Month: December 2022

  • ये है Royal Enfield की पहली Electric Bike! तस्वीरों में डिटेल्स आई सामने..


    डेस्क : पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों EV की डिमांड और संख्या दोनों तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर दो पहिया सेग्मेंट में. ऐसे Royal Enfield के इलेक्ट्रिक बाइक का इंतज़ार लोगों को लंबे समय से रहा है, हालांकि कई अलग-अलग मौकों पर Royal Enfield के इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा भी होती ही रही है.

    लेकिन इस बार ब्रांड की एड्वेंचर टुअरर मॉडल Himalayan के इलेक्ट्रिक EV अवतार में आने की चर्चा ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये Royal Enfield की तरह से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी हो सकती है.

    ऑटोमोबाइल वेबसाइट बाइक वाले की एक रिपोर्ट में कथित तौर पर Royal Enfield हिमालयन के इलेक्ट्रिक मॉडल की एक तस्वीर भी दिखाई गयी है. इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Himalayan Electric पर काम भी कर रही है, हालांकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी पुष्टी नहीं की गई है. इससे पहले इंटरनेट पर।Royal Enfield के एक और इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा हुई थी, जिसे ‘Electrik01’ का नाम दिया गया था.

    खैर, हिमालयन इलेक्ट्रिक की अगर बात करें, तो लीक इमेज में बाइक के मैकेनिज्म और डिजाइन के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी दी गयी है, जो कि शुरुआती स्टेज पर ही लग रही है. यह एक स्केच मात्र ही है, जिसे डिजिटली रेंडर किया गया है. इसमें बाइक के लुक और डिज़ाइन को भी दिखाते हुए कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रिकल पार्ट्स इत्यादि के बारे में भी उल्लेख किया गया है. देखने में यह एक पारंपरिक एड्वेंचर मॉडल ही लग रहा है, जिसके टैंक और उसके नीचे वाले हिस्से में इलेक्ट्रिकल पार्ट को भी शामिल किया गया है.

    [rule_21]

  • विवाहित जोड़ों को मिलेंगे 2.50 लाख रुपए – सरकार की इस योजना में करें अप्‍लाई..


    न्यूज डेस्क : देश में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य हर एक वर्ग तक सहायता का हाथ बढ़ाना है। इसी कड़ी में सरकार की एक ऐसी योजना है,जो समाज में फैले असमानता को हटाकर समानता को बढ़ावा देता है। इस योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से 2.5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाती है।

    इस योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग से आने वाले लड़के को दलित समुदाय की लड़की से शादी करनी होगी, यानी एक ही जाति का दूल्हा-दुल्हन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आपको हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत विवाह का पंजीकरण कराना होगा। ध्यान रहे, आपकी शादी पहले नहीं हुई हो। अगर आप दूसरी बार शादी कर रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ लिया है तो वह राशि कम हो जाएगी, यानी अगर आपने किसी अन्य योजना में 50,000 रुपये प्राप्त किए हैं, तो सरकार 50,000 रुपये काट लेगी। और अपने बैंक खाते में 2 लाख रुपये भेजें।

    इस प्रकार करें अप्‍लाई

    इस प्रकार करें अप्‍लाई

    [rule_21]

  • बिहार के सभी पंचायतों में होगी नई बहाली, जानें – क्या है आवश्यक योग्यता व आरक्षण नियम?


    न्यूज डेस्क: बिहार में पंचायत स्तर पर भारी संख्या में बहाली की जाएगी। यह बहाली 110 पदों पर होनी है। राज्य की पंचायतों में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन और प्रबंधन के लिए 110 क्वालिटी मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे। इन सभी पदों पर नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी। इनमें से 95 पदों पर जिला क्वालिटी मैनेजर और 6 पर राज्य क्वालिटी मैनेजर की नियुक्ति होंगी। पंचायती राज विभाग के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने सिंह रणजीत ने इस संबंध में आवेदन मांगा है।।

    इन सभी पदों पर हो रहे बहाली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक है। इससे पहले अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार की सात निश्चय योजना के अंतर्गत जल नल योजना एवं मुख्यमंत्री गली नली पक्की करन योजना जैसे कई योजनाओं पर सुचारू रूप से कार्य होने के लिए राज एवं जिला क्वालिटी मैनेजर को नियुक्त किया जाएगा।

    इस बहाली में महिलाओं का अधिक ध्यान रखा गया है। आरक्षण की बात करें तो महिला आबादी को 51 फ़ीसदी छूट दी गई है। यानी 51 पदों पर महिला की बहाली होगी और अन्य 50 पदों पर पुरुष की। इन पदों के लिए ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक चयनित अभ्यर्थी को किसी भी जिला में पोस्टिंग की जा सकती है। योग्यता की बात करें तो सेवानिर्वित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए हैं।

    [rule_21]