Month: August 2022

  • आँगनबाड़ी केन्द्रों के लाभुको तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने की उद्देश्य से हुईं महत्वपूर्ण बैठक

    बैसा।शम्भु कुमार राय 

    पूर्णिया ।जिले के बैसा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नंदनिया पंचायत  के हाई स्कूल नंदनिया के प्रांगण में बुधवार को आगनबाड़ी केंद्र के संचालन व ससमय लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया साजिया तब्बसुम ने किया जबकि नेतृत्व संबंधित क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका पुनिता कुमारी ने किया

    वही बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अबु अमामा उर्फ बाबा सहित सभी वार्ड सदस्य शामिल हुए। बैठक उपरांत महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यह पहली बैठक थी।उन्होंने  बैठक में शामिल आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो टूक में कहा कि जिस प्रकार ताली दो हाथ से बजती है ठीक उसी प्रकार केंद्र  का संचालन  बिना जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संभव नही है

    उन्होंने कहा कि कल क्या थे और किस प्रकार कार्य करते थे यह भूल जाए आज से यह प्रण ले कि किसी भी प्रकार की गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग लेंगे ताकि शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त हो वहीं क्षेत्र में शिक्षा विकास मे सहायक सिद्ध हो।

  • विधायक लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर जदयू नेताओं ने जताया हर्ष

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा: प्रदेश में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंगलवार को मंत्रालय विस्तार में एक बार फिर से धमदाहा विधानसभा के जदयू विधायक लेसी को शामिल किए जाने पर जदयू नेताओं ने हर्ष जताया इस मौके पर जदयू नेताओं में धमदाहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष शम्भू जायसवाल,मो सजाउल ,विकास मण्डल ,मो हलीम,जदयू युवा नेता प्रशांत झा,जितेंद्र मुखिया आदि शामिल है

    ने मन्त्री लेसी सिंह को बुके देकर खुशी का इजहार किया साथ ही उन्होंने कहा कि धमदाहा की आन बान और शान विकास पुत्री लेसी सिंह को महागठबंधन सरकार ने भरोसा जताते हुए एक बार पुनः पूर्व मंत्रालय में जागह दी है जिसके लिए जदयू नेताओं ने महागठबंधन सरकार का आभार व्यक्त किया

    कहा कि मंत्री लेसी सिंह अपने कर्तव्य के लिए जाने जाते है उनकी कर्तव्यनिष्ठा के चलते ही महागठबंधन सरकार ने उनपर भरोशा करते हुए जनता की सेवा करने का सुअवसर दिया है साथ ही कहा कि आने वाले समय मे जदयू उसी मजबूती के साथ अपना गठबंधन धर्म निभाएगी हर्ष।

  • घास काटने के दौरान महिला को साँप ने काटा

     

    कटिहार/मणिकांत रमन

    कुरसेला स्टेट परिसर में बुधवार की दोपहर धान के खेत में एक वृद्ध महिला को विषैले सर्प ने डस लिया। विषधर के डसने के बाद महिला अचेत हो कर खेत में ही गिर गई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी कुरसेला ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला का इलाज शुरू किया

    लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला के पूरे शरीर में सर्प का जहर फैलने के कारण महिला की मौत हो गई। मृतक महिला बिमली देवी (60) जरलाही पंचायत अन्तर्गत मलिनियां मिर्जापुर निवासी रामदेव मंडल की पत्नी बताई गई है। बताया गया कि बिमली देवी कुरसेला स्टेट परिसर में धान के खेत में घास काट रही थी

    इसी दौरान उसे विषैले सर्प ने डस लिया। सर्प के डसने के बाद महिला बेहोश हो गई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए पीएचसी लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

  • देवघर से आ रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घनाग्रस्त 1 की मौत 26 घायल, जानिए क्या है वजह

    बिहार के पूर्णियां जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के एनएच 31 कजरा रहीका पुल के समीप बाबाधाम से किशनगंज लौट रहे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस घटना में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं करीब 26 लोग घायल है, बस में कुल 40 लोग सवार थे। घटना के बाद स्थानिये लोगो के सहयोग से सभी को डगरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ 6 लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया। जिसमें से एक शंकर पंडित साकिन इंद्रपुर, थाना-पहाड़कट्टा, छतरगाछ जिला किशनगंज की मौत हो गई। वही अन्य सभी का इलाज चल रहा है।

    बताया जाता हैं कि सुबह सुबह नींद के वजह से झपकी आने के बाद बस डगरूआ थाना क्षेत्र के कजरा रहिका पुल में जोरदार टक्कर मार दी। जिस वक्त यह घटना हुई अधिकतर लोग नींद में थे और सभी के सर में गंभीर चोट लगी है। वहीं बस के छत पर बैठे करीब एक दर्जन लोग टक्कर के बाद पुल के नीचे और सड़क पर गिर पड़े। वही कुछ लोग मवेशी लदा पिकअप द्वारा बस का ओवरटेक करना बताया जा रहा है, जिसका पीछा बाइक सवार 2 पुलिस वाले कर रहे थे।

    वही मौके पर डगरूआ थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल पहुंचकर अपने पुलिस बल के साथ सभी घायल लोगों को हॉस्पिटल भेजने का काम किया। वहीं घटना की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। बड़ी संख्या में मेडिकल स्टॉफ को इलाज हेतु लगाया गया है।

  • बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू यादव, नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात, समर्थकों में खुशी की लहर

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं. वहीं अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव के पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. एयरपोर्ट पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का जोरदार स्वागत किया. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पटना पहुंचे हैं. लालू यादव दिल्ली से एयरइंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंचे हैं. लालू यादव पटना एयरपोर्ट से राबड़ी देवी आवास पहुंचे चुके हैं. वहां पहुंचते ही आरजेडी नेताओं ने आरजेडी सुप्रीमो का जोरदार स्वागत किया. राबड़ी देवी आवास पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, मंत्री अनिता देवी समेत कई मंत्री और नेता पहुंचे हैं.

    बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना आए हैं. माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकालात भी कर सकते हैं. राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी. दरअसल राजद-जदयू के एक साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद मंगलवार को राजभवन में मंत्रिपद की शपथ भी दिलाई गई. इसके तुरंत बाद सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया. ऐसे में इसके अगले ही दिन बिहार के दो बड़े नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात को दिलचस्प माना जा रहा है.

    बताया जा रहा है कि बिहार के सत्ता परिवर्तन में लालू यादव की अहम भूमिका है. दिल्ली में रहते हुए लालू यादव ने इसकी जमीन तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. उनके प्रयास से नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ आने के लिए राजी हुए. वहीं नई सरकार बनने से पहले हुए राजनैतिक उठा पटक के बीच राजद के नेता लगातार लालू यादव के संपर्क में थे. बताया जा रहा है कि पार्टी की हर मीटिंग की गतिविधि और फैसले को लालू दिल्ली से कंट्रोल कर रहे थे. उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव भी दिल्ली गए थे. मीसा भारती के आवास पर तेजस्वी ने लालू यादव से मुलाकात कर राज्य की सियासी हलचल से अवगत कराया था.

    बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. वे बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पिछले दिनों बीमार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स भेज दिया था. दरअसल राबड़ी आवास में सीढ़ी पर गिर जाने के कारण लालू यादव की हड्डी टूट गयी थी. कई दिनों तक पटना में इलाज के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी अस्पताल जाकर लालू यादव ने मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. एम्स में इलाज से वे जब ठीक हो गए तो छुट्टी दे दी गई. उसके बाद से वे दिल्ली में ही थे.

    The post बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू यादव, नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात, समर्थकों में खुशी की लहर appeared first on Live Cities.

  • सिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरसेला का किया निरक्षण

     

    कटिहार/मणिकांत रमन

    कुरसेला। सिविल सर्जन डीएन झा ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरसेला का निरीक्षण किया। अस्पताल के निरीक्षण में कई खामियां पाई गई। जिसको लेकर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई। पीएचसी पहुंचते ही सिविल सर्जन ने चिकित्सक और कर्मियों की उपस्थिति पंजी का जांच किया, जिसमें चार चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए

    इसके बाद उन्होंने आउटडोर, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, वार्डों की साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, एक्स-रे रूम, दवा वितरण काउंटर, स्टोर रूम आदि का जांच किया। जिसमें कई खामियां मिली। निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन ने चिकित्सक और कर्मियों को अस्पताल के व्यवस्था में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जबकि अनुपस्थित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है

    उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर समाजसेवी राजशेखर जायसवाल ने सिविल सर्जन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सिविल सर्जन के द्वारा अचानक निरीक्षण करने से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, चिकित्सक एस एन शर्मा सहित एएनएम और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

  • किराना दुकान से चोर कई सामान व नगद लेकर हुए चंपत ।

    कटिहार/पूनम कुमारी

     हसनगंज प्रखंड के बलवा पंचायत में बलवा घाट के समीप एक किराना दुकान का शटर तोड़कर कई समान एवं बीस हजार नगद चोरी कर चोर हुआ चंपत। दुकान मालिक सोनू कुमार ने बताया कि रात्रि को दुकान बंद करने के बाद हम लोग सो रहे थे। अचानक जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तब हम सभी बाहर आए तो देखें कि दुकान के शटर में लगा ताला भी टूटा हुआ है

     और कई सामान सहित बीस हजार नगद भी गायब है। ग्रामीणों और दुकानदारों की माने तो उन सभी का कहना है कि बलवा निवासी संजीव कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

     वहीं संजीव कुमार के पिता दिलीप मंडल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मेरे बेटे ने किसी भी प्रकार की कोई चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया है।ग्रामीणों ने बताया की संजीव कुमार पर इससे पूर्व भी एक बार चोरी का आरोप लग चुका है। पीड़ित दुकानदार ने थाना में आवेदन देने की बात कही है।

  • बिहार का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर निकला भ्रष्टाचारी, पहले घूस लेते धराया, अब करोड़ों की संपत्ति मिली, रेड जारी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में स्पेशल विजिलेंस युनिट (SVU) ने बुधवार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. वहीं अरुण कुमार के ठिकानों पर हुई छापेमारी में उनके पास से अब तक डेढ़ करोड़ से भी अधिक की संपत्ति मिली है. जिसमें एक करोड़ से अधिक का उनका बेउर जेल रोड स्थित तीन मंजिला घर और शगुना मोड़ के पास एक अपार्टमेंट का फ्लैट शामिल है. जबकि बेउर वाले घर से SVU ने 35 लाख की ज्वेलरी और 20 लाख रुपया कैश, जमीन और फ्लैट के कागजात बरामद किया है. भ्रष्टाचार के मामले में SVU की यह कार्रवाई अभी भी जारी है.

    दरअसल बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार को 50 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए दोपहर में रंगेहाथ पकड़ा गया. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के ऑफिस में ही यह कार्रवाई हुई. रंगेहाथ इन्हें पकड़ने के बाद SVU की टीम ने पहले इनके ऑफिस को खंगाला. वहां हर एक चीज की जांच की गई. उसके बाद फिर SVU की टीम ने अरूण कुमार के घर पर छापेमारी की. ADG नैयर हसनैन कुमार के मुताबिक़ गया जेल में CRPF के 300 जवानों के लिए बैरक बनना है. पहले इस बैरक को बनाने का खर्च 6 करोड़, 66 लाख, 39 हजार 734 रुपए था. बाद में इसका स्टीमेट बढ़ गया. बढ़े हुए स्टीमेट को पास करने के नाम पर ठेकेदार गणेश कुमार से 1 लाख रुपए की डिमांड सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार की तरफ से की गई. जिस पर ठेकेदार ने पहले आपत्ति जताई.

    सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार के काफी दबाव डालने के बाद ठेकेदार से 1 लाख की रकम 50-50 हजार रुपए के दो किस्तों पर देने की बात हुई. ठेकेदार ने इसकी पूरी जानकारी पहले ही SVU को दे दी थी. उसके बाद डीएसपी चंद्रभूषण की अगुवाई में एक टीम बनाई गई. शुरुआती जांच में आरोप सही साबित होने पर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के खिलाफ 16 अगस्त को SVU ने FIR दर्ज किया और फिर आज उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. भ्रष्टाचार के मामले में इंजीनियर अरूण कुमार के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. SVU इनकी चल-अचल संपत्ति का पता लगा रही है.

    The post बिहार का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर निकला भ्रष्टाचारी, पहले घूस लेते धराया, अब करोड़ों की संपत्ति मिली, रेड जारी appeared first on Live Cities.

  • प्रतिभा खोज का हुआ आयोजन

    मनीष कुमार / कटिहार।

     मध्य विद्यालय मिर्चाईबारी कटिहार में बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के निर्देशानुसार प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया। बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला सचिव बबन कुमार झा ने बताया कि इस प्रतिभा खोज में नौ बालिका और ग्यारह बालक का चयन किया गया है। जिनको कटिहार जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । 

    चयनित खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में शाहीन परवीन, सिमी कुमारी, पिंकी प्रवीण, कशिश नाज़, उपाशी कुमारी ,अफीफा नाज़,  कृति श्री, नेहा राज, आरुषि कुमारी वहीं बालक वर्ग में कृष्ण कुमार ,प्रिंस कुमार ,गौरव कुमार, आदित्य राज, सोलंक प्रसर, दिव्यांशु ,रोशन  संजीव कुमार ,मोनू कुमार ,मनीष कुमार, सौरभ कुमार एवं प्रिंस कुमार का चयन किया गया है। इस अवसर पर बॉक्सिंग संघ के कोच सुमन कुमार एवं मोनू खान के साथ साथ विद्यालय के वरीय शिक्षक जय प्रकाश शर्मा एवं रेनू देवी भी उपस्थित रहे ।

  • स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में बिना कार्य के आउटसोर्सिंग का होता है भुगतान

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    जिले में कई अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जिनमे आउटसोर्सिंग के तहत एनजीओ को कार्य दिया गया है। यह एनजीओ सरकारी बाबुओं के साथ मिलकर बिना कार्य किये रुपये का आपस मे बंदरबाट कर रहे है।

    जिले के भावनीपुर प्रखंण्ड के अकबरपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विगत तीन वर्षों से जेनरेटर बंद पड़ा है वही हर माह इसे चालू दिखाकर एनजीओ के नाम पर बिल बनाया जा रहा है। जिससे यह साफ जाहिर हो रही है किस तरह सरकार के पैसों का दुरपयोग किया जा रहा है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में एक भी डॉक्टर पदस्थापित नहीं है। सिर्फ एक एएनएम सरिता कुमारी के भरोसे यह केंद्र चल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा  ताला लटका रहता है वही एएनएम घूम घूम कर अपना कार्य करती है। जिस वजह से न स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई होती है और न ही जेनरेटर का कभी कोई उपयोग होता है। ऐसे में आउटसोर्सिंग कार्य का कोई औचित्य ही नहीं बनता है।

    वहीं बताया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग का ठेका किसी राहुल सिंह ब्यक्ति को दिया गया है, जिसकी राजनीति पहुँच भी है। जिस वजह से हर माह बिना कार्य के बिल का भुगतना किया जा रहा है।अस्पताल में पदस्थापित एएनएम सरिता कुमारी ने बताया कि यहाँ जेनरेटर 3 साल से नहीं चला है, जेनरेटर का कोई काम भी नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि चेतन बिहार नामक एनजीओ को कोई कार्य मिला हुआ है, इसके अलावे अन्य कोई जानकारी उन्हें नहीं है।

    वहीं भवानीपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवीन उपरौझिया से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर मे जनरेटर नहीं चलने के सावल पर बोले हमें पता नहीं है। हम पता करते हैं ,इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आया था, जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी। सिविल सार्जन एस के वर्मा ने कहा जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी यह गंभीर मामला है हम खुद जांच करेंगे।