Month: August 2022

  • पटना हाईकोर्ट ने बिहार के गर्भाशय घोटाले के मामलें पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव को इस मामलें में अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा हलफनामा पर अगली सुनवाई में दायर करने का निर्देश दिया

    जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह की खंडपीठ ने वेटरन फोरम की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव को ये भी बताने को कहा कि आगे इस मामलें में क्या कार्रवाई करने की योजना है।

    आज कोर्ट में उपस्थित एडवोकेट जनरल ने कोर्ट को बताया कि इस जनहित याचिका में दिए गए तथ्य वास्तविक नहीं हैं।उन्होंने बताया कि बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष साढ़े चार सौ इस तरह के मामलें आए थे।

    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के जांच के बाद नौ जिलों में गर्भाशय निकाले जाने के सात सौ दो मामलें आए थे।इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और आगे की कार्रवाई चल रही है।

    उन्होंने कोर्ट को बताया कि पीड़ित महिलाओं को क्षतिपूर्ति राज्य सरकार ने पचास पचास हजार रुपये पहले ही दे दिए।इसके बाद बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने आदेश दिया कि यह राशि बढ़ा कर डेढ़ और अढाइ लाख रुपए बतौर क्षतिपूर्ति दिए जाए।

    महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि क्षतिपूर्ति की राशि देने के लिए राज्य सरकार ने 5.89 करोड़ रुपए निर्गत किये है।कुछ दिनों में क्षतिपूर्ति की राशि पीडितों के बीच वितरित कर दिया जाएगा।

    कोर्ट ने राज्य सरकार से जानना चाहा कि किन किन धाराओं के दोषियों के विरुद्ध मामलें दर्ज किये गए।मानव शरीर से बिना सहमति के अंग निकाला जाना गंभीर अपराध है।इसलिए उनके विरुद्ध नियमों के तहत ही धाराएं लगानी जानी चाहिए।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया था कि सबसे पहले ये मामला मानवाधिकार आयोग के समक्ष 2012 में लाया गया था।2017 में पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका वेटरन फोरम ने दायर किया गया था।

    इसमें ये आरोप लगाया गया था कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का गलत लाभ उठाने के लिए बिहार के विभिन्न अस्पतालों/डॉक्टरों द्वारा बड़ी तादाद में बगैर महिलाओं की सहमति के ऑपरेशन कर गर्भाशय निकाल लिए गए।

    अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि पीड़ित महिलाओं की बड़ी संख्या होने की सम्भावना है। बीमा राशि लेने के चक्कर में 82 पुरुषों का भी आपरेशन कर दिया गया।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 6 सितम्बर,2022 को की जाएगी।

  • मुकेश सहनी खूब बोले बीजेपी पर, आप करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला…ये कैसे

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार फिर से बन गई है. नई सरकार में कैबिनेट का भी विस्तार हो गया. सभी मंत्रियों ने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. नई सरकार बनने के बाद बीजेपी महागठबंधन पर हमला कर रही है. कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं, बीजेपी के बयानों पर मुकेश सहनी हमला बोला है. मुकेश सहना ने कहा कि “तुम करो रास लीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला”..

    मुकेश सहनी ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनीं है तब से बीजेपी धरना प्रदर्शन कर रही है. जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत तक में बीजेपी धरना पर बैठ गयी है. बीजेपी के नेता इस दौरान प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. बीजेपी आज पूरी तरह से विपक्ष की भूमिका में आ गयी है. नीतीश कुमार का एनडीए के साथ छोड़कर महागठबंधन में चले जाने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर हो गई है और नीतीश कुमार पर बीजेपी और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया.

    बीजेपी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि “तुम करो रास लीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला”..मुकेश सहनी ने कहा कि ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां वहां के लोगों को बीजेपी परेशान नहीं करती होगी. महाराष्ट्र में बना बनाया सरकार को बीजेपी ने टूड़वा दिया और गोवा में भी वही काम किया. अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार के 6 विधायकों को अपने पार्टी में मिला लिया.

    The post मुकेश सहनी खूब बोले बीजेपी पर, आप करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला…ये कैसे appeared first on Live Cities.

  • सोयाबीन पिकावर कीड आणि रोगांचा प्रादुर्भाव; कसे वाचवाल पीक ?





    सोयाबीन पिकावर कीड आणि रोगांचा प्रादुर्भाव; कसे वाचवाल पीक ? | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • समस्तीपुर के दो दिवसीय दौरे पर प्रशांत किशोर, कहा – पदयात्रा के बाद जारी करेंगे बिहार के समग्र विकास का ब्लूप्रिंट

    समस्तीपुर । जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वो समस्तीपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जन सुराज की सोच और अपनी रणनीति के बारे में विस्तार से बात की।

    बिहार के समग्र विकास का ब्लूप्रिंट ऐसा होगा

    समस्तीपुर के एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “हम 2 अक्तूबर से शुरू हो रहे पदयात्रा के माध्यम से बिहार के हर गांव, प्रखंड में जाना चाहते हैं और घर का दरवाजा खटखटाना चाहते हैं, ताकि बिहार के वास्तविक मुद्दों को समझ सकें। इसके बाद बिहार के समग्र विकास के लिए 10 सबसे महत्वपूर्ण विषय जैसे शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, रोजगार आदि पर एक विस्तृत ब्लूप्रिंट जारी करेंगे और उसमे सिर्फ समस्या नहीं गिनाएंगे बल्कि उसका ठोस समाधान भी बताएंगे। ये पूरा ब्लूप्रिंट जमीन पर लोगों से बात कर बनाई जाएगी, इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति इसमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो वो भी से सकते हैं।”

    जन सुराज के राजनीतिक दल बनने पर प्रशांत किशोर ने ये कहा

    प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के बाद एक प्रयास किया जाएगा कि जो भी लोग इस अभियान में आगे साथ चलने के लिए तैयार होंगे, उनके साथ राज्य स्तर पर एक अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा और इसी अधिवेशन में तय होगा कि आगे राजनीतिक दल बनाना है या नहीं बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर ही आगे का रास्ता तय करेंगे और यह प्रकिया पूरे तौर पर लोकतांत्रिक एवं सामूहिक होगी। प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा अगर कोई दल बनता है तो वो प्रशांत किशोर का दल नहीं होगा, वो उन सारे व्यक्तियों का होगा जो इस सोच से जुड़कर इसके निर्माण में संस्थापक बनेंगे।



    महागठबंधन सरकार पर प्रशांत किशोर का हमला जारी, कहा – बहुत दिनों तक नहीं चल सकती 7 दलों की सरकार

    प्रशांत किशोर ने बिहार की नई महागठबंधन सरकार को बधाई देते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है, अगर ये सरकार ऐसा करती है तो मैं अपने इस पूरे अभियान को वापस ले लूंगा और नीतीश कुमार का समर्थन करूंगा। महागठबंधन की स्थिरता पर संदेह जाहिर करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि 7 दलों का ये महागठबंधन अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक चलेगा।

    उन्होंने कहा संभव है कि लोकसभा चुनाव तक ये लोग साथ रहे, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले इसमें फेरबदल संभव है। प्रशांत किशोर ने सरकार की अस्थिरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2012 के बाद से बिहार में ये छठवां प्रयोग है जिससे सरकार बदली है, इससे बिहार के विकास पर बुरा असर पड़ा है और विकास की गति धीमी हुई है। नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वो कुर्सी से चिपक कर बैठ गए हैं, 2014 के नीतीश कुमार और 2022 के नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क है और ये जदयू के चुनावी प्रदर्शन में साफ तौर पर देखा जा सकता है।

  • राजगीर के पिलखी गावँ में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन।

    साईं धाम ट्रस्ट राजगीर की ओर से बिहार के सुप्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार के सौजन्य एवं ग्रामीणों के सहयोग से पिलखी में 7 दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का आज छठा दिन है।
    मौके पर श्री वृंदावन धाम से चलकर आए कथावाचक श्री हरि ओम दास जी महाराज ने लोगों को श्री कृष्ण का रास लीला पर खूब झुमाया।

    मौके पर लौह पुरुष जैन सन्त सोहम मुनि जी महाराज भी उपस्थित थे ।

    इस अवसर पर अरुण कुमार उर्फ चंचुल जी , पैक्स अध्यक्ष मेयार, राजगीर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार पटेल ने भी आकर ठाकुर जी के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त किया ।इस अवसर पर समाजसेवी पप्पू कुमार, कार्यक्रम समन्वयक व साईं धाम ट्रस्ट राजगीर के सचिव रमेश कुमार पान, केडी सिंह, मिठू राजवंशी, चंदन कुमार, स्मिता पांडे, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता मंटू कुमार, गोपाल भदानी, रंजू कुमार, गौतम वर्मा सहित हजारों लोगों ने श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया एवं भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया।

  • राजधानी पटना में दिनदहाड़े फौजी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपरादी बड़ी घटना को अंजाम देकर फारार हो जाते हैं. पुलिस की आंख खुली की खुली रह जाती है. ताजा मामला राजधानी पटना के पॉस इलाके का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात का अंजाम दिया है. बैखौफ अपराधियों ने पटना के कंकड़बाग इलाके में एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी है.इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

    इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पिछले दिनों पटना में ही एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि अब एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. वहीं लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. 

    The post राजधानी पटना में दिनदहाड़े फौजी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी appeared first on Live Cities.

  • पावसामुळे पिकांचे नुकसान; कशी वाचवाल रोग आणि किडींपासून खरीप पिके ?





    पावसामुळे पिकांचे नुकसान; कशी वाचवाल रोग आणि किडींपासून खरीप पिके ? | Hello Krushi

































    error: Content is protected !!

  • लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव और पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक के मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनाई हुई

    लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव और तेज की पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक के मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनाई हुई।

    कोर्ट ने अगली तारीख 1 सितंबर तय की है। 1 सितंबर को केस की अंतिम सुनवाई की जाएगी।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    गुरुवार को ऐश्वर्या के वकील पीएन सिन्हा नहीं आए थे, इसलिए ऐश्वर्या की तरफ से आगे समय मांगा गया है।

  • कार्तिक सिंह पर बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कोर्ट के आदेश को मानेंगे

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के साथ ही सूबे की सियासत भी गर्मा गई है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में कानून मंत्री बनाए गए कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह उर्फ मास्‍टर साहेब को लेकर नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है. तकरीबन 8 साल पुराने मामले में नए-नवेले मंत्री के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. कार्तिक सिंह इस साल अप्रैल में पटना से राजद के टिकट पर MLC चुने गए थे.

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कानून मंत्री कार्तिक कुमार सिंह पर लगे आरोपों को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, विपक्ष का काम ही क्या है. वे लगतार हमें डिफेम करने की कोशिश कर रहे हैं. 15 अगस्त को हमनें बेरोज़गारी मिटाने के लिए बड़ा ऐलान किया था. हमनें 20 लाख रोज़गार देने की बात कही, जसिके बाद बीजेपी इनसिक्योर हो गई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये जांच का विषय है और हम कोर्ट के आदेश को मानेंगे.

    वहीं,उन्होंने आगे कहा कि हमनें जनता के हित में जो इतना बड़ा ऐलान किया, उस पर बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन हमें डिफेम करने के लिए विपक्ष हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम इन आरोपों से डरने वाले नहीं है। 

    आपको बता दें की बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार पर बिहटा निवासी राजू सिंह को अगवा करने का आरोप है. इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. हालांकि, दानापुर कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर तत्काल प्रभाव से 1 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी है.

    The post कार्तिक सिंह पर बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कोर्ट के आदेश को मानेंगे appeared first on Live Cities.

  • प्रेमाने पाळलेल्या रेड्यानेच घेतला शेतकऱ्याचा जीव





    प्रेमाने पाळलेल्या रेड्यानेच घेतला शेतकऱ्याचा जीव | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!