परवलपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बिना लग्न और बिना बैंड-बाजा के मंगल स्थान मंदिर में दोनों की शादी करा दी। अनोखी शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गयी।
Month: August 2022
-
‘गर्मी के माहौल में BJP वाले कांप रहे हैं’, अमित शाह तो खुद तड़ीपार रहे हैं, भाजपा पर कन्हैया कुमार का वार
लाइव सिटीज पटना: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार के बदले हुए सियासी माहौल के बीच बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सत्ता परिवर्तन को उन्होंने देश की राजनीति के लिए बड़ा बदलाव बताया. बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिसको लेकर बीजेपी हमलावर है. जिस पर कन्हैया कुमार ने कहा कि जिस चलनी में अपने 75 छेद हो वह दूसरे का छेद दिखा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह तो खुद तड़ीपार है. साथ ही महागठबंधन सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर भी कन्हैया कुमार ने हमला बोला है.
बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार ने हमेशा की तरह ही देश की राजनीति को दिशा दिखाने का काम किया है. बिहार में जो राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं वो अपने आप में रौशनी दिखाने जैसा है. जब देश में यह वातावरण बनने लगा और लोग यह कहने लगे कि BJP को हराना मुश्किल है, धनबल और बाहुबल के आगे टिकना मुश्किल है. तो बिहार ने यह दिखाया कि जरूरी नहीं है कि सरकार बदलने के लिए विधायकों को रिजॉर्ट रिजॉर्ट घुमाया जाए. उन्होंने कहा कि बहुत सरल तरीके के बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है.
कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में नई सरकार का उद्देश्य बिल्कुल साफ है. यह भाजपा की देश और समाज को तोड़ने वाली राजनीति के लिए और बिहार के मुद्दों जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन के मुद्दों पर काम करे और अपने काम के जरिए यह संदेश दे कि हम BJP की डिवाइड एंड रूल की प्रैक्टिस को हराएंगे. साथ ही कन्हैया कुमार ने कहा कि ऐसे गर्मी के माहौल में 40 डिग्री के टेम्परेचर में भी भाजपा के नेता कांपते हुए नजर आ रहे हैं. लोकतंत्र में नंबर मैटर करता है. उन्होंने कहा कि नकली चाणक्य अब फेल हो गए हैं. वे अपना अगला कदम तय नहीं कर पा रहे हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा है कि देश के पांच सबसे अधिक बेरोजगारी दल वाले राज्यों में बिहार शामिल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में सरकार में आई है, ऐसे में सरकार की पहली प्राथमिकता रोजगार और लोकतंत्र की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि रोजगार के सवाल को आज प्राथमिकता से उठाना होगा. कन्हैया कुमार ने कहा कि आज कांग्रेस इस बात को अच्छी तरह से समझ रही है कि देश में अब दो तरह के वोट हैं, इनमें से एक वो है जो देश को बेच रहे हैं और दूसरे वो जो देश को बचा रहे हैं. इस समय देश को बेचने और देश को बचाने की लड़ाई चल रही है. सरकारी संपत्ति की लूट और सरकार के दोस्तों को छूट मिली हुई है.
The post ‘गर्मी के माहौल में BJP वाले कांप रहे हैं’, अमित शाह तो खुद तड़ीपार रहे हैं, भाजपा पर कन्हैया कुमार का वार appeared first on Live Cities.
-
जहानाबाद के प्रथम विधायक शिवभजन सिंह की 29वां पुण्य तिथि, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियो ने किया याद
जहानाबाद । शिवभजन सिंह स्मृति विचार मंच बैनर तले जहानाबाद के प्रथम विधायक सह स्वतंत्रता सेनानी स्व० शिवभजन सिंह जी को उन्नतीसवां पुण्य तिथि पर याद किया गया एवं संकल्प सभा में उनके अधुरे सपना को सकार करने ,के साथ ही साथ उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
जहां उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते जहानाबाद के अनेकों राजनीतिज्ञों समाजसेवियों एवं बुद्धजीवियों सहीत अलग अलग क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विचारों का आदान-प्रदान किया। शिवभजन बाबू सन् 1942 के जन आंदोलन में जोरदार उपस्थिति दर्ज करते हुए ,अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा हजारीबाग जेल में बंद किए जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी, में से एक थे ।
शिवभजन सिंह स्मृति विचार मंच के अध्यक्ष शिवनारायण कुशवाहा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि शिवभजन बाबू कोई व्यक्ति नहीं एक विचार थे ।जो विद्यार्थी काल से ही देश भावना से प्रेरित होकर जन आंदोलन में जबरदस्त भागीदारी निभाते रहे। जहानाबाद के विधायक बनने के बाद भी सड़क से सदन तक जनहित मुद्दों पर सदा मुखर होकर अपना पक्ष रखते रहे।जिसका प्रतिफल आज दबे-कुचले, शोषित वंचित लोगों को लाभ मिलता रहा है।
ऐसे में जहानाबाद के वासियों के लिए गर्व की बात है कि इस धरती पर शिवभजन बाबू जैसा प्रणेता जन्म लिए। हम सभी उनके नीति सिद्धांतो को अपनाने के लिए संकल्पित होकर सामाजिक उत्थान में लगे रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में अमर शहीद जगदेव प्रसाद कॉलेज के प्राचार्य श्री प्रो० चन्द्रशेखर प्रसाद,जी ने कहा शिवभजन बाबू जैसा देशभक्त को जीवनी विद्यालय के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए ताकि देश प्रेम की भावना से बच्चों में देश सेवा करने के प्रति जोश जजबा काफी उत्साह के साथ कायम रहे।
इन्होंने आजादी के बाद सदन में किसान मजदूर एवं छात्र- छात्राओं के हित में कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करते रहे थे। इस पुण्यतिथि एवं संकल्प सभा में सैंकड़ों लोगों ने उपस्थित हुए जिसमें मुख्य लोग इस प्रकार है रामजीत पासवान, शिवनारायण कुशवाहा, अनुज प्रसाद निराला, सुरेश प्रसाद वर्मा, महेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार पम्मु,दिलीप कुशवाहा,गीता देवी, सुरेश प्रसाद, उर्मिला कुमारी ,मनोरमा कुमारी बाबूलाल प्रसाद ,हेमन्त कुशवाहा, रामकेवल यादव , उदय पासवान,, परशुराम ठाकुर, फुलेश्वर रजक, बिसूनदेव सिंह,अखिलेश दास , मंटू कुमार सिंह, समेत सैंकड़ों लोगों उपस्थित हुए।
-
नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी दे दें तो राजनीति छोड़ दूंगा और उसे अपना…प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृव में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रोजगार की खूब चर्चा है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के वादे के बाद बीते 15 अगस्त को 20 लाख रोजगार देने की बात कही थी. इस बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर दल बदल सकते हैं. यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर तीन साल में 10 लाख लोगों को नौकरी दे दी तो वो अपनी राजनीति छोड़ देंगे. साथ ही नीतीश को अपना नेता मान लेंगे.
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार फेविकोल लगा कर कुर्सी पर चिपक गए हैं. अगर नीतीश कुमार अगले 3 साल में 10 लाख लोगों को नौकरी दे देंगे तो मैं अपनी राजनीति छोड़ दूंगा और नीतीश कुमार को ही अपना नेता मान लूंगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. अगले विधानसभा चुनाव से पहले वह कई बार पलटी मारेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि जुगाड़ लगाकर अपनी सरकार बना ली है, लेकिन उसपर विश्वास ही नहीं आएगा. जीतकर किसी और के नाम पर और चला रहे हैं किसी और के नाम पर, अगला चुनाव किसी तीसरे नाम पर लड़ेंगे.
बता दें कि बीजेपी से नाता तोड़कर 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने आरजेडी के समर्थन से अपनी नई सरकार बनाई. वहीं 16 अगस्त को नीतीश मंत्रिमंडल का गठन भी हो गया है. जिसमें आरजेडी के 16 मंत्रियों को जगह मिली है. वहीं जदयू के 11 मंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में तेजस्वी को स्वास्थ्य समेत कई विभाग की जिम्मेदारी दी गई. वहीं लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप को भी मंत्री बनाया गया है. बिहार की नई महागठबंधन वाली सरकार पर नौकरियों के मुद्दे को आड़ बनाकर लगातार विपक्ष हमला कर रहा है. हालांकि सरकार ने भी इस पर काम शुरू कर दिया है. तमाम विभागों से खाली सीटों का ब्यौरा मांगा गया है. बिहार सरकार ने एक साल में चार लाख नौकरी देने का लक्ष्य रखा है.
The post नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी दे दें तो राजनीति छोड़ दूंगा और उसे अपना…प्रशांत किशोर का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.
-
कांद्याच्या कमाल भावात 150 रुपयांची वाढ; पहा आजचे कांदा बाजारभाव
कांद्याच्या कमाल भावात 150 रुपयांची वाढ; पहा आजचे कांदा बाजारभाव | Hello Krushi
error: Content is protected !!
-
पटना हाईकोर्ट ने पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट,पटना समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के मामले पर सुनवाई की
चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने राज्य सरकार को राज्य में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने के मामलें में स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब देने का निर्देश दिया है।ये जनहित याचिकाएं गौरव सिंह व अन्य द्वारा की गई है।
इससे पहले की सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र,राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को राज्य के एयरपोर्ट के सुधार पर बैठक कर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था।
एक अन्य याचिकाकर्ता की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री व पायलट राजीव प्रताप रूडी ने कोर्ट के समक्ष पक्ष प्रस्तुत किया था।उन्होंने राज्य में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने के मुद्दे को उठाया था।
उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए।
कोर्ट को उन्होंने बताया था कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए।बिहार में एक भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट नहीं है।उन्होंने बताया कि छपरा के पास इसके लिए पर्याप्त और सस्ती भूमि उपलब्ध हैं।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नोडल अधिकारी को तलब किया था।साथ ही पटना एयरपोर्ट के पूर्व और वर्तमान निर्देशक को भी तलब किया था।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को भी नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया था। राज्य सरकार को गया एयरपोर्ट के विकास के सन्दर्भ में बताने को कहा था कि 268 करोड़ रुपए की धनराशि कब तक दिया जाएगा।
#PatnaHighCourt याचिकाकर्ता की अधिवक्ता अर्चना शाही ने बताया कि गया एयरपोर्ट के विकास के लिए एक बड़ी धनराशि आवंटित की गई है।लेकिन अभी तक गया एयरपोर्ट का विकास कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है।
कोर्ट को राज्य के गया,पूर्णियां और अन्य एयरपोर्ट के विस्तार,विकास और भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित समस्यायों के बारे में बताया गया था।
राज्य में पटना के जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अलावा गया, मुजफ्फरपुर,दरभंगा,भागलपुर,फारबिसगंज , मुंगेर और रक्सौल एयरपोर्ट हैं।लेकिन इन एयरपोर्ट पर बहुत सारी आधुनिक सुविधाओं के अभाव एवं सुरक्षा की समस्याएं हैं।
इस मामलें पर अगली सुनवाई 24 अगस्त,2022 , को की जाएगी। -
Tur Market Price : तुरीच्या कमाल भावात घट; पहा आजचा तूर बाजारभाव
Tur Market Price : तुरीच्या कमाल भावात घट; पहा आजचा तूर बाजारभाव | Hello Krushi
error: Content is protected !!
-
बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर लगे आरोप पर लालू यादव और नीतीश कुमार ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उनके खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया है. जिसको लेकर बीजेपी हमलावर है. नीतीश सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर जारी वारंट पर लालू यादव ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. उन्होंने बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘झूठा’ आदमी करार दिया. लालू प्रसाद ने सुशील मोदी के आरोपों पर कहा कि सुशील मोदी झूठा आदमी है. ऐसा कोई मामला नहीं है. वहीं इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. सीएम नीतीश ने कहा कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है.
दिल्ली से पटना आने के दौरान लालू यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव पर कहा कि हमें तानाशाह सरकार को हटाना है. हमें पीएम नरेंद्र मोदी को हटाना है. दरअसल आरजेडी के एमएलसी और बिहार सरकार में कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर बवाल मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि कार्तिकेय सिंह पर कोर्ट से वारंट जारी हुआ लेकिन मंगलवार को बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार में उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. कार्तिकेय सिंह का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. वहीं कार्तिकेय सिंह ने भी अपने उपर लगे आरोप को गलता बताया है.
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि कार्तिकेय सिंह को इसलिए कानून मंत्री बनाया गया है ताकि आरजेडी नेताओं सुरेन्द्र यादव, ललित यादव, रामानंद यादव जैसे लोगों पर जितने भी केस हैं उसको खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि कार्तिकेय सिंह की क्या योग्यता है. सबसे बड़ी बात है कि जिस व्यक्ति के खिलाफ वारंट है उसे क्यों मंत्री बनाया गया. अगर सीएम को इस बारे में जानकारी नहीं थी तो अब वह कार्तिकेय को बर्खास्त कर दें. वहीं कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के वारंट पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि पटना उच्च न्यायालय इस पर गंभीरता से ध्यान देगा. नीतीश कुमार कुछ तो हिम्मत दिखाइए, मैं अपेक्षा करता हूं कि कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
बता दें कि साल 2014 में बिहटा थाना क्षेत्र में बिल्डर राजू सिंह के अपहरण मामले में विधायक अनंत सिंह के अलावा कार्तिकेय सिंह भी आरोपी बनाए गए थे. पहले ऐसी खबर आई कि उन पर वारंट जारी हुआ है और वह फरार चल रहे हैं. कोर्ट ने कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी पर 1 सितंबर तक रोक लगा दी है. मंगलवार को बिहार के कानून मंत्री बने कार्तिकेय सिंह ने इस मामले में अग्रिम जमानत याचिका 201/22 दाखिल की थी. कोर्ट ने इस केस में 12 अगस्त 2022 को अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर अगली तिथि 1 सितंबर 2022 तक रोक लगा रखी है.
The post बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर लगे आरोप पर लालू यादव और नीतीश कुमार ने दिया जवाब, जानें क्या कहा appeared first on Live Cities.
-
प्रशांत किशोर का महागठबंधन सरकार पर निशाना, कहा- चुनाव से पहले बिहार में फिर होगा उलटफेर
जन सुराज अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने नई नवेली महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 10 लाख नौकरियों के मुद्दे पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर ये सरकार 1-2 साल में अगर 5-10 लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना अभियान वापस ले लूंगा।
उन्होंने कहा कि जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर तनख्वा दे नहीं पा रही ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी।
प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके और उन्होंने आने वाले समय में राजनीतिक उठापटक की भी बात कही।
प्रशांत किशोर ने कहा, “अभी हमको आए हुए 3 महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई। अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी।नीतीश कुमार फेवीकॉल लगाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती है। जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था। ये सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है।” उन्होंने 2005 से 2010 के बीच एनडीए सरकार के काम की प्रशंसा भी की।
-
आज हिरव्या मिरचीला मिळाला चांगला भाव; पहा पुणे बाजार समितीमधील शेतमाल बाजारभाव
आज हिरव्या मिरचीला मिळाला चांगला भाव; पहा पुणे बाजार समितीमधील शेतमाल बाजारभाव | Hello Krushi
error: Content is protected !!