Month: August 2022

  • जेल में बंद आनंद मोहन की तस्वीर वायरल होते ही महागठबंधन की सरकार पर उठने लगे सवाल, BJP बोली-जंगल राज आ गया

    लाइव सिटीज पटना: आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसको लेकर महागठबंधन की नई सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी का कहना है कि बिहार में फिर भी जंगल राज वापस आ गया है. दरअसल गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन को फांसी की सजा सुनाई गई थी हालांकि ऊपरी अदालत ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया. तब से वे जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है कि बीते दिनों आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए पटना लाया गया था. लेकिन पूर्व सांसद लाव-लश्कर के साथ पटना वाले अपने आवास पहुंच गए और वहां अपना दरबार सजा लिया.

    मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रक्षाबंधन के दिन यानी 12 अगस्त की बताई जा रही है. उस दिन आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में सिविल कोर्ट में एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था. इसी बीच आनंद मोहन ने पुलिस सुरक्षा में ही अपने परिवार के लोगों से मिलने पहुंच गए. अपने पाटलीपुत्र स्थित आवास पहुंचने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की. आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और उनके राजद से विधायक बेटे चेतन आनंद भी मौजूद रहे. ऐसे में इस तस्वीर के सामने आने पर लोह कह रहे हैं कि जेल में रहते हुए भी उनके क्या जलवे हैं. वहीं पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि जब पेशी के लिए लाया गया था तो आनंद मोहन अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए?

    आनंद मोहन के अपने पटना स्थित आवास पहुंचने के लेकर पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं. जब पुलिस अभिरक्षा में पूर्व सांसद को पेशी के लिए लाया गया था, तो वे अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए. जानकार की माने तो जेल मैन्यु्अल के मुताबिक किसी कैदी को अपने वर्तमान जेल से बाहर के जिलों के कोर्ट में सीधे पेशी के लिए लाया जाता है. यदि किसी वजह से देर हुई या अगले दिन बहस होने की नौबत आती है तो कैदी को उसी स्थानीय कोर्ट के अंदर पड़ने वाले जेल में ले जाना होता है.

    आनंद मोहन मामले पर आरजेडी उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने कहा कि आनंद मोहन की तस्वीर परिवार व समर्थकों के साथ जो आई है वह 12 तारीख की है या उसके पहले की इसकी जांच होनी चाहिए. महागठबंधन सरकार को बीजेपी बेवजह बदनाम कर रही है. सत्ता से बाहर होने के बाद से बीजेपी बौखलाई हुई है. वहीं बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनते ही जंगलराज वापस आ गया है. आनंद मोहन का इस तरह खुलेआम घूमना उसका ताजा उदाहरण है. उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. अन्य अपराधी भी अब इसी तरह खुलेआम घूमेंगे. आम जनता डरी हुई है.

    The post जेल में बंद आनंद मोहन की तस्वीर वायरल होते ही महागठबंधन की सरकार पर उठने लगे सवाल, BJP बोली-जंगल राज आ गया appeared first on Live Cities.

  • आधुनिक भारत में शिक्षा देने वाला ही मटकी से पानी पीने की सजा मौत दी।

    रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने घटना को निंदा करते हुए ब्यान जारी कर कहा कि राजस्थान के जालोर जिले सुराणा स्थित सरस्वती विद्यालय के कक्षा तीसरी के दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल ने शनिवार को अमदाबाद के अस्पताल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई इस दलित छात्र का इतना ही कसूर था कि प्रधानाध्यापक की मटकी से पानी पिया था

    जिसकी सजा इस दलित छात्र को जान देकर चुकानी पड़ी घटना 23 दिन पहले घटी थी यानी यह घटना 20 जुलाई की है छात्र के चाचा ने शनिवार को केस दर्ज करवाया चाचा किशोर मेघवाल के मुताबिक प्रधानध्यापक के मटकी से पानी पीने पर छैल सिंह इतना गुस्सा हो गया कि इंद्र को जातिसूचक देते हुए बुरी तरह से पीट दिया

    जिसे कान के नीचे गहरी चोट लग गई वह दलित छात्र कराहता हुआ घर पहुंचा तो परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए स्थानीय अस्पताल के बाद उदयपुर में इलाज करवाया आराम ना मिलने पर अमहदाबाद रेफर कर दिया जहां शनिवार को इलाज के क्रम में इस दलित छात्र ने दम तोड़ दिया डॉक्टर ने इंद्र के कान के नीचे गहरी चोट बताई जिसके कारण मृत्यु हो गई इस घटना में प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी कम है हम राजस्थान के सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना के दोषी प्रधानाध्यापक को स्पीड ट्रायल के अंतर्गत फांसी की सजा हो और पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपैया मुआवजा मिले एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी मिले।

  • बहुजन विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया।

    बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित सामुदायिक भवन में बहुजन सेना द्वारा बहुजन विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। आज के इस विचारगोष्ठी में नालंदा जिला के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर बहुजन सेना के रामदेव चौधरी ने कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं,

    लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी ही बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ है, खासतौर पर न्यायपालिका में कॉलरीजम सिस्टम बने रहने के कारण जजों की नियूक्ति में सिर्फ एक वर्ग का ही बोल वाला बना हुआ है जो कि सरासर गलत है।

    इस अवसर पर अनिल पासवान ने कहा कि हमारी आबादी 85% परसेंट होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि शोषक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। वर्तमान समय में देश के सत्ता पर आसीन सरकार तो और भी हम लोगों की जिंदगी में तबाही लाने के लिए अग्रसर है।जब हमलोग पढ़ने-लिखने लगे तो सरकारी शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर दिया और जब हमें कुछ नौकरिया लगने लगी तो सरकारी संस्थानों को निजीकरण कर रही है ताकि हमलोग नौकरी से वंचित हो जाएं
    आज के इस विचारगोस्ठी में कल्याण कुमार उर्फ कल्याण जी अधिवक्ता अनिल क्रांति अधिवक्ता अमोद कुमार, समाजसेवी मोहम्मद जाहिद अंसारी रविशंकर दास, ऋषिराज कुमार, मो. असगर भारती, दीपक कुमार, अखिलेश कुमार, अनिल कुमार,, मो. चांद आलम, नगीना पासवान, सुबोध पंडित, मोहन चौधरी, शफीक बिहारी राईन, देवेन्द्र रविदास, बाल्मीकिटन कुमार, महेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार, एकलब्य बौद्ध इत्यादि

  • महादलित रविदास परिवार के रामकृष्ण रविदास की निर्मम हत्या

    नालंदा जिला के प्रखण्ड सिलाव के अंतर्गत ग्राम सिकंदरा में महादलित रविदास परिवार के रामकृष्ण रविदास की निर्मम हत्या, उनके घर से दिन १२ बजे उठा के ले जाकर कर, कुछ दिन पूर्व कर दी गई, बगल के गांव के आरोपी शराब माफिया रविदास जी द्वारा विरोध किए जाने पर यह घटना अंजाम तक पहुंचाया गया, ओर पीड़िता के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है,पीड़िता से उनके घर पर जाकर बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक माननीय श्री राजीव रंजन बाबू द्वारा सांत्वना के साथ हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया

    मुलाकात किया तथा सहायता राशि दिया

    मैं प्रशासन से मांग करता हूं जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाए,,,,, नालंदा पुलिस प्रशासन एकदम निष्क्रिय अपराधियों के साथ एवं शराब माफियाओं के साथ मिलकर काम करती है सिर्फ कहने का है शराबबंदी कोई ऐसा गांव नहीं जहां शराब नहीं बनती है इसलिए जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का काम करें जिससे गरीब परिवार एवं महादलित परिवारों को डर एवं पूरा परिवार सदमे में समा हुआ घर की बच्चियां डर रही है उन्हें बार-बार धमकियां दिया जा रहा है कि अगर गवाही दोगे तुम्हारी बच्ची को उठाकर ले जाएंगे,इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला मंत्री मनोज कुमार चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय रविदास, सिलाव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह,पूर्व युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पिंटू सिंह,अमरेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे

  • आजादी की गौरव यात्रा पदयात्रा के रूप में निकाली गई

    जिला कांग्रेस कमिटी नालन्दा के अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी की गौरव यात्रा पदयात्रा के रूप में निकाली गई या पदयात्रा जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम से चलकर अनुग्रह पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भराव पर चौक चौराहों से होते हुए कारगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए करीब 16 किलोमीटर पदयात्रा कर नालंदा के मोहनपुर गांव में अवस्थित स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा समाप्त किया गया

    आज का यह पदयात्रा कई मायनों में अलग दिख रहा था सैकड़ों लोग अपने हाथों में देश का तिरंगा लिए आजादी के गीत गाते हुए बहुत ही संयमित तरीके से पदयात्रा कर रहे थे मोहनपुर में ही 95 वर्षीय राजेन्द्र सिंह जी जिन्होंने आजादी की लड़ाई के समय महात्मा गांधी जी ,नेहरू जी पटेल साहब एवं कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ सत्याग्रह में भाग लिया था इनके द्वारा ही इस गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा लगाई गई है जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा आजादी के सिपाही राजेन्द्र सिंह जी को शॉल मोमेंटो एवं कांग्रेस पार्टी का तिरंगा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया

    इस सम्मान से वह काफी भावविभोर हो गए और उन्होंनेअपनी आंखों के आंसुओं को रोकते हुए बताया कि मैं आजादी के समय का साक्षात गवाह हूं उन्होंने कहा कि आज जिस अवस्था में हम लोग इस उम्र में आजाद हिंदुस्तान को देख रहे हैं वह कहीं से भी आजाद नहीं दिख रहा है आज हिंदुस्तान पूरी तरह से मतलबी एवं फरेबी नेताओं के चंगुल में फंसा हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि शायद जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी अगर वह जानते कि देश को इस हाल में करने वाला भी शासक आएगा तो कभी वह लोग देश को आजाद नहीं करवाते उनलोगों ने अपनी एवं अपने परिवार की जान की चिंता किये बगैर अपनी शहादत देकर काफी मुश्किलों से इस देश को आजाद करवाया था,

    जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि आज जिस तरह से तिरंगे का प्रचार प्रसार किया जा रहा है शायद वर्तमान की सरकार यह भूल चुकी है कि हमारा तो इतिहास ही रहा है तिरंगा में लिपट कर जाने का इसी तिरंगे को लेकर आजादी के लाखों दीवाने हिंदुस्तान को आजादी दिलाने में शहीद हुए हैं उन्होंने वर्तमान की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने 70 वर्षों तक अपने कार्यालय में तिरंगे को घुसने नहीं दिया जिस तिरंगे का अपमान वह आजादी के पहले से करते आ रहे हैं और अपनी सत्ता आने पर जिन्होंने हिंदुस्तान की इस पहचान को मिटाने की सोच ली थी लेकिन हिंदुस्तान की जनता ने यह दिखा दिया की तिरंगा ही हमारी शान है तो वर्तमान की सरकार की चाभी जिसके पास है वह आर एस एस ने समझ लिया की अब इसे बदला नहीं जा सकता है तो आज वह देश भक्ति का गीत गा रहे हैं

    आज वह अपने आप को देशभक्त साबित करने में लगे हुए हैं पूरा हिंदुस्तान जानता है की 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को हर घर में बच्चे से लेकर बूढ़े और नौजवान सभी लोग अपने अपने हाथों में पूर्व से ही तिरंगा लेकर चलते आ रहे हैं आज जिस तरह से तिरंगा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है कहीं न कहीं वह सरकार की नाकामी को दिखाता है उन्होंने आजादी की चर्चा करते हुए कहा कि यह देश सभी संप्रदायों का एक जीता जागता हुआ उदाहरण है यह देश जितना हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है उतना ही सिख धर्मावलंबियों का भी है और उतना ही ईसाई धर्मावलंबियों का भी है हमारे देश को आजादी दिलवाने वाले महानायकों ने पहले से ही यह नारा दे रखा है कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हम कांग्रेसी इसी तरह पदयात्रा कर जनता को यह बताने का काम करेंगे कि हमारे आजादी के दीवानों ने किस तरह अपनी शहादत इस देश की जनता के लिए दिए लेकिन वर्तमान की सरकार उस शहादत को मिटाने में लगी हुई है |

    दिलीप कुमार ने जिले वासियों एवं प्रदेशवासियों के साथ-साथ देशवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा की आप लोग भी देश के लिए बलिदान होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को कभी नहीं भूलें एवं साथ ही साथ अपने घर के अगले पीढ़ी के नौजवानों नौनिहालों को भी यह बताने का काम करें की हमारे देश के वीर सपूतों ने किस तरह अपने एवं अपने परिवार की चिंता किए बगैर अपनी शहादत देकर हमें आजाद कराया हमें उनकी कुर्बानियों को कभी भूलाना नहीं चाहिए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय संयोजक नारायण कुमार जो पदयात्त्रा में सिरकत कर रहे थे उन्होंने कहा कि की आज पूरे देश में इस तरह की पद यात्रा की जरुरत आ गयी है |

    चूँकि देश का नौजवान इस झूठे चमक दमक में वर्तमान के चक्कर में अपने अतीत को भूलता जा रहा है और इस देश की सरकार भी उसे भुलवाने में लगी हुई है यह सरकार आपसी भाईचारे को मिटाकर सभी सम्प्रदाय को एक दूसरे से लड़वाकर फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है आज जिस सम्प्रदाय के लोगों ने यानी मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई में अपने हिंदू भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर देश को आजाद कराने में अपनी शहादत दी आज उसी मुसलमान को ये संघी लोग देशद्रोही बता रहे हैं आज मुसलमानों से ही देशभक्ति का सबूत माँगा जा रहा है आज की यह आजादी की गौरव पदयात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा किसी भी पार्टी या संगठन के द्वारा इस जिले में इस तरह तिरंगा लेकर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की गई है यह जिला कांग्रेस नालंदा के द्वारा एक मिसाल पेश किया गया है

    इस पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारी गण मोर्चा संगठनों के सभी पदाधिकारी गण सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के साथ साथ कांग्रेसियों का जन सैलाब सा नालंदा की सड़कों पर अपने देश के बलिदानियों के लिए उमड़ पड़ा था जिसमें उनके साथ देने के लिए शहर एवं गांव की जनता ने भी अच्छी संख्या में इस पदयात्रा में भाग लिया॥

  • अमृत महोत्सव पर नालंदा कॉलेज ने किया तिरंगा साइकिल यात्रा

    आज़ादी का अमृत महोत्सव में पिछले एक हफ्ते से विभिन्न कार्यक्रमों को करने के बाद रविवार को नालंदा कॉलेज के द्वारा कॉलेज परिसर से हॉस्पिटल मोड़ होते हुए सुभाष पार्क तक तिरंगा साइकिल यात्रा की। साइकिल यात्रा में शामिल 50 से अधिक शिक्षक एवं छात्र- छ्त्राओं ने अपने साइकिल में तिरंगा लगाकर एवं भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों का उद्घोष करते हुए शहर में इस महोत्सव को पूरे जोश और जुनून के साथ मनाने का संदेश दिया।

    यात्रा की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने अभी तक के सभी कार्यक्रमों में लोगों की अपार भागीदारी से उत्साहित होते हुए कहा की कॉलेज इस अमृत महोत्सव को परिसर के बाहर शहर के लोगों की अधिकतम भागीदारी के सहयोग से मनाना चाहता था|

    जिससे आम जन भी अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। शिक्षक संघ के सचिव डॉ रतनेश अमन ने कहा की कॉलेज के सारे कार्यक्रमों में रिकार्ड संख्या में लोगों की भागीदारी रही जो उत्साहजनक है। साइकिल यात्रा में कॉलेज के शिक्षक डॉ प्रभास कुमार, सरवर अली तथा छात्र प्रिंस पटेल, चंदमणि कुमार, रौशन गोपाल, प्रिंस सक्सेना, सौम्या सिन्हा, आदित्य, रोहित, कृजीत, स्वीटी, ऋषिराज, शिशुपाल आदि ने भागीदारी की।

  • रोटरी क्लब तथागत के द्वारा तिरंगा यात्रा एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया

    आजादी का अमृत महोत्सव पर रोटरी क्लब तथागत के द्वारा तिरंगा यात्रा एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। रविवार सुबह को क्लब के द्वारा आईएमए भवन से भरावपर होते हुए पुलपर, कुमार सिनेमा, धनेश्वरघाट, भैंसासुर से होते हुए पैदल तिरंगा मार्च का अंत आईएमए भवन में हुआ।

    तिरंगा यात्रा के दौरान पुरा शहर तिरंगा के रंग में रंगा हुआ प्रतीत हो रहा था। बैंड, बाजे और ढोल नगाड़े के संगीत और साथ में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से मानो लग रहा था शहर के लोग आज़ादी के इस महाउत्सव में लीन हो गए हों।

    हाथ में तिरंगा, सर पर तिरंगा टोपी, अमृत महोत्सव छपा हुआ टीशर्ट और दिल में देश के प्रति जोश और जुनून ने पूरे शहर में यह संदेश देने का काम किया की राष्ट्र के इस उत्सव में सभी की हिस्सेदारी होनी चाहिए। तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण था रथ पर बैठी भारत माता एवं साथ में ब्रह्म कुमारी दीदी और साथ में चल रहे घुड़सवार जिसने देख रहे आम लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

    तिरंगा यात्रा में रोटरी तथागत परिवार के सदस्यों के साथ इनर व्हील क्लब के सदस्य, रोटरेक्ट क्लब, इंटरेक्ट क्लब, एम डब्लू टीम, बुद्धा ट्रेनिंग सेंटर, लायंस क्लब के सदस्य एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दीदियों एवं भाइयों ने भाग लिया।

    विदित हो की रोटरी तथागत ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगीताओं का आयोजन किया जिसमें प्रमुख रूप से रोटरी चिल्ड्रेन के द्वारा राष्ट्रगान प्रतियोगिता, बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, रोटरी सहेली सेंटर के छात्राओं व महिलाओं के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, समाज में राष्ट्र कल्याण के लिए श्रम कल्याण केंद्र में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सामाजिक एकता अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण समारोह के साथ वंदे मातरम गौरव गान कार्यक्रम किया गया।

    आज़ादी का अमृत महोत्सव का पुरा कार्यक्रम परियोजना निदेशक रो. डॉ. नीरज कुमार के निर्देशन में सफलता पूर्वक किया गया। इस बारे में बताते हुए तथागत के अध्यक्ष रो. अनिल कुमार ने कहा की जिस तिरंगे को प्रतिक मानकर हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ, उस तिरंगे के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया था।

    रोटरी तथागत के सचिव रो. परमेश्वर महतो ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कार्यक्रम से जन समान्य में एक अच्छा सन्देश गया है। तिरंगा यात्रा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रो. डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा की इसी तरह देश और समाज को सशक्त करने लिए हम सभी मिलकर काम करते रहें।

  • कोढ़ा प्रखंड़ के उत्तरी सिमरिया के एक युवक ने जीता एक करोड़ परिवार में हर्ष का माहौल

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड़ के उत्तरी सिमरिया पँचायत के वार्ड नंबर 2 के वसीम अख्तर पिता सोहराब अली उम्र 30 वर्ष ने ड्रीम एलेवन मे एक करोड़ रूपये जीता जिसके बाद उनको बधाई देने के लिए परिजन व दूर दूर से लोग पहुंच रहे है वाशिम के पिता ने कहा कि हमारा 30 लोगों का परिवार है 7 बेटा व तीन बेटी है बहु को मिलाकर काफी लंबा परिवार है अब सभी का दुख दूर हो जाएगा विनर

    वसीम अख्तर ने कहा कि मैं इस आनलाईन खेल में कई माह पुर्व से टीम लगा कर जीत हासिल करने की कोशिश कर पन्द्रह सौ रुपए खर्च कर चुका था । लेकिन कहते हैं न कोशिश करने वाले की हार नहीं होती इसी मेहनत व प्रयास के बदोलत एक करोड़ की राशि की आज लाटरी के रुप में इनाम जीत पाए। इनाम में प्रात राशि को बच्चों की अच्छी शिक्षा प्राप्त कारांउगा बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाना ही मिली मेरी पहली प्राथमिकता होगी।उसके उपरांत जो भी शेष राशि बचेगी जमीन खरीदकर घर बनाएंगे उसके बाद कोई बिजनेश करेंगे। वहीं विनर को दो लड़के है एक करोड़ रुपये जीतने के बाद वसीम का परिजन हसीबुर रहमान

    अब्दुल हन्नान,अंसूर रहमान,नासीम अख्तर, मोहम्मद हकीम के साथ पुरी गांव में हर्ष का माहौल है।

  • नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. सरकार बनने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीजेपी को ललकारा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने जिस तीर से रावण का वध किया था. वह तीर अब नीतीश कुमार के पास है और इस तीर से नीतीश कुमार कमल पर निशाना साधेंगे. वहीं तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार को काफी अपमानित करने का काम किया है. इसलिए वह अपने बड़े भाई लालू यादव के पास आ गए हैं. अब बिहार में महागठबंधन की सरकार है.

    तेजप्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी वाले नीतीश चाचा को अपमानित करने का काम कर रहे थे, इसलिए अपमान सहने से अच्छा है या विष पिए या साथ आ जाए अपने भाई के पास. वहीं बीजेपी द्वारा नीतीश कुमार पर धोखेबाजी का आरोप लगाने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सबसे धोखेबाज बीजेपी के लोग है, जो एक महिला का अपमान करते है और घर बुलडोजर से तुड़वाते है. उन्होंने कहा कि भगवान राम तीर हाथ में रखते हैं जो नीतीश जी का है कमल को कहां धारण करते हैं.

    जब मीडिया कर्मियों ने तेज प्रताप से मंत्री बनने और विभाग के बारे में पूछा तो उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कहा कि यह सब बाद की बात है. समय आने पर सब पता चल जाएगा. भाजपा के नीतीश कुमार को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि वे लोग इसी तरह बोलते रहते हैं. उन्हें बोलने दीजिए. बीजेपी से बड़ी धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने फिर से दोबारा अपने लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की है. तेज प्रताप का कहना है कि उन्हें पहले वाला ही मंत्रालय सौंपा जाए. पिछली भी उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय ही मिला था.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    The post नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ appeared first on Live Cities.

  • Seven hurt, two seriously, in ‘terror attack’ on Jerusalem bus – Muslim Newz

    Seven hurt, two seriously, in ‘terror attack’ on Jerusalem bus

    seven people were wounded, two of them critical after shooter opened fired on a bus in jerusalum old city . israeil police and medices said…

    Police have launched a search for the shooter, who fled after the pre-dawn attack.

    “The police were informed of a shooting of a bus … Police have cordoned off the scene and are searching for a suspect,” police said

    MDA spokesperson Zaki Heller said six men and one woman were injured in the attack, with all seven.

    At least 49 Palestinians, including Islamic Jihad fighters and also children, died in the violence, which ended last Sunday after Egypt negotiated a truce.

    Israeli authorities increased raids in the occupied West Bank.

    More than 50 Palestinians have been killed, including fighters and civilians, in operations and incidents in the West Bank since then.