Month: August 2022

  • रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर देखी गई मिठाइयों के दुकानों में भीड़

    रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर देखी गई मिठाइयों के दुकानों में भीड़ बिहार शरीफ के शीतल छाया मैं खरीदारों के उमड़ी भीड़ रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शीतल छाया स्वीट्स कई तरह के मिठाईयां लोगों के लिए स्पेशल बनवाया गया काजू बर्फी शुगर फ्री मिठाई खोवा की मिठाई शुद्ध देसी घी में लड्डू कई तरह की मिठाइयां स्पेशल रक्षाबंधन के अवसर पर

  • भाजपा राष्ट्रीय झंडे का अपमान कर रही है

    भाजपा राष्ट्रीय झंडे का अपमान कर रही है. किसी भी देश का राष्ट्रीय झंडा उस देश का प्रतीक होता है. राष्ट्रीय झंडे का राजनीतिक इस्तेमाल उसकी पवित्रता और मान मर्यादा का अपमान है.

    भाजपा के मातृसंगठन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने तीन रंगों वाले हमारे तिरंगे को अशुभ कहा था. लंबे अरसे तक संघ ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज का बहिष्कार किया था. नागपुर में जहाँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है वहाँ 2001 तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया.



    आज वही संघ हर घर झंडा का अभियान चला कर देश में देश भक्ति का उन्मादी वातावरण बना रहा है. संघ का यह अभियान देश की आँखों पर उन्माद की पट्टी बांधकर मोदी सरकार की घोर विफलताओं को छुपाने का अभियान है.

  • महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में सियासी हलचल तेज, पशुपति पारस की पार्टी में टूट?, तीन सांसद JDU में हो सकते हैं शामिल

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज है. इस बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) टूट सकती है. RLJP के तीन सांसद जदयू में जा सकते हैं.
    पशुपति पारस की RLJP के तीन सांसद महबूब अली कैसर, वीणा देवी और चंदन सिंह जदयू में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी की टूट के पीछे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का हाथ है. दरअसल बीते साल रामविलास पासवान की एलजेपी में फूट पड़ गई थी. पशुपति पारस समेत 5 सांसदों ने चिराग पासवान के खिलाफ बगावत कर दी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़ों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह और नामों का आवंटन किया था.

    जिन पांच सांसदों ने राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की थी, वो हैं-पशुपति पारस पासवान (चाचा), प्रिंस राज (चचेरे भाई), चंदन सिंह, वीणा देवी, और महबूब अली कैसर. LJP में टूट के बाद पशुपति पारस ने कहा था कि हमारी पार्टी के 6 सांसद हैं. पार्टी के 5 सांसदों ने इसे बचाने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को नहीं तोड़ा है, इसे बचाया है. बता दें कि LJP में टूट के बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़ों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह और नामों का आवंटन किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह के साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नाम की पार्टी का आवंटन किया गया है. वहीं चिराग के चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह दिया गया है.

    बता दें कि बीते दिनों ही बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ है. नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं. नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में सियासी हलचल तेज, पशुपति पारस की पार्टी में टूट?, तीन सांसद JDU में हो सकते हैं शामिल appeared first on Live Cities.

  • What Will Be The Effect Of Increase In FRP Amount?





    What Will Be The Effect Of Increase In FRP Amount?































    error: Content is protected !!

  • एक अनार कई बीमार, बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक, 12 ने जताई मंत्री बनने की दावेदारी, बढ़ी टेंशन

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शपथ ले ली है. लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार अभी नहीं हुआ है.ऐसे में सबके जेहन में एक ही सवाल है कि नीतीश कुमार की नई सरकार में कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे होंगे. इसको लेकर मंथन का दौर जारी है. जदयू, राजद और कांग्रेस का मंथन लगातार चल रहा है कि किसे मंत्री बनाया जाए. तेजस्वी यादव मंत्रियों की लिस्ट लेकर लालू यादव के पास दिल्ली भी पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या कांग्रेस के सामने है, जहां मंत्री पद के दावेदारों की संख्या सबसे ज्यादा है.

    महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के हिस्से में तीन से चार मंत्री पद जा सकता है. क्योंकि कांग्रेस के पास केवल 19 विधायक है लेकिन हैरानी की बात यह है कि 19 में से 12 विधायकों ने मंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. कांग्रेस के विधायकों ने मंत्री पद के लिए दावेदारी बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा से लेकर आलाकमान तक पेश की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं कि 15 अगस्त के बाद कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के साथ ही महागठबंधन के दूसरे सहयोगी अपने-अपने कोटे के मंत्रियों का नाम फाइनल करने में लग गए हैं.

    बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 19 में से 12 विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रभारी मंत्री तक अपनी दावेदारी पेश कर दी है. जिन नामों ने दावेदारी पेश की है, उनमें राजापाकड़ से प्रतिमा दास तो बक्सर से मुन्ना तिवारी, करगहर से संजीव मिश्रा, खगड़िया से छत्रपति यादव, अररिया से अब्दुल रहमान के नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं. इनके अलावा दो विधान पार्षद भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं. ऐसे में एक साथ लगभग एक दर्जन दावेदारों के खड़ा होने से पार्टी में असमंजस की स्थिति बन गई है. तेजस्वी यादव से मिलने के बाद कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने लालू यादव से भी मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार में हिस्सेदारी को लेकर बातचीत हुई है और उसके मंत्रियों की संख्या सम्मानजनक होगी.

    बता दें कि बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार में जो कैबिनेट तय होगा, उसका फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. नीतीश सरकार में अधिकतम 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं. राजद विधानसभा में 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. फॉर्मूले के तहत राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. जबकि कांग्रेस को 3 या 4 पद मिल सकता है, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम पिछली सरकार की तरह ही इस सरकार में भी एक सीट लेने में सफल होगी. वहीं नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी फिर से मंत्री बनने का अवसर मिल सकता है. बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा.

    The post एक अनार कई बीमार, बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक, 12 ने जताई मंत्री बनने की दावेदारी, बढ़ी टेंशन appeared first on Live Cities.

  • आज़ादी के 75 वर्ष के अवसर पर 75 मीटर तिरंगा मार्च का आयोजन

    नालंदा कॉलेज के विशाल तिरंगा मार्च में शामिल हुए हजारों लोग

    आजादी का अमृत महोत्सव को नालंदा कॉलेज विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शानदार तरीके से मना रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को एक विशाल तिरंगा मार्च का आयोजन नालंदा कॉलेज से श्रम कल्याण मैदान तक किया गया। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हर घर तिरंगा लहराना है, क्षेत्रवाद, जातिवाद मिटाना है… हर घर तिरंगा लहराना है जैसे नारों से शहर गूंज उठा। इस तिरंगा यात्रा का आकर्षण 75 मीटर यानी 250 फीट का लंबा तिरंगा था जिसे आज़ादी का अमृत महोत्सव को समर्पित करने हेतु विशेष रूप से बनाया गया था। इस विशाल तिरंगे के नीचे मार्च में शामिल सभी लोग तिरंगामय हो गए।

    इस बारे में बताते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की शहर के हृदय स्थली से निकलने वाली इस मार्च का उद्देश्य यह था की शहर के आम लोग भी आजादी का अमृत महोत्सव की ऐतिहासिकता एवं महत्व को समझें एवं स्वतंत्रता सेनानियों के दिये हुए बलिदान से प्रेरणा लें। उन्होंने बताया की नालंदा कॉलेज के द्वारा आयोजित इस तिरंगा मार्च में विजन वर्ल्ड स्कूल एवं रिजल्ट ओरिजिन के बच्चे भी सम्मिलित होकर आजादी का अमृत महोत्सव को पूरे जोश में मनाया।

    आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डॉ लाले ने कहा की 14 अगस्त को तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली जायेगी एवं 15 अगस्त को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सायं काल में भारत माता आरती के साथ दीप प्रज्जवलन किया जायेगा। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस विशाल तिरंगा यात्रा की सफलता पर उत्साहित होते हुए बोले की कालांतर में कितने ही वीरों की आहुति के बाद यह स्वतंत्रता मिली है इसलिए इसे संजोना हम सभी का कर्तव्य है और इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में देश प्रेम और बलवती होती है।

    रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ के तरफ से मार्च मे शामिल लोगों को पुष्प वर्षा, निम्बू पानी एवं चॉकलेट देकर अभिनंदन किया गया। विशाल तिरंगा यात्रा में नालंदा कॉलेज के शिक्षक डॉ रतनेश अमन, डॉ शशांक शेखर झा, संजय कुमार, सरवर अली, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, इशिता विजन वर्ल्ड स्कूल के रवि कुमार, सोनू कुमार, रिजल्ट ओरिजिन के अमर कुमार ने शिरकत करके सभी का उत्साहवर्धन किया।

  •  हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी।

    आज आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को प्रातः 7:30 बजे पूर्वाहन में नेहरू युवा केंद्र नालंदा , एन सी सी कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना किसान कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा जागरूकता प्रभातफेरी का आयोजन किसान कॉलेज के प्रांगण से किया गया। डॉ अशोक कुमार प्राचार्य ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ अनुज कुमार सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, लेफ्टिनेंट अनुज कुमार, डॉ संजय कुमार, एपीएस शिवनारायण दास ने संयुक्त रूप से किया। हर घर तिरंगा यात्रा किसान कॉलेज से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल मोड़ से होते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरते जिला समाहरणालय होते हुए कॉलेज में समाप्त किया गया।

    इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महाविद्यालय के प्रांगण में समाप्त किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महाविद्यालय के प्रांगण में ऐसे कार्यक्रम होना सौभाग्य की बात है, स्वतंत्रता सेनानी राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, राम प्रसाद बिस्मिल, अस्पाक उल्ला खान ने बढ़ चढ़कर देश को आजाद कराने में काफी योगदान रहा ।गांधी जी के आने के पहले इन स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा अंग्रेजों के विरुद्ध काम करने पर इन्हें उग्रवादी बताया जाता था जो कि हम भारतीयों के लिए एक स्वतंत्रता सेनानी हैं अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनका त्याग और बलिदान का याद करने का मौका है आशा करता हूं कि नई पौध की युवा पीढ़ी राष्ट्र के लिए तन मन धन से अपने को समर्पित करेंगे।

    ए पी एस शिव नारायण दास ने कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र नालंदा के कार्यालय में झंडा तोलन कर सभी युवाओं के बीच एक एक तिरंगा देकर अधिक से अधिक लोगों के बीच तिरंगा फहराने का आवाह्न किया गया और स्वतंत्रता सेनानियों के याद कर,बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिया गया संविधान के का पालन करने का भी शपत दिलाया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र नालंदा के जिला युवा अधिकारी सुश्री पिंकी गिरी, राधेश्याम प्रसाद, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार, विकाश वर्मा , पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,राजीव कुमार, रिचा कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, गौतम कुमार ,पंकज कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार, सुजीत कुमार उपस्थित रहें l

  • बिहार के समस्तीपुर में दुखद हादसा, तालाब में डूबने से महिला समेत चार की मौत, परिजन के बीच मचा कोहराम

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार सुबह दुखद हादसा हो गया. चकमेहसी थाना क्षेत्र में सोरमार पंचायत के श्रीनाथ पारन गांव में दक्षिण चौर स्थित तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल है. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन पर महिला अपने मायके आई हुई थी. सुबह वह अपने बच्चों के साथ शौच करने गई थी, तभी यह हादसा हो गया. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए.

    मृतकों की पहचान 30 वर्षीय चंपा देवी, आंचल कुमारी (12), गौतम कुमार (10) और काजल (8) के रूप में हुई है. चंपा देवी का ससुराल बेलसंडी गांव में था. बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चों के साथ तालाब के पास शनिवार सुबह शौच के लिए गई थी. तभी एक बच्चा तालाब में गिर गया और डूबने लगा.
    उसे बचाने के चक्कर में दूसरे बच्चे और फिर महिला ने भी तालाब में छलांग लगा ली. और देखते ही देखते एक-एक करके चारों तालाब में डूब गए.

    चार लोगों की डूबने की खबर मिलते ही तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिजन के बीच कोहराम मच गया. रक्षाबंधन का त्योहार एक परिवार के लिए बहुत बुरा दिन साबित हुआ. कहां वह महिला अपने मायके रक्षाबंधन मनाने आई थी और देखते ही देखते पूरा परिवार ही खत्म हो गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

    The post बिहार के समस्तीपुर में दुखद हादसा, तालाब में डूबने से महिला समेत चार की मौत, परिजन के बीच मचा कोहराम appeared first on Live Cities.

  • जनावरांमध्ये देखील आहे कॅल्शिअम महत्वाचे; कमतरतेमुळे होतात वाढीवर परिणाम





    जनावरांमध्ये देखील आहे कॅल्शिअम महत्वाचे; कमतरतेमुळे होतात वाढीवर परिणाम | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • ‘पुरानी लाठी निकलने लगी है, सतर्क रहिये’, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ऐसा क्यों कहा, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद से जेडीयू (JUD) और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. गठबंधन और सत्ता से बाहर हुई बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगा रही है. जदयू ने एनडीए से खुद को किनारे करते हुए महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनायी तो भाजपा के नेता विरोध प्रदर्शन करने मैदान में उतर गए हैं. बीजेपी के नेता अलग-अलग जगहों पर प्रदेश में धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में भागलपुर में धरना कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन नयी सरकार पर जमकर बरसे और जंगलराज पर निशाना साधा.

    शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद के जंगलराज के खात्मे के लिए पार्टी बनायी थी. इसलिए उन्हें बताना चाहिए कि राजद वाले तब ठीक थे या अब ठीक हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी लाठी निकलने लगी है, इसलिए सभी को सचेत हो जाना चाहिए. पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किए हुए हैं और उन्होंने कहा था कि वह अपने पहली साइन से 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे. लेकिन अब कह रहे हैं की वह डिप्टी सीएम हैं. इससे साफ तौर पर लग रहा है कि सरकार में राजद जो सबसे बड़ी पार्टी है उसकी भी नहीं चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में फिर से क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है और पिछले 2 दिनों के अंदर ही अपराध की बड़ी घटनाएं राज्य में देखी जा रही है. जिसको लेकर जनता में खौफ का माहौल पैदा हो गया है.

    इससे पहले बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर PFI से सांठगांठ कर सरकार बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जुलाई में पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश का पता चला था, पीएफआई लिंक का पता तब चला, जब जांच एनआईए को सौंपी गई. बीजेपी नेता ने आगे यह भी कहा कि यह तब था, जब इन चरमपंथी संगठनों से जुड़े लोगों ने खुद को बचाने के लिए बीजेपी के साथ संबंध तोड़ना सबसे अच्छा समझा. उन्होंने तब तेजस्वी यादव को राजी किया और नीतीश कुमार के साथ हाथ मिलाया और डिप्टी सीएम पद के साथ समझौता किया.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं. नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post ‘पुरानी लाठी निकलने लगी है, सतर्क रहिये’, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ऐसा क्यों कहा, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.