Month: August 2022

  • दुष्कर्म मामले में महिला ने थाने में कराया मामला दर्ज

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

    कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है। महिला ने बताया कि वह रात में घर में अकेली सोई थी। उसके पति परदेश कमाने हेतु गए हैं। 

    लगभग 12:00 बजे रात्रि में  धाजाघाट विनोदपुर निवासी मोहम्मद जाबिर उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया एवं उसे धमकी दी की घटना की जानकारी किसी को नहीं दोगे नहीं तो जान से मार देंगे। उक्त महिला के हल्ला करने पर अगल-बगल के ग्रामीण जमा हो गए मौका देख कर जाबिर वहां से फरार हो गया। मोहम्मद जाबिर सरकारी अमीन के पद पर कार्यरत है। महिला ने कटिहार पुलिस अधीक्षक को एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

    रौतारा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है। जांच उपरांत मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • ओजस्विनी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का भव्य आयोजन

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    देव इंद्र सा अनय करें, बन कृष्ण पराई पीर हरो

    गया। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की महिला शाखा ओजस्विनी द्वारा जिलाध्यक्षा डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के निर्देशन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन रामसागर तालाब के समीप स्थित जीपी गेस्ट हाउस ऐण्ड बैंक्वेट हॉल में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जन्मोत्सव का शुभारंभ अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के सभी पदाधिकारियों तथा आमंत्रित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन, आरती तथा डॉ० रश्मि द्वारा प्रस्तुत “कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु जी चले आना” भजन की सुमधुर प्रस्तुति से हुआ। जन्माष्टमी समारोह के अंतर्गत बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में श्री कृष्ण तथा श्री राधा का रूप धरे आरोही, अंशुमान, प्रियल, शुभम,  प्रियांशु, अनन्या पांडेय, सुहानी पांडेय, युवराज सिंह, देवनाथ, आयुष आदि नन्हे-मुन्हों ने एक से बढ़कर एक मनलुभावनी प्रस्तुतियाँ दीं, जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ओजस्विनी की ओर से पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों की उमंग देखते ही बन रही थी। निर्णायक मंडल के सदस्यों में प्रो. गोलोक बिहारी श्रीवास्तव, रेनू रौनियार तथा माधुरी गुप्ता थीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर युवराज सिंह, द्वितीय स्थान पर प्रियल कुमारी तथा तृतीय स्थान पर अनन्या पांडेय, आरोही गायब तथा सुहानी पांडेय तीन प्रतिभागी रहे। 

    जन्मोत्सव समारोह में ओजस्विनी की जिलामंत्री अमीषा भारती तथा कोषाध्यक्ष प्रतिज्ञा कुमारी ने मन मोह लेने वाले भक्ति रस में डूबे मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दीं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के सुंदर आयोजन पर अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष शशिकांत मिश्र, जिला मंत्री राम बारीक, कार्याध्यक्ष मुक्तामणि, जिलाध्यक्ष शिव लाल टइया, मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार, रतन गायब, विकास कुमार, विशाल बारीक के साथ डॉ. ज्योति प्रिया, जूही, पल्लवी, इतिहर्ष, मोना डेंजर, रिया कुमारी, शिल्पा साहनी, सरिता देवी, मधु शर्मा आदि ओजस्विनियों ने हार्दिक खुशी जतायी। अहिप के विभागाध्यक्ष शशिकांत मिश्र तथा कार्याध्यक्ष मुक्तामणि ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन पर डॉ. रश्मि के साथ ओजस्विनी की पूरी टीम के प्रति आभार जताते हुए शुभकामनाएं दीं।

    उपस्थित श्री कृष्ण भक्तों एवं सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ओजस्विनी अध्यक्षा डॉ. रश्मि ने अपनी पंक्ति “देव इंद्र सा अनय करें, बन कृष्ण पराई पीर हरो” द्वारा योगीराज श्री कृष्ण चन्द्र को अन्याय, अहंकार, अनीति का सक्रिय विरोध करने वाला अद्वितीय क्रांतिकारी तथा अपूर्व योद्धा ठहराया। उन्होंने कहा कि हमें श्री कृष्ण के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए अत्याचार, अनाचार, शोषण तथा दंभी सत्ताधारियों के विरुद्ध निर्भय होकर आवाज़ उठानी चाहिए। जहाँ कहीं भी गलत होता दिखे, निडरता के साथ प्रतिकार करना चाहिए। श्री कृष्ण ने समाज में फैली जीर्ण-शीर्ण कुरीतियों एवं कुप्रथाओं का विरोध करते हुए सारे जग को  गीता का अमृतमय उपदेश दिया। लीला पुरुषोत्तम ने कर्म को सर्वोपरि बतलाते हुए “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” का अनमोल दर्शन दिया।

  • CBI की रेड दिल्ली में और बवाल बिहार में, RJD नेताओं का हमला, बीजेपी किस हद तक गिरेगी, अब तो तरस आता है

    लाइव सिटीज पटना: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है. जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी नेताओं से सवाल उठाया है और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र और प्रवक्ता रितु जायसवाल ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि विपक्षी को डराने के लिए सीबीआई और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है. बिहार के बाद अब केंद्र से भी बीजेपी का जाना है.

    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की छापेमारी पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए CBI-ED का लगातार इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था विपक्षी को डराने के लिए सीबीआई और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. भाई बिरेंद्र ने कहा कि CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है. ये सारे लोग एकजुट है. देश में विपक्षी एकता औए मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब सत्ता मिलती है तो वह कुछ काम नहीं करती है. और सत्ता से हटने के बाद अनर्गल प्रलाप करती है. आरजेडी नेता ने कहा कि नफरत फैलाने वालों की राजनीति अब खत्म हुई है. बिहार के बाद अब केंद्र से भी बीजेपी को जाना है. सभी समाजवादी नेता एक मंच पर जल्द जुटेंगे.

    सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी प्रवक्ता रितु जायसवाल ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को लगातार टारगेट किया जाता है. सत्ता पाने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक गिर सकती है. साथ ही उन्होंने भ्रष्ट नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि बीजेपी में जाते ही सारे पाप धूल जाते हैं. रितु जायसवाल ने कहा कि सत्ता पाने की ललक में भाजपा वाले कहां तक गिर गए, अब तो बीजेपी के ऊपर तरस आता है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पास कितना भी काला धन हो, जितने भी आपके ऊपर आरोप लगे हो. आप भाजपा में शामिल हो जाइये आपका काला धन सफ़ेद हो जाएगा और आपके सारे मामले खत्म हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहेंगे तो आपके खिलाफ सीबीआई-ED की कार्रवाई होती रहेगी.

    बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है. एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा. शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं. वहीं मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि CBI आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्य कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश नंबर वन नहीं बन पाया है.

    The post CBI की रेड दिल्ली में और बवाल बिहार में, RJD नेताओं का हमला, बीजेपी किस हद तक गिरेगी, अब तो तरस आता है appeared first on Live Cities.

  • Onion Market Price : चढ की उतार ? काय आहेत आजचे कांदा बाजारभाव ?





    Onion Market Price : चढ की उतार ? काय आहेत आजचे कांदा बाजारभाव ? | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • रक्तदान करना पुण्य का काम , आगे आए युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव

    खून की कमी से किसी की जान न चली जाए, इसलिए स्वैच्छिक रक्तदाता ख़ासकर नौजवान वर्ग रक्तदान महादान करने के लिए ज़रूर आगे आएँ . उक्त आह्वान समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने ज़िले के युवाओं से किया है . शहर के एक निजी अस्पताल में नालंदा ब्लड ग्रुप के अभियान से जुड़े रक्त दाताओं को सम्बोधित करते हुए इन्होंने कहा कि रक्त का निर्माण फैक्टरी में नहीं होता |

    इसलिए मानव को मानव का मददगार बनना जरूरी है . पीड़ित मानव की सेवा और सहायता से बड़ा न कोई धर्म है ना ही कोई पूजा . उन्होंने बीते कई सालों से रक्तदान अभियान में जुड़े नालंदा ब्लड ग्रुप के संचालक मो. कामरान समेत सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए निरंतर समाजसेवा में डटे रहने की अपील की . इसके पूर्व डा. मानव ने एक ज़रूरतमंद बालक के लिए अपना खून ( A+) दान किया तथा बालक के स्वस्थ होने की कामना की .

  • पटना: गोली लगने से जख्मी छात्रा को देखने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, आर्थिक मदद के साथ ही दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

    लाइव सिटीज फुलवारी शरीफ: सिपारा में प्रेमी की गोली से जख्मी छात्रा की स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं बेउर थाना की पुलिस घटना के 3 दिन बाद भी छात्रा को गोली मारने वाले बदमाश युवक सुबोध को गिरफ्तार करने में विफल साबित रही है. इस बीच शुक्रवार को पटना के बेउर थाना अंतर्गत सिपारा पुल के पास प्रेमी की गोली से जख्मी छात्रा को देखने सिपारा के निजी हॉस्पिटल में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे और परिवार वालों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹25000 की राशि प्रदान की.

    जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पटना सिपारा निवासी एक छात्रा जब कोचिंग से घर लौट रही थी, तब एक मनचले ने उसे गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उस बच्ची से आज हमने सत्तर फीट स्थित हिमालया हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की. उसका हाल जाना और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है. इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो. पप्पू यादव ने छात्रा के परिजनों से भी बात की और उन्हें तत्काल बच्ची के बेहतर इलाज के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की. जाप सुप्रीमो ने आगे कहा कि जरूरत पड़ी तो मदद जारी रहेगी. सबसे पहले बच्चे की जान बच जाए.

    इस मामले में पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की घटना के बाद युवक की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है. बेवर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल सुबोध नाम के लड़के की तलाश में कई इलाकों में दबिश बढ़ाई गई है और जल्द ही पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने में सफल हो जाएगी. वहीं निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर रवि सिन्हा ने बताया कि गोली लगने के बाद काफी गंभीर स्थिति में छात्रा को हिमालया हॉस्पिटल में लाया गया था. जहां ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने उसके शरीर से गोली निकाल दी है. फिलहाल छात्रा को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन अभी भी हालत चिंताजनक है. बता दें कि कि 3 दिन पहले कोचिंग से घर लौटने के दौरान 9वीं क्लास की 15 साल की छात्रा से एकतरफा प्यार करने वाले उसके प्रेमी ने पीछा कर रास्ते में उसे गोली मारकर फरार हो गया था.

    The post पटना: गोली लगने से जख्मी छात्रा को देखने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, आर्थिक मदद के साथ ही दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की appeared first on Live Cities.

  • भेंडीच्या भावात वाढ तर गवारीचा भाव स्थिर; पहा पुणे बाजारसमितीतील बाजारभाव





    भेंडीच्या भावात वाढ तर गवारीचा भाव स्थिर; पहा पुणे बाजारसमितीतील बाजारभाव | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • सुशील कुमार मोदी ने नीतीश से पूछा सवाल, सरकारी बैठकों का संचालन बहनोई कर सकते हैं?

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी लगातार हमलावर हैं. नई सरकार में दागी मंत्रियों का नाम गिनाने के बाद अब उन्होंने लालू प्रसाद यादव के दामाद के सरकारी बैठक में हिस्सा लेने को लेकर मुद्दा उठाया है. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल भी पूछे हैं. गुरुवार को पर्यावरण वन एवं जयवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप के साथ विभागीय बैठक में उनके जीजा शैलेश कुमार शामिल हुए थे. जिसके बाद बिहार के सियासत तेज हो गई है.

    जिसके बाद सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि सरकार में लालू का हस्तक्षेप होने से ऐसी घटनाएं आगे भी देखने को मिलेंगी. मोदी ने पूछा कि क्या सरकारी बैठकों में बहनोई के शामिल होने और संचालन करने की अनुमति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दे दी है? 

    सुशील मोदी ने कहा कि तेजप्रताप पिछले तीन साल से सुर्खियों में रहे हैं. रही सही कसर उन्होंने मंत्री बनने के बाद पूरी कर दी.मंत्री के नाते पहली बैठक बुलाई तो उसके संचालन का जिम्मा बहनोई शैलेश कुमार को दे दिया. सुशील मोदी ने सवाल पूछा कि आखिर तेजप्रताप के बहनोई इस बैठक में पहुंचे कैसे? अधिकारियों ने बैठक में आने की अनुमति कैसे दी? बैठक में उन्होंने प्रश्न कैसे पूछे? उन्होंने कहा कि लालू अब सरकार की हर गतिविधियों में हस्तक्षेप करेंगे. ऐसी घटनाएं

    The post सुशील कुमार मोदी ने नीतीश से पूछा सवाल, सरकारी बैठकों का संचालन बहनोई कर सकते हैं? appeared first on Live Cities.

  • 17 ते 23 ऑगस्ट दरम्यान पावसाचे प्रमाण अधिक राहण्याची शक्यता; पीक व्यवस्थापनात करा हे बदल





    17 ते 23 ऑगस्ट दरम्यान पावसाचे प्रमाण अधिक राहण्याची शक्यता; पीक व्यवस्थापनात करा हे बदल | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • कसे टाळू शकता अतिवृष्टीमुळे झालेले पिकांचे नुकसान ? जाणून घ्या





    कसे टाळू शकता अतिवृष्टीमुळे झालेले पिकांचे नुकसान ? जाणून घ्या | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!