Month: August 2022

  • जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के ऑपरेटर काली पट्टी बांध करेंगे काम

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    अपनी 5 सूत्री मांगो को लेकर पूर्णिया जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र मे कार्यरत सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट 1 सितम्बर से  7 सितम्बर तक काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शित करेंगे। इस संबंध मे जानकारी देते हुए बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के पूर्णिया इकाई के जिलाध्यक्ष ने बताया

    की बिहार विकास मिशन के द्वारा सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट की मांगो को पुरा नही किये जाने के कारण यह विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस सबंध मे पूर्णिया के जिला पदाधिकारी को ज्ञापन दे दिया गया है

    विद्दित हो कि जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर विकसित बिहार के सात निश्चय मे एक निश्चय आर्थिक हाल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एव कुशल युवा कार्यक्रम के कार्यो का क्रियांवन किया जाता है।

  • पटना हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें राज्य सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि नीति में कोई परिवर्तन नहीं होगा

    कोर्ट को राज्य सरकार की ओर कुछ बताया गया कि गलत तरीके से बने मकानों को तोड़े जाने की नीति जारी रहेगी।

    पिछली सुनवाई में जस्टिस संदीप कुमार इस मामलें पर सुनवाई करते हुए जानना चाहा कि बदली राज्य सरकार की इस सम्बन्ध में क्या नीति है।हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव को इस सम्बन्ध में हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था।

    कोर्ट ने राज्य सरकार को बिहार राज्य आवास बोर्ड के दोषी अधिकारियों और जिम्मेवार पुलिस वाले के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई की कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा।कोर्ट ने कहा कि इनके रहते इस क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन कर मकान बना लिए गए।इस सम्बन्ध में हलफनामा दायर कर कार्य योजना पेश करने का निर्देश दिया।

    इससे पहले की सुनवाई में बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से वरीय अधिवक्ता पी के शाही ने बहस की थी।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी मकान बने है,उनका निर्माण वैध ढंग से नहीं किया गया है।

    उन्होंने कोर्ट को बताया कि आवास बोर्ड ने जो भी नियमों के उल्लंघन मकान बने है,उन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया,लेकिन वे नहीं आवास बोर्ड के समक्ष नहीं आए।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    आज कोर्ट द्वारा नियुक्त एमिकस क्यूरी संतोष कुमार सिंह ने कोर्ट के समक्ष बहस किया।उन्होंने कहा कि राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में हटाने की कार्रवाई सही नहीं थी।हटाने के पूर्व संचार माध्यमों में उन्हें नोटिस दे कर जानकारी देना चाहिए था।

    उन्होंने कहा कि नागरिकों को मनमाने ढंग से नहीं हटाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि या तो उन्हें उचित
    दिया जाए या उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 1सितम्बर,2022 को की जाएगी।

    इससे पूर्व की सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने पक्ष प्रस्तुत करते हुए कोर्ट को बताया था कि ये मामला सुनवाई योग्य नहीं हैं।साथ ही उनका कोई कानूनी अधिकार नहीं बनता है।

  • पप्पू यादव ने साफ कह दिया-अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने का संकल्प लें बिहार सरकार

    लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध एक चुनौती है, जिसे खत्म करने के लिए राज्य की नई सरकार को संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार, अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने की दिशा में आगे बढ़े, तभी प्रदेश के आम लोग सुरक्षित महसूस करेंगे.

    पप्पू यादव ने मंगलवार को नालंदा के चण्डी थाना के अफ़ज़ल बिगहा गांव निवासी अवनीश कुमार (पिता बालबृंद प्रसाद) के परिजनों से मुलाकात की. जिनकी हत्या अपराधियों ने बीते दिनों अगवा करने के बाद कर दी थी. जाप प्रमुख ने युवा अध्यक्ष राजू दानवीर के साथ मिलकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा देते हुए कहा कि अगर प्रशासन सिर्फ शराब, बालू, जमीन में उलझी रहेगी तो आम लोगों का क्या होगा?.

    पप्पू यादव ने इस मामले में डीएसपी से बात की और उनसे एसआईटी जांच के लिए आग्रह किया. पप्पू यादव ने कहा कि अवनीश के मामले का खुलासा एक सप्ताह में हो और अपराधियों को सजा स्पीडी ट्रायल से हो. इसके लिए हम मुख्यमंत्री जी को पत्र भी लिखेंगे. उन्होंने कहा कि यह घटना वीभत्स है.ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाना जरूरी है, ना कि राजनीति करना.

    इससे पहले पप्पू यादव बिहार शरीफ न्यायालय में आचार संहिता के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर हुए, जहां उन्हें बाइज्जत बरी किया गया. इसकी जानकारी युवा प्रदेश राजू दानवीर ने दी और कहा कि हम और हमारी पार्टी कोर्ट का सम्मान करते हैं. सच में देर हो सकती है, लेकिन सच पराजित नहीं होता है. यही वजह है कि आज माननीय न्यायालय ने जनता के सेवक आदरणीय पप्पू यादव को बरी कर दिया. इसके लिए न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं.

    राजू दानवीर ने कहा कि जाप सुप्रीमो दिल्ली से सीधे नालंदा की भूमि पर आए, जहां उन्हें अफ़ज़ल बिगहा गांव निवासी अवनीश कुमार की हत्या की जानकारी मिली, तो हम वहां गए और पीड़ित परिजनों को न्याय के लिए भरोसा दिलाया. मौके पर जन अधिकार पार्टी और युवा परिषद के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    The post पप्पू यादव ने साफ कह दिया-अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने का संकल्प लें बिहार सरकार appeared first on Live Cities.

  • Indian Railways : गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच 31 अगस्त को चलेगी स्पेशल ट्रेन


    बरौनी यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गुवाहाटी से जम्मूतवी के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है।यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से दिनांक 31अगस्त को परिचालित की जायेगी।गाड़ी संख्या 05612 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल दिनांक 31.08.2022 को गुवाहाटी से 08.30 बजे खुलकर 21.20 बजे कटिहार, 22.28 बजे नौगछिया, 23.35 बजे खगड़िया, अगले दिन 00.50 बजे बरौनी, 03.30 बजे हाजीपुर, 05.55 बजे छपरा रूकते हुए 02.09.2022 को 09.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

    यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से खुलकर कामाख्या, गोपलपारा टाउन,न्यू बोगांईगांव,न्यू अलीपुरद्वार,न्यू कूच बिहार,रानीनगर जलपाईगुड़ी,न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज,कटिहार,नौगछिया, खगड़िया,बरौनी,हाजीपुर,छपरा, सिवान, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रूकते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 14 कोच होंगें।उक्त जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी।

    [rule_21]

  • बाइक चोरी करते 2 चोर रंगे हाथ धराया ग्रामीणों ने की पिटाई

     

    पूर्णिया:-बमबम यादव

     जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर राजस्व हाट से बाइक चोरी कर रहे दो शातिर चोर को लोगो ने रंगे हाथ पकड़ जमकर पिटाई की। उसके बाद धमदाहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया

    मिली जानकारी के अनुसार बिशनपुर पंचायत के तुलसी कुड़िया गाँव के निवासी रीना मण्डल अपने सुपर स्पलेंडर मोटर साइकिल से बिशनपुर राजस्व हाट गए थे। इसी बीच हाट में भीड़ का फायदा उठाते हुए दो शातिर चोर बाइक चुराकर भागने लगे। इसी बीच बाइक मालिक की नजर चोर पर पड़ गई और हल्ला करते हुए बाइक के पीछे दौड़े। वही हल्ला सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और चोर को चारों तरफ से घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी

    वही इस घटना की जानकारी मिलते की धमदाहा पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों शातिर चोर को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान चोरो के पैकेट से दर्जनों की संख्या में मास्टर चाभी बरामद हुई है। पकड़े गए बाइक चोर की पहचान किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन नंबर एक के वार्ड नंबर 10 निवासी उमेश मंडल का पुत्र नंदन कुमार मण्डल एवं माधव नगर तिरासी टोला निवासी ओमप्रकाश चौधरी के पुत्र जयवीर चौधरी के रूप में हुई है।

  • कोढा में धूमधाम के साथ मनाया गया तीज व्रत

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में भी तीज काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसमें ग्रामीण इलाकों में भी पति की दीर्घायु होने की कामना का पर्व तीज पारंपरिक तौर तरीके से मनाया गया। इसको लेकर दिनभर पूजा अर्चना की भीड़ लगी रही। इधर चौठी चांद का पर्व भी पुरानी रीति रिवाज के साथ मनाया गया। 

    भादो मास के शुक्ल पक्ष  को मनाया जाने वाला इस पर्व के दौरान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना की गई। वर्त रखने वाली इन्दु कुमारी ने बताई की  यह पर्व दांपत्य और पति  की सुरक्षा व लंबी आयु लिए बहुत ही खास है। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास के साथ पूजा अर्चना करती है। वहीं जिन महिलाओं की शादी के बाद यह पहला तीज था। वह इसको लेकर खास उत्साहित थी। 

    वही पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक देखी गई। वही तीज पर्व को लेकर बाजारों मैं भी चाहल पहल देखी गई वही फल की कीमत में काफी उछाल आने पर लोगों में थोड़ी नाराजगी व्याप्त हुई है वही तीज पर्व करने वाले श्रद्धालु महंगे दामों में फल सिंगार की समान खरीद कर भी पूजा अर्चना किया।

  • परमान नदी में डूबे 13 वर्षीय बच्ची का शव मंगलवार को बरामद

    अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

    फारबिसगंज:– बथनाहा ओपी क्षेत्र के पिपरा घाट में दो दिन पूर्व परमान नदी में डूबी बच्ची का शव मंगलवार की सुबह काफी खोजबीन के बाद बरामद कर लिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बथनाहा ओपी क्षेत्र के शाहबाजपुर वार्ड संख्या 11 मंडल टोला निवासी लक्ष्मण मंडल की 13 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी परमान नदी के किनारे खेलने गई

    थी इस उसका दौरान पैर फिसल जाने से वह नदी में गिर गई। जिसकी सूचना परिजनों सहित आसपास के क्षेत्र में फैल गई। स्थानीय गोताखोर के सहयोग से काफी मशख्त के बाद जब शव बरामद नही हुआ तो इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गई। तदोपरांत एनडीआरएफ गोताखोर व ग्रामीणों के द्वारा घटना के बाद से ही काफी खोजबीन करने के बाद भी शव नहीं मिला

    जिसके बाद मंगलवार को पिपरा घाट के समीप ग्रामीणों ने पानी में तैरते हुए एक लाश को देखा जिसकी सूचना पीड़ित परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे पीड़ित परिजन ने शव की पहचान अपनी पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में किया।

  • कालाजार से बचाव हेतु छिड़काव कर्मीयों को सोमवार को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    कोढ़ा/शंभु कुमार 

    बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर जिला भैक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह के आदेशानुसार कालाजार बिमारियों से बचाव हेतु कोढ़ा,समेली,बरारी के छिड़काव कर्मीयों को सोमवार को 11बजे दिन से प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

    जिसमें कि कार्य क्षेत्रों में बेहतर तरीके से गुणवत्ता छिड़काव हो , उपकरणों की जानकारी, बेहतर कार्य करने के तरीके , कार्य प्लानिंग इत्यादि के विषय पर प्रशिक्षण के दौरान विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी  ।वही इस संदर्भ में केटीएस अमरनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण हेतु सभी छिड़काव दल पुर्व में ही सूचना उपलब्ध करा दी गई है।

  • पीएम तो दूर सीएम भी नहीं रह पाएंगे नीतीश, जहानाबाद पहुंचे सुशील मोदी का महागठबंधन पर हुआ करारा प्रहार

    जहानाबाद पहुंचे सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार, लालू परिवार और साथ ही महागठबंधन पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला।

    सुशील मोदी ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. अगर ऐसा होता भी है तो सोच लीजिए देश की स्थिति क्या हो जाएगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बिहार दौरे को लेकर हमला बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा कि तेलंगाना की स्थिति खुद ही खस्ताहाल है और उनका जनाधार वहां घट रहा है। बाई इलेक्शन में वह हार चुके हैं. जो लोगों अपने राज्य में नकार दिए जा रहे हैं और जिन का जनाधार घट रहा है वही लोग बीजेपी के खिलाफ फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं।

    सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि केसीआर गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा का फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं. जितने भी राज्य के मुख्यमंत्री हैं वह पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि राजद कभी भी नीतीश कुमार को झटका दे सकती है और अपना मुख्यमंत्री बना सकती है.

    क्योंकि बिहार विधानसभा का अध्यक्ष राजद का है और जदयू को तोड़कर राजद अपना मुख्यमंत्री बना लेगी. सीएम आपकी बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं. इस पर सुशील मोदी ने कहा कि सीएम बहुत चीजों को गंभीरता से लेते हैं लेकिन उनके गंभीर सवालों को चुप्पी साध लेते हैं.सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार गंभीर सवालों पर चुप्पी साध लेते हैं और हल्की फुल्की बात करके डायवर्ट कर देते हैं।

    उन्होंने कहा कि सीएम मुझ पर दया करने के बजाय अपनी चिंता करें कि वह कब तक सीएम रहेंगे. दरअसल सुशील मोदी जहानाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने आए थे जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इससे पहले भी सुशील मोदी सीएम पर हमला करते हैं और नीतीश कुमार भी उनको करारा जवाब देते रहे हैं।



  • 2024 में मोदी को घेरने का प्लान!, सुशील मोदी बोले-तेलंगाना सीएम KCR-CM नीतीश मुलाकात विपक्षी एकता का ताजा कॉमेडी शो

    लाइव सिटीज पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 31 अगस्त को राजधानी पटना में मुलाकात होगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच मौजूदा राष्ट्रीय राजनीति को लेकर चर्चा होगी. केसीआर-CM नीतीश की मुलाकात को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी लालू प्रसाद की तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हैं. उनका जनाधार खिसक रहा है और नीतीश कुमार से उनका मिलना विपक्षी एकता के कॉमेडी शो का ताजा एपीसोड होगा.

    सुशील मोदी ने कहा कि तेलंगाना में हाल के विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस दुब्बक और हुजूराबाद, दोनों जगह पराजित हुई. हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में जहां भाजपा 4 से 48 सीट पर आयी, वहीं टीआरएस 99 से घट कर 56 सीटों पर रह गई. उन्होंने कहा कि 2019 के संसदीय चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना की 4 सीटें जीतीं, जबकि मुख्यमंत्री केसीआर अपनी बेटी कविता को नहीं जिता पाए. 2014 में लालू प्रसाद भी अपनी बेटी को लोकसभा नहीं भेज पाए थे.

    सुशील मोदी ने कहा कि केसीआर परिवार के पांच लोग मंत्री-विधायक हैं. वे अंधविश्वासी ऐसे हैं कि मुख्यमंत्री के रूप में कभी सचिवालय नहीं गए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, केसीआर और नीतीश कुमार अपने-अपने राज्य में जनाधार खो चुके हैं. ये लोग भ्रष्ट और परिवादी दलों को साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पराजित करने का सपना देख रहे हैं.

    सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता मेढक तौलने जैसा हो गया है. विपक्ष का हर नेता खुद को पीएम मैटेरियल मान रहा है, जबकि कांग्रेस राहुल गांधी पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं. उन्होंने कहा कि विपक्षी मुख्यमंत्रियों का मेलजोल दरअसल भाजपा के बढ़ते जनाधार और प्रधानमंत्री मोदी की अपार लोकप्रियता से डरे-सहमे लोगों की हताशा का परिणाम है.

    The post 2024 में मोदी को घेरने का प्लान!, सुशील मोदी बोले-तेलंगाना सीएम KCR-CM नीतीश मुलाकात विपक्षी एकता का ताजा कॉमेडी शो appeared first on Live Cities.