Month: August 2022

  • भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण, 5G, लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. लाल किले की प्राचीर से नौवीं बार जब वो देश को संबोधित कर रहे थे तो बार-बार 130 करोड़ जनता की सामूहिक चेतना और ताकत का जिक्र हुआ. वहीं नरेंद्र मोदी ने साफ संकेत दे दिए कि देश को लूटने वाले भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएंगे. राजनीति में परिवारवाद नहीं चलेगा. 80 मिनट से ज्यादा के भाषण में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण और महिलाओं के सम्मान से लेकर कई बातों का जिक्र किया. दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश ही नहीं, दुनिया के हर कोने में आन-बान और शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सम्मान की बात की. उन्होंने देशवासियों को महिलाओं का अपमान न करने का संकल्प दिलवाया. आइये आगे जानते हैं लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.

    लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-डिजिटल ट्रांजैक्शन जिस तेजी से बढ़ा है, उससे पता चलता है कि हम कितनी तेजी से बदल सकते हैं. डिजिटल इंडिया का सपना गांव से पूरा होगा. जल्दी ही वहां 5 जी जाएगा. आज चार लाख कॉमन सर्विस सेंटर चल रहा है. ये प्रमाण है कि हम डिजिटल हब बन सकते हैं ये देशक टेक्नोलॉजी का होने वाला है और हमें अपने युवाओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. हमारे पास काफी अवसर है.

    2.पीएम मोदी ने कहा-हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं. ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी.

    3.पीएम मोदी बोले-दो बीमारियों का जिक्र करना चाहूंगा-भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद. एक तरफ रहने के लिए घर नहीं है और दूसरी तरफ चोरी का माल रखने के लिए जगह नहीं है. हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना है. हमने डीबीटी के जरिए 2 लाख करोड़ रुएप गलत हाथों में जाने से बचाए हैं, हमारी कोशिश है जिसने देश को लूटा है वो लौटाएगा भी. बचने नहीं देंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जीत हो, मुझे इसका 130 करोड़ लोगों से आशीर्वाद चाहिए, ताकत चाहिए. ये दीमक है। देश को खा रहा है.

    4.पीएम मोदी बोले-परिवारवाद हमारी अनेक संस्थाओं को अपने लपेटे में ले चुका है. मैं देशवासियों से कहता हूं हम देश को परिवारवाद से मुक्ति दिलाएं. राजनीति में भी परिवारवाद ने नुकसान पहुंचाया है. भाई भतीजावाद के खिलाफ लड़ाई में आपका साथ और आशीर्वाद चाहता हूं.

    5.पीएम मोदी बोले-जब दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन पर शक हो रहा था तब हमारे गांव देहात से लेकर शहरों तक 200 करोड़ डोज लेकर दुनिया को चौंका दिया

    6.पीएम मोदी बोले-अब राज्य हो या केंद्र, कोई सरकार को उन्हें युवाओं की आकांक्षाओं के लिए काम करना होगा. वो इंतजार के मूड में नहीं हैं. 75 साल के सपने को अपनी आंखों के सामने पूरा होते हुए देखना चाहते हैं.

    7.पीएम मोदी बोले-आइए आज पांच प्रण लेते हैं, पंचप्रण ताकि आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरे हो सकें पहला-विकसित भारत, दूसरा-गुलामी के सारे अंश को दूर कर दें, तीसरा-अपने विरासत पर गर्व करना सीखिए, चौथा प्रण- एकता और एकजुटता, पांचवां प्रण-नागरिकों का कर्तव्य, और इससे पीएम-सीएम भी बाहर नहीं है.

    8.पीएम मोदी बोले-आने वाले 25 साल में हमें कोई ताकत विकसित भारत बनाने से रोक नहीं सकती. आज जो युवा 20-25 साल के हैं वो जब देश आजादी का 100 साल मना रहा होगा तब 50-55 के होंगे. वो आज मेरे साथ संकल्प लेकर चलें. ये बीच वाला समय उनके लिए ही नहीं देश के लिए स्वर्ण काल होगा.

    9.पीएम मोदी बोले-हमें देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए, चाहे हमें वो भाषा आती हो या नहीं. हम सोचे कि हमारे पूर्वजों ने ही इसे दुनिया को दिया है जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे.

    10.पीएम मोदी बोले-हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं, हर कंकड़ में शंकर देखते हैं, नदी में माँ देखते हैं, घर में भी बेटे-बेटी एक समान हों. इसके बिना एकता नहीं हो सकती. हमें सारे भेद दूर कर इंडिया फर्स्ट एप्रोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

    1. पीएम मोदी बोले-आज मेरी सेना के जवानों के जितना सैल्यूट करूं कम है. मौत को मुट्ठी में लेकर चलता है ये जवान. सेना के अधिकारियों को भी सैल्यूट है जिन्होंने तय कर लिया कि 300 साजो सामान हम बाहर से नहीं खरीदेंगे. इसे भारत में ही बनाने पर जोर दिया. मैं छोटे बच्चों को भी सैल्यूट करता हूं जो कह रहे हैं कि उन्हें विदेशी खिलौना नहीं चाहिए.

    The post भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण, 5G, लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें appeared first on Live Cities.

  • युवाओं को तोहफा, CM नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने का किया ऐलान, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. इस दौरान सीएम ने नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की. तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी. उसी का उल्‍लेख करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्‍य में 10 लाख तो क्‍या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. सीएम नीतीश के इस ऐलान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि नौजवान के दिल में जो उम्मीद थी उसको साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. बेरोजगारी का मुद्दा हमलोगों का सबसे बड़ा मुद्दा था ये बहुमत भी उसी का था.

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि गांधी मैदान से नीतीश कुमार ने कहा है कि दस लाख नौकरियां दी जाएंगी. इसको आगे बढ़ाकर 20 लाख भी किया जाएगा. आज हर एक बिहार के नौजवान की उम्मीद थी, जो ख्वाहिश थी उसको हम लोग साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. इससे बड़ा प्लेटफॉर्म क्या हो सकता है कि गांधी मैदान से मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हम लोग साथ मिलकर नौजवानों को नौकरी देंगे. तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी हटाना हमारा सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. इसी के आधार पर हमें जनादेश मिला है. यही मुद्दा है.

    पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के भाषण में 20 लाख रोजगार को लेकर की गई घोषणा को लेकर तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट किया और लिखा है कि अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान:- 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी. जज्बा है बिहारी, जुनून है बिहार, उत्तम बिहार का सपना करना है साकार.

    इससे पहले 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी और रोजगार की बात की. साथ हो उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार सरकार आने वाले दिनों में युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का काम करेगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिले चाहे सरकारी या उसके बाहर, दस लाख क्या हम लोगों का मन है इसे 20 लाख तक पहुंचाएं. वहीं सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और आगे की योजना पर बात की. उन्होंने कहा कि सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट का काम शुरू हो रहा है. रात में एक-एक गांव में रोशनी रहेगी. यह सब काम भी हो रहा है.

    The post युवाओं को तोहफा, CM नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने का किया ऐलान, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाँधी मैंदान में ध्वजारोहण किया

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाँधी मैंदान में ध्वजारोहण किया

    flag

    The post मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाँधी मैंदान में ध्वजारोहण किया appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • Independence Day: पूरे देश में जश्न का माहौल, आजादी के दिन बिहार CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी का खास संदेश

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. इस मौके पर पूरे देश में आयोजन हो रहे हैं और तिरंगा फहराया जा रहा है. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य और देश को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में CM नीतीश ने झंडोत्तोलन किया है. महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद पहली बार उन्होंने तिरंगे को सलामी दी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

    76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि सभी राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, आइए हम सब मिलकर देश की आजादी के लिए, देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन करें. सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

    बता दें कि 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में कुल नौ विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. इस बार भी आम लोगों को यहां अनुमति नहीं दी गई है. राज्यवासी टीवी चैनलों पर मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुन सकेंगे. वहीं सुरक्षा को देखते हुए 51 स्थलों पर 85 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम भी 24 घंटे कार्यरत रहेगा. अतिरिक्त बल के साथ एंबुलेंस, दमकल आदि की सुविधा है. कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. गांधी मैदान में केवल पास धारकों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा.

    बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आवास पोलो रोड में झंडोतोलन किया. इस मौके पर कई विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तिरंगा फहराया. वहीं बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने तिरंगा फहराया. इस कार्यक्रम में विधानसभा के सदस्य शामिल हुए. बतातें चलें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर पूरे साल अलग-अलग जगह पर समारोह किए गए हैं. पटना में भी हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर आम लोगों को इस समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं है. हालांकि पूर्व की तरह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

    The post Independence Day: पूरे देश में जश्न का माहौल, आजादी के दिन बिहार CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी का खास संदेश appeared first on Live Cities.

  • आजादी के अमृत महोत्सव पर ABVP ने निकाली तिरंगा यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल

    देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसको लेकर जहानाबाद में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 1 दिन पहले जहां एक संस्था द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

    वहीं आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त, 2022 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. यात्रा में जहानाबाद के स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों के छात्र भी शामिल हुए.

    देशभक्ति धुनों पर 14 अगस्त की सुबह 10 बजे हजारों लोग जब करीब एक किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर आगे बढ़े, तब पूरा वातावरण देशभक्ति में डूब गया. यह बिहार के इतिहास का सबसे लंबा झंडा बताया जा रहा है.



    यात्रा की शुरुआत शहर के इंडोर स्टेडियम से हुई। ऐतिहासिक गांधी मैदान में जाकर यात्रा समाप्त किया गया।

  • ‘अरे भाजपाइयों याद करो जब फर्नांडीस और नीतीश कुमार ने अछूत से छूत बनाया’, उपेन्द्र कुशवाहा का करारा पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद से बीजेपी-जदयू नेताओं के बीच बयानबाजी का दौड़ लगातार जारी है. गठबंधन टूटने से खफा भाजपा नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं जदयू नेता भी भाजपा नेताओं के हर वार का पलटवार कर रहे हैं. इस बीच सुशील मोदी के जदयू का आरजेडी में विलय होने के बयान का पलटवार करते हुए जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी के पुराने इतिहास की चर्चा की है. उन्होंने अपने पुराने ट्वीट की रिट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी को भारतीय राजनीति में अछूत माना जाता था जिसे जार्ज-नीतीश की जोड़ी ने मुख्या धारा में लाने का अवसर दिया था.

    उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सुशील मोदी जी का बयान कि जद (यू.) का राजद में विलय हो जाएगा, अत्यंत आपत्तिजनक ही नहीं अपमानजनक भी है. भाजपा के नेता लोग लगातार गलबज्जा कर रहें हैं कि भाजपा ने बड़ी कृपा की हमारी पार्टी और हमारे नेता पर, केन्द्र में मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने आगे कहा कि अरे भाजपाई भाईयों, जरा याद करो वर्ष 1995-96 के पहले का अपना इतिहास. तब देश में आप एक अछूत पार्टी के रूप में जाने जाते थे. कोई भी दल आप से दोस्ती नहीं करना चाहता था. ठीक उसी दौर में आपके लिए फरिश्ता बन कर आए समता पार्टी के तत्कालीन नेता श्रधेय स्व. जॉर्ज फर्नांडिस और श्री नीतीश कुमार, जिन्होंने ने भाजपा के मुम्बई अधिवेशन में भाग लिया और तब समता पार्टी से गठबंधन की नींव पड़ी. भाजपा अछूत से छूत बनी.

    उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा कि अगर जॉर्ज फर्नांडिस और नीतीश कुमार की कृपा नहीं हुई रहती न, तो आज कोई अता पता नहीं रहता आपका. कृतघ्नता की सीमा पार गए, बयानवीरों. जरा सा भी कुछ बचा हो आपके अन्दर तो याद कीजिए 1995-96 के अपने इतिहास को. ऐसे देश जानता है कि आपकी पार्टी जब देश का इतिहास ही बदलने की घृणित कोशिश में लगी है तो पार्टी का इतिहास भुल गए तो कौन सी बड़ी बात हो गई.

    बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद से पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी आरजेडी और जदयू पर हमलावर है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि यह बात हजम नहीं होगी कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी बचाने के लिए फिर लालू प्रसाद की शरण में गए. जद-यू न तो राजद-कांग्रेस जैसा वंशवादी है, न भाजपा की तरह संगठन आधारित. नीतीश कुमार के बाद इसका कोई भविष्य नहीं. यह पार्टी राजद में विलय करेगी या विलीन हो जाएगी. दरअसल सुशील मोदी ने कई ट्वीट करते हुए जेडीयू, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और आरजेडी पर निशाना साधा था.

    The post ‘अरे भाजपाइयों याद करो जब फर्नांडीस और नीतीश कुमार ने अछूत से छूत बनाया’, उपेन्द्र कुशवाहा का करारा पलटवार appeared first on Live Cities.

  • वेब सीरीज ‘लवर्स’ का निर्देशन करेंगे अभिजीत राजपूत, कहा-युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की वजह से घरों में कैद हो रही है

    लाइव सिटीज पटना: फैशन फोटोग्राफी के बाद म्यूजिक वीडियो बनाने वाले मशहूर निर्देशक अभिजीत जल्द ही वेब सीरीज ‘लवर्स’ लेकर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन अभिजीत राजपूत ही करेंगे. इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वेब सीरीज ‘लवर्स’ की शूटिंग साल 2022 के अंत तक शुरू होगी. सीरीज यूथ बेस्ड होने वाली है. इसकी कहानी आज के दिनों की है, जिसे अभिजीत अपने तरीके से प्रस्तुत करने वाले हैं.

    अभिजीत राजपूत कहते हैं कि लोग उन्हें फिल्मों का निर्देशन करने के लिए एप्रोच करते हैं, लेकिन वे उन्हें मना कर देता हैं, क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें एक निर्देशक के रूप में अपने आपको और अधिक पॉलिश करने की जरूरत है. वे आज की पीढ़ी के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि हमारी युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की वजह से अपने घर पर फंस रही है. वे बहुत अधीर हो गए हैं. अगर उन्हें एक कलाकार बनना है तो उन्हें अपने घर से बाहर कदम रखना होगा, चीजों को देखना होगा, आसपास की चीजों को देखना होगा, जितना हो सके एक्स्प्लोर करें. कृपया अपने सपनों को समय दें, हार न मानें.

    म्यूजिक इंडस्ट्री से होने के नाते अभिजीत का लक्ष्य प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देना और उन्हें अपने संगीत लेबल के तहत लॉन्च करना है. चूंकि बड़े बैनरों के लिए भी जोखिम उठाना और भूमिगत या नौसिखिया कलाकारों को मौका देना मुश्किल हो गया है. इन दिनों हमारे पास बहुत सारे कलाकार हैं और उनके पास जितनी प्रतिभा है वह अविश्वसनीय है. बड़े बैनर अब अपने बैनर के लिए परिष्कृत कलाकार चाहते हैं. अभिजीत नए लोगों को मौका देने के सिद्धांत का भी पालन करते हैं, चाहे वह मेकअप आर्टिस्ट, स्टाइलिस्ट या फोटोग्राफर हो. हर नए प्रोजेक्ट में एक नई टीम होती है, जो प्रोजेक्ट को एक ताजगी देती है.

    अभिजीत ने पंजाबी गायक टी-जे (तरनजीत सिंह) अभिनीत कुर्बान (2015) के साथ एक संगीत वीडियो निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की, जो टाइम्स म्यूजिक लेबल पर रिलीज़ हुई थी. उन्होंने कहा कि कुर्बान देखने के बा, लोक गायक सारथी के ने मुझे फोन किया और उनके लिए एक संगीत वीडियो निर्देशित करने के लिए कहा. मैं इसे अच्छी तरह से करने में कामयाब रहा और लोक गायक को एक आधुनिक गायक में बदल दिया. तब से मैंने 50 से अधिक संगीत वीडियो किए हैं और पिछले 7-8 वर्षों में रेमंड, सब्यसाची, अनीता डोंगरे, पीएनजी ज्वैलरी और कई अन्य फैशन ब्रांडों के लिए 10+ डिजिटल – कॉर्पोरेट ऐड फिल्मो के डायरेक्शन किया है. अभिजीत ने अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक “वेटिंग बाय टू निंजा” का भी निर्देशन किया है, जिसे विशेष रूप से एक अंग्रेजी मनोरंजन संगीत चैनल VH1 द्वारा चलाया गया था. अब अभिजीत एक म्यूजिक वीडियो स्पेनिश आर्टिस्ट के साथ शूट करने की योजना बना रहे हैं, बाकी सारी टीम इंडियन होगी.

    The post वेब सीरीज ‘लवर्स’ का निर्देशन करेंगे अभिजीत राजपूत, कहा-युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की वजह से घरों में कैद हो रही है appeared first on Live Cities.

  • बसंत विहार में डेढ़ किलोमीटर तक युवाओं ने लगाया तिरंगा पताका

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर लालगंज पंचायत के बसंत बिहार निवासी समाजसेवी आकाश आनंद उर्फ छोटू सिंह एवं अंकुश सिंह तथा मोहल्ले के युवाओं के द्वारा बसंत बिहार से नेवालाल चौक को हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूर्ण रूप से सुसज्जित किया गया है।

    सभी युवाओं के द्वारा लगभग डेढ़ किलोमीटर तक सड़क के ऊपर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव को और भी यादगार बना दिया। मोहल्लेवासियों से पूछने पर बताया कि आजतक कभी भी मोहल्ले में इतने भव्य स्तर पर स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया गया था, आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर सभी हर्षोल्लास से भरे हुए हैं एवं भाइचारे के साथ स्वतंत्रता दिवस म

    नाने का संदेश दे रहे हैं। वही इस संबंध में समाजसेवी आकाश आनंद उर्फ छोटू सिंह ने बताया कि इस बार बसंत बिहार के दर्जनों युवा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित हैं और सब एकजुट होकर बसंत विहार से नेवालाल चौक तक तिरंगामय कर दिया गया है। जिससे लोगों में राष्ट्रभक्ति का संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस काम को करने के लिए यहां के युवा तथा बच्चे भी इस काम को करने में काफी उत्साह के साथ लगे हुए है। इस मौके पर बसंत बिहार के युवा अंकुश सिंह, अमन कुमार, राजीव कुमार, बंटी सिंह, रोशन सिंह, निशांत कुमार, सोनू सिंह, रोहित सिंह इत्यादि लगे हुए थे।

  • कटिहार में महाकाल सेना द्वारा निकाला गया 170 मीटर का तिरंगा यात्रा

    मनीष कुमार / कटिहार।

    अमृत महोत्सव के अवसर पर कटिहार में महाकाल सेना के द्वारा निकाला गया 170 मीटर का तिरंगा यात्रा। कटिहार हरिशंकर नायक से राजेंद्र स्टेडियम तक इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में आम और खास लोगों ने भाग लिया, विशेष रुप से उपस्थित विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि वाकई देश की आन,बान और शान इस तिरंगा यात्रा में शामिल होना अपने आप में गौरव का क्षण है।

    मौके पर शिवानंद, राजीव सिंह, हीरालाल राही, दिलीप कुमार, अमित कुमार, संजय झा,अजीत पांडे, चंदन सिंह,आलोक वर्मा,आनंद तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के बुद्धिजीवी लोग एवं महाकाल सेना के सदस्य मौजूद थे।

  • महागठबंधन की सरकार बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

    मो० मुस्तकीम / कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जाजा पंचायत के मुखिया राजद के प्रखंड अध्यक्ष साकिर रजा के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने पर एक भव्य जुलूस निकाला गया। गाजे – बाजे के साथ यह भव्य जुलूस जाजा पंचायत होते हुए चौकी, भर्री, उनासोपछगाछी, सालमारी बलिया बेलोन, रिजवानपुर होते हुए कुरूम हाट पहुंची जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद राजद कार्यकर्ताओं एवं महागठबंधन से जुड़े नेताओं ने एक – दूसरे को अबीर –  गुलाल लगाकर जश्न मनाते हुए एक सभा का आयोजन किया। 

    इस दौरान राजद के जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष साकिर रजा ने कहा कि अब तीव्र गति से बिहार का विकास होगा क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में अब एक नए बिहार का निर्माण होगा। मौके पर बड़ी संख्या में महागठबंधन से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।