Month: August 2022

  • रात्रि गश्ती के दौरान 340 कोडिनयुक्त सिरप के साथ एक युवक पकड़ाया

     

    अमौर ।शम्भु कुमार राय 

    पूर्णिया जिले के अमौर थानान्तर्गत पलसा चौक समीप वाहन जाँच राशि गश्ती के दौरान पुलिस ने 340 बोतल जिसमें प्रति बोतल 100 मि.ली. पैक कोडिनयुक्त सिरप के साथ एक युवक को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया।आपको बताते चलें कि सफेद रंग की अपाची बाइक सवार दो युवक ने बैग में रखकर कोडिनयुक्त सिरप के साथ पुलिस देखते ही लालटोली मोड़ से गांव की ओर तेजी से भागने लगे।मौके पर पुलिस ने खदेड़ते हुए

    एक युवक को अपने गिरफ्त में लिया वहीं दूसरा युवक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए।पुलिस के हत्थे चढ़े युवक का नाम दानिशुरर्हमान पिता मुश्ताक आलम साकिन मजराही का है।थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक आज मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

  • रजीगंज में गणेश महोत्सव की तैयारी पूरी

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज दुर्गा मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय गणपति महोत्सव की तैयारी पूरी की जा चुकी है। बुधवार को  का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को सैंकड़ों महिला एवं युवतियों द्वारा कलश यात्रा के साथ ही पूजा की शुरुआत हो जाएगी।   पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार साह ने बताया कि इस बार गांव के युवाओं की भक्ति श्रद्धा और उत्साह के कारण इस बार भी गांव में गणपति बप्पा विराजमान हुए हैं

    और यह महोत्सव 5 दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में सारी सुविधाएं दी गई है ताकि पूजा में पहुंचने वाले श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने बताया कि हम लोगों के लिए काफी गर्व की बात है की रजीगंज में लगातार दूसरी बार गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है और ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर इसमें सहयोग किया है। आशा है कि हर वर्ष गणेश महोत्सव का आयोजन होता रहे और ख्याति प्राप्त करें

    इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से सरस्वती पुस्तकालय के सदस्य राहुल कुमार मोनू, नीरज कुमार,सुमित सागर,विकाश कुमार,अभिषेक कुमार,गणेश कुमार,सागर कुमार,रमन कुमार,अमन कुमार, प्रिंस कुमार, कुमार सौरव, निशांत, शुभम, रौनक, मनीष,सन्नी, इत्यादि लगे हुए हैं।

  • कैमूर: तेजस्वी यादव के साथ जाते ही नीतीश कुमार ने अपने नाम किया अद्भुत रिकॉर्ड, बीजेपी ने ऐसा क्यों कहा

    लाइव सिटीज कैमूर: मंगलवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह कैमूर पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के सार्वभौमिक विकास के लिए बने जनोन्मुखी एनडीए गठबंधन को तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 12 करोड़ लोगों को पुनः धोखा दिया है.यह धोखा बिहार को 2005 से पूर्व वाले उसी अनिश्चितता के दौर में ले आया. अब सिर्फ अराजकता का आलम है और जनता में इस शासन के खिलाफ जबरदस्त रोष है.

    राधा मोहन सिंह ने कहा कि हमें इस बात का कष्ट है कि सुशासन के संकल्पों पर आधारित हमारे मॉडल को नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा और झूठे अहंकार की बलि बनना पड़ा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010, 2015 और अब 2020 के विधानसभा चुनावों में आये जनादेश नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा की भेंट चढ़ गई. लगातार तीन बार अपने गठबंधन के साथियों को धोखा देने का अद्भुत रिकार्ड नीतीश कुमार ने अपने नाम किया है.

    लालू यादव के पीछे-पीछे घूमनेवाले एक साधारण नेता बनकर रह जाते नीतीश कुमार

    राधा मोहन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने 2010 में राजद को मात्र 23 सीटों पर सिमटा दिया था. परन्तु नीतीश कुमार ने 2015 में महागठबंधन बनाकर राजद को पुनः जीवित कर दिया. एनडीए की साख बनाने में भाजपा नेतृत्व की भूमिका बेहद विस्तृत और प्रभावशाली रही है. अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, प्रमोद महाजन से लेकर आज नरेंद्र मोदी का नेतृत्व बिहार में हमेशा निर्णायक रहा है. नीतीश कुमार की पहचान तब बनी जब अटल जी के सरकार में केंद्र में मंत्री बने और अटल जी के अगुवाई में देश में ऐसी सरकार बनी थी. जिसने विकास के कई प्रतिमान स्थापित किये.

    बीजेपी नेता ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के गठबंधन के सभी दलों को सम्मान किया और उन सभी की क्षेत्रीय पहचान को मजबूत किया जो हमारे साथ थे और क्या किसी भी व्यक्ति को इसमें शंका है कि आप उसके सबसे बड़े लाभार्थी रहे हैं. अटल जी की सरकार में आपको खुलकर काम करने की आजादी मिली. तभी आपकी साख स्थापित हुई वरना आपकी पहचान लालू यादव के पीछे-पीछे घूमने वाले एक साधारण नेता से ज्यादा नहीं थी.

    बिहार एक बार फिर अराजकता, परिवारवाद व अंधेरे चल गया

    राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार का जननेता बनने का मार्ग प्रशस्त किया और अब नीतीश कुमार भाजपा को धोखेबाज कह रहे हैं. बिहार की जनता को अमन चैन और और विकास पसंद है और विगत आठ लोकसभा और विधानसभा के चुनावों के परिणामों ने इसको साबित किया है. इस बार के नीतीश कुमार के राजनीतिक कलाबाजी ने बिहार का मार्ग पुनः अराजकता, परिवारवाद और अंधेरे में धकेल दिया है जहां से बिहार का विकास बेपटरी तो हुआ ही है साथ-साथ एक और पीढ़ी को राजद के हाथों बर्बाद होना तय कर दिया है.

    राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अपने मौलिक विचारधारा के साथ आगे भी प्रवाहमान रहेगी और हमारा संकल्प कभी अन्यथा नहीं जाता. इसका उदाहरण 2014 के लोकसभा चुनाव का परिणाम है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम अपने नेतृत्व और विचारधारा के बल पर पुनः जनता का आशीर्वाद पाकर 2024 और 2025 में सरकार बनायेंगे. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आपका भविष्य क्या होगा, इसका आकलन जरूर कर लीजिएगा.

    The post कैमूर: तेजस्वी यादव के साथ जाते ही नीतीश कुमार ने अपने नाम किया अद्भुत रिकॉर्ड, बीजेपी ने ऐसा क्यों कहा appeared first on Live Cities.

  • लोगों ने श्रद्धा से मनाया चौरचन चंद्रदेव को दिया अर्घ्य

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    जिले के लोगों ने मंगलवार को श्रद्धा के साथ चौरचन (चौठचंद्र) पर्व मनाया। इस मौके पर लोगों ने भगवान गणेश और चंद्रदेव की विधि विधान के साथ पूजा किया। पूजन के दौरान व्रति महिलाओं ने भगवान को अर्घ्य देकर उनकी सच्चे मन से आराधना की। मंत्रोच्चार के साथ दर्शन चौठ तिथि के चंद्रदेव का दर्शन कर उज्जवल जीवन की कामना की

    इस पर्व में समाज के लोगों ने घर-परिवार समेत हिस्सा लिया। हाथ में फल-फूल, दही, केला, खीरा आदि लेकर भगवान का दर्शन किया। पूजा के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मिथिलांचल में चौठचंद्र महापर्व धूमधाम से मनायी जाती है। इस दिन समाज के लोग इस पर्व में पूरी श्रद्धा के साथ शामिल होकर पर्व में भाग लेते हैं। अच्छे और उज्जवल जीवन के लिए यह पर्व किया जाता है। द्वापर में इसे श्रीकृष्ण ने भी इस व्रत को कर भगवान चंद्रदेव का दर्शन कलंक से मुक्त हुए थे

    इसमें भगवान गणेश की पूजा भी होती है। इस दिन भगवान गणेश के आर्शीवाद के कारण ही चंद्रदेव की पूजा होती है। माना जाता है कि भादव शुक्ल पक्ष की चतूर्थी तिथि को चंद्रदेव का दर्शन नहीं किया जाता है। लेकिन भगवान गणेश के वरदान के कारण इस दिन चंद्रदेव की विशेष पूजा होती है।

  • दुमका की अंकिता सिंह हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन, कैंडल जलाकर दिया श्रद्धांजलि

    मनीष कुमार / कटिहार।

    दुमका की अंकिता सिंह हत्याकांड के विरोध में शहर के स्थानीय शहीद चौक पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, मानव अधिकार,बजरंग दल,सहित अन्य संगठनों ने झारखंड के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया, साथ ही कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि आरोपी शाहरुख और उनके साथी को फांसी की सजा दे, गौरतलब है कि दुमका में शाहरुख ने 12वीं की छात्रा अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। 

     अंकिता ने उसके एक तरफा प्यार को मानने से इनकार कर दिया था। 5 दिनों तक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई। वहीं इस आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष एवं समदर्शी के द्वारा किया गया। 

    मौके पर बिट्टू सिंह, कुमार गौरव, प्रताप सिंह, विष्णु शांडिल्य, रोशन सिंह, रोशन झा, रोहित सिंह, शेट्टी सिंह उर्फ सागर, सूरज सिन्हा, ललन सिंह, सुजीत कुमार सिंह, सागर चौधरी, सत्यम सूर्यवंशी,राघव,शुभम सिंह, विक्रम सिंह, सोहेल हाशमी, सूरज सिंन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।

  • भाजपा के मिलन समारोह में कई लोगों ने ली सदस्यता, 2024 चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू

    मनीष कुमार / कटिहार

    शहर के मिरचाईबारी स्थित एमएलसी आवास पर भाजपा पार्टी की ओर से मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लक्खी महतो ने किया। कार्यक्रम में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, पूर्व विधान 

    पार्षद राजवंशी सिंह अलावे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। मिलन समारोह में कांग्रेस, राजद एवं जदयू के अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ 2020 के विधानसभा चुनाव में जो भाजपा के कार्यकर्ता किन्ही कारणों से दूसरे दल में चले गए थे। उनका घर वापसी हुआ। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत के अनेकों जनप्रतिनिधियों ने भी इस मौके पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में हसन राजा, कुंदन कुसुम, मो फारुख, विजय सिंह कुशवाहा, सचिन यादव, विनोद सिंह, 

    अवधेश मेहता, राजेश कुमार, राम कल्याण, अखिलेश मेहता, शुभंकर कुमार, कुमोद मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद, महेश चौधरी, सुमन सिंह, शोभन चंद्र दास, धर्मेंद्र यादव शामिल है। सभी नए सदस्यों को पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा पार्टी के पूर्व सांसद निखिल चौधरी, तल्लू बास्की, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज राय, चंद्र भूषण ठाकुर, जिला महामंत्री वीरेंद्र कुमार यादव, राम नाथ पांडे, जिला उपाध्यक्ष बबन झा सहित आदि लोग उपस्थित थे।

  • शिक्षक भतीजे ने चाचा को तलवार मार किया घायल

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बियारपुर पंचायत के पिपरा गांव में एक शिक्षक भतीजा द्वारा चाचा पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद घायल चाचा का इलाज आरएमसीएच पूर्णिया में किया जा रहा है। इस संबंध में पीड़ित 62 वर्षीय राम नारायण यादव ने बताया कि सोमवार को सुबह में अपने पाट का खेत देखने अपने घर से नहर होकर जा रहा था

    जैसे ही नहर पर पहुचा इसी क्रम में मुझे मेरे पीछे से मेरा भतीजा धर्म चंद यादव हाथ में तलवार लिए आया और तलवार से ही मेरे ऊपर प्रहार कर दिया। इतने में धर्म सिंह यादव की पत्नी कविता देवी रस्सी लेकर मेरे गले में बांधने लगी और मुझे जान से मारने का प्रयास करने लगी। वही शोर मचाने के बाद मेरा पुत्र अभिनंदन कुमार, सुमन कुमार, रमन कुमार, सच्चिदानंद यादव, पवन यादव आदि मौके पर पहुंचकर मेरी जान बचाई

    इस संबंध में पीड़ित का पुत्र अभिनंदन कुमार ने बताया कि धर्म चंद यादव द्वारा इससे पहले भी मेरे पिताजी पर हमला कर चुका है जबकि उन लोगों से हम लोगों का कोई विवाद ही नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपी धर्म चंद यादव प्राथमिक विद्यालय डिमिया छतरजान में शिक्षक पद पर भी नियुक्त है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • बाजा बजाने को लेकर मारपीट एसडीपीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत हरदार गांव से एक मामला सामने आ रहा है। गौरतलब है कि15 अगस्त के दिन बाजा बजाने के विवाद में दो बच्चों के बीच मारपीट हुई थी और बच्चे की लड़ाई में के बीच बचाव में आए बच्चे के पिता विजय शर्मा और उनकी पत्नी को विपक्ष के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया था

    इस मामले से संबंधित बायसी थाना में आवेदन दिया गया था। कार्रवाई में विलंब होने के कारण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि थाना को सूचित कर दिया गया है जल्द ही कार्यवाई होगी।

  • पांच दिवसीय स्कॉउट एवं गाइड प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ


    भगवानपुर (बेगूसराय) जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय के पत्रांक 38 दिनांक 22अगस्त के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोख्तियारपुर में पांच दिवसीय स्कॉउट एवं गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,जिसका उद्घाटन प्रशिक्षक प्रणव कुमार की उपस्थिति में स्थानीय सरपंच, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि, स्थानीय पंसस उमेश दास, विधायक प्रतिनिधि राजीव कुमार , बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड ईकाई के अध्यक्ष रामकिंकर सिंह तथा पत्रकार नागेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

    उक्त अवसर पर उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामकिंकर सिंह ने जहां एक ओर शिक्षकों को समर्पण भाव से अबोध बच्चे के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने की सलाह दी वहीं दूसरी ओर उपस्थित जनप्रतिनिधियों के बीच प्रथम टास्क के रूप में शिक्षा की लक्ष्मण रेखा खींच दी।

    उन्होंने कहा कि जन जन का सरोकार शिक्षा है उन्होंने अपनी जीवन का शेष समय शिक्षा और शिक्षार्थियों को समर्पित करने का संकल्प लिया वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी उनके द्वारा दिए गए टास्क को अंगीकार करने का संकल्प लिया। वहीं विधायक प्रतिनिधि राजीव कुमार ने विधायक से मिलकर विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

    [rule_21]

  • चोरी के आरोप में एक अभियुक्त को फलका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

     फलका थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर पंचायत स्थित पकड़िया गांव में बीती रात बंद घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था।घटना में करीब ढाई लाख के जेवरात व ढाई लाख का अन्य सामान सहित दस हजार नगदी का चोरी कर ली थी।घटना की सूचना पर फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान दलबल के साथ स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट चुके थे। 

    घटना को लेकर बीईओ कल्पना मिश्रा के पति सह आर्मी जवान गोबिंद झा ने बताया कि वे आर्मी में बीकानेर में बीआरओ के पद पर पदस्थापित हैं और हाल में छुट्टी लेकर घर आये हुए थे।करीब दस दिन पूर्व अपना घर में ताला लगाकर कर बीमार मां निर्मला देवी का इलाज कराने पटना गये हुए थे। उनके पत्नी सह बीईओ नालंदा में पदस्थापित हैं। अज्ञात चोर ने घर बंद देखकर घर के सभी कमरा सहित अलमीरा, ट्रंक व बक्सा का ताला तोड़कर दस हजार नकद तथा पुत्री के शादी के लिए रखा करीब ढाई लाख का जेवरात एवं ढाई लाख के सामानों का चोरी कर लिया था। 

    मामले में फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि कांड दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर एक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। साथ में घर से चोरी किया पंखा भी बरामद किया गया है।