Month: August 2022

  • बीजेपी ने तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठाया सवाल तो RJD ने कई BJP नेताओं की तस्वीर जारी कर दिया मुंहतोड़ जवाब

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में आरजेडी और बीजेपी में फोटो वार शुरू हो गया है. दरअसल सरकारी बैठक में तेजप्रताप यादव के साथ उनके बहनोई और तेजस्वी यादव के साथ उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने कहा कि नीतीश सरकार को अब पति-पत्नी और बेटे-बेटी ही नहीं बल्कि दामाद भी चला रहे हैं. इसके बाद अब आरजेडी ने भी कई नेताओं की तस्वीरें जारी कर बीजेपी पर पलटवार किया है. आरजेडी ने एक बाद एक कई तस्वीरें जारी की है और बीजेपी पर सवाल उठाया है.

    आरजेडी की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की एक तस्वीर जारी की गई है. जिसमें उनके पीछे उनके बेटे शाश्वत चौबे खड़े हैं. आरजेडी ने इस तस्वीर के जरिए सवाल किया है कि सरकारी कार्यक्रम में अश्विनी चौबे के बेटे क्या कर रहे हैं. हालांकि आरजेडी ने जो जवाबी तस्वीर जारी की है उसमें अश्विनी चौबे किसी पब्लिक कार्यक्रम में शामिल हैं और उनके पीछे उनके बेटे खड़े हैं. तस्वीर में पीछे लिखा है इंटरएक्टिव शेशन विद अश्विनी कुमार चौबे. इतना ही नहीं आरजेडी ने पूर्व मंत्री नितिन नवीन का भी तस्वीर शेयर किया है. जिसमें नितिन नवीन की पत्नी उन्हें बुके दे रही है. इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदार भी मौजूद है. आरजेडी ने यह दावा किया है. हालांकि दोनों तस्वीर किसी विभागीय मीटिंग की नहीं है.

    अश्विनी चौबे और नितिन नवीन के अलावे आरजेडी ने एक और तस्वीर जारी की है जिसमें परिहार की बीजेपी विधायक गायत्री देवी के पति उनके साथ बैठे हुए हैं. सीतामढ़ी समाहरणालय की इस तस्वीर के बारे में आरजेडी ने सवाल किया है परिहार के बीजेपी विधायक गायत्री देवी के सजायाफ्ता पति किस हैसियत सरकारी मीटिंग में डीएम के साथ बैठे हैं. इस तस्वीर के जरिए आरजेडी प्रवक्ता ने सुशील मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी में तिरष्कृत होकर निर्वासित जीवन व्यतीत करने वाले सुशील मोदी जी अभी मेन्टल डायरिया के शिकार हो चुके हैं. इसलिए महागठबंधन की सरकार बनते हीं उलूल -जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं.

    बता दें कि गुरुवार को पटना में बिहार राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की बैठक हुई थी. इसमें विभागीय मंत्री तेज प्रताप यादव के बगल में उनके जीजा शैलेश कुमार भी बैठे दिखे थे. शैलेश लालू प्रसाद की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के पति हैं. वहीं तेजस्वी यादव के साथ सरकारी बैठक में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर को लेकर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. पूर्व डिप्टी सीएम रहे और बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया है. अब सरकार पर लालू परिवार का कब्जा है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या सरकारी बठकों में बहनोई दामाद को प्रवेश की अनुमति दे दी गई है.

    The post बीजेपी ने तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठाया सवाल तो RJD ने कई BJP नेताओं की तस्वीर जारी कर दिया मुंहतोड़ जवाब appeared first on Live Cities.

  • अलग-अलग कांड में 5 वारंटियों को भेजा गया जेल

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि विशेष छापामारी अभियान में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर अलग-अलग मामले में पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस संबंध में उपस्थित थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि वर्षों से फरार चल रहे

    अलग-अलग मामले में पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दीवानगंज से बालेश्वर सिंह, गुदरी टोला बेलौरी से रामचंद्र महतो, गुदरी टोला बेलौरी से बिंदेश्वरी कुमार, अनूपनगर बेलौरी से देवचरण ऋषि तथा भोगा देहात से नवीन चौहान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि लगातार छापामारी अभियान चलाया जाएगा इसके तहत जो भी वारंटी कहीं पर भी फरार चल रहे हैं

    उन्हें हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजना सुनिश्चित करना है। वहीं उन्होंने बताया कि अवैध शराब निर्माण को लेकर भी लगातार छापेमारी की जा रही है ऐसे लोग जो शराब के कारोबार में संलिप्त हैं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

  • खिलौना वाला बंदूक बरामद होने पर 4 लोगो को उठा थाना ले आई पुलिस

    कदवा/मुस्तकीम

    बीते बुधवार की रात्रि धपरसिया पंचायत के मोहना गांव में मोहम्मद हबीब के घर पर पिस्टल नुमा एयर गन मिलने से खलबली मच गई। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य  मोहम्मद वसीम समेत कई ग्रामीणों ने बताया हबीब की पत्नी की द्वारा हो हल्ला किए जाने पर दो अज्ञात लोग पिस्टल नुमा हथियार वहां छोड़कर भाग गए। कदवा पुलिस को सूचना मिलते ही आनन-फानन में कदवा पुलिस ने पहुंचकर हथियार व गृह स्वामी   मोहम्मद हबीब व मोहम्मद शमीम को पकड़कर थाना ले आयी  पुनः सुबह  मोहना गांव निवासी मोहम्मद रईसुद्दीन के  दो पुत्र को प थाना लाया गया। 

    थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव द्वारा  चारो से पूछताछ की गई। हथियार नुमा बरामद होने  की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम ने पहुंचकर पिस्टल नुमा हथियार का निरीक्षण किया निरीक्षण में   पिस्टल नुमा हथियार एयर गन साबित हुआ। इसके बाद चारों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया ।वही चारों को छोड़े जाने से लोगों के बीच खलबली मच गई है। कि जब हथियार पकड़ाया था  फिर किस परिस्थिति में पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया।  मामले को लेकर जदयू त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रखंड सचिव सरवन कुमार साह उर्फ मिठ्ठू साह, ने  बताया  कि यदि पिस्टल नुमा हथियार खिलौना था तो फिर  दो लोगों को कैसे पकड़ कर लाई।पुनः बाद में दोनों से क्या ऐसा पता चला कि बाद में रईसुद्दीन के  दो पुत्र को कदवा पुलिस पकड़ कर  थाना ले आयी।  क्या खिलौना बरामद होने पर चार लोगों को थाना लाया गया यदि हां तो क्या कदवा पुलिस हथियार नहीं पहचानती। यदि कदवा पुलिस हथियार नही पहचानती तो यह कदवा पुलिस के लिए शर्मनाक बात है।खिलौना निरीक्षण के लिए डीएसपी साहब को थाना आना पड़ता है। 

    डीएसपी प्रेमनाथ राम ने बताया छोटा बंदूक नुमा  खिलौना बरामद हुआ था जिसमे चार।लोगों को पूछताछ के।लिए थाना लाया गया था ।चारो को निजी मुचलके पर छोर दिया गया है।

  • शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिहाज से गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम महत्वपूर्ण

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

    पूर्णिया : नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं देखभाल की आवश्यकता सबसे अधिक होती है। शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इसको महत्वपूर्ण माना गया है। इस क्रम में गृह आधारित देखभाल प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को एचबीएनसी किट दिया गया है। जिले की सभी आशा कार्यकर्ताओं के बीच किट का वितरण किया जा चुका है। नवजात शिशुओं की गृह आधारित देखभाल करने में आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर पहले से ज़्यादा सशक्त हो गई है

    नवजात शिशुओं के लिए शुरुआती 42 दिनों तक का समय बेहद महत्वपूर्ण: सिविल सर्जन

    सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा का कहना है कि संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव के लिए  शुरुआती दो दिनों तक जच्चा एवं बच्चा को अस्पताल में ही रहने की सलाह दी जाती है। गृह प्रसव के मामले में नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल बेहद जरूरी हो जाता है। नवजात शिशुओं के लिए शुरुआती 42 दिनों तक का समय बेहद महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले में होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर एचबीएनसी यानी गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत संस्थागत एवं गृह प्रसव दोनों ही स्थितियों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर 42 दिनों तक नवजात शिशुओं की विशेष रूप से देखभाल की जाती है

    प्रसव उपरांत बच्चों की गृह आधारित देखभाल महत्वपूर्ण: डीपीएम

    जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि गृह आधारित नवजात देखभाल (एचएनबीसी) कार्यक्रम के तहत संस्थागत प्रसव की स्थिति में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जन्म के 3, 7, 14, 21, 28 एवं 42 दिनों के अंतराल पर कम से कम 06 बार गृह भ्रमण करना पड़ता हैं। वहीं गृह प्रसव के मामले में 1, 3, 7, 14, 21, 28 व 42 वें दिन कुल 07 बार गृह भ्रमण करती हैं। सभी नवजात शिशुओं को आवश्यक देखभाल और सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं जटिलताओं से बचाना एचएनबीसी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। समय पूर्व जन्म एवं कम वजन वाले बच्चों की पहचान व उसका विशेष रूप से देखभाल करना होता है। किसी भी प्रकार की बीमारी की जानकारी यथाशीघ्र करने के बाद उपचार सुनिश्चित कराना हैं। साथ ही संबंधित परिवारों को आर्दश स्वास्थ्य व्यवहार के लिए प्रेरित करना भी एचएनबीसी कार्यक्रम का उद्देश्य है

    नवजात शिशुओं में होने वाली बीमारियों की जांच के लिए एचबीएनसी किट कारगर: डीसीएम

    जिला सामुदायिक उत्प्रेरक संजय कुमार दिनकर ने बताया कि की जिले  के सभी आशा कार्यकर्ताओं के बीच एचबीएनसी (गृह आधारित नवजात देखभाल) किट का वितरण आशा दिवस के अवसर पर किया गया है। सभी प्रखंडों में किट उपलब्ध करायी गयी है । इस किट में डिजिटल घड़ी एवं थर्मामीटर, बैट्री सहित एलईडी टॉर्च, बेबी ब्लैंकेट, बेबी फीडिंग स्पून, किट बैग एवं वेटिंग स्केल जैसी सात प्रकार की सामग्रियों को शामिल किया गया है। जिसकी मदद से गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नवजात शिशुओं में होने वाली बीमारियों को गहनता पूर्वक जांच कर उसकी पहचान कर सकती है। आवश्यकता अनुसार नवजात शिशुओं को उचित चिकित्सीय परामर्श एवं इलाज के लिए किसी बेहतर स्वास्थ्य संस्थानों के पास भेज सकती है।

  • RCP सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया, मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा हमला

    लाइव सिटीज पटना: जदयू प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को ‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’ कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने आरसीपी सिंह पर जमकर निशाना साधा और उन्हें बीजेपी का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया. साथ ही अशोक चौधरी ने कहा कि आरसीपी सिंह महज नीतीश कुमार के स्टाफ से ज्यादा कुछ नहीं थे.

    बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आरसीपी सिंह तो नीतीश कुमार के स्टाफ थे. उन्होंने राजनीति करने की इच्छा व्यक्त की तो मुख्यमंत्री जी ने उन्हें पार्टी में संगठन महामंत्री का पद दिया और राज्यसभा भी भेजा. बाद में उन्हें पूर्ण स्वतंत्रता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी जिम्मेवारी दी गई, परंतु उन्होंने भाजपा का एजेंट बनकर लगातार पार्टी को खोखला करने का काम किया. अब तो उन्होंने स्वयं भाजपा में शामिल करने की घोषणा कर इन बात पर मुहर लगा दी है.

    भाजपा द्वारा बिहार सरकार में दागी मंत्रियों को शामिल किये जाने संबंधी आरोप पर अशोक चौधरी ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट देख ली जाए कि सबसे ज्यादा दागदार व्यक्तियों को किसने चुनाव में खड़ा किया. वहीं जंगल राज संबंधी भाजपा नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम ला एंड ऑर्डर का बिहार में पेटेंट है. भाजपा के लोग बताए कि 2015 के नवंबर से 2017 के जून तक बिहार में कौन सी बड़ी घटना हुई.

    अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी नहीं हूं. हां देश में कांग्रेस सहित जो भी दल भाजपा के खिलाफ हैं, उन सभी के पास जाऊंगा. उन सभी से बात करूंगा ताकि 2024 में भाजपा को सामूहिक रूप से टक्कर दी जा सके. 29 अगस्त को राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के एजेंडे के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर कहा कि इसका जवाब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ही दे सकते हैं.
    इस अवसर पर मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ नवीन आर्य चन्द्रवंशी, प्रदेश महासचिव लोक प्रकाश सिंह एवं अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे.

    बता दें कि आरसीपी सिंह के राजद और जदयू के विलय की संभावना वाले बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर जुबानी हमला किया. उन्होंने आरसीपी सिंह को बीजेपी का एजेंट बताया. साथ ही कहा कि आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है. वहीं आरसीपी सिंह के बीजेपी ज्वॉइन करने वाले बयान पर ललन सिंह ने कहा कि तो इसमें नया क्या है. वो तो बीजेपी के एजेंट हैं. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू को 43 सीट पर पहुंचाने में बीजेपी के साथ मिलकर आरसीपी षड्यंत्र किया. एक तरह से उन्होंने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है.

    The post RCP सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया, मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा हमला appeared first on Live Cities.

  • जदयू ने आरसीपी सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     पूर्णिया महानगर जनता दल यू की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय जयप्रकाश नगर में संपन्न हुईl बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने कीl इस बैठक में सर्वसम्मति से जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद आर.सी.पी सिंह के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया l निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर.सी.पी सिंह को राज्यसभा सांसद, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार की सारी जिम्मेवारी दी गई, इसके बावजूद आरसीपी सिंह जी ने जनता दल यू एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया

    पार्टी के जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह के कारण ही जदयू 118 सीट से 74 सीट पर और 74 सीट से अभी बिहार विधानसभा में 44 सीट पर पार्टी सिमट गई हैl विगत 2 वर्ष पूर्व भी पूर्णिया महानगर जदयू द्वारा” आरसीपी हटाओ, जदयू बचाओ” का नारा दिया था, काश उसी वक्त पार्टी राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह को पार्टी से निलंबित कर देती तो आज बिहार विधानसभा में जदयू राज्य की सबसे बड़ी पार्टी होती! जिनको पार्टी ने आज तक मान सम्मान ,पद प्रतिष्ठा सब कुछ दिया आज वह केंद्र में मंत्री  बनने के लिए निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु भाजपा की गोद में बैठ गया! जदयू के एक-एक कार्यकर्ता एवं आम आवाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के साथ खड़े हैं 

    इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिला प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार कुशवाहा, मीडिया प्रभारी अजय कुमार दास, जिला उपाध्यक्ष भोला चौधरी, जिला उपाध्यक्ष उदय राय, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला महासचिव दिलीप दास जिला सचिव संजय रजक, जिला सचिव दिलीप चौधरी, जिला सचिव उमेश दास, गोपाल दास, जिला सचिव मोहम्मद जसीम आलम, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, कई सेक्टर अध्यक्ष ,वार्ड अध्यक्ष ने निंदा प्रस्ताव में अपना हस्ताक्षर किया और निंदा प्रस्ताव की एक एक कॉपी बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी को भेजा गया!

  • प्रखंड क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम , कृष्ण मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड क्षेत्र में कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना को लेकर जन्माष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वही प्रखंड स्थित पंचायतों के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। कई पंचायतों में कृष्ण लीला का भी आयोजन किया जा रहा है ।

    कृष्ण की जीवनी को नाट्य कला कर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वही कोढा नगर पंचायत के गेराबारी  चौक पर कीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी दल के समाजसेवी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, 

    मुखिया ज्ञान चंन्द्र मंडल, भाजपा युवा नेता पिंटू चौधरी उर्फ धर्मवीर चौधरी मंडल महामंत्री कोढा भाजपा रमन झा, अमन कुमार जैम ,रवि कुमार, आनंद मुर्ती , जदयू प्रखंड महासचिव उदय सिंह, जाप नेता वकील दास, अनिल रविदास अन्य  ने  जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कोढा नगर पंचायत वासियों को शुभकामनाएं भी व्यक्त किया।

  • व्यवसाई संघ की बैठक में फुटकर दुकान सड़क से 3 फीट दूर हटकर लगाए दुकान

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कोढ़ा अंचलाधिकारी  के द्वारा पूर्व में खाली कराए गए अतिक्रमण को पुनः अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण कर लेने के संबंध में 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था ।जिसको लेकर व्यवसाई संघ ने बैठक कर निर्णय लिया कि

    NH 31 के दोनो तरफ सर्विस सड़क को अतिक्रमण मुक्त करते हुए,,यात्री बसों के सुचारू रूप से परिवहन के निमित्त डोमन चौधरी जी के अध्यक्षता में एक आम बैठक आहूत की गई। तत्पश्चात दोनो सर्विस सड़क में सभी फुटकर दुकानदार के संग घूम घूम कर सड़क से तीन फिट छोड़ कर फुटकर दुकानदारों को अपना अपना दुकान लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है।वही इस वैठक में प्रखंड अध्यक्ष भाजपा डोमन चौधरी ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, समाजसेवी अमन कुमार जैम, आनंदमूर्ति व अन्य व्यवसाई संघ के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

  • जन्माष्टमी मेले की तैयारी जोर शोर से हो रही है

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका प्रखंड में जन्माष्टमी मेले की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। मेले में लगने वाले झूले और दुकानों का लगना शुरू हो गया है। 20 अगस्त को जन्माष्टमी मेले का उद्घाटन होगा। मेले को लेकर बताया गया है की पिछली बार लगे मेले से भी बड़ा मेला इस बार लगेगा। मालूम रहे की फलका प्रखंड के रहटा में कई वर्षों से जन्माष्टमी के अवसर पर मेला का आयोजन होता आ रहा है। इस मेले का इंतजार हर किसी को रहता है। 

    19 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक जन्माष्टमी मेला रहेगा। जिसमें कई तरह के झूले, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के खिलौने व अन्य सामग्रियों की दुकानें लगेगी। मेला लगाने का कार्य जारी है। कई चीजें लग चुकी हैं। जन्माष्टमी पूजा पंडाल भी बनकर तैयार है। तैयारियां अब अंतिम चरण में है। 19 अगस्त की रात्रि में  मेले का उद्घाटन होगा। जिसको लेकर फलका ही नहीं बल्कि आसपास रहने वाले सभी लोगों को मेले का बेसब्री से इंतजार है।

     खासकर बच्चों के लिए यह मेला बहुत  होता है। मेले को लेकर लोग उत्साहित हैं। कोरोना के दो साल में लोग सैर सपाटा मनोरंजन नहीं कर पाए थे। अब जन्माष्टमी मेला उनके लिए मनोरंजन का बड़ा पैकेज लेकर आ रहा है। यही वजह है कि लोग मेला का लुफ्त उठाने के लिए  एक-एक दिन गिन रहे हैं।

  • कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा ओवरब्रिज के पास से पुलिस की एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स ने पिकअप से 84 पेटी शराब को जब्त किया. इस दौरान टीम ने शराब के दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाजों में झारखंड के लिलौड़ी गांव निवासी धनंजय कुमार राय और भागलपुर के नथा गांव का रहनेवाला दिलखुश कुमार शामिल है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा वाहन की जांच की जा रही थी. तभी यूपी की ओर से आ रहे उक्त पिकअप को रोकवा कर जब तलाशी ली गयी, तो पाया गया कि पिकअप पर 84 पेटी शराब लदा है. इसके बाद टीम ने शराब लदे पिकअप को जब्त करते हुए गिरफ्तार धंधेबाजों को मोहनिया थाने को सौंप दिया. जिसके बाद मोहनिया पुलिस मामले के आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

    45 बोतल शराब व बाइक के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

    गुरुवार की रात कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 45 पीस शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. एक धंधेबाज के पास से पुलिस ने 20 बोतल शराब जब्त करते हुए बाइक को बरामद किया. पकड़ाया शराब धंधेबाज रामगढ़ के इसरी गांव का अशोक शर्मा है. इसके अलावे रामगढ़ पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ देवहलिया रोड पर डहरक पुलिस के पास से 25 पीस शराब के साथ रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि शराब के खिलाफ रामगढ़ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है.

    हर दिन शराब धंधेबाजों समेत शराबियों को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अभियान चला रही है. पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में शराब धंधेबाज से लेकर नशेड़ी भी पकड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की रात रामगढ़ पुलिस ने एक तरफ जहां अशोक शर्मा को 20 पीस शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को 25 बोतल शराब के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच करा आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

    The post कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार appeared first on Live Cities.