Month: August 2022

  • ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी माँगा नशे की दवा फिर हो गया गिरफ्तार

    किशनगंज ब्यूरो रिपोर्ट सिटी हलचल

    किशनगंज पुलिस द्वारा एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में प्रतिबंधित कफ सीरप बेचने की सूचना के बाद टाउन थाना पुलिस ने शहर के चुड़ीपट्टी स्थित जीवन मेडिकल हॉल में छापेमारी की।बता दे की गुरुवार शाम टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कफ सीरप सहित अन्य प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने प्रतिष्ठान संचालक मदन पोद्दार सहित एक कर्मी को हिरासत में  लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

    बता दे की जीवन मेडिकल हॉल में धडल्ले से प्रतिबंधित कफ सीरप बेचे जाने की सूचना के बाद एएसआई संजय यादव ग्राहक बन कर पहुंचे। दवा दुकानदार ने बिना चिकित्सक पर्ची के ही प्रतिबंधित कप सीरप उन्हें दे दिया।बस फिर क्या था एएसआई ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। दुकान की तलाशी के दौरान कई स्थानों पर छिपा कर रखे सैकड़ों बोतल कप सिरप के साथ एक्सपारी दवाई और कई नशीली दवाई पुलिस ने बरामद किया गया।थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया की बहुत दिनो से सूचना मिल रही थी

     की जीवन मेडिकल हॉल में प्रतिबंधित दवाओ का कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद छापेमारी में यह सफलता हासिल हुई है ।उन्होंने कहा की आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी ।वही पुलिस के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि एक्सपायरी दवाओ के साथ साथ प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी की गई है और जो भी विधि सम्मत कारवाई होगी की जाएगी ।

  • बोधगया आईआईएम में महिला सशक्तिकरण सभा का किया गया आयोजन

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    गया।बोधगया में आईआईएम  में  महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन किया गयाहै इस सभा को पुलिस महानिरीक्षक  अरविंद पांडेय एवं महिला थाना गया ने प्रायोजित किया था।।इस सभा में कई सम्मानित अतिथि शामिल हुए हैं ।मुख्या अतिथि के रूप में गया एसएसपी सुश्री हरप्रीत कौर एवं श्री सुरेश कुमार कार्यकारी निदेशक, सेंटर डायरेक्टरगया मौजूद थे।  

    डॉ विनीता सहाय, डायरेक्टर , आईआईएम बोधगया ने सभी छात्रों एवं पुलिस महकमे से आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया है।

     डॉ सहाय ने महिला सशक्तिकरण के विषय को उठाने के लिए श्रीमती हरप्रीत कौर का धन्यवाद् किया है। |

     सुरेश कुमार ने बाल तस्करी, महिला तस्करी एवं इस तरह के संगठित अपराध जो समाज के कमजोर तबकों के परिवारों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते है के बारे में श्रोताओ को अवगत कराया है।गया जिला महिला थानाध्यक्ष रविरंजना कुमारी ने अपराध के वक़्त किये जा सकने वाले कई उपायों के बारे में जो की निम्नलिखित है अकेले में फसने पर मोबाइल फ़ोन का स्टार्ट बटन तीन बार दबाने से 112 नंबर पर कॉल लग जाएगी जो की पुलिस को कनेक्ट करेगी और सहायता मांगी जा सकती है

    * लिफ्ट में कोई हिंसा की आशंका होने पर लिफ्ट के सारे बटन दबाने से लिफ्ट हर फ्लोर में रुकेगी और सहायता मांगी जा सकती है बस या ट्रैन में विंडो सीट से अलग बैठने से चैन स्नैचिंग जैसी घटना से बचा जा सकता है किसी पुरुष मित्र या जानकार की और से अशोभनीय टिप्पणी का उसी वक़्त जवाब दे।

    *रात में किसी सुनसान जगह पर गाडी रोकने से बचे एवं आपराधिक प्रवृति के लोग उस तरह की जगह पर घात लगा बैठते हैं दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहन कर चलना जिससे जरूरत पड़ने पर हेलमेट का उपयोग हथियार के रूप में भी किया जा सके हरप्रीत कौर भारतीय पुलिस सेवा एवं, वरीय पुलिस अध्यक्ष, गया  जो अपनी अद्भुत कार्यशैली से अत्यधिक प्रतिष्ठित है ने किशोरियों एवं महिलाओ की सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस की भूमिका विषय पर हम सभी को प्रबुद्ध करेंगी एएसपी गया हरप्रीत कौर ने महिलाओ की सुरक्षा के कानून के बारे में छात्रों को समझाया डिप्टी एसपी गया ने पॉक्सो एक्ट, 2012 के बारे में भी जागरूक किया गया है कुमारी चंद्रमणि संगीता  ओर अभिरुचि  ने महिलाओ पर हिंसा के प्रकार जो की मुख्यतः चार तरह से वर्णित है के बारे में बताया उन्होंने बताया की हिंसा शारीरिक  मौखिक यौनिक एवं आर्थिक होती है। उन्होंने यह भी बताया की हिंसा एवं प्रेम में अंतर स्थापित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है जिससे महिलाओ को शोषित होने से बचाया जा सके।

  • BPSC ने परीक्षाओं का जारी किया नया कैलेंडर.. जानिए कब होगी कौन सी भर्ती की परीक्षा

    बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर है । बिहार लोक सेवा आयोग ने सभी परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि बिहार लोकसेवा आयोग किस भर्ती के लिए कब कौन सी परीक्षा आयोजित करेगी। दरअसल, बिहार में परीक्षार्थियों को परीक्षा की तारीख का इंतजार था। अब नया कैलेंडर जारी होने से थोड़ी राहत तो जरूर महसूस होगी

    बीपीएससी भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर ( BPSC NEW Exam Calender 2022 )
    – 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination- 20 सितंबर और 22 सितंबर 2022

    – सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा Assistant Engineer Civil Written (objective) examination
    13 अक्टूबर और 14 अक्टूबर 2022 एवं 10 और 11 अक्टूबर 2022

    – सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा Assistant Engineer Mechanical Written (objective) examination – 13 और 14 अक्टूबर

    – सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा Assistant Engineer Electrical Written (objective) examination – 13 और 14 अक्टूबर

    -बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Child Development Project Officer(CDPO) Main Written Competitive Examination- 18 से 20 अक्टूबर 2022

    -सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा Assistant Audit Officer (Preliminary )Competitive Examination- 20 अगस्त 2022 (मुख्य परीक्षा – 5-7 नवंबर)

    -सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Assistant City Planning (Town Planning) Supervisor Written Competitive Examination- 19 और 20 नवंबर 2022

    -राजकीय पालिटेक्निक/ राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Lecturer Written Competitive Examination in government Polytechnic/Government women polytechnic- 27 से 30 सितंबर (कोड – 21, 39, 40, 43, 45, 61)
    (कोड – 14, 19, 20, 22, 42) – 20 से 22 अक्टूबर

    – राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Lecturer Written Competitive Examination in government ENGINEERING COLLAGE- 16 अक्टूबर 2022

    -परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Project Manager Main Written Competitive Examination- 19 से 21 अक्टूबर

    – अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) Auditor(Bihar Panchayat Audit Service) – 2 से 4 नवंबर 2022

    – सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा Assistant Public Sanitation & Waste Management Officer Written Competitive Examination- 12 और 13 नवंबर 2022

  • कोढ़ा नगर पंचायत के गेराबारी में पुनः अतिक्रमण किए अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे के अंदर खाली करने का निर्देश

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढा नगर पंचायत अंतर्गत गेराबारी मुख्य चौक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के आसपास अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी व अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा  के द्वारा विगत कुछ माह पहले अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। लेकिन पुनः अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण का दौर जारी है।

    जिसको लेकर अंचलाधिकारी ने एक नोटिस जारी करके निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर जो अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण मुक्त कराए स्थानों पर अतिक्रमण कर लिए हैं उन्हें अविलंब अतिक्रमण मुक्त कर दें। अतिक्रमण मुक्त नहीं करने पर अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत करवाई होने की बात कही है।

  • पत्रकार के पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि व पत्रकार ने दी श्रद्धांजलि

    कोढा/शंभु कुमार

    दैनिक हिंदी समाचार पत्र के पत्रकार समीर कुमार के पिता का निधन विगत कुछ दिनों पहले हो गई थी। जिसको लेकर बुधवार को  श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस श्राद्ध कार्यक्रम के अवसर पर अंतिम शांति भोज के दिवस पर कई जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार ने पत्रकार समीर कुमार के पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पिता हीरालाल शाह जी को हृदय आत्मा से याद कर उनके किए गए अच्छे कार्यों को सराहना करते हुए सच्ची श्रद्धा श्रद्धांजलि दी।

    वही उनके भाई संजय सवल के द्वारा अन्य स्थानों से आमंत्रित किए गए आने वाले का विशेष ध्यान रखा गया ।  वही इस मौके पर शांति भोज एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पत्रकार मनीष ठाकुर, शंभु कुमार,  गणेश झा इम्तियाज आलम, बृजेश सिंह वह अन्य  श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं परिवारजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। 

  • कोढ़ा के विभिन्न पंचायतों में किया गया माता विषहरी का पुजा अर्चना

    कोढ़ा/शंभु कुमार

     कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विषहरी पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ग्रामीण बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे। माता बिहुला बिसहरी की पूजा की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि माता बिहुला यमराज से अपने पति को वापस ले आई थी, इसी उपलक्ष में यह पूजा की जाती है। कई जगह पूजा के दौरान मेला का आयोजन किया जाता है। नाच गाने का भी प्रबंध रहता है। 

    मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है एवं पूजा अर्चना की जाती है। कोलासी क्षेत्र के सीतलपुर, लोहरा टोली, मतुआ टोली, शिवाडीह आदि गांव में मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। ग्रामीणों में काफी हर्षोल्लास का माहौल है। ध्वनि यंत्र पर भजन-कीर्तन बजाया जा रहा है। आज रात्रि में मूर्ति के नयन पट्ट खोले जाएंगे एवं मूर्ति स्थापित की जाएगी। 2 दिनों के बाद मूर्ति स्थानीय नदी में विसर्जित कर दी जाएगी।

  • BPSC ने PT परीक्षा के लिए बदला नियम.. 2 दिन होगी परीक्षा.. जानिए कैसे बनेगी मेरिट लिस्ट

    सिविल सेवा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी ख़बर है । बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियम में बड़ा बदलाव किया है । अब एक दिन नहीं बल्कि दो दिन होगी प्रारंभिक की परीक्षा

    जानिए कब होगी परीक्षा
    बिहार लोक सेवा आयोग ने 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। इस बार प्रारंभिक परीक्षा दो दिन होगी। यानि बीपीएससी पीटी की परीक्षा इस बार 20 सितंबर और 22 सितंबर को आयोजित होगी।

    क्यों लिया फैसला
    बिहार लोकसेवा आयोग का कहना है कि दो दिन परीक्षा इसलिए ली जाएगी क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है।

    कैसे बनेगा मेरिट लिस्ट
    खास बात ये है कि इस बार मेरिट लिस्ट पहले की तरह नहीं बनेगा। जैसे पहले होता था कि कट ऑफ 100 या 102 जाता है। अब पीटी परीक्षा में मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर जोड़े जाएंगे। ठीक वैसे ही जैसे IIT और IIM की परीक्षा मंे होता है ।यानि दोनों दिन जो अभ्यर्थी परीक्षा देंगे उनके परसेंटाइल के अनुसार रिजल्ट दिया जाएगा।

    और क्या क्या नियम बदले
    परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री एक घंटे पहले तक दी जाएगी। इसके बाद आने वालों को निराश होना पड़ेगा। प्रश्न पत्र ले जाने के लिए जीपीएस का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रश्न पत्रों के सील परीक्षा हाल में खोले जाएंगे। परीक्षार्थियों के सामने ही ओएमआर शीट सील किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे।

    हुआ था पेपर लीक
    आपको बता दें कि 8 मई को बीपीएससी 67 वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और जिसके बाद सभी सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा की टीम जांच कर रही है और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी है।

  • अकबरपुर स्वास्थ्य केंद्र के एनजीओ पर मेहरबान है चिकित्सा पदाधिकारी हो रही लूट

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    जिले में कई अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जिनमे आउटसोर्सिंग के तहत एनजीओ को कार्य दिया गया है। यह एनजीओ सरकारी बाबुओं के साथ मिलकर बिना कार्य किये रुपये का आपस मे बंदरबाट कर रहे है।

    जिले के भावनीपुर प्रखंण्ड के अकबरपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विगत तीन वर्षों से जेनरेटर बंद पड़ा है वही हर माह इसे चालू दिखाकर एनजीओ के नाम पर बिल बनाया जा रहा है। जिससे यह साफ जाहिर हो रही है किस तरह सरकार के पैसों का दुरपयोग किया जा रहा है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में एक भी डॉक्टर पदस्थापित नहीं है। सिर्फ एक एएनएम सरिता कुमारी के भरोसे यह केंद्र चल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा  ताला लटका रहता है वही एएनएम घूम घूम कर अपना कार्य करती है। जिस वजह से न स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई होती है और न ही जेनरेटर का कभी कोई उपयोग होता है। ऐसे में आउटसोर्सिंग कार्य का कोई औचित्य ही नहीं बनता है।

    वहीं बताया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग का ठेका एनजीओ चेतन बिहार को दिया गया है, जिसका संचालक की राजनीति पहुँच भी है। जिस वजह से वह हर माह बिना कार्य के बिल का भुगतना किया जा रहा है। वही इस मामले में भवानीपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवीन उपरौझिया की भूमिका भी संदिग्ध है। उनके द्वारा कारवाई तो दूर की बात है, एनजीओ संचालक की कार्यप्रणाली की जांच भी नहीं कर पाए चिकित्सा पदाधिकारी नवीन उपरौझिया।

    अब सवाल उठता है किया कोई अपने रसूख का धौंस जमाकर इस तरह से सरकारी राशि का दुरपयोग कर सकता है। किया है मामला अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में पदस्थापित एएनएम सरिता कुमारी ने बताया कि यहाँ जेनरेटर 3 साल से नहीं चला है, जेनरेटर का कोई काम भी नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि चेतन बिहार नामक एनजीओ को कोई कार्य मिला हुआ है। वही समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवानीपुर के चिकित्सा पदाधिकारी नवीन उपरौझिया से जब इस मामले में उनका पक्ष जानने के लिए फ़ोन से संपर्क करने की कोशिश किए तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

  • अपराध की योजना बनाते दो अपराधी को पिस्टल व गोली के साथ सहायक थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

     

    मनीष कुमार/ कटिहार

    कटिहार में अपराध का योजना बना रहे दो शातिर अपराधी को सहायक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिस्टल और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया। बताया जा रहा है कि कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीवी टावर मोहल्ले के समीप अपराध की योजना बना रहे सोनू झा और मोती भगत को गिरफ्तार कर लिया है। 

    अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 6 से 7 अपराधी पुलिस को देख कर भागने लगे। जिसमें दो शातिर अपराधी को पकड़ लिया गया। दोनों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों अपराधी की तलाशी लेने पर एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, सहित तीन मोटरसाइकिल, एक कार, 3 मोबाइल और छह गोली का खोखा बरामद किया है।अपराधी सोनू झा का पूर्व में भी कई अपराधिक कांडों में वांछित था। 

    फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रहे है। इस छापेमारी दिल में सहायक थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के अलावा सहायक थाना के फुलेन्द्र कुमार, आलोक कुमार राय, गुड्डू कुमार, मुकेश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

  • बीडीओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

    शाह अनवर/पूर्णिया

    अमौर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने प्रखंड की पश्चिमी क्षेत्र स्थित झौवारी पंचायत का दौरा किया। पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय झोवारी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान शिक्षक की उपस्थिति पंजी, विद्यार्थियों की नामांकन पंजी के साथ साथ बच्चों की उपस्थिति पंजी सहित अन्य की जांच की गई।

    एवं  विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल का समुचित व्यवस्था थी। निरीक्षण के दौरान पाठशाला में शिक्षक के द्वारा पठन पाठन पर चर्चा की गई।वही शिक्षक की कमी पर भी चर्चा किया गया । वही विद्यालय में नामांकन के अनुसार बच्चे की उपस्थिति कम थी।जिसमे बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को कहा कि यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लोगो के साथ एक बैठक कर इसपर चर्चा किया जाय।एवं लोगो को इसके बारे में बताए और बच्चे को स्कूल भेजने की बात बताए। 

     बीडीओ ने शिक्षक से कहा कि यदि ईमानदारी पूर्वक लक्ष्य निर्धारित किया जाए एवं अभी से ही नियमित पढ़ाई की जाए तो निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है।  इसलिए आप सभी ईमानदारी पूर्वक नियमित अध्ययन कराए। मौके पर बीडीओ ने शिक्षको को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक ,मुखिया प्रतिनिधि साकिर हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।