Month: August 2022

  • शेतकऱ्यांनो, विद्राव्य खते वापरताना ‘या’ गोष्टी माहिती असल्याच पाहजेत; जाणून घ्या ‘फर्टिगेशन’ म्हणजे काय ?





    शेतकऱ्यांनो, विद्राव्य खते वापरताना ‘या’ गोष्टी माहिती असल्याच पाहजेत; जाणून घ्या ‘फर्टिगेशन’ म्हणजे काय ? | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली

    लाइव सिटीज पटना: बेरोजगारी को दूर करने के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने कवायद शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने सभी शासकीय विभागों से खाली पदों का ब्योरा मंगाया है. बताया जा रहा है कि विभागवार पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है. तेजस्वी यादव के साथ आते ही नीतीश सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में बहाली कर सकती है. दरअसल चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. बीते दिनों 15 अगस्त को गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि 10 लाख तो देना ही है, हमलोग और 10 लाख रोजगार देंगे. यानी आने वाले दिनों में बिहार सरकार 20 लाख नौकरी देने जा रही है.

    बिहार में सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में एक लाख 80 हजार सीट खाली है. जबकि शिक्षा विभाग में 14000 खाली पदों पर बहाली होने वाली है. जिसमें सबसे ज्यादा एएनएम 8853, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर- 4050, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 193, हॉस्पिटल मैनेजर- 94 और काउंसलर के 579 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं पुलिस विभाग में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है. बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पुलिस विभाग में कई नए पदों का ऐलान किया था. वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अलावे कई अन्य विभागों में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.

    सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से खाली पदों का ब्योरा देने को कहा गया है. विभागीय प्रमुख को कहा गया है कि उनके यहां स्वीकृत पदों के विरुद्ध कितने पदों पर संविदा या नियोजन द्वारा कितने लोग काम कर रहे हैं. पहले से नियुक्त लोगों के अलावा कितने पद खाली पड़े हैं, जिन पर संविदा या स्थाई आधार पर नियुक्ति की जानी है. संविदा या नियोजन के लिए प्रक्रियाधीन पदाधिकारियों और कर्मियों की संख्या कितनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.

    बता दें कि तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है. तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे.

    The post बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली appeared first on Live Cities.

  • महागठबंधन की सरकार में बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत व बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव को मंत्री पद मिलने खुशी ब्यक्त करते हुए मंत्री को बधाई दी और मिठाई बांटा।

    साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा, अब मगध की धरती का विकाश होगा। बिहार की जनता अब पहले से अधिक खुश रहेगी।

    बधाई देने वालो में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पासवान ने दी बधाई और बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हम सबों के नेता सह उप मुख्यमंत्री भाई तेजस्वी को हृदय रूप से धन्यवाद दिया  गया जिला के लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पासवान ने ने कहा मगध  की धरती पर विधायक को मंत्री बनने पर काफी खुशी हुई

  • जल से बढ़कर हम सभी के लिए कुछ भी नहीं

    मनीष कुमार / कटिहार।

    आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश में धूमधाम से तिरंगा फहराया गया। इसी क्रम में समता ग्रामीण विकास के सचिव किशोर कुमार मंडल के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तालाब के नजदीक तिरंगा फहराकर तालाब और जल बचाने का आवाह्न किया गया। 

    वही समता ग्रामीण विकास के सचिव किशोर कुमार मंडल ने कहा कि पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जल से बढ़कर कुछ और अमृत नहीं है। हम सभी को जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आए दिन खबर मिलती है कि जलस्तर में गिरावट आ रही है 

    ऐसी परिस्थिति में अगर जल संरक्षण नहीं किया गया तो,आने वाले दिनों में हम सभी के लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी, इसी को लेकर तालाब के नज़दीक तिरंगा फहराते हुए उन्होंने आम लोगों से तालाब और जल बचाने का आवाह्न किया। मौके पर अनुज कुमार,सर्वेश्वर मंडल, संतोष कुमार, पुनपुन मंडल, संतोष कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

  • छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए वर्किंग मॉडल व यंत्र किसानों के लिए है उपयोगी, बिना बिजली घर को ठंडा या गर्म करने का बनाया मशीन

    मनीष कुमार/कटिहार

    अभियंत्रण महाविद्यालय में सत्र 2018-22 के अंतिम वर्ष के छात्रों ने परियोजना कार्य के अंतर्गत वर्किंग मॉडल तथा विभिन्न यंत्र तैयार किया है। शहर के हाजीपुर स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने तैयार किया यंत्र। छात्रों के द्वारा बनाए गए यंत्रों के द्वारा किसानों के लिए काफी उपयोगी है। छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल के माध्यम से अपने और अपने प्रधानाध्यापकों के 4 वर्षों का मेहनत का परिचय दिया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए जैसे सौर ऊर्जा से संचालित जल यंत्र एवं घास काटने की मशीन विद्युत से संचालित सुगम ई बाइक, जुट एवं अन्य प्राकृतिक रेशों से निर्मित संसाधन। 

    किसानों के लिए अति उपयोगी के लिए खेतों में खरपतवार काटने की मशीन इत्यादि है। छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने मॉडल के बारे में विस्तार से समझाया। कुछ छात्रों ने ऐसे यंत्र का निर्माण किया है कि जो धरती की उष्मा से किसी कमरे को गर्म या ठंडा कर सकता है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए यंत्रों के प्रयोग से किसान भाई अपने कार्यों को आसान बना सकेंगे। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ अंजना कुमारी द्वारा सभी मॉडल एवं यंत्रों का निरीक्षण करके उनके परिश्रम की हौसला अफजाई की। 

    यांत्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद, सहायक प्रधानाध्यापक डॉ सूर्य कुमार, डॉ जयंत कुमार, प्रो अजय कुमार, प्रो सुमन कुमार, प्रो हिमांशु कुमार, प्रयोगशाला सहायक राहुल कुमार एवं अन्य विभाग के उपस्थित शिक्षकों ने छात्रों के अथक परिश्रम की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

  • कसबा में अर्धनग्न अवस्था मे महिला का शव बरामद

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया कसबा थाना अंतर्गत हजारीबाग टोला गढ़बनैली में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव अज्ञात महिला की बताई जा रही है। लोगो ने बताया की महिला को 2 दिन से इस इलाके में देखा गया था और स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ उसे वहाँ से भगा दिया था।

    वही कसबा थाने के एक पुलिस कुर्मी ने बताया कि पहले मारपीट की सूचना मिली थी फिर कमांड से बताया गया कि एक महिला की लाश मिली है उसे लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है। कथित तौर पर महिला की उम्र 35-40 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है।शव को अर्धनग्न अवस्था मे पाया गया था जिसकी पुष्टि पुलिस ने की। 

    महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी चिंताजनक है चूंकि लाश निर्वस्त्र अवस्था मे मिली थी इसलिए अपराध की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस तफ्तीश में लगी है लेकिन अब तक कोई विशेष सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगी है।

  • पटना हाईकोर्ट ने बिहार राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित मामलें पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को प्रगति रिपोर्ट दो सप्ताह में देने का निर्देश दिया गया

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने आकांक्षा मालवीय की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।

    कोर्ट ने पिछली सुनवाई में इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को विस्तृत जानकारी देने को कहा था। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को राज्य में मानसिक स्वास्थ्य सेवा में क्या क्या कमियों के सम्बन्ध में ब्यौरा देने को कहा था। साथ ही इसमें सुधारने के उपाय पर सुझाव देने को कहा।

    याचिकाकर्ता की अधिवक्ता आकांक्षा मालवीय ने बताया कि नेशनल मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम ही के अंतर्गत राज्य के 38 जिलों में डिस्ट्रिक्ट मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम चल रहा हैं।लेकिन इसमें मात्र 52 स्टाफ ही है, हर जिले में सात सात स्टाफ होने चाहिए।

    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का दायित्व है कि वह मेन्टल हेल्थ केयर एक्ट के तहत कानून बनाए।साथ ही इसके लिए मूलभूत सुविधाएं और फंड उपलब्ध कराए।

    सेन्टर ऑफ एक्सलेंस के तहत हर राज्य में मानसिक रोग के अध्ययन और ईलाज के लिए कॉलेज है।लेकिन बिहार ही एक ऐसा राज्य हैं,जहां मानसिक रोग के अध्ययन और ईलाज के लिए कोई कालेज नहीं है।जबकि राज्य सरकार का ये दायित्व हैं

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले फंड में कमी आयी है,क्योंकि फंड का राज्य द्वारा पूरा उपयोग नहीं हो रहा था।

    पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े स्कीम और फंड के सम्बन्ध में जानकारी देने को कहा।

    पहले की सुनवाई में याचिकाकर्ता की अधिवक्ता आकांक्षा मालवीय ने कोर्ट को बताया कि बिहार की आबादी लगभग बारह करोड़ हैं।उसकी तुलना में राज्य में मानसिक स्वास्थ्य के लिए बुनियादी सुविधाएँ नहीं के बराबर है।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

  • बायसी में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी थाना क्षेत्र के भुतहा पंचायत के भुतहा गांव वार्ड नंबर 14 में अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ा पति ने धारदार हथियार सीने में घोपकर पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान उलेमा खातून पति वसीम आलम के रूप में की गई है।

    वही मृतिका उमेला खातून के पिता मतलीब से पुछने पर बताया कि मेरी बेटी को मंगलवार की शाम के करीब 5 बजे सीने में गोली मारकर वसीम फरार हो गया। वही हमलोगों को इस घटना की सुचना रात के करीब 8 बजे मिली, सुचना मिलते ही हम सब आनन फानन में घटना स्थल पहुंच कर देखा तो मेरी बेटी मृत अवस्था पड़ी थी।

     वही इस घटना की सुचना मिलते ही बायसी थाना पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना की विस्तृत जांच ली और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया। वही इस घटना मे महिला पर लोहे का रड या गोली दोनो मे से किस चीज से वार किया गया है इसकी अभी तक पुष्टी नही हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी सही पुष्टी हो पाएगी। घटना के बाद से पति फरार है।

  • पति पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गए पिता की पुत्र ने चाकू घोंप की हत्या

     

    बैसा(पूर्णिया)।शम्भु कुमार राय

     पूर्णिया जिले के रौटा थानाक्षेत्र के फेरु पोखरिया गाँव शराबी पुत्र ने अपने पिता की चाकू घोपकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक शनिचर ऋषि उम्र लगभग 55 वर्ष  जिसने घर मे उसके पुत्र कालीचरण ऋषि व उसकी पत्नी के बीच हो रहे तेज आवाज और कहासुनी  झगड़े को सुनकर उसे रोकने और समझाने के लिए गए।इसी बीच उसके पुत्र ने आग बबूला होकर घर मे रखे चाकू को निकालकर लाया और पिता को घोप दिया। जिससे वह गंभीर रूप से मूर्क्षित हो गया। आनन फानन में परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था पर घर से निकालते ही उसकी मौत हो गयी।

    इस सबंध में मृतक के छोटे पुत्र सानिया ऋषि द्वारा रौटा थाने में आवेदन देकर हत्या केस मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में बताया कि उसके भाई व भाभी के बीच खाना बनाने को लेकर झगडा शुरू हुआ जिसपर भाभी ने गुस्से में कहा कि पहले बच्चे को सुलायेंगे उसके बाद ही खाना बनायेगे इसपर वे बहुत गुस्सा होकर उसके साथ मारपीट करने लगे जिसे देखकर पिता से रहा नही गया और वे उनके बीच हो रहे झगड़े को समाप्त करने के इरादे से गए। इसी बीच उसके भाई ने गुस्से में घर मे घुसकर चाकू ला उससे पिता को घोप दिया।

     इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि मृतक के अन्य पुत्र द्वारा दिए गए आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे पुत्र को जहा गिरफ्तार किया गया है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • पटना हाईकोर्ट ने गया के पूर्व एसपी आदित्य कुमार को शराब बरामदगी से संबंधित मामले में अग्रिम जमानत दे दी

    जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने आदित्य कुमार द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें राहत दे दी ।

    याचिकाकर्ता के वरीय अधिवक्ता एनके अग्रवाल ने कोर्ट को बताया कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने की जिम्मेवारी जिले के डीएम और एसपी को दी गई है लेकिन डीएम और एसपी हर जगह हर समय मौजूद नहीं रहते है ।

    इस मामले में थाना ने शराब बरामदगी के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं की । जब इसकी बात की जानकारी पूर्व एसपी को मिली ,तो उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश थाना को दिया ।

    उन्होंने कोर्ट को बताया कि शराबबंदी मामले में राज्य के नौकरशाह डरे हुए है ।उन्होंने तर्क दिया कि कोई भी थाना कब और कहाँ शराब जब्त करता है ,इसकी जानकारी जिला के एसपी को तब तक नही होती है ,जब तक कि सम्बंधित थाना सूचित नहीं किया जाता है ।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि अगर कोई जिले के एसएसपी , एसपी डीएम और कमिश्नर के घर में कोई बोतल फेंक देगा, तो उनके ख़िलाफ़ भी प्राथमिकी दर्ज हो सकती है ।