Month: August 2022

  • बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर दी बधाई

    सुधांशु शेखर /सिटी हलचल न्यूज़

    बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मिन्नत रहमानी और हीरा सिंह बग्गा ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात कर बधाई दी।…अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने कहा कि दूसरी बार महागठबंधन में शामिल होकर आठवीं बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने हैं। 

    बिहार में भाजपा को छोड़ अन्य सभी प्रमुख पार्टियां महागठबंधन के साथ हैं। बिहार का विकास और तेजी से होगा। मुलाकात के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता हीरा सिंह बग्गा , इसरत परवीन ‘ लाली किन्नर शिबली मंजूर भी मौजूद थे।

  • आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर मुखिया ने किया झंडोत्तोलन

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में लोग अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहरा रहें हैं। बिहार में इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए पंचायती राज विभाग की तरफ से सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया था कि वे झंडोत्तोलन करें और अपनी पंचायत के लोगों को झंडोत्तोलन करने के लिए प्रेरित भी करें।

    इसी क्रम में कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गेठोरा पंचायत में भी मुखिया खुशबू सिंह के नेतृत्व में सभी पंचायत वासियों एवं वार्ड मेंबर पंच-सरपंच की मौजूदगी में झंडातोलन किया गया और तिरंगा यात्रा भी निकाला गया। मुखिया खुशबू सिंह ने बताया कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 

    जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर पूरे देश में हर – घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया है, जिसको लेकर आज पंचायत में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देश के वीर सपूतों को याद किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा ग्रामीण मौजूद थे।

  • RJD ने भूल सुधारी, पावर में आ गए मृत्युंजय तिवारी, बीजेपी वालों को देंगे करारा जवाब

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उठापटक के बीच बीते दिनों भंग की गई राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रवक्ताओं के पैनल को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के आदेश पर शुक्रवार को पुनः बहाल कर दिया गया. इस नए पैनल में दो विधायकों समेत आठ लोगों को जगह दी गई है. हालांकि सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि आरजेडी प्रवक्ताओं की जो पहली लिस्ट जारी हुई थी. उसमें मृत्युंजय तिवारी का नाम शामिल नहीं था. हालांकि आरजेडी ने अपनी भूल सुधारते हुए 24 घंटे के भीतर ही मृत्युंजय तिवारी को प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है. आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लेटर जारी करते हुए लिखा है कि निदेशानुसार अधिसूचित किया जाता है कि मृत्युंजय तिवारी को बिहार प्रदेश आरजेडी का तत्काल प्रभाव से प्रवक्ता मनोनीत किया जाता है.

    आरजेडी प्रवक्ताओं की लिस्ट

    विधायक भाई बिरेन्द्र
    पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव
    एजाज अहमद
    पूर्व विधायक इज्या यादव
    रितु जायसवाल
    पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा
    चितरंजन गगन
    विधायक सतीश कुमार दास
    मृत्युंजय तिवारी

    इससे पहले शुक्रवार को आरजेडी की ओर प्रदेश प्रवक्ताओं की पहली लिस्ट जारी हुई थी. जिसमें दो विधायकों समेत आठ लोगों को जगह दी गई है. प्रवक्ताओं के नए लिस्ट में सबसे ऊपर मनेर के विधायक भाई वीरेन्द्र का नाम है. इसके बाद पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव का नाम शामिल है. इसके अलावा सूची में पूर्व विधायक एज्या यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, विधायक सतीश कुमार दास‌, एजाज अहमद, ऋतु जायसवाल और चितरंजन गगन को भी आरजेडी का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया है. प्रवक्ताओं के इस नए पैनल में ऋषि मिश्रा और सतीश कुमार दास‌ नए प्रवक्ता नियुक्त किये गये हैं. दरअसल जिस दिन आरजेडी ने अपने प्रवक्ताओं के पैनल को रद्द किया था उस दिन से सिर्फ तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह आधिकारिक बयान दे रहे थे.

    बता दें कि बिहार की बदली हुई राजनीति में बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. बीजेपी की तरफ से महागठबंधन सरकार पर ताबड़तोड़ हमला किया जा रहा है. जिसको देखते हुए आरजेडी ने एक बार फिर अपने प्रवक्ताओं का पैनल बहाल कर दिया है. बतातें चलें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं. नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post RJD ने भूल सुधारी, पावर में आ गए मृत्युंजय तिवारी, बीजेपी वालों को देंगे करारा जवाब appeared first on Live Cities.

  • कसबा ग्रामीण एवं नगर भाजपा ने जनादेश का अपमान पर दिया धरना

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    कसबा प्रखंड कार्यालय परिसर में कसबा ग्रामीण एवं नगर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर महागठबंध सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष निर्मल गुप्ता एवं नगर भाजपा अध्यक्ष सीमा मांझी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर भाजपा के पन्ना प्रमुख कैलाश चंद साह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा महामंत्री राजू प्रसाद साह मौजूद थे। मंच संचालन अनिल कुमार चौरसिया ने किया। धरना कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

    इस अवसर पर ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष निर्मल गुप्ता ने कहा कि सरकार में रहकर भाजपा के साथ नीतीश कुमार ने विश्वासघात किया। बिहार की जनता के जनादेश का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपमान किया है। उन्होंने कहा कि जब से सरकार बनी है तब से जंगलराज का एहसास होने लगा है, 2 दिनों में ही बिहार में अपराधिक घटना में वृद्धि हुई है। आने वाले 2024 में जनता इस अपमान का बदला लेगी

     इस मौके पर मिहिर सिंह, संजय मिर्धा, फनीभूषण मंडल, विष्णु प्रसाद साह, मनोज मोदी, राजेश प्रसाद साह अजीत प्रसाद साह राजेश पंजियार बैजनाथ प्रसाद साह, साधु शरण राम ,अर्जुन प्रसाद साह, संजीव मांझी, रामचंद्र चौरसिया, ज्योतिष चौरसिया, विनोद प्रसाद साह ,गुप्तेश्वर प्रसाद साह, रीता साह, सीता देवी आदि मौजूद थे।

  • प्रखंड मुख्यालय पर जनादेश से विश्वासघात के आरोप में भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन।

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    कटिहार प्रखंड कार्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रखंड अध्यक्ष अजय दास की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा जनादेश से विश्वासघात के विरोध में यह धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार तारकेश्वर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद बिहार में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अराजकता का परिचायक है और आज आपने पुनः उससे हाथ मिलाकर यह साबित किया कि आपके लिए विचारधारा या अपनी बात पर खरा उतरना कोई महत्व नहीं रखता। 

    वहीं सभा को संबोधित करते हुए विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि एनडीए की साख बनाने में भाजपा नेतृत्व की भूमिका बेहद विस्तृत और प्रभावशाली रही है। अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, प्रमोद महाजन से लेकर आज नरेंद्र मोदी का नेतृत्व बिहार में हमेशा निर्णायक रहा हैं। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता पुनः यह साबित करने का काम करेगी। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ठाकुर, मनोज राय, जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी बबन कुमार झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिव शंकर, मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता,मुकेश पासवान, दिनेश मोहन ठाकुर, अरविंद पोद्दार, भुवन मंडल, 

    अशोक शाह, सिकंदर शाह, पप्पू दास, गौतम वर्मा, पूजा अमानत हुसैन, देवव्रत गुप्ता, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर जयसवाल, राजेश दास, संजय गुप्ता, मनु रामचंद्र कुमार, अनिल चौधरी, मानिक चंद्र शाह, जयप्रकाश साह, राजकुमार शर्मा, राजीव कुमार, रामजन्म चौहान, सकलदेव शाह, गोपाल गुप्ता, प्रवीण कुमार, सुरेश पासवान, युवराज शाह, कुंदन झा, रतन सिन्हा,पवन शाह, रूपेश कुमार, गजेंद्र नाथ पाठक,पप्पू चौबे, राम यादव समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाधरना में भाग लिया एवं संबोधित किया ।

  • न्यूज नालंदा – मोबाइल पर पति ने लगाई फटकार, आहत हो पत्नी ने कर ली खुदकुशी

    अस्थावां थाना क्षेत्र के महमदपुर बेलदरिया गांव में शनिवार को नव विवाहिता ने दुपट्टा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका विरल चौहान की 21 वर्षीया पुत्री शुभम कुमारी है। परिवार ने बताया कि पति का फोन आया था। बातचीत के दौरान पति द्वारा गाली-गलौज कर रहाथा। जिससे आहत हो विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

    न्यूज नालंदा – मोबाइल पर पति ने लगाई फटकार, आहत हो पत्नी ने कर ली खुदकुशी

    थानायक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि पिता ने पति समेत आधा दर्जन को आरोपित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के केस का आवेदन दिया है। जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी। पोस्टामर्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में निकली तिरंगा रैली, हर घर झंडा लगाने की अपील की।

    पूनम कुमारी/ डंडखोरा।

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया के कई वार्डों में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा निकाला गया। जिसमें की वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य मोहम्मद टुलो के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के तहत आज से लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने का अपील किया।

    वहीं वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य इजहार खान के नेतृत्व में भी एक तिरंगा यात्रा निकाला गया। जिसमें ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों से अपने घरों में तिरंगा फहराने का अपील किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि आज पंचायत के सभी ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि आजादी के 75 वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।

  • आपूर्ति पदाधिकारी ने किया पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण,मची हड़कंप

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित चांदी और रजीगंज पंचायत का शनिवार को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह के नगर प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। और निरीक्षण में अनाज,तेल का रजिस्टर अप टू डेट,पॉश मशीन अप टू डेट,आदि की बारीकी से जांच पड़ताल किए

    दोनों पंचायत के पीडीएस दुकानों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया गया और मौके पर मौजूद ग्राहक से भी पूछताछ किया गया। इस दौरान ग्राहकों का राशन कार्ड भी मशीन से चेक किया गया।निरीक्षण में कई दुकानदार के माप तोल का लाइसेंस भी जांच की गई।प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने विक्रेताओं के स्टॉक एवं पंजी के साथ-साथ खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण पंजी,इलेक्ट्रॉनिक तराजू का भी सत्यापन किया।उन्होंने सभी विक्रेताओं को पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं को उनका हक सही वजन के साथ देने का निर्देश दिया

    उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि अगर कोई जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सामग्री देने में कटौती या आनाकानी करते हैं तो उनके खिलाफ निश्चित रूप से शिकायत करें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वही सभी पीडीएस दुकानदारों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का दिशा निर्देश दिया और झंडोत्तोलन कर विभागीय सूचना देने का निर्देश दिया।

  • जिप उपाध्यक्ष ने साइकिल शोरूम का किया उद्घाटन

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व  प्रखंड के कटिहार मोर ब्लॉक गेट के सामने शनिवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह तथा शाहिद रजा ने राजन साइकिल स्टोर शिव मार्केट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बहादुर यादव, डब्लू गुप्ता, मुखिया संघ के अध्यक्ष अंगद मंडल, अरविंद साह, इरफान आलम, राशिद एवं साकिब आदि मौजूद थे

    साइकिल शोरूम का उद्घाटन करते हुए जिप उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि खुश्कीबाग में अब हर तरह के ब्रांडेड साइकिल की दुकान और शोरूम खुलने लगी है। जिससे आम लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। वही शोरूम के प्रोपराइटर शकील अहमद उर्फ राजन ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे इस

    साइकिल शोरूम में मल्टी ब्रांडेड साइकिल उपलब्ध है। यहां पर स्पोर्ट्स साइकिल भी उपलब्ध है। हमारा प्रयास है कि सामान की गुणवत्ता अच्छी हो और किफायती दरों पर ग्राहकों को साइकिल उपलब्ध करें। वहीं उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी अतिथि गण पहुंचे इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

  • भाजपा ने किया एक दिवसीय विश्वासघात धरना कार्यक्रम

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    शनिवार को धमदाहा भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय परिषर में एक दिवसीय विश्वासघात धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया। धरना को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के न सिर्फ जनादेश को अपमानित करने का कार्य किया है बल्कि समस्त बिहार वासियों के साथ विश्वासघात किया है। बीते चुनाव जनता ने राजग गठबंधन के पक्ष में जनादेश दिया था और उस वक्त भाजपा बिहार सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी अपने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाया वावजूद इसके इन्होंने कुर्सी एवम सत्ता के लालच में आकर गठबंधन धर्म के साथ ही बिहार वासियों को धोखा देते हुए एकबार फिर साबित कर दिया कि नीतीश कुमार सही मायने में पलटूराम है

    इस मौके पर कई नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी एवम जमकर नीतीश कुमार पर बरसे। भाजपा के प्रदेश सदस्य सह अररिया जिला प्रभारी अरुण कुमार चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के कथनी और करनी में काफी अंतर है। उन्होंने ललकारते हुए कहा कि अगर आपको हिम्मत है तो अपने दम पर चुनाव लड़कर कुर्सी पर काबिज होकर दिखाए उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा उन्हें आने वाले लोकसभा एवम विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा

    उन्होंने कहा कि चुनाव में आप ने जनता को गुमराह कर उसे 15 साल का जंगल राज याद दिला रहे थे तो आज फिर जंगल राज स्थापित करने लिए महागठबंधन की गोद में जा बैठे शर्म आनी चाहिए।मौके पर महा कांत झा,अशोक साह प्रखंड उपाध्यक्ष मिंकू कुमार  कैलाश मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।