Month: August 2022

  • आठवड्यातून एक दिवस शेतकऱ्यांच्या बांधावर; कृषीमंत्री अब्दुल सत्तारांची घोषणा





    आठवड्यातून एक दिवस शेतकऱ्यांच्या बांधावर; कृषीमंत्री अब्दुल सत्तारांची घोषणा | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मिला पुरस्कार !

    स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर सोमवार को अनुमंडल के विष्णुपुर गाँव में एएस पब्लिक स्कूल के मैदान में मेगा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया

    इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आज़ादी का जश्न मनाने के साथ साथ इस तरह का आयोजन दूर के ग्रामीण क्षेत्र में होने से न केवल विद्यार्थियों का हौसला बुलंद होता है बल्कि अभिभावको में भी जागृति आती है

    आज़ादी की ७५ वीं वर्षगाँठ पर विद्यालय के निदेशक छोटू कुमार द्वारा आयोजित इस प्रेरक कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर बच्चे पढ़ाई पर ज़रूर विशेष ध्यान देंगे और एक दिन देश का नाम भी रौशन कर पाएँगे

    स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मिला पुरस्कार !

    युवा छात्र नेता विकाश कुमार, धनंजय कुमार ने कहा कि शहर में तो अक्सर ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन गाँव में इस प्रकार का आयोजन होने से छुपी हुई प्रतिभाओं को भी उभरने का मौक़ा मिलता है

    उन्होंने सफल आयोजन के लिए निदेशक की खुलकर सराहना की . इस बीच भाषण, गीत- संगीत, प्रहसन आदि का भी प्रदर्शन बच्चों ने बखूबी किया . सभी विजेता प्रतिभागियों को डा. मानव तथा अन्य ने पुरस्कृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

    मौक़े पर निदेशक छोटू कुमार, छात्र नेता धनंजय कुमार, विकाश कुमार समाजसेवी सौरव कुमार, नीरज कुमार, मधुसूदन कुमार,राज किशोर प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, रूपेश पटेल, कमलेश कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार के अलावे दर्जनों शिक्षाविद उपस्थित थे.

  • स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाउन हाई स्कूल के मैदान में शो मैच

    जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाउन हाई स्कूल के मैदान में शो मैच कराया गया नालंदा फुटबॉल एकेडमी एवं राजगीर अनुमंडल फुटबाल क्लब के बीच खेला गया इसमें राजगीर अनुमंडल ने 3 गोल से जीत प्राप्त की

    इसमें मुख्य अतिथि के रूप में दानिश मलिक मोहम्मद वसीम अहमद नारायण यादव एवं सचिव सरवर अरमान ने पुरस्कार वितरण कर खिलाडि़यों को आशीर्वाद दिया सर्वर अरमान ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा चीज है देश के उन्नति के लिए खेल पर सरकार ध्यान दें

    ताकि खिलाड़ी देश का नाम रौशन कर सके इस मौके पर राजगीर अनुमंडल फुटबाल क्लब के कोच नजमी मलिक एवं रेफरी छोटी लालजी मोहम्मद अफजल एस एम मुनव्वर मौजूद थे

  • नीतीश कैबिनेट विस्तार, मंत्री बनने से पहले लेसी सिंह और राजद नेताओं का आया बयान, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सीएम नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है. दोपहर 11.30 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. सभी मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार में मंगलवार को 31 चेहरे बतौर मंत्री शपथ लेंगे. इस मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए जा रहे हैं. मंत्रिमंडल में राजद के 15 जबकि जदयू के 12 विधायकों/विधान पार्षदों को जगह मिली है, वहीं कांग्रेस के दो, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम से एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.

    जेडीयू कोटे से मंत्री बनने से पहले लेशी सिंह का बयान आया है. उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार अच्छी चलेगी. विकास की गति बढ़ेगी और मजबूती से काम होगा. वहीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से जुड़े सवाल पर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाउंगा. आरजेडी कोटे से नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री बनने वाले सुरेंद्र राम ने कहा कि गरीबों के मसीहा,नौजवान के नेता तेजस्वी यादव ने जो भरोसा जताया है उसके लिए धन्यवाद देता हूं, हम जैसे गरीबों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद.

    बिहार कैबिनेट के विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद का हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा है, भले ही नाम से वे इस कैबिनेट में न हों. इतना तय है कि सभी की भागीदारी है. पूरी कैबिनेट बिहार के सरोकार को प्रतिबिंबित करती है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.
    महागठबंधन के कई विधायक राजभवन पहुंच गये हैं. विधायकों का राजभवन आना जारी है. राज भवन के आसपास की सुरक्षा बढ़ाई गयी. हर आदमी की पुलिसकर्मी जांच कर रहे हैं. नीतीश कैबिनेट की बैठक आज शाम होनेवाली है. कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले सभी नये मंत्रियों को उनका विभाग आवंटित कर दिया जायेगा.

    आरजेडी की तरफ से संभावित नाम तेजप्रताप यादव, सुरेन्द्र यादव, आलोक मेहता, कुमार सर्वजीत,चन्द्रशेखर,शशि भूषण सिंह, कार्तिक सिंह, भूदेव चौधरी,अख्तरूल इस्लाम शाहीन, शाहनवाज, समीर महासेठ,अनिता देवी,राहुल तिवारी,सुधाकर सिंह और अऩिल सहनी हैं. वहीं जेडीयू के तरफ से अधिकांश पुराने लोगों को ही मौका दिया जा रहा है. जेडीयू कोटे से जो लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमां खान, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी, शीला मंडल शामिल हैं. कांग्रेस ने जिन दो लोगों को मंत्री बनाने का फैसला लिया है उनमें कसबा से विधायक मो. अफाक आलम और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम शामिल हैं. हम कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ही मंत्री बन रहे हैं. नीतीश कुमार समर्थक एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी मंत्री बनाया जा रहा है.

    राजद से संभावित मंत्रियों की सूची
    तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, अनीता देवी, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, जितेंद्र राय, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, कुमार सर्वजीत, सुरेंद्र राम, शमीम अहमद, शहनवाज, मो. इसराइल मंसूरी, कार्तिक सिंह, समीर महासेठ

    जेडीयू से संभावित मंत्रियों की सूची
    बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी,मदन साहनी, दामोदर रावत,संजय झा, जमा खान,सुमित कुमार सिंह, लेसी सिंह

    कांग्रेस कोटे से-मो. अफाक आलम और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम
    हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा- संतोष मांझी बनाए जा सकते है मंत्री

    The post नीतीश कैबिनेट विस्तार, मंत्री बनने से पहले लेसी सिंह और राजद नेताओं का आया बयान, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात appeared first on Live Cities.

  • आज पटना हाईकोर्ट में क्या है खास; इन मामलों की होगी सुनवाई

    पटना, 16 अगस्त 2022। पटना हाईकोर्ट में आज इन मामलों की होगी सुनवाई :

    1. पटना हाईकोर्ट में गया के ऐतिहासिक विष्णुपद मंदिर से सटे फाल्गु नदी में खुले तौर पर डाले जा रहे कचडे और गन्दगी डाले जाने के मामले पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ इस मामलें पर सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में बूडको के एमडी को निर्देश दिया था कि वह जल्द वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने हेतु चुने गए कंपनी के साथ एग्रीमेंट कर काम को शुरू करें।

    2. पटना हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें पर सुनवाई की जाएगी।जस्टिस संदीप कुमार इस मामलें पर सुनवाई करेंगे। राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड ने जवाब दायर कर दिया था।आज याचिकाकर्ता के वकील अपना बहस जारी रखेंगे।

    3. पटना हाईकोर्ट में बिहार राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से सम्बंधित मामलें पर सुनवाई की जाएगी।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ आकांक्षा मालवीय की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।

    कोर्ट ने पिछली सुनवाई में इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को विस्तृत जानकारी एवं सुझाव देने को कहा था।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt
  • एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य गायत्री कुमारी के द्वारा किया गया

     

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रहटा में एक्ससेलेन्ट कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य गायत्री कुमारी ,मुखिया संघ के अध्यक्ष सह रहटा मुखिया राजेश रंजन,पिरमोकाम मुखिया बिनोद मिर्धा, सरपंच चंदन कुमार मंडल ,उपसरपंच अमरदीप कुमार गुड्डू, जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल,  के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन किया गया।

    पूर्व परीक्षा मैट्रिक एवं इंटर  में सफल हुए छात्र – क्षत्राओं को पुरस्कार  वितरित किया गया।पार्षद गायत्री कुमारी ने कही की कोचिंग के निर्देशक चंदन कुमार वर्मा के द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेल कूद ,लोक गायन,संस्कृति, संस्कार ,व्यवहारिक ज्ञान भी दी जाती है।मुखिया बिनोद मिर्धा ,राजेश रंजन,उप सरपंच अमरदीप कुमार गुड्डू ने कहा इस क्षेत के चर्चित कोचिंग है अच्छा रिजल्ट मिलता है इस संस्थान से ,बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

  • निजी विद्यालय में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय में भी बड़े ही सान के साथ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक कर्मियों ने तिरंगा फहराया। शिक्षा जगत से जुड़े मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। इसी क्रम में महिपाल नगर तेजा टोला स्थित आवासीय गोल्डन वैली इंग्लिश स्कूल में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। 

    वहीं विद्यालय के छात्र – छात्रा एवं शिक्षक कर्मियों ने प्रभात फेरी भी निकाला।  विद्यालय के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य, कविता,नाटक, चुटकुले एवं भाषण प्रस्तुत किया। मौके पर विद्यालय के निर्देशक मनीष कुमार ठाकुर, प्राचार्य जूही लाल, शिक्षिका स्वीटी कुमारी, चांदनी कुमारी, सोनी कुमारी, 

    नंदिनी प्रिया एवं विद्यालय के गोलू कुमार, बादल कुमार, अमोली कुमारी, काव्या शर्मा, धर्मवीर कुमार, अभिषेक कुमार, देव कुमार, मनीष कुमार, मोहम्मद अशरफ, कुर्बान, कमरान,  राजवीर कुमार, सुमित्रा कुमारी, सोना कुमारी, शिवानी कुमारी, राधा कुमारी, राधिका कुमारी, देव कुमार, अंशु कुमार, आयुष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूल के छात्र – छात्राएं शिक्षक कर्मी एवं अभिभावक गण मौजूद थे।

  • कदवा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

    मो० मुस्तकीम/ कदवा।

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कदवा में प्रखंड मुख्यालय,कदवा थाना,दुर्गागंज हॉस्पिटल सहित कई विभिन्न जगहों पर तिरंगा बड़े ही शान के साथ फहराया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया।

    मौके पर कदवा थाना प्रभारी विजय यादव, अंचल पदाधिकारी रविशंकर सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी, प्रमुख मंटू रविदास, पूर्व मंत्री हेमराज सिंह, रवि साह, अंजार आलम, ओमप्रकाश, विजय दास, जिला परिषद सदस्य सुमन,अवधेश विश्वास,मनोज मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण मुख्य रूप से मौजूद रहें। इस दौरान भारत माता के जयकारों से कदवा प्रखंड क्षेत्र गूंज उठा।

  • भाजपा प्रखंड व अन्य बुथ अध्यक्ष के कार्यालय में किया गया झंडातोलन।

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कोढ़ा नगर पंचायत के बुथ अध्यक्ष कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महेंद्र प्रसाद ने झंडा तोलन किया।वही इस कार्यक्रम में बुथ अध्यक्ष सोनी कुमारी, कृष्ण कुमार गुप्ता,अमन कुमार (जैम ) मुख्य रूप से मौजूद थे ।वही प्रखंड भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष भाजपा डोमन चौधरी के द्वारा झंडा तोलन किया गया ।

     झंडा तोलन उपरांत डोमन चौधरी जी के द्वारा इस अवसर पर निसहाय गरीब बच्चों के बिच कापी कलम व किताब का वितरण किया गया।  वही इस कार्यक्रम में भोला जी, शंभू चौधरी जी, ऋषभ राज जी, संजय शाह जी, जयप्रकाश राम जी, हरेंद्र कुमार जी, रजनीश जी, सुजीत, नितिन ,छोटू ,प्रीतम जी साथ ही बुथ अध्यक्ष सोनी कुमारी जी एवं समाज के सभी वर्ग के लोग उपस्थित साथ ही बच्चों काफी उत्साह देखा गया।

  • मैट्रिक व इंटर में सफल छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

    मो० मुस्तकीम / कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सागरथ में मुखिया राजेश लाल के नेतृत्व में मैट्रिक और इंटर में सफल छात्र- छात्राओं को मैडल देकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुखिया राजेश लाल ने तमाम छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य का कामना भी किया। वहीं कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परभेली में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    जिसमें बच्चों ने नृत्य, कविता, संगीत प्रस्तुत किया। वही कदवा के धुरिया नाट्य कला परिषद की ओर से भी प्रिंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जेएमएस स्टार पब्लिक स्कूल हचलपुर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।