Month: August 2022

  • हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक: शुभम पोद्दार

    मनिहारी/ मो॰ जैद 

    मनिहारी : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति सदस्य और मंडल प्रभारी अमदाबाद शुभम पोद्दार ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर झंडा लगाने के बाद कहा कि हर घर तिरंगा अभियान स्वदेशी कि भावना के साथ ही युवाओं में स्वावलंबन को मजबूती देगा।भाजपा के युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति सदस्य और मंडल प्रभारी अमदाबाद ने कहा कि स्वाधीनता के पच्चीसवें एवं पचासवें वर्ष में ऐसा अभियान नहीं चलाया गया

    तिरंगा भारत की संप्रभुता, स्वाभिमान, गणतंत्र और स्वाधीनता को देखता है। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य भारत की एकता को सुदृढ़ करना और एक भारत श्रेष्ठ भारत को स्थापित करना है। वही शुभम पोद्दार ने कहा कि तिरंगा हर भारतीयवासी का अभिमान है। यह देश की समस्त  विविधताओं को एकता के सूत्र मे पिरोकर अद्भुत राष्ट्रभक्ति का सृजन करता है।

  • भाजपा धार्मिक एजेंडा चलाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म करना चाहती है: प्रो.आलोक

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

    पूर्णियां : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता अररिया जिला प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने का पी॰ एफ॰ई॰ कनेक्शन बताने की कड़े शब्दों में निंदा किया है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार में सत्ता की मलाई खाने वाले लोग सत्ता से बाहर होते ही तिलमिला उठे हैं।अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले ईमानदार अधिकारियों पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर फँसाने की साज़िश को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा नकार देने से भाजपा एवं आर॰ एस॰ एस॰ के शीर्ष नेता अनगर्ल बयानबाजी कर रहे हैं

    एक ईमानदार सिख अधिकारी को बर्खास्त करने की माँग भाजपा के बड़े -बड़े नेता कर चुके हैं । प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि समाजवादी नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर पूर्व में भी कई बार विवादास्पद बयानबाजी कर चुके हैं ।सिर्फ़ धार्मिक एजेंडा चलाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ख़त्म करने के लिए तरह -तरह का षड्यंत्र कर नीतीश कुमार को हाशिये पर लाने का प्रयास जब विफल हो गया

    तो सांप्रदायिक एजेंडा चलाने में असफल नेता अब बिहार के विकास एवं देश के संविधान की रक्षा के लिए माननीय लालू प्रसाद यादव की रणनीति से आहत पूरी भाजपा एवं संघ परिवार का छुपा एजेंडा का पर्दाफ़ाश हो गया है ।नीतीश जी एवं तेजस्वी जी के नेतृत्व मे तमाम सेकुलर नेता एवं पिछड़े ,दलित आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी एवं नेता एक जुक हो कर 2024 में परिवर्तन के लिए आतुर है |

  • बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बार बिहार के कुल 26 पुलिसकर्मी समेत अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित होंगे. केंद्र सरकार की ओर से सराहनीय सेवा के लिए बिहार के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर सात पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वहीं बिहार के दो पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल मिलेगा. जबकि 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले बिहार के 26 पुलिसकर्मियों की सूची गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी कर दिया है.

    प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए EOU के ADJ नैय्यर हसनैन खान और Inspector of Police सुदेश यादव को चुना गया है. वहीं पटना एसटीएफ में पदस्थापित सात पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया जाएगा. इन सात एसटीएफ पुलिस जवानों में वैधनाथ कुमार, संतोष कुमार सिंह, विकास कुमार, कमांडो राजेश कुमार, इंद्रदेव कुमार, रंजन कुमार एवं विमलेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावे बिहार के 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा.

    इनको मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड
    1- विकास कुमार- SI

    2- बैजनाथ कुमार- SI

    3- संतोश कुमार सिंह- SI

    4- अंजान कुमार- जूनियर कमांडो

    5- बीमलेश कुमार -जूनियर कमांडो

    6- राजेश कुमार – जूनियर कमांडो

    7- इन्द्रदेव कुमार -जूनियर कमांडो

    इनको मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल
    नैय्यर हसनैन खान ADG, EOU पटना बिहार
    सुदेश यादव, Inspector of Police

    17 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल

    1- मो. शुजाउद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर बिहार

    2- सुदर्शन राय, एएसआई स्पेशल विजिलेंस यूनिट बिहार

    3- आदित्या कुमार अवस्थी , AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

    4- राम दयाल प्रसाद विद्यार्थी, AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

    5- काशीनाथ महतो, हवलदार BSAP 14 बिहार

    6- दिलीप कुमार, एएसआई CID पटना बिहार

    7- मधुसुदन पासवान, एएसआई टेक्निकल सेल मुजफ्फरपुर बिहार

    8- घनश्याम सिंह, एएसआई ATS पटना बिहार

    9- रोशन लाल महतो हवलदार ATS पटना बिहार

    10- मीथिलेश कुमार सिंह कांस्टेबल SCRB पटना बिहार

    11- उदय कुमार झा, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

    12- जगदीश प्रसाद, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

    13- विजय प्रसाद गुप्ता, ड्राइवर हवलदार ATS पटना बिहार

    14- दीपक पोद्दार, कांस्टेबल पुलिस लाइन बिहार

    15- ब्यास प्रसाद, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

    16- बसंत कुमार, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

    17- भृगुनाथ सिंह, कांस्टेबल DIG ऑफिस बेतिया बिहार

    बता दें कि अपनी बहदुरी और दृढ़ निश्चय के भरोसे देश और समाज की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले 1082 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. वीरता के लिए 347 पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक 87 प्रदान किए गए हैं. सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 648 प्रदान किए गए हैं.

    The post बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड appeared first on Live Cities.

  • मीरगंज नगर पंचायत में निकाला गया तिरंगा यात्रा

    पूर्णिया/रौशन राही

    आजादी का 75 वाँ अमृतमहोत्सव को लेकर पूरे भारत मे भारत सरकार के निर्देश पर तिरंगा यात्रा चलाया गया है । रविवार को मीरगंज नगर पंचायत में समाजसेवियों की पहल से दिन के करीब 11 बजे तिरंगा यात्रा निकाला गया । तिरंगा यात्रा की शुरुवात मीरगंज बाजार के मुख्य चौराहे से शुरू किया गया । जिसे चारों मार्ग में करीब 25 किलोमीटर तक घुमाया गया । तिरंगा यात्रा में मीरगंज प्रशासन भी अपना अहम भूमिका निभाया 

    भारत माता की जय, वन्दे मातरम, अमर जवान शहीद रहे के नारे से चारों मार्ग गुंजायमान हो गया ।  सैकड़ो बाइक पर तिरंगा लेकर युवाओं में देशभक्ति की अनोखा जज्बा देखा गया ।  तिरंगा यात्रा में समाजसेवियों में कलानन्द चौधरी, धीरेन्द्र साह, गौतम चौधरी, प्रवेज आलम, गंगा साह, जमुना साह, मुनचुन साह, निखिल रंजन देव, चेयर मेन मनोज यादव, , सुवेष गुप्ता,गौरव, सोनू, राहुल वहीं भाजयुमो के चन्द्र भानू, दीपक महतो, अभिनन्दन,दीपक साह समेत सैकड़ो नवयुवको ने तिरंगा यात्रा को सफल करने में अपना योगदान निभाया 

    समाजसेवी गौतम चौधरी एवं धीरेन्द्र साह ने बताया अमरवीर जवानों की शहादत के बाद हमें ये आजादी मिली । आजादी का महापर्व के अवसर पर होने वाली तिरंगा यात्रा देश की एकता अखंडता, शांति, सशक्ति का प्रतीक है । तिरंगा यात्रा में सभी को शामिल होना चाहिए क्योंकि तिरंगा हमारे देश का राष्ट्रध्वज गौरव है ।

  • संभावित मंत्रियों के साथ तेजस्वी कर रहे बैठक, इन लोगों को बुलाया गया राबड़ी आवास, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय!

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के फार्मूले पर मुहर लग गई है. अब यह साफ हो गया है कि किसके हिस्से में कितने मंत्री पद आएंगे. महागठबंधन की सभी पार्टियां सहमत हो गई है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आरजेडी के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह आरजेडी के संभावित मंत्रियों के साथ बात कर रहे हैं. राबड़ी आवास पर संभावित मंत्रियों को बुलाया गया है. कुमार सर्वजीत, सुधाकर सिंह और मो. शाहीन समेत कई विधायकों के साथ तेजस्वी यादव बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज रात तक एक-एक करके सभी विधायकों से तेजस्वी यादव बात करेंगे.

    इससे पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में तेजस्वी यादव ने लालू यादव और सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की. जिसके बाद कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगी और ये साफ हो गया कि आरजेडी के पास वो सभी मंत्रालय होंगे जो बीजेपी के पास थे. साथ ही जेडीयू के पास वही सारे विभाग होंगे जो एनडीए की सरकार में जेडीयू के पास थे. इसका मतलब हुआ कि जेडीयू गृह विभाग अपने पास ही रखेगी. अब सवाल यह है कि इस गठबंधन में जो नए घटक दल हैं, कांग्रेस-लेफ्ट, उनकी भूमिका क्या होगी? नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता के मुताबिक़ आरजेडी अपने कोटे से मंत्रालय कांग्रेस और लेफ्ट को देगी. वहीं जेडीयू अपने कोटे से मंत्री पद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे को देगी. जेडीयू अपने कोटे से एक मंत्री पद जीतन राम मांझी की हम पार्टी को देने जा रही है. वहीं आरजेडी कांग्रेस को तीन मंत्री पद देने जा रही है और कांग्रेस के आलाकमान इस पर राजी हो चुके हैं.

    मंत्री पद की संभावित सूची में शामिल एक नेता की माने तो मुख्यमंत्री मंगलवार को शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से आग्रह करने वाले हैं. वहीं डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लेफ्ट के सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की है. तेजस्वी ने सभी नेताओं को भरोसा दिया है कि महागठबंधन सरकार में सबको सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा. जनता दल (यूनाइटेड) के एक सांसद के मुताबिक राजद और जदयू के बीच 50-50 के आधार पर सब कुछ तय किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जदयू) कोटे से समायोजित किया जाएगा, जबकि राजद वाम दलों से निपटेगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुल 35 मंत्री शामिल होंगे.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    आरजेडी से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    तेज प्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आलोक कुमार मेहता, अवध बिहारी चौधरी (स्पीकर), ललित यादव, अनीता देवी, जितेंद्र राय, अनिल साहनी, चंद्रशेखर, भाई बीरेंद्र, भारत भूषण मंडल, शाहनवाज, वीना सिंह, राजविजय साहू, सुरेंद्र राम, सुनील सिंह, केदार सिंह, बच्चा पांडे, राहुल तिवारी, कार्तिक कुमार या सौरभ कुमार

    जेडीयू कोटे से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान और अशोक चौधरी का मंत्री बनना लगभग तय है. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम से मांझी के बेटे संतोष सुमन मंत्री बन सकते हैं.

    The post संभावित मंत्रियों के साथ तेजस्वी कर रहे बैठक, इन लोगों को बुलाया गया राबड़ी आवास, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय! appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस को मिली 3 सीट, फिलहाल दो मंत्री ही लेंगे शपथ, प्रभारी भक्त चरण दास ने सब बता दिया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन जाने के बाद मंत्रिमंडल का स्वरूप तय करने की कवायद तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने वाला है. मंत्री बनने वालों का नाम फाइनल करने में कांग्रेस, आरजेडी और जदयू के नेता बिजी हैं. इस बीच महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस के किरदार को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार की सरकार में कांग्रेस कोटे से तीन लोग मंत्री बनेंगे. दो मंत्री अभी शपथ लेंगे जबकि तीसरे को नीतीश मंत्रिमंडल में जगह भविष्य में होने वाले कैबिनेट विस्तार में मिलेगी. दिल्ली से पटना पहुंचे भक्त चरण दास ने कहा कि अभी मंत्रियों के नाम तय नहीं हुए है लेकिन सोमवार तक ये किसी भी सूरत में तय कर लिए जाएंगे.

    दरअसल कांग्रेस की ओर से 4 सीटों की मांग पहले से की जा रही थी. लेकिन पार्टी को 3 से ही संतोष करना पड़ा है. महागठबंधन के नेताओं से बातचीत के बाद भक्त चरण दास ने बताया कि तत्काल कांग्रेस से दो मंत्री ही शपथ लेंगे. भविष्य में होने वाले कैबिनेट के विस्तार में पार्टी से एक मंत्री को शामिल किया जाएगा. अभी तक कांग्रेस के उन नेताओं का नाम तय नहीं किए गए हैं, जो मंत्री बनने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री पद के लिए कांग्रेस पार्टी में जिन नेताओं के नामों पर चर्चा चल रही है उनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, शकील अहमद खान और राजेश राम शामिल हैं. प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि अभी इनमें से किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है. सोमवार तक लिस्ट फाइनल हो जाएगा.

    मंत्री पद की संभावित सूची में शामिल एक नेता की माने तो मुख्यमंत्री मंगलवार को शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से आग्रह करने वाले हैं. वहीं डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लेफ्ट के सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की है. तेजस्वी ने सभी नेताओं को भरोसा दिया है कि महागठबंधन सरकार में सबको सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा. जनता दल (यूनाइटेड) के एक सांसद के मुताबिक राजद और जदयू के बीच 50-50 के आधार पर सब कुछ तय किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जदयू) कोटे से समायोजित किया जाएगा, जबकि राजद वाम दलों से निपटेगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुल 35 मंत्री शामिल होंगे.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    The post नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस को मिली 3 सीट, फिलहाल दो मंत्री ही लेंगे शपथ, प्रभारी भक्त चरण दास ने सब बता दिया appeared first on Live Cities.

  • क्या महागठबंधन के होने जा रहे हैं RLJP के सांसद?, पटना में एक साथ बैठे पशुपति पारस के चार सांसद, सब बताया

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज है. शनिवार को खबर आई कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) टूट सकती है. RLJP के तीन सांसद महागठबंधन में जा सकते हैं. पशुपति कुमार पारस की रालोजपा में टूट की चर्चा इतनी तेज उड़ी कि 24 घंटे गुजरने के बाद भी पार्टी के नेता सफाई देते फिर रहे हैं. रविवार को पार्टी के पांच में से चार सांसदों ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के एकजुट होने का दावा किया. रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चंदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रालोजपा में टूट को अफवाह बताया.

    सांसद प्रिंस राज ने कहा कि सभी सांसद एकजुट हैं. किसी ने अफवाह फैलाकर सांसदों की टूट की खबर चलवायी. हम सब की आस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी NDA के साथ हैं. वहीं प्रिंस राज ने अपने चचेरे भाई चिराग पासवान का बिना नाम लिए आरोप लगाया कि उनके गुट के कई नेता सीधे हमारे संपर्क में हैं. कुछ दिनों में वह गुट खत्म हो जाएगा. सांसद चंदन सिंह ने कहा कि 2024 में एकबार फिर मोदी की केंद्र में सरकार बनेगी. दल बदल कर नीतीश कुमार क्या साबित करना चाहते हैं? उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ेगी. चंदन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ जंगलराज लाने का काम किया है. यह महागठबंधन सरकार विकास नहीं बल्कि बिहार विनाश की ओर ले जाएगा. यदि भाजपा जदयू को तोड़ना होता तो नीतीश को सीएम क्यों बनाती?

    संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष व सांसद वीणा देवी ने कहा कि पारस जी हमारे नेता हैं और मोदी जी एनडीए के पीएम हैं. भाजपा और एनडीए एकजुट है. उन्‍होंने चिराग पासवान को झूठा हनुमान कहा. वीणा देवी ने कहा कि यह कैसा हनुमान है जो एनडीए में आग लगाने में लगे हैं. इससे पहले रालोजपा के अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि हमारी पार्टी के सभी सांसद पूरी तरह एकजुट और राजग के साथ हैं. शनिवार को ही रालोजपा के कई सांसदों ने टूट की खबर को अफवाह बताया था.

    दरअसल ऐसी खबर आ रही हैं कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) टूट सकती है. RLJP के तीन सांसद जदयू में जा सकते हैं. पशुपति पारस की RLJP के तीन सांसद महबूब अली कैसर, वीणा देवी और चंदन सिंह जदयू में शामिल हो सकते हैं. जिन RLJP के तीन सांसदों के जेडीयू-आरजेडी में शामिल होने की बात सामने आ रही है, उनमें खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर आरजेडी और वैशाली से सांसद वीणा देवी और नवादा से चंदन सिंह जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. वहीं दो अन्य जो लोजपा के सांसद हैं, वो परिवार से ही हैं. उनमें हाजीपुर से पारस और समस्तीपुर से प्रिंस जो पशुपति कुमार पारस के बेटे हैं, वो एनडीए में बने रहेंगे.

    बता दें कि बीते साल रामविलास पासवान की एलजेपी में फूट पड़ गई थी. पशुपति पारस समेत 5 सांसदों ने चिराग पासवान के खिलाफ बगावत कर दी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़ों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह और नामों का आवंटन किया था. जिन पांच सांसदों ने राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की थी, वो हैं-पशुपति पारस पासवान (चाचा), प्रिंस राज (चचेरे भाई), चंदन सिंह, वीणा देवी, और महबूब अली कैसर.

    बतातें चलें कि LJP में टूट के बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़ों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह और नामों का आवंटन किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह के साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नाम की पार्टी का आवंटन किया गया है. वहीं चिराग के चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह दिया गया है.

    The post क्या महागठबंधन के होने जा रहे हैं RLJP के सांसद?, पटना में एक साथ बैठे पशुपति पारस के चार सांसद, सब बताया appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी विधायक ने ये क्या कह दिया?, हाथ में चिलम, आंख में धुआं है, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में जब से JDU ने NDA से नाता तोड़कर तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई है. तब से ही बीजेपी के नेता CM नीतीश कुमार पर आक्रामक हैं. बीजेपी के नेता सीएम नीतीश पर तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. रामनगर से भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार गांजा पीकर विधानसभा पहुंचते हैं. उनके पास चांदी का चिलम है. शनिवार को रामनगर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

    पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भागीरथी देवी 5 बार लगातार विधायक रही हुई हैं. बीजेपी विधायक ने नीतीश कुमार को चिलम छाप बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार गांजा चढ़ाकर सदन में पहुंचते हैं. बीच-बीच में सदन से गायब हो जाते हैं. इस दरमियाना वह गांजा पीने जाते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्या बतियाएंगे, उनके हाथ में चिलम और आंख में धुआं है. नीतीश कुमार जब तक चिलम नहीं चढ़ाते हैं, विधानसभा में नहीं आकर बैठते. भागीरथी देवी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि नीतीश जी चांदी का चिलम रखते हैं. उसी से गांजा पीते हैं. वहीं उनके इस बयान पर जदयू ने भी पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि सत्ता के हटने के वियोग में भाजपा अलबलाई हुई है, इसलिए भगीरथी देवी इस तरह की बात कर रही हैं.

    इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन पीएफ़आई और एसडीपीआई पर कार्रवाई की वजह से टूटा है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के कुछ बड़े अधिकारियों का इन संगठनों से संबंध है. कहीं मामला गड़बड़ ना हो जाए इसी वजह से ऐसा कदम उठाया. वहीं सुशील मोदी ने भी कहा कि एनडीए गठबंधन तीन कारणों की वजह से टूटा है. पहला कारण है कि नीतीश कुमार की महत्वकांक्षा, दूसरा कारण लालू परिवार की सत्ता के लिए बेचैनी और तीसरा कारण ललन सिंह का केंद्र में मंत्री नहीं बनने की जलन.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार की बन गई है. नीतीश-तेजस्वी सरकार को 164 विधायकों का समर्थन है. जिसमें सबसे ज्यादा आरजेडी के 79, जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19 वाम दलों के 16 और हम के 4 विधायकों के साथ 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन है. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है. महागठबंधन सरकार 24 अगस्त को विधानसभा में बहुमत साबित करेगी और उससे पहले 16 अगस्त को सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.

    The post CM नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी विधायक ने ये क्या कह दिया?, हाथ में चिलम, आंख में धुआं है, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – दारोगा पुत्र की हत्या , हिरण्य पर्वत पर मिली लाश, बदमाशों के लिए सेफजोन बना इलाका …

    हिरण्य पर्वत की सुरक्षा भगवान भरोसे है। फिर से बदमाशों हिरण्य पर्वत पर हत्याकांड को अंजाम दिया। इस बार दारोगा पुत्र को मौत के घाट उतारा गया। शव शनिवार की सुबह हनुमान मंदिर के पीछे से मिली। घंटों बाद मृतक की पहचान नवादा के गोंविंदपुर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी दारोगा रमेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में की गई। पदाधिकारी वर्तमान में परिवार के साथ प्रोफेसर कॉलनी में रहते हैं।

    न्यूज नालंदा – दारोगा पुत्र की हत्या , हिरण्य पर्वत पर मिली लाश, बदमाशों के लिए सेफजोन बना इलाका …

    भगवान भरोसे पर्वत की सुरक्षा

    हिरण्य पर्वत दो थाना इलाके में है। इसके बाद भी इसकी सुरक्षा भगवान भरोसे है। 9 साल पहले यहां पूर्णियों के दो छात्रों की पर्वत से नीचे फेंककर हत्या कर दी गई। इसके बाद भी पुलिस नहीं चेती। चोरी, छेड़खानी, छिनताई यहां हर दिन होती है।

    सड़ चुकी है लाश, अपहरण के दिन हत्या

    शव सड़ चुकी थी। सुबह की सैर को आए नागरिकों ने बदबू महसूस की। जिसके बाद शव मिला। सूचना पाकर डीएसपी व सोहस-लहेरी पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। घंटों मशक्कत के बाद शव को पहाड़ी से निकाला गया। मृतक के पिता ने बताया कि रॉड से पीटकर हत्या किया गया है । इसके बाद शव को पर्वत से नीचे फेंका गया। शव पत्थर पर अटक गई।

    सभी बिंदुओं पर हो रही जांच
    लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। दर्ज अपहरण के केस में हत्या की सुसंगत धारा लागू की जाएगी।

     

  • नेतागिरी के नाम पर बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे शिक्षक नेता

     

    रुपौली/ विकास कुमार झा

    बिहार की शिक्षा ब्यवस्था की हालत किसी से छुपी नहीं है। ऊपर से नेतागिरी की चक्कर मे शिक्षक बच्चें का भविष्य बर्बाद करने में तुले है। रुपौली प्रखंण्ड के उच्च माध्यमिक विद्यालय जंगल टोला के सैकड़ो छात्रों के भविष्य के साथ बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल खिलवाड़ कर रहे है। 

    ग्रामीण बोतल मंडल स्कूल में बच्चों की पढ़ाई नियमित नहीं होती है। शिक्षक अपने सुविधा के हिसाब से जब मर्जी तब बच्चों को छुट्टी दे देते है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय प्रधान पवन कुमार जायसवाल शिक्षक संघ के नेता है, वे कभी पूर्णिया तो कभी पटना नेतागिरी में ब्यस्त रहते है, उन्हें पढ़ाई से कोई लेना देना नहीं।वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर जब सिटीहलचल न्यूज़ की टीम जंगल टोला विद्यालय का दौरा किया तो सच मे शिक्षक नेता पवन जायसवाल 10:35 बजे ही छात्रों को छुट्टी देकर विधालय से गायब थे।

    वहीं विद्यालय में उपस्थित शिक्षक मुरारी कुमार ने कहा कि विधालय प्रधान पवन कुमार जायसवाल 9:25 बजे विधालय पहुँचकर अपनी हाजरी बनाकर 10:35 बजे चले गए। काफी पूछने के बाद उन्होंने बताया कि पूर्णिया प्रभात कॉलोनी स्थिति पेंशनर समाज भवन में प्रदेश स्तर के नेता आये हुए है उसी बैठक में शिरकत करने गए है।वही दूसरी और विद्यालय की रसोईया वसुंधरा देवी साफ सफाई करती हुई मिली। मध्यान भोजन के सवाल पर उन्होंने बताया कि चुकी बच्चें नहीं है, इसलिए नहीं बनाया। वहीं स्कूल से बच्चें गायब रहने के सवाल पर सभी शिक्षक चुप्पी साधे रहे।

    शिक्षक नेता के नाम पर जूनियर होते हुए भी हेडमास्टर के कुर्सी पर है काबिज

    डीईओ शिवनाथ रजक के आदेश का भी दबंग शिक्षक मानने को तैयार नहीं है। दिनांक 10/8/2022 को जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक के द्वारा पत्र जारी करते हुए लिखा गया था चौबीस घंटे के अंदर वैसे विद्यालय जहां पर जूनियर शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, वहां चौबीस घंटे के अंदर सिनियर शिक्षक को प्रधानाध्यापक का पदभार सौंप दे। लेकिन रुपौली प्रखंड क्षेत्र के कुछ विद्यालय प्रधान नेतागिरी का धौंस जमाकर विद्यालय प्रधान की कुर्सी पर काबिज है। जिसमे से एक बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल भी है।

    अब सवाल उठता है,जब शिक्षक अपना कर्तव्य भूल नेतागिरी करने लगे तो बच्चों का भविष्य का क्या होगा?। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक से जब पूछा गया विद्यालय में साढ़े दस बजे शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार स्कूल छोड़कर संघ के कार्य के लिए पुर्णिया निकल गए हैं वहीं विद्यालय में शिक्षक मौजूद हैं एवं छात्र छात्राएं को छुट्टी दे दिया गया है एवं मध्यन भोजन भी बंद है के सवाल पर डीईओ शिवनाथ रजक ने बताया मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई जाएगी।