हैं, श्री बिहारी लाल साह जो विद्यालय के प्रबन्ध समिति सदस्य हैं का भरपूर सहयोग विद्यालय को मिल रहा है तथा श्रीसाह विद्यालय के शुभचिंतक के रूप में कार्य संपादन कर रहे हैं इनके प्रति विद्यालय के आभार प्रकट करता है। इस विद्यालय में पदस्थापित पूर्व के सभी प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों के कार्यकाल का आभार प्रकट करता है

    इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक,गणमान्य व्यक्ति तथा छात्र/छात्राएं विद्यालय के संस्थापक राजा बहादुर कुमार रामानन्द सिंह सहित उनके महान पिता राजा बहादुर कलानन्द सिंह को अत्यंत विनम्रता पूर्वक नमन करता है। अन्त में आज विद्यालय का 103वां स्थापना दिवस के शुभअवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री घोष ने कहा कि उस महान आत्मा जिनहोंने विद्यालय की स्थापना की – की अन्त: प्रेरणा एवं सभी जनप्रतिनिधि यहाँ के  अभिभावकों सहित ग्रामीणों एवं आपसबों के सहयोग से विद्यालय अपने लक्ष्य पद पर अबाध गति से अग्रसर होता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य बिहारी लाल साह, रंजीत कुमार, अनुज कुमार कुशवाहा, चन्दन कुमार ठाकुर, अमरदीप मिश्रा, धन्नजय मंडल सहित कई ग्रामीण एवं बालिका छात्रावास कसबा की छात्राएं उपस्थित हुए।

  • बैंक के आगे से बाइक चोरी घटना सीसीटीवी में कैद

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर बंधन बैक परिसर से एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक चोरी कि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। वही बैक कर्मी आयान ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है

    वही चोरी की इस बारदात से बैक क्रमियो सहित स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया है। बैक कर्मी आयान ने बताया कि बाइक को सीड़ी के नीचे खड़ी कर बैक के अंदर चले गये। कुछ देर बाद वापस बहार निकले तो बाइक को वहा से गायब पाया। काफी खोजबीन करने के बाद भी कही कुछ पता नही चला

    उसके बाद सीसीटीवी में देखने के बाद पता चला कि मेरी बाइक को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी है। वही मुफस्सिल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की तालाश में जुट गयी है।

  • बीस लीटर देशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।

    मो० मुस्तकीम / कदवा

     के कदवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 20 लीटर देशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें सागरथ पंचायत के रामजी मुर्मू, गठोरा पंचायत के अमित विश्वास एवं चुन्नू किसकू को गिरफ्तार किया है।

    वहीं जानकारी देते हुए कदवा थाना अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 20 लीटर देसी शराब के साथ-साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

    वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी लगातार जारी रहेगा।

  • न्यूज नालंदा – स्मार्ट सिटी: करोड़ों खर्च के बाद भी स्थिति नारकीय, बारिश से पानी-पानी हुआ शहर…

    जिले के कुछ इलाके में शुक्रवार को ही बारिश ने स्मार्ट सिटी की हकीकत सामने ला दी। शहर की मुख्य सड़कें जलमग्न हो गई। नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा। जिससे स्थिति नारकीय हो गई। बरसात के पहले निगम करोड़ों खर्च कर नाला उड़ाही का दावा कर रहा था। बारिश ने दावे की सच्चाई बयां कर दी।
    शहर के प्रमुख मार्ग रांची रोड में घुटना भर पानी भर गया। श्रमकल्याण केन्द्र मैदान की मिट्टी सड़क पर बह गयी। जबकि, कुछ साल पहले ही लाखों रुपए खर्च कर मैदान में ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया था।
    अस्पताल चौक पर तीन फीट तक जल जमाव हो गया। अम्बेर चौक, भैंसासुर, काशी तकिया, कागजी मोहल्ला, पुलपर, आलमगंज व टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग झील बन गया। शहर की नारकीय हालत देख शहरवासी तंज कस रहे हैं कि स्मार्ट सिटी के योजना के नाम पर लूटखसोट मची है।

    न्यूज नालंदा – स्मार्ट सिटी: करोड़ों खर्च के बाद भी स्थिति नारकीय, बारिश से पानी-पानी हुआ शहर…

  • घर से लेकर ठाकुरबाड़ियों तक में जन्माष्टमी की धूम

    रुपौली/विकास कुमार झा

    रुपौली प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी, बिरौली बाजार, मोहनपुर, सहित बहदुरा ठाकुरबाड़ी से लेकर घर-घर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई। सुबह से उमस भरी गर्मी उसके बाद देर शाम को बारिश की फुहारों ने कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को और भी मनोरम बना दिया। 

    जन्माष्टमी को लेकर घरों के साथ –साथ ठाकुरबाड़ियों में छोटे बालक-बालिकाओं ने राधा और कृष्ण का रूप धारण करके लोगों का मन मोह लिया। कई स्थानों पर इन नन्हें-मुन्हे बालक-बालिकाओं ने कृष्ण लीला का अभिनय भी किया।

    आपको बताते चलें बहदुरा ड्यूढी स्थिति ठाकुरबाड़ी मंदिर के इतिहास के बारे में रणविजय प्रताप सिंह ने बताया बहदुरा ठाकुरबाड़ी का निर्माण मौ० गीरजावती देवी के द्वारा वर्ष 1857 ईसा पूर्व करवाई गई थी। वही नए भवन का निर्माण रणविजय प्रताप सिंह के द्वारा करवाया गया है।इस मौके पर ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भी देखी गई।