Month: August 2022

  • Weather Update : राज्यात ‘या’ भागासाठी आज हवामान खात्याकडून यलो अलर्ट; विजांसह पावसाची शक्यता





    Weather Update : राज्यात ‘या’ भागासाठी आज हवामान खात्याकडून यलो अलर्ट; विजांसह पावसाची शक्यता | Hello Krushi

































    error: Content is protected !!

  • जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष 1 की मौत 3 घायल

     

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी थाना अंतर्गत जीवचपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 1 की मृत्य हो गई तथा उसी पक्ष के 3 और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों तथा शव को पूर्णियाँ के सदर अस्पताल लाया गया था।

    गौरतलब है कि विवादित जमीन पर पहले से ही धारा 144 लागू थी। मारपीट की घटना तब शुरू हुई जब मृतक रंजीत दास अपने पिता ज्ञानी दास और भाई संजीत एवं बसंत दास विवादित जमीन पर फसल बोआई के उद्देश्य से जोत के लिए गए क्योंकि आरोपी  पक्ष पहले ही विवादितजमीन पर घर बना चुके थे।  उनपर कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई थी। पीड़ित पक्ष अपने हिस्से की जमीन पर गए थे लेकिन आरोपी पक्ष के सुबोध दास, सुभाष दास एवं अन्य अपने अपने पुत्र एवं परिवार के महिला सदस्यों के साथ लोहे के रॉड और लाठी डंडे से हमला कर दिया।

     मरने वाले के सिर पर रॉड से वार किया गया था और घायलों के भी सिर पर ही गंभीर चोटें हैं तथा एक का हाथ भी टूटा है। घायलों के मुताबिक आरोपी पक्ष आग्नेयास्त्र से भी लैस थे। वही घटना की खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर जाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया वही आरोपियों के धरपकड़ में जुट गई है।

  • राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी बालिका यू 17 प्रतियोगिता 2022 का आयोजन

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी बालिका यू 17 प्रतियोगिता 2022  का उद्घाटन गर्ल्स स्कूल पूर्णियाँ  में उद्घाटन किया गया। जिसमें वर्तमान में 8 जिले के स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। आगे राज्य के अन्य जिलों से भी बालिकाओं के शामिल होने की संभावना है।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री सुहर्ष भगत, आरक्षी अधीक्षक श्री दयाशंकर, नगर आयुक्त श्री आरिफ अहसन, डीडीसी श्री मनोज कुमार मौजूद थे।जिलाधिकारी श्री सुहर्ष भगत ने हॉकी स्टिक से बॉल को मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 8 जिले के स्कूल्स ने भाग लिया है । जिनमे पूर्णियाँ, भागलपुर, रोहतास, कैमूर, पटना, सहरसा आदि जिलों से बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

    मंच का संचालन के नगर प्रखंड की फिजिकल टीचर सुचित्रा कुमारी ने किया। जिले के 15 फिजिकल टीचर इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

  • मोबाइल देखने की लत ने ले ली छात्रा की जान

     

    पूर्णिया/बमबम यादव

    भवानीपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर में मोबाइल छूने से मना करने पर पुत्री ने दिया जान ग्रामीणों ने इसकी सूचना भवानीपुर पुलिस को दिया मोके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मेडिकल कॉलेज पूर्णियाँ

    माता पिता ने मोबाइल छूने से मना किया तो श्रीपुर गांव के 18 वर्षीय नयन कुमारी ने फँदे से लटक कर दे दी जान नयन कुमारी पार्ट 1 की छात्रा थी मृतिका के चाचा ने बताया कि पूर्णिया से इंटर पास कर पार्ट वन की तैयारी वह घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी इंटर पास करने के बाद गांव चली गई थी वह पढ़ाई से ज्यादा मोबाइल देखती रहती थी इसको लेकर परिवार के लोग काफी परेशान रहता था मना करने के बावजूद भी वह मोबाइल देखते रहती थी परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर रात तक मोबाइल देख रही थी  यह कारनामा सब परिवार वालों ने देख लिया और डांट फटकार लगा कर चले गए थोड़ी देर बाद देखा कि नयन फिर से मोबाइल देखने लगे मां पिता ने फटकार कर लिया इस बात को गुस्से में आकर कमरे में पंखे में फंदा लगा कर फे दी जान 

    इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नही दिया गया है

  • बीमा भारती ने कहा लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करो नहीं तो जदयू से दूँगी इस्तीफा

    पूर्णिया/ विकास कुमार झा

    पूर्णिया के धमदाहा से विधायक लेसी सिंह को पुनः मंत्री बनाये जाने से नाराज जिले के रुपौली विधानसभा से जदयू के विधायक बीमा भारती ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीमा भारती ने कहा है कि लेसी सिंह को अगर मंत्रीपद से नहीं हटाया गया तो वो जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा दे देंगी।

    बीमा भारती ने पत्रकारों के समक्ष मंत्री लेसी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाई। उन्होंने कहा कि लेसी सिंह हमेशा पार्टी विरोधी कार्य मे संलिप्त रही है। उनकी बेटी जब जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु खड़ी थी तो उसे हड़वाने का काम किया।  बीमा भारती ने आरोप लगाया कि उनका कोई वोट बैंक नहीं है। फिर क्यो मंत्री बनाया गया है। बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह पर कई आरोप हैं, उससे बाद भी उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

    बीमा भारती कहा कि खुद डिप्टी सीएम मंत्री लेसी सिंह पर जिलापार्षद पति विश्वजीत सिंह हत्याकांड में उनपर कई गंभीर आरोप लगा चुके है। बीमा भारती ने कहा कि अगर लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया तो वह जदयू से इस्तीफा दे देगी।

    मालूम हो कि लेसी सिंह तीसरी बार मंत्री बनी हैं।  उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है। इससे पूर्व बीमा भारती भी जदयू सरकार में दो बार मंत्री बन चुकी है।

  • ‘न फरार चल रहे हैं, न नामजद अभियुक्त हैं’, बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के वकील ने PC कर सब बताया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उनके खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया है. जिसको लेकर बीजेपी हमलावर है. पहले यह खबर आई थी कि कार्तिकेय सिंह अपहरण के एक मामले में फरार चल रहे हैं और कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है. हालांकि कोर्ट की नजर में फिलहाल वह फरार नहीं है. कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 1 सितंबर तक रोक लगा दी है. दरअसल साल 2014 में बिहटा थाना क्षेत्र में बिल्डर राजू सिंह के अपहरण मामले में विधायक अनंत सिंह के अलावा कार्तिकेय सिंह भी आरोपी बनाए गए थे. अब इस मामले में कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के वकीलों ने सफाई दी है. उनके वकीलों पर प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि कार्तिकेय सिंह न फरार चल रहे हैं और न नामजद अभियुक्त हैं. वह बिलकुल निर्दोष हैं.

    बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के वकीलों ने सफाई देते हुए कहा कि वह न फरार चल रहे हैं, न नामजद अभियुक्त हैं. 16 अगस्त को पेश होने की कोई सूचना नहीं है. कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी आदेश पर 1 सितंबर तक रोक है. कार्तिकेय सिंह के वकीलों ने बताया कि जिस मुकदमे का जिक्र किया जा रहा है, उस मुकदमा के प्राथमिकी में कार्तिकेय सिंह अभियुक्त नहीं हैं. इस मामले में वह नामजद अभियुक्त नहीं है. उस प्राथमिकी के दस महीने बाद बताया गया कि उनको रस्ते में देखा गया. पुलिस ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में साफ बताया कि इस मामले में उनका कोई हाथ नहीं है. पुलिस ने उन्हें निर्दोष बताते हुए अंतिम प्रपत्र कोर्ट में जमा कर दिया है.

    मंगलवार को बिहार के कानून मंत्री बने कार्तिकेय सिंह ने इस मामले में अग्रिम जमानत याचिका 201/22 दाखिल की थी. कोर्ट ने इस केस में 12 अगस्त 2022 को अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर अगली तिथि एक सितंबर 2022 तक रोक लगा रखी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले से खुद को अनजान बताया. वहीं राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा कि इस तरह का मामला संज्ञान में आने के बाद अगर कोर्ट इस मामले में उन्हें दोषी साबित करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जबकि लालू यादव ने भी इस आरोप को गलत बताया है.

    बता दें कि साल 2014 में बिहटा थाना क्षेत्र में बिल्डर राजू सिंह के अपहरण मामले में विधायक अनंत सिंह के अलावा कार्तिकेय सिंह भी आरोपी बनाए गए थे. पहले ऐसी खबर आई कि उन पर वारंट जारी हुआ है और वह फरार चल रहे हैं. कोर्ट ने कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी पर 1 सितंबर तक रोक लगा दी है. मंगलवार को बिहार के कानून मंत्री बने कार्तिकेय सिंह ने इस मामले में अग्रिम जमानत याचिका 201/22 दाखिल की थी. कोर्ट ने इस केस में 12 अगस्त 2022 को अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर अगली तिथि 1 सितंबर 2022 तक रोक लगा रखी है.

    The post ‘न फरार चल रहे हैं, न नामजद अभियुक्त हैं’, बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के वकील ने PC कर सब बताया appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – कैदियों के भागने से सबक नहीं, हथकड़ी लगा बंदी अकेला घूमता मिला…

    सदर अस्पताल परिसर से आए दिन कैदियों के फरार होने का मामला सामने आता है। इसके बाद भी घटना से पुलिस सबक नहीं लेती। मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में हथकड़ी लगा कैदी अकेला घूमता नजर आया। जिससे मंडल कारा से आए सुरक्षाकर्मी अंजान थे। कैदी शाहनबाज को इलाज के लिए लाया गया था। हथकड़ी लगा अकेला घूमने पर मीडिया कर्मी उसका कवरेज करने लगे। तब जेल कर्मी दौड़कर आएं और कैदी के हाथ से हथकड़ी का रस्सा पकड़ लिया।

    न्यूज नालंदा – कैदियों के भागने से सबक नहीं, हथकड़ी लगा बंदी अकेला घूमता मिला…

  • समाज सेवा व सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मृत्युंजय वर्मा को किया गया सम्मानित।

    मो० मुस्तकीम / कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सागरथ  पंचायत निवासी मृत्युंजय कुमार वर्मा पिता रवि शंकर वर्मा को समाज सेवा व सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सहित परिवहन पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

    वहीं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र सोंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। वही प्रशस्ति पत्र मिलने पर मृत्युंजय कुमार वर्मा ने कहा कि आगे भी विश्वास भाव से लोगों के हर सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा।

  • पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, तीन दिन बाद चला लोगों को पता

    आपसी रिश्तो में कड़वाहट का नतीजा कितना बुरा हो सकता है इसकी बानगी जहानाबाद में देखने को मिला है। मामला ओकरी ओपी क्षेत्र के मैना मठिया गांव का है। जहां पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ और पत्नी मायके चली गई। जिसके बाद युवक ने खुदकुशी कर ली।

    पति पत्नी के बीच विवाद 14 अगस्त को हुआ था, जिसके बाद पत्नी मायके चली गई। आशंका जताई जा रही है कि 14 अगस्त से 15 अगस्त के बीच गोरे बिंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मामले का पता बुधवार की सुबह तब चला जब पड़ोस की एक महिला ने घर से दुर्गंध आने की बात कही।

    स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है। हालांकि सदर अस्पताल के चिकित्सक की माने तो शव इतना सड़ चुका है कि मृत्यु कैसे हुई इसका पता लगाना जहानाबाद में मुश्किल है।



    चिकित्सकों की मानें तो मौत की असली वजह का पता पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकता है।

  • न्यूज नालंदा – पंचायत के सामने पिता-पुत्र की पिटाई…

    अस्थावां थाना क्षेत्र के माफी गांव में बुधवार को पंचायत के सामने बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी 45 वर्षीय जंगलू रविदास और उनके 20 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार कोइ लाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। दबंगों के सामने पंचायत मूकदर्शक बनी रही।
    पीड़ित शैलेश ने बताया कि उसने भाभी रीना देवी को 4000 रुपए किसी काम को लेकर कर्ज के दिया था। पिछले सप्ताह जब पैसे वापस मांगने गया तो भाभी ने कहा कि तुमसे अब बात नहीं करेंगे। जिसके बाद वो गुस्से में आकर पैसा लौटाई। फिर युवक का मोबाइल तोड़ दिया। जिसके बाद दोनों में गाली-गलौज हुई। फिर महिला ने अपने मायके से भाइयों को बुलवा लिया जिसके बाद दोनों के बीच फिर जमकर मारपीट हुई। गांव में मारपीट की पंचायती हो रही थी। उसी दौरान बदमाशों ने फिर से पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

    न्यूज नालंदा – पंचायत के सामने पिता-पुत्र की पिटाई…