Month: August 2022

  • धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 तेजा टोला बंगाली पाड़ा शिव मंदिर के समीप जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड वासियों द्वारा तिरंगा फहराया गया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड वासियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया गया। 

    मौके पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, निवर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम गिरी, युवा राजद के नगर अध्यक्ष वासुलाल, धीरेंद्र आर्य,लक्ष्मी पासवान, जयदेव, मुकेश कुमार, सत्येंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्ड नंबर 2 के गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • बिहार: रोहतास में 3 सगे भाइयों समेत 4 की मौत, एक-एक कर गई सभी की जान, इलाके में हड़कंप, सदमे में परिवार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के रोहतास (सासाराम) में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मरने वालों में तीन सगे भाई शामिल हैं. यह मामला कोचस नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 का है. मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग से लेकर जहरीली शराब तक को बताया जा रहा है. वहीं गलत दवा खाने की भी बात सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. जबकि दो शवों का अंतिम संस्कार परिजन पहले ही कर चुके थे.

    स्थानीय लोगों के मुताबिक़ वार्ड नंबर-13 के स्व अंजित चौहान के बेटे बबुआन चौहान (66) की तबीयत शनिवार को खराब हुई. और रविवार सुबह अचानक उसकी मौत हो गई. वहीं उसी मुहल्ले में सरयू चौहान के बेटे बिरेंद चौहान की मौत भी रविवार को हो गई. परिवार ने इन दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. जबकि दशरथ चौहान (50) की मौत देर रात हो गई। वहीं तीसरे भाई राजाराम चौहान (60) को परिजन इलाज के लिए बनारस ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. ऐसे में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

    एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. सोमवार को पुलिस ने दशरथ चौहान एवं राजाराम चौहान के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया. वहीं इस मामले पर कोचस थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा. वहीं परिजन कुछ भी कहने से परहेज कर रह रहे हैं. कुछ लोग जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि होम्योपैथ की कोई दवा पीने से मौत हुई है.

    The post बिहार: रोहतास में 3 सगे भाइयों समेत 4 की मौत, एक-एक कर गई सभी की जान, इलाके में हड़कंप, सदमे में परिवार appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव ने RJD कोटे के मंत्रियों की लिस्ट CM को सौंपी, सबकुछ फाइनल, कल होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी मंगलवार को होने जा रहा है. महागठबंधन की ओर से संभावित मंत्रियों के नाम लगभग तय हो गए हैं. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे. वहीं बिहार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास भी सीएम नीतीश के पास पहुंचे. बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों की लिस्ट तैयार है. ऐसे में कल होने वाले शपथ ग्रहण से पहले तेजस्वी यादव संभावित मंत्रियों कि लिस्ट लेकर सीएम के पास पहुंचे हैं. सीएम से मुलाकात के बाद महागठबंधन की ओर से बनने वाले मंत्रियों के नाम पर मुहर लग गई है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तीनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. जहां तेजस्वी यादव ने RJD उम्मीदवारों की सूची सीएम को सौंप दी. वहीं भक्त चरण दास ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट सीएम नीतीश को सौंपी. हो सकता है देर रात से सुबह तक संभावित मंत्रियों के पास फोन जाना भी शुरू हो जाएगा.

    अभी तक जो बाते सामने आ रही है उसके मुताबिक नीतीश-तेजस्वी सरकार में 35 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. जिसमें सबसे ज्यादा 16 आरजेडी के, जेडीयू के 13, कांग्रेस के 3 और हम के एक और एक निर्दलीय सुमित सिंह को नीतीश कुमार शपथ दिला सकते हैं. कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि अभी उनके दो मंत्री शपथ लेंगे बाकी एक मंत्री बाद में शपथ लेंगे. वहीं वाम दल सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है. वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. इससे पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है.

    RJD से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    तेज प्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आलोक मेहता, अवध बिहारी चौधरी (स्पीकर), ललित यादव, अनीता देवी, चंद्रशेखर, भाई बीरेंद्र, रणविजय साहू, सुनील सिंह, राहुल तिवारी, कार्तिक कुमार, सुधाकर सिंह

    JDU कोटे से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान और अशोक चौधरी का मंत्री बनना लगभग तय है.

    कांग्रेस: राजेश राम और शकील अहमद खां
    जीतन राम मांझी की पार्टी हम: मांझी के बेटे संतोष सुमन

    बताया जा रहा है कि आरजेडी के पास वो सभी मंत्रालय होंगे जो बीजेपी के पास थे. साथ ही जेडीयू के पास वही सारे विभाग होंगे जो एनडीए की सरकार में जेडीयू के पास थे. इसका मतलब हुआ कि जेडीयू गृह विभाग अपने पास ही रखेगी. वहीं स्पीकर का पद आरजेडी के खाते में जा सकता है. अब सवाल यह है कि इस गठबंधन में जो नए घटक दल हैं, कांग्रेस-लेफ्ट, उनकी भूमिका क्या होगी? नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता के मुताबिक़ आरजेडी अपने कोटे से मंत्रालय कांग्रेस और लेफ्ट को देगी. वहीं जेडीयू अपने कोटे से मंत्री पद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे को देगी. जेडीयू अपने कोटे से एक मंत्री पद जीतन राम मांझी की हम पार्टी को देने जा रही है. वहीं आरजेडी कांग्रेस को तीन मंत्री पद देने जा रही है और कांग्रेस के आलाकमान इस पर राजी हो चुके हैं.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    The post तेजस्वी यादव ने RJD कोटे के मंत्रियों की लिस्ट CM को सौंपी, सबकुछ फाइनल, कल होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार appeared first on Live Cities.

  • कोढा भाजपा मंडल महामंत्री के प्रतिष्ठान में किया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडातोलन

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढ़ा नगर पंचायत के गेराबारी मुख्य बाजार चौक पर प्रीति मेडिकल हॉल प्रतिष्ठान पर विनोद कुमार पूर्वे  ने झंडा तोलन किया। वह इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रीति मेडिकल हॉल की  प्रीति कुमारी ,

    विनोद कुमार पूर्वे, रमन कुमार झा मंडल महामंत्री कोढ़ा, मनोज सिंह ,भाजपा नेता मनोज ठाकुर ,राजकिशोर, छोटे लाल शर्मा ,प्रदीप पासवान ,अंजू देवी ,माला देवी, संजय साह, संजय भगत मौजूद थे।

  • प्रखंड जदयू कार्यालय में किया गया झंडातोलन

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कटिहार जिले के कोढा प्रखंड जनता जदयू के द्वारा गेरा बाड़ी बाजार जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह के आवासीय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम में कोढा प्रखंड के पूर्व प्रमुख वकील दास जी जदयू के वरिष्ठ नेता जयकुमार सिंह जी युवा नेता मिट्ठू दास जदयू प्रखंड उपाध्याय मोहम्मद मुजम्मिल अंसारी जी जदयू प्रखंड महासचिव बैजनाथ ऋषि जी

     जदयू महिला प्रकोष्ठ के नूतन देवी जी महादलित प्रकोष्ठ के वीरेंद्र ऋषि  जी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राहुल मालाकार जी युवा प्रकोष्ठ के युगल शर्मा जी जदयू नेता मोहन सहनी मंजूर मरांडी मोहम्मद यूनुस महेश रविदास जदयू पंचायत अध्यक्ष सहेंद्र रविदास विनोद रजक मुंशी मुर्मू विकास ततमा गणेश झा, अनिल साह, चिंटू सिन्हा रमेश महलदार रसिकलाल सिंह कुशवाहा नीरज चौरसिया मोहम्मद आफताब उर्फ पप्पू व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  • सौरीया में मुखिया ने किया झंडोत्तोलन कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण रहे मौजूद।

    पूनम कुमारी / डंडखोरा

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया पंचायत भवन में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा तिरंगा फहराया गया। सौरीया पंचायत के मुखिया निरंजन मंडल ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए पंचायत वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दिया।

    इस दौरान मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। मौके पर मुखिया निरंजन मंडल, वार्ड सदस्य इजहार खान, बिल्डर राय,शिवधारी केवट,बबलू पोद्दार, मो०टुलो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।

  • ट्राईबल्स फुटबॉल चैंपियनशिप का हुआ समापन, विजेता हरिशचंद्रपुर

     

    पूनम कुमारी / डंडखोरा।

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत द्वाशय में आदिवासी सरना क्लब द्वारा चार दिवसीय ट्राईबल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका सोमवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में हरिशचंद्रपुर (मालदा) की टीम अररिया की टीम को पराजित कर विजेता बना। विजेता टीम को पच्चास हजार का चेक एवं उपविजेता को तीस हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पार्षद मुकेश पोद्दार ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह से एक मंच मिलना खिलाड़ियों के लिए हौसला अफजाई का काम करती हैं।

    उन्होंने आयोजक कर्ता को तहे दिल से इस आयोजन के लिए धन्यवाद कहा। वहीं क्लब के उपाध्यक्ष अवधेश उरांव ने बताया कि इस तरह का खेल आगे भी जारी रहेगा,जिससे फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों का हौसला बुलंद रहे। मौके पर बड़ी संख्या में फुटबॉल के खिलाड़ी,दर्शक एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

  • मनिहारी में मना आजादी का 75वा स्वतंत्रता दिवस

    मनिहारी/मो॰ जैद 

    भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए है। इस शुभ अवसर पर आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। तब से हम 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाते आ रहे हैं।आज  पूरे भारत में  स्वतंत्रता दिवस को बरी खुशियो के साथ मनाया गया।  

    वही इस मौके पर मनिहारी क्षेत्र में झंडा तोलन किया गया। जिसमें मनिहारी अनुमंडल परिसर में मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने झंडा तोलन किया, मनिहारी अनुमंडल अस्पताल, मनिहारी अंबेडकर चौक,  बी पी एस सी हाई स्कूल, अनुमंडल परिसर स्थित वकालत खाना, प्रखंड- सह- अंचल कार्यालय, अग्नि श्मन केंद्र, बाल विकास परियोजना केंद्र, एंव  थाना परिसर सहित अन्य जगहों पर  राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। 

    वही इस मौके पर मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सहित सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

  • अचानक ऐसा क्या हुआ?, नीतीश कुमार ने करीबी उपेंद्र कुशवाहा का मंत्री की लिस्ट से काटा पत्ता, नाराज होकर दिल्ली गए!

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी मंगलवार को होने जा रहा है. महागठबंधन की ओर से संभावित मंत्रियों के नाम लगभग तय हो गए हैं. इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नाम मंत्रियों की लिस्ट से काट दिया गया है. जबकि उनका नाम लगभग तय माना जा रहा था. हालांकि इस बारे में अभी तक जेडीयू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऐसे में हो सकता है कि कल होने शपथ ग्रहण से पहले अंतिम मौके पर बड़ा फेरबदल हो जाए. अटकलें यह भी कि उपेंद्र कुशवाहा पटना दिल्ली चले गए हैं और वह 19 अगस्त को पटना आएंगे.

    24 घंटे पहले तक यह तय माना जा रहा था कि नई सरकार में जेडीयू कोटे से उपेंद्र कुशवाहा मंत्री बनेंगे. ऐसे में बिहार के सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री नहीं बनाया जा रहा है? यह सबको पता है कि उपेंद्र कुशवाहा और पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह के बीच कभी नहीं बनी, जबकि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से उनका रिश्ता काफी अच्छा है. इसके बाद भी अगर उपेंद्र कुशवाहा नई सरकार में मंत्री नहीं बन रहे हैं तो यह सोचने वाली बात होगी.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 अगस्त की रात को पटना के मौर्या होटल में कुशवाहा नेताओं की एक बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में जेडीयू में शामिल कई कुशवाहा नेता भी मौजूद थे. यह भी खबर है कि इस बैठक में जेडीयू के प्रदेश कमिटि के बड़े नेता भी शामिल हुए थे. इस बैठक में तय किया गया कि कुशवाहा समाज से जिन्हें भी मंत्री बनाना हो, नीतीश कुमार बना सकते हैं. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा को नहीं. ऐसे में सवाल उठता है कि इन नेताओं की उपेंद्र कुशवाहा से ऐसी क्या नाराजगी है? कहा तो यह भी जा रहा है कि इस बैठक में उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री नहीं बनाए जाने के निर्णय की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दे दी गई है.

    जदयू में पुराने चेहरों को फिर से मौका मिल सकता है. बताया जा रहा है कि बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान और अशोक चौधरी का मंत्री बनना लगभग तय है. बता दें कि अभी तक जो बाते सामने आ रही है उसके मुताबिक नीतीश-तेजस्वी सरकार में 35 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. जिसमें सबसे ज्यादा 16 आरजेडी के, जेडीयू के 13, कांग्रेस के 3 और हम के एक और एक निर्दलीय सुमित सिंह को नीतीश कुमार शपथ दिला सकते हैं. कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि अभी उनके दो मंत्री शपथ लेंगे बाकी एक मंत्री बाद में शपथ लेंगे. वहीं वाम दल सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है. वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. इससे पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है.

    RJD से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    तेज प्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आलोक मेहता, अवध बिहारी चौधरी (स्पीकर), ललित यादव, अनीता देवी, चंद्रशेखर, भाई बीरेंद्र, रणविजय साहू, सुनील सिंह, राहुल तिवारी, कार्तिक कुमार, सुधाकर सिंह

    JDU कोटे से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान और अशोक चौधरी का मंत्री बनना लगभग तय है.

    कांग्रेस: राजेश राम और शकील अहमद खां
    जीतन राम मांझी की पार्टी हम: मांझी के बेटे संतोष सुमन

    The post अचानक ऐसा क्या हुआ?, नीतीश कुमार ने करीबी उपेंद्र कुशवाहा का मंत्री की लिस्ट से काटा पत्ता, नाराज होकर दिल्ली गए! appeared first on Live Cities.

  • हथियार के बलपर युवक की मोबाइल छिनतई

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    आज 15 अगस्त की वजह से दोपहर बाद सड़को पर लोगों की चहलकदमी काफी कम थी, जिसका फायदा अपराधियो ने उठाया और एक युवक की हथियार की नोक पर मोबाइल की छिनतई कर ली

    पीड़ित मो0 जावीर आलम पिता मो०- जमील साo कोरतबाड़ी वार्ड नंबर 16 थाना-के.हाट ने बताया कि दिन के करीब 1 बजकर 5 मिनट में वह थाना चौक से पैदल अपने घर जा रहा था कि रंगभूमि चौक पर अज्ञात लड़‌‌का, जो अपने चेहरे पर मास्क लगाए था

    ब्लैक ब्लू रंग का गलैमर बाइक से रोक का सिल्वर कलर का बंन्दुक दिखाकर मेरा मोबाईल छिन कर पूर्णियाँ कालेज रोड तरफ भाग गया। इस संबंध में युवक ने के.हाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।