Month: August 2022

  • बिहार में सरकार गिरने के बाद दिल्ली में BJP का मंथन, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार भी हो गया. उधर बिहार के सियासी हालात को लेकर दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रास्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं. बीजेपी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में बिहार में बीजेपी की विपक्ष की भूमिका और उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही बिहार बीजेपी के नए प्रमुख के चयन, विधानसभा और विधान परिषद में एलओपी के चुनाव पर चर्चा की उम्मीद बैठक में जताई जा रही है. बैठक में जेपी नड्डा, तार किशोर प्रसाद, गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी और अश्विनी चौबे समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

    दरअसल बिहार में सरकार से बाहर होने के बाद भाजपा की चुनौती फिलहाल नेता प्रतिपक्ष चुनने की है. जिसको लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि कोर कमेटी में नामों पर मंथन के बाद केन्द्रीय नेतृत्व इसपर फैसला करेगा. 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद तारकिशोर प्रसाद को पार्टी ने उप मुख्यमंत्री बनाया, साथ ही विधानसभा में पार्टी नेता का जिम्मा भी मिला, वहीं विधान परिषद में नवल किशोर यादव उप नेता बनाए गए थे. विधान सभा और विधान परिषद में दोनों सदनों में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, भाजपा को फिलहाल इस चुनौती से पार पाना होगा. नेता विपक्ष का जिम्मा तारकिशोर प्रसाद ही संभालेंगे या किसी और को यह दायित्व मिलेगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में फैसला हो जाएगा.

    बता दें कि वर्ष 2013 में जब जदयू ने भाजपा से किनारा किया था तब तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा विधानमंडल दल तथा विप में नेता का दायित्व संभाला था. वहीं विधानसभा में वरिष्ठ विधायक नंदकिशोर यादव ने बतौर नेता विपक्ष मोर्चा संभाला था. वहीं 2015 के चुनाव के बाद एकबार फिर जब भाजपा विपक्ष में रही तो सुशील मोदी का जिम्मा पूर्ववत रह गया जबकि नंदकिशोर यादव की जगह डॉ. प्रेम कुमार विस में नेता विपक्ष बने. तारकिशोर प्रसाद विधानसभा में भाजपा के नेता हैं, लेकिन कई और नाम इस पद की होड़ में चल रहे हैं. नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार व अमरेन्द्र प्रताप सिंह से लेकर नितिन नवीन व विजय सिन्हा तक का नाम चल रहा है.

    बतातें चलें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post बिहार में सरकार गिरने के बाद दिल्ली में BJP का मंथन, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद appeared first on Live Cities.

  • भाजपाइयों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि

    मनीष कुमार / कटिहार

    पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि जगह-जगह मनाई गई। भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसी क्रम में तेजा टोला निवासी भाजपा नेत्री नेहा किरण के आवास पर भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित करते हुए

    पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  नेहा किरण,सीमा झा, दिलीप वर्मा, राजेश दास, वीरेंद्र यादव, मोनी मित्रा, भोला उपाध्याय, रंजीत प्रसाद, मानिक साह, कमलेश, अंकित, नमन शिल्पा सहित भाजपा के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • भाजपा कार्यालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि

    मनीष कुमार / कटिहार ।

    पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न प्रेरणास्त्रोत अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर कटिहार भाजपा जिला कार्यालय में  जिलाध्यक्ष लकखी महतो के अध्यक्षता मे उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। वहीं मौजूद भाजपा नेताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के पुरोधा,ओजश्वी वक्ता और भारत में विकास एवं सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले जन – जन के नेता थे

    इस अवसर पर मुख्य रूप से  कोढा विधायक कविता पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज राय,चन्द्र भुषण ठाकुर, महामंत्री रामनाथ पांडे, विरेन्द्र यादव, दिलीप वर्मा,मंत्री प्रेम प्रकाश चौधरी, मुकेश पोद्धार, मिडिया प्रभारी अमित गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार मालाकार, ओमप्रकाश यादव

    शिव शंकर सिंह, मनोज झा,मनोज सरकार, अभिषेक सिंह, रिकू यादव, सोनु सिन्हा, जोकसन यादव, विजय सिंह, शंभु शरण , संजीव झा,संतोष सिंह,सहित उपस्थित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

  • कटिहार की बेटी ने वुशू में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीता गोल्ड मेडल

     

     कटिहार/सिटी हलचल न्यूज़ 

    जिले के छीटाबाड़ी  के रहने वाली छात्रा ऑंचल कुमारी ने राज्य स्तरीय वुशू गेम में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीता गोल्ड। इसी खुशी में मध्य विद्यालय तियपारा छीटाबाड़ी के शिक्षकों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रा को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य का कामना किया

    वहीं शिक्षा सेवक उज्जवल कुमार ने बताया कि आठवीं  कक्षा के छात्रा आंचल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर जिले के साथ- साथ पूरे राज्य और देश नाम रोशन किया है। वही सभी शिक्षकों ने मिलकर आंचल कुमारी को स्कूल की ओर से सम्मानित भी किया

    मौके पर प्रधानाध्यापक सनाउल्लाह एवं शिक्षक प्रवीण कुमार यादव, कृपानंद , मनोज मंडल पृथ्वीराज चौहान, मोतासीम बिल्लाह, पूनम कुमारी अंजू कुमारी,स्मिता कुमारी, उज्जवल कुमार एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

  • कैबिनेट का विस्तार होते ही एक्शन मोड में नीतीश सरकार,12 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए होंगे खर्च

    लाइव सिटीज पटना: बिहार कैबिनेट का विस्तार होते ही नीतीश सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान को विस्तार मिला है. इस कार्यक्रम को 2025 तक चलाने का टारगेट तय किया गया है. जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर अगले तीन सालों में 12 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए जाएंगे.

    The post कैबिनेट का विस्तार होते ही एक्शन मोड में नीतीश सरकार,12 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए होंगे खर्च appeared first on Live Cities.

  • आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को मनाना गर्व की बात :- नीलू मुस्कान

    मनीष कुमार / कटिहार

    सर्वोदय समाज एवं मुस्कान फाउंडेशन कटिहार के महिला मंडल द्वारा आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर अनाथालय रॉड लीची बागान में काफी हर्षोउल्लास के साथ सैकड़ों महिला एक जुट होकर सामूहिक रूप से झंडोतोलन कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी। महिला मंडल की अध्यक्षा नीलू मुस्कान ने बताया कि आज के समय मे महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है, जिससे हमारा परिवार व समाज काफी मजबूत हो रहा है

    इसी उत्साह के साथ अपने समाज के सभी महिलाओं को एक जुट होकर सामूहिक रूप से झंडातोलन कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी देकर और आपस मे एक दूसरे को जिलेबी खिलाकर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को मनाया गया है, जो हम सभी महिलाओं के लिए गर्व की बात बात है। इस आजादी महोत्सव पे सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार,रंजीत विश्वास,मुस्कान फाउंडेशन के दीपक मुस्कान,प्रो.कुमार पंकज,डॉ आशीष आनंद,सुरेश कु पोद्दार,मुकेश भारती,विनोद पोद्दार, गौतम मित्रों,हरदेव पोद्दार,अभिषेक रॉय,नीरज सिंह,विजय गुप्ता, हरेराम प्रसाद,राजीव यादव,अरविंद साह

    मो.साबिर, बॉबी, साजन कुमार, चंद्रभूषण गुप्ता,प्रेमाकर गुप्ता,मुद्रा योग पीठ की पायल रॉय,प्रीति कुमारी,सरिता देवी,सिबुरानी सिंघो,रत्ना देवी,चंदा देवी,सरिता कुमारी,शोभा कुमारी, पूनम देवी,डोली देवी,मधु देवी,अर्चना गुप्ता,लिली देवी, शांति देवी,अनपुर्णा देवी,रतना मित्रों, प्रतिमा गुप्ता,बीथिका सिंघो,तूती मुनि, आस्था प्रिया,मनीषा कुमारी,कुमारी निरूपा,नीलम गुप्ता,स्वीटी, अनुपम गुप्ता,पार्वती देवी,रानी देवी,नेहा कुमारी,अवनी प्रिया,अभिरूपा,पलक एवं मीठी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

  • शेतकऱ्यांच्या मदतीवरून अजित पवारांचा हल्लाबोल म्हणाले…





    शेतकऱ्यांच्या मदतीवरून अजित पवारांचा हल्लाबोल म्हणाले… | Hello Krushi

































    error: Content is protected !!

  • सौरीया में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

    पूनम कुमारी / डंडखोरा

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सौरीया में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन महर्षि मेंही होम्योपैथिक कॉलेज की ओर से किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया

    मौजूद चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों के बीच अलग-अलग बीमारियों के कई महत्वपूर्ण दवाई निःशुल्क दी गई। मौके पर स्थानीय मुखिया निरंजन मंडल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह का चिकित्सा शिविर लगाने से निश्चित तौर पर ग्रामीणों को लाभ मिलेगा

    इस दौरान डॉ० अभिमन्यु राज, डॉ०धर्मेंद्र कुमार, डॉ० रमन दास, संवेदी बेगम सहित कई चिकित्सक एवं अस्थानी ग्रामीण के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थें।

  • तुरीलाही टाकले मागे ; उडिदाला मिळतोय कमाल 9 हजारांचा भाव





    तुरीलाही टाकले मागे ; उडिदाला मिळतोय कमाल 9 हजारांचा भाव | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • तेजस्वी यादव ने संभाला स्वास्थ्य विभाग, पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिखे डिप्टी CM, कहा-इस पर मुहर लग गई है

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद विभाग का बंटवारा भी हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. विभागीय अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया.

    पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है. तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे. जो भी समस्याएं है उनको दूर किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमको मिली है इसको ईमानदारी से पूरा करेंगे. वहीं सीएम नीतीश के 20 लाख रोजगार के ऐलान पर कहा कि गांधी मैदान ने सीएम ने ऐलान नहीं किया था. मुहर लगाई थी. वो होना तय है. थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए क्या हड़बड़ी है. उन्होंने मीडिया से सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने दो साल बर्बाद कर दिया आपने कभी पूछा ही नहीं.

    दरअसल 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्‍य में 10 लाख तो क्‍या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. सीएम नीतीश के इस ऐलान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि यह एक ऐतिहासिक घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि नौजवान के दिल में जो उम्मीद थी उसको साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. बेरोजगारी का मुद्दा हमलोगों का सबसे बड़ा मुद्दा था ये बहुमत भी उसी का था. ऐसे में पदभार ग्रहण करते ही तेजस्वी यादव ने उसी बात को दोहराते हुए कहा कि सीएम ने ऐलान नहीं किया है बल्कि उस पर मुहर लगाईं है. रोजगार तो देना ही है.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद विभाग का भी बंटवारा हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

    The post तेजस्वी यादव ने संभाला स्वास्थ्य विभाग, पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिखे डिप्टी CM, कहा-इस पर मुहर लग गई है appeared first on Live Cities.