Month: August 2022

  • रिक्तियां चुराने‌ वाले किस हैसियत से तेजस्वी यादव से कर रहे सवाल, BJP नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है, RJD का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बन गई है. तेजस्वी यादव के उप-मुख्यमंत्री बनते ही उनके 10 लाख नौकरियों के वादे पर बीजेपी की ओर से लगातार सवाल किया जा रहा है. जिसको लेकर आरजेडी की ओर से भी करारा जवाब दिया जा रहा है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि करोड़ों रिक्तियां चुराने‌ वाले आज किस हैसियत से उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सवाल कर रहे हैं. मिशन बिहार नाकामयाब हो जाने से भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी का मिशन फेल गया, इसलिए तेजस्वी जी इनके आंखों के किरकिरी बन गये हैं.

    चित्तरंजन गगन ने कहा कि भाजपा के सारे नेता शपथ ग्रहण के साथ ही पिछले दो दिनों में हजारों सवालों की बौछार कर रहे हैं. जबकि अभी‌ तक न तो‌ मंत्रीमंडल का गठन हुआ है और न विधानसभा में बहुमत साबित करने की‌ औपचारिकता. राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा है कि अधिक से अधिक नौजवानों को नौकरी और रोजगार कैसे मिले इसके लिए सरकार काफी गंभीर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी स्वयं पहल कर रहे हैं. एक से दो महीने के अन्दर परिणाम सामने आने लगेगा. बेरोजगारी हमारे नेता का प्राथमिक एजेंडा रहा है और रहेगा. यह उनकी हीं बड़ी उपलब्धि है कि आज करोड़ों रिक्तियां चुराने‌ वाली भाजपा को भी बेरोजगारों की याद आने लगी है.

    राजद प्रवक्ता ने भाजपा से सवाल पूछा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 19 लाख नौजवानों को नौकरी देने के साथ ही पिछले दिनों प्रधानमंत्री द्वारा 18 महीनें में 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने के वादे का क्या हुआ. राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है केन्द्रीय सेवाओं में रिक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज केन्द्र की भाजपा सरकार एक करोड़ से ज्यादा रिक्तियां चुरा कर बैठी हुई है. पिछले आठ सालों में मात्र 7. 22 लाख नौकरी दी गई. जबकि 22.05 करोड़ लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया था. जबकि इस आठ साल में सार्वजनिक उपक्रमों सहित केन्द्र सरकार के मातहत विभागों में 90 लाख से ज्यादा पद रिक्त हुए हैं.

    राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में एक करोड़ से ज्यादा पद रिक्त है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में रेलवे में 3 लाख, डिफेंस में 2.75 लाख, गृह विभाग में 1.40 लाख, डाक विभाग में 90,000, राजस्व विभाग में 80,000 के साथ हीं पूरे भारत में 2019-20 में 60 लाख से ज्यादा पद रिक्त थे. जिसे आज की तारीख में एक करोड़ पहुंचने का अनुमान है. सार्वजनिक उपक्रमों को जोड़ देने पर रिक्तियों की संख्या लगभग दो करोड़ से ज्यादा हो जाएगी. राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार करोड़ों रिक्तियां चुरा कर रखे हुए है और लाखों नौजवानों की उम्र सीमा समाप्त होते जा रहा है ‌आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि ये हमारी उपलब्धि है कि हिंदू-मुसलमान की बातों से हटकर अब रोज़गार के सवाल पर बहस हो रही है. जो मीडिया सोई हुई थी, रोज़गार के मुद्दे पर चर्चा तक नहीं करती थी, अब वो भी जाग चुकी है.

    The post रिक्तियां चुराने‌ वाले किस हैसियत से तेजस्वी यादव से कर रहे सवाल, BJP नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है, RJD का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा –  सदर अस्पताल से नशे की हालत में एंबुलेंस ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार ….

    हंगामा की सूचना पर पहुंची बिहार थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात सदर अस्पताल से एंबुलेंस चालक समेत दो नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नशेड़ियों में चालक जितेंद्र कुमार और धनंजय पासवान है। हंगामा की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अस्पताल की सुरक्षा में तैनात चार में दो होमगार्ड गायब मिले। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराबियों को न्ययालय के सुपुर्द कर दिया गया। गायब होमगार्ड से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

    न्यूज नालंदा –  सदर अस्पताल से नशे की हालत में एंबुलेंस ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार ….

  • कोढा विधानसभा के कोलासी मंडल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली गई बाइक रैली

     

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

     कोढ़ा विधानसभा के कोलासी मंडल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एक बाइक रैली निकाली गई। यह बाइक रैली भाजपा कोलासी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ में तिरंगा झंडा लेकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया।

     सभी ग्रामीणों से निवेदन किया गया कि 3 दिन अपने छतों पर और अपने दरवाजे पर तिरंगा झंडा फहरावें। साथ ही साथ यह भी निवेदन किया गया कि परिवार के सबसे छोटे सदस्यों से ही झंडा तोलन करवाएं ताकि अभी से ही उनके दिलों में देश भक्ति जागृत रहे। 

    इस बाइक रैली कार्यक्रम में जिला महामंत्री राम नाथ पांडे ,भाजपा कोलासी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, महामंत्री भूपेंद्र यादव, वरूण झा, बिंदेश्वरी चौहान, बबलू कुमार साह, रामबचन तूरी,मनोज चौधरी,मिथिलेश गुप्ता, रतन गुप्ता, चंदन गुप्ता, कुंदन पासवान एवं बहुत सारे भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

  • कोढा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।

     

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड के कोलासी बाजार में स्थित शांति शिक्षा निकेतन निजी विद्यालय का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीमा कुमारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नामांकन पंजी, स्थानांतरण पंजी, कैैशबुक, शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्रों की उपस्थिति पंजी, निर्धन छात्रों के नामांकित बच्चों की संख्या, शिक्षण सामग्री, खेल सामग्री, पुस्तकालय, विद्यालय के कमरों की स्थिति, अग्निशमन यंत्र, पानी की व्यवस्था, शौचालय, छात्रावास, आरटीई के तहत आय-व्यय का ब्यौरा, शिक्षक शिक्षिका का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच आदि की जांच की गई। 

    प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि गलत तरीके से टीसी काटने के कारण पुलिस द्वारा सत्यापन हेतु कई मामले आ रहे हैं। जिसके कारण औचक निरीक्षण हर विद्यालय में किया जा रहा है। जांच में नामांकन पंजी का अवलोकन किया गया एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र का मिलान किया गया। जिसमें कुछ त्रुटियां पाई गई और उसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया।

  • विश्व हिन्दू रक्षा संगठन ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    विश्व हिन्दू रक्षा संगठन की और से आज भव्य तिरंगा यात्रा शहर में निकाली गई जहाँ सैकड़ो की संख्या मे लोग शामिल थे। गाजे बाजे के साथ निकली यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति की जोश पूरे सहर वासियों में ला दिया तथा 15 अगस्त से पहले ही देशभक्ति का समा बांध दिया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पिछले 5 वर्सो से 13 अगस्त को विश्व हिंदू रक्षा संगठन की और से तिरंगा यात्रा निकाली जाती है जहाँ सभी देशभक्त इस यात्रा में शामिल रहते है। आगे डीजे की धुन पर देशभक्ति गीत मे झूमते लोग तथा कतार बध चलते और सेकड़ो की संख्या मे लोग और सभी के हातो मैं तिरंगा, एक अलग जोश देखने को मिल रही थी

    जगह जगह सर्बत तथा पानी की व्यस्तता भी की गई थी। यह यात्रा पुर्णिया कॉलेज से सूबह 11 बजे पुलिस की सुरक्षा में निकाली गई जो थाना चौक,आर.एन. शाह चौक, लखन चौक,रजनी चौक, लाइन बाजार,फोर्ड कंपनी होते हुए इंद्रा गांधी स्टेडियम मैं समाप्त की गई। इस तिरंगा यात्रा मैं पुर्णिया के गणमान्य लोग भी शामिल थे। जिसमें समाजसेवी निरंजन कुशवाहा  के अलावा कई समाज सेवी और देश भक्त भी शामिल थे

     यात्रा को सुचारू रूप से देख रेख विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, नगर अध्यक्ष सोनू सिंह,प्रभारी नंदन श्रीवास्तव, महामंत्री बिनोद कुमार, सीमांचल प्रभरी कुन्दन भगत, रवि रंजन,विक्रम शंकर, अशोक कुमार,महिलामोर्चा अध्य्क्ष ज्योत्सना कुमारी, उपाध्यक्ष सुनीति सिन्हा, सचिव सोनिका पाहुजा के अलावा कई लोग के ऊपर थी। समापन अस्थल पर सभी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि लोगो मे देशभक्ति को जगाने के लिए पिछले 5 वर्सो से तिरंगा यात्रा निकाली जाती है ताकि आने वाली पीढ़ी देशभक्त बने और अपने रास्ट्र के प्रति समर्पित रहे।

  • न्यूज नालंदा – बच्चों से भरी स्कूल वाहन गड्ढे में गिरा , कई जख्मी …..

    नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव के पास शनिवार को बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद स्कूल वाहन गड्ढे में गिर गया। हादसे में बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये हैं। उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है। स्कूल वाहन पर बैठे कुछ बच्चों को भी चोट लगी है। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो घटना के बाद चालक बच्चों को छोड़कर भागने लगा। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बच्चों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि वाहन को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

    न्यूज नालंदा – बच्चों से भरी स्कूल वाहन गड्ढे में गिरा , कई जख्मी …..

  • 75वां आजादी के अमृत महोत्सव मनाने को लेकर एक विशेष ग्रामसभा का आयोजित की गई

     

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका प्रखंड क्षेत्र के पीरमकाम पंचायत भवन में  मुखिया  विनोद कुमार मिर्धा की  अध्यक्षता में 75 वां आजादी के अमृत महोत्सव मनाने को लेकर एक विशेष ग्राम सभा आयोजित की गयी। ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि तिरंगे का सम्मान करते हुए सभी वार्डों में सरकारी भवन,सामुदायिक भवन,आंगनबाड़ी केंद्र,उपस्वास्थ्य केंद्र,अतिरिक्त प्रार्थिमक स्वास्थ्य केंद्र,सभी स्कूल, सभी कोचिंग संस्थान,सार्वजनिक जगह, चौक चौराहे,सहित अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाना है। 

    आजादी के अमृत महोत्सव  अभियान “हर घर तिरंगा ” को सफल बनाना है। बैठक में पंचायत क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार,क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका – सहायिका ,जीविका समूह की दीदी,स्वास्थ्य कर्मी,समिति सदस्य पूर्व प्रमुख श्री सतीश मंडल,पोस्ट मास्टर मनोज यादव , पैक्स अध्यक्ष पूर्णेन्दु भूषण गुप्ता , सरपंच शेलेन्द्र ऋषि ,वार्ड सदस्य शुभंकर झा, पारस कुमार टुडू ,मुंशी हांसदा , 

    उप मुखिया प्रतिनिधि श्वेत कुमार सिंह ,पूरन कुमारी ,कारू मंडल,कालो देवी,अनिता हेंब्रम,मंजी देवी, राज कुमार गुप्ता , माहिर अंसारी,किसान सलाहकार राजकमल यादव ,कपिलेश साह , बोनी सागर मुर्मू,राजेश पासवान ,हरे राम सिंह ,देवनारायण यादव ,आदि मौजूद थे।

  • पंचायत के सभी शैक्षणिक संस्थानो में फहराया जाएगा झंडा

    पूर्णियाँ/वाजिद आलम

    प्रधानमंत्री के द्वारा हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा को लेकर टोली पंचायत के मनरेगा भवन में ग्राम सभा आयोजित किया गया। जिसका अध्यक्षता टोली पंचायत के मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम किया। वही मौके पर ग्राम कचहरी के सरपंच मोहम्मद रईसउद्दीन और पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद रहे।

    बैठक में  सभी स्कूल, मदरसा, आँगनबाड़ी प्राइवेट कोचिंग संस्थाओं में झंडा लगाने का निर्णय लिया गया। वही सभी वार्ड सदस्य को पंचायत सचिव के द्वारा झण्डा एवं रस्सी उपलब्ध कराया गया

    वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने कहा कि जिस तरह से ईद बकरी ईद त्यौहार मनाते हैं उसी तरह से हम सभी भाई 15 अगस्त की झंडोत्तोलन करेंगे और इसे भी एक पर्व की तरह मनाएंगे। वही मुखिया शमशाद आलम प्रधानमंत्री को बधाई दिया, कहां की इस तरह से देश में हर घर झंडा तोलन किया जाएगा तो देश में शांति का माहौल बना रहेगा।

  • मनिहारी गंगा घाट पर डूबने से एक लड़की की हुई मौत।

     

    मनिहारी/ मो॰ जैद 

    मनिहारी के कुटी स्थित गंगा नदी पर 13 वर्षीय काजल कुमारी पिता रंजीत कुमार की डूबने से हुई मृत्यु। मनिहारी अपनी मौसी के घर भाई को राखी बांधने आयी थी। वही गंगा स्नान करने के दौरान मनिहारी के कुटी स्थित गंगा में डूब गई, काजल कुमारी के साथ एक और लड़की हिना कुमारी को स्थानीय बादल कुमार लकी पासवान ने हिना को डूबने से बचा लिया । जिसके बाद उनलोगों ने काजल कुमारी को भी बचाने कि कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाए और काजल कुमारी डूब गई। वही इस घटना की खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और गंगा किनारे लोगों की भीड़ जुट गई। 

    जानकारी मिलते ही समाज सेवी करण मानस, अंचलाधिकारी राजेश रंजन, और थाना से एसआई विमलेश कुमार ने तुरंत गोताखोरों को लेकर गंगा पहुचें और डूबी लड़की काजल को ढूंढने का प्रयास किया गया।मौके पर एसडीआर एफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर सर्च अभियान चला कर ढूंढना शुरू किया, कुटी गंगा घाट पर काजल के परिजनों का रो रो कर हालत खराब है। वही घटना स्थल पर उपस्थित लोगों के आंखे नम  हो गई।

    वही  करीब 6 घण्टे चलें सर्च अभियान के बाद काजल का शव को गंगा नदी से खोज कर निकाला गया, और शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज  दिया गया।

  • अभाविप द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक रहा

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सह धर्मपुर युथ क्लब के द्वारा निकाली गई तिरंगा पदयात्रा भव्य, दिव्य के साथ ऐतिहासिक रहा। अभाविप नगरमंत्री मनीष कुमार के नेतृत्व में निकली इस 150 मीटर तिरंगा यात्रा में प्रखंड के बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित किया। इस मौके पे धमदाहा नगरमंत्री मनीष कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन धमदाहा में संभवतः पहली बार हुआ है, जो सफल रहा

    इस आयोजन को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बाबा साहब भीमराव अंबेडकर राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय मो. पुरंदाहा के प्रधानाचार्य विष्णु देव पासवान, सहयोगी शिक्षक गोपाल एवं दीपनारायण टुड्डू के साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थीगण का रहा। उन्होंने आगे कहा कि अगर इसी तरह से अनुमंडल वासियों का सहयोग मिलता रहेगा, तो आगे इससे भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं गवर्मेंट डिग्री कॉलेज धमदाहा के अध्यक्ष नीतीश राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाली इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जाता है

    इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राष्ट्रवादी नारों जैसे भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, देश की रक्षा कौन करेगा आदि से पूरा धमदाहा गूँजता रहा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से यहाँ के समाजसेवी धीरज कुमार, टिंकू अग्रवाल, मुन्ना शर्मा, हितेश गाँधी, दिलीप महतों राजेश कुमार मेहता, मनोज अम्बष्ठा व स्थानीय युवा राहुल कुमार ठाकुर, आशुतोष कुमार, रामसेवक कुमार, कृष्ण कुमार, गोलू कुमार, दिलखुश कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, कन्हैया कुमार सहित सैकड़ों युवाओं का सहयोग रहा।