Month: December 2022

  • रेल यात्रियों की बल्ले बल्ले! अब बिना टिकट करें ट्रेन में यात्रा, TTE भी नहीं लगाएगा जुर्माना..


    डेस्क : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे कई तरह की सुविधा प्रदान करता है। इन सुविधाओं को नई तकनीक से यात्रियों तक पहुंचाया जा रहा है। अब यदि यात्री ट्रेन में सफर करने के दौरान जल्दबाजी में टिकट नहीं खरीद पाता है तो परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सुविधा के तहत उसे टिकट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

    रेलवे के द्वारा शुरू की गई इस खास पहल के तहत किराया या फिर किसी भी प्रकार के पेनाल्टी का पेमेंट आप अब डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे। यदि आप ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट नहीं ले पाते हैं तो ट्रेन में सफर के दौरान कार्ड से पेमेंट करके अपना टिकट ले सकते हैं। रेलवे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिना रुकावट के तेज गति से चलाने के लिए इन्हें 4जी से जोड़ रहा है अब यात्रियों को टीटी के बदमाशियां से नहीं जूझना पड़ेगा अब इलेक्ट्रिक मशीन के माध्यम से उतना ही पेनल्टी कार्ड से पेमेंट होगा जितना ठीक होना है।

    रेलवे बोर्ड में कही ये बात

    रेलवे बोर्ड में कही ये बात

    रेलवे बोर्ड केअनुसार,अधिकारियों के पास प्वाइंट ऑफ सेलिंग (पीओएस) मशीनों में 2जी सिम लगे होते हैं, जिससे दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क की समस्या रहती है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन मशीनों के लिए रेलवे द्वारा 4जी सिम की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं। रेलवे के इस नए नियम के तहत यदि किसी व्यक्ति के पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है तो भी अब प्लेटफार्म टिकट लेकर भी ट्रेन में एंट्री कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! बिहार के 900 नये घाटों से बालू खनन की तैयारी – पहले और सस्ता मिलेगा बालू..


    डेस्क : बिहार में बालू खनन को लेकर बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के 35 जिले के करीब 900 बालू घाटों की बंदोबस्ती समेत पर्यावरणीय स्वीकृति की प्रक्रिया चलने को लेकर आदेश दिया। न्यायालय ने इसको 25 दिसंबर 2022 तक संपन्न करने तथा सिया बिहार को 3 माह के अंदर बालू घाटों को पर्यावरणीय अनुमति प्रदान करने की समय सीमा तय कर दी है।

    इस समय तक के लिए बिहार राज्य खनन निगम द्वारा 25 दिसंबर 2022 तक पुराने आबादियों से राज्य में बालू खनन की अनुमति प्रदान की गई है। ऐसे में निर्माण कार्य जारी रखने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग से अपील की गई है।

    फिलहाल सभी कार्य विभागों ने इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग ने भी सभी कार्य विभागों को कहा है कि यदि कोई विभाग निगम के माध्यम से अपने स्तर पर रेत खनन करना चाहता है तो विभाग उसकी अनुमति दे सकता है। हालांकि इसे लेकर विभाग ने सभी कार्य विभागों से इस संबंध में तत्काल पहल करने की अपील की है। वर्तमान में प्रदेश के सभी 900 बालू घाटों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया जिला स्तर पर की जा रही है। अधिकांश बालू घाटों को बसा दिया गया है।

    बतादें कि खान एवं भूतत्व विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने सभी 10 विभागों को लिखे पत्र में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर 2022 को अंतरिम आदेश पारित किया था। इसके अनुसार 25 दिसंबर 2022 तक बिहार राज्य खनन निगम को रेत खनन की अनुमति दी थी। साथ ही बालू घाटों की नीलामी अधिकतम तीन माह के अंदर कराने का आदेश दिया। साथ ही सिया बिहार को पर्यावरण अनापत्ति शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि नीलामी की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन पर्यावरण मंजूरी में देरी हो सकती है। इसलिए सभी विभागों से रेत खरीदकर भंडारण करने की अपील की गई है।

    [rule_21]

  • Mahindra ने अपनी Electric SUV का वीडियो जारी किया, Tata Nexon का बिगाड़ेगी गणित..


    डेस्क : कार लवर्स के लिए यह खबर काम की है। महिंद्रा अपनी नई एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। लोग Mahindra XUV 400 EV का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होने जा रही है। कंपनी इस पर जमके काम कर रही है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी का यह पहला मॉडल होगा। इस कार का सीधा टक्कर टाटा नेक्सन यूपी से होने वाला है।

    महिंद्रा ने जारी किया टीजर

    महिंद्रा ने जारी किया टीजर

    कंपनी ने इलेक्ट्रीक एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है। टीजर के मुताबिक कार के एक्सटीरियर में ट्विन पीक्स कॉपर कलर का लोगो और नीले कलर की आउटलाइन बनाई गई है। इस गाड़ी को कुल 3 सेगमेंट में वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा इनमें base, EP, EL शामिल है। इसका टॉप वेरिएंट OTA, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स से लैस होगा। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ऑल-4 डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

    बैट्री रेंज और कीमत

    बैट्री रेंज और कीमत

    XUV 400 EV में 39.4 kWh का बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 456 किमी की रेंज प्रदान करता है। वहीं कंपनी का कहना है कि यह 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार हासिल कर सकती है। साथ ही इसमें 3 ड्राइविंग मोड भी मिलने वाले हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 18 से 20 लाख तक हो सकती है।

    [rule_21]

  • गूंज के सहयोग मिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का बिणा देवी ने किया उद्घाटन

    नूरसराय प्रखंड अंतर्गत सामूदायिक भवन लोहड़ी मे महिलाओं को आय वृद्धि के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र लोहड़ी में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर ग्राम विकास कार्य के लिए मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिला प्रशिक्षण केन्द्र वार्ड सचिव दिनेश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में आयोजित हुई।ईस कार्यक्रम में बिना देवी मुखिया मेयार पंचायत के द्वारा दीप जलाकर सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के पदाधिकारियों के सहयोग से नालन्दा जिले अंतर्गत हरनौत नूरसराय प्रखंड स्थित कई गांवों में अलग अलग तरह का सहयोगात्मक कार्य किया जा रहा है ईसी क्रम में आज आमजनों को राहत पहुंचाने आय वृद्धि बढ़ाने हेतु महिलाओं के लिए उचित प्रयास किया गया है महिलाओं के सहयोग बिना सभी कार्य अधूरे हैं एक महिला पढ़ी है तो तीन कुर्सी के नेतृत्व करती हैं।आज परिवार को सुरक्षित और सहयोगी के लिए महिलाओं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विकास कार्य कर रही है इसके अलावा घर परिवारसमाज सरकार राज्य देश हित में भी लोग लगी है ।पुरुष बच्चे के देखरेख में अहम भूमिका निभाने में सक्षम है।आज महिलाएं के सहयोग से ही होगी बदलाव महिला के सहयोग बिना हर बदलाव अधुरा है। सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर हर कार्य में परिवार को आर्थिक मदद करेंगी।सेव द चिल्ड्रन के जिला संयोजक रवि कुमार ने बताया कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने में लगे हुए गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने जो कुछ समय समय पर जनहित में करते हैं वो काबिले तारीफ है महिला सशक्तिकरण किशोरी न्याय बच्चों बुजुर्ग महिला पुरुष या असंगठित क्षेत्र कामगारों के बीच कई गांवों में अलग अलग तरीके से लोगों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए हैं सच मानव कल्याण कार्य है हमारी संस्था सेव द चिल्ड्रन सिर्फ बच्चों और किशोर किशोरियों के लिए कार्य कर रही है आज समाजिक सरोकार रखने वाले लोग कि ज़रुरत है देखने से लगता है कि वर्तमान मुखिया बिना देवी और उनके पति नकुल जी काफी उत्साहित हैं उनका उपस्थिति हमारे जैसे लोग को उर्जा प्रदान करता है। बिना देवी मुखिया ने बताया कि हम कार्य क्रम संचलन में आयोजक संस्था और सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिलाओं को हर क्षेत्र में सहयोग करूंगा चाहे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण हो या कोई भी समाजिक कार्य मैं हर समय दूंगा। नकुल शर्मा ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिलाओं के लिए जो कार्य किया है मैं भी तन मन धन से आगे बढ़ कर सहयोग कर समाजिक कार्य करूंगा। मानव सेवा केन्द्र के संस्थापक सदस्य लीला कुमारी ने बताया कि संस्था हर जरूरत पुरा करने में जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए हैं कोविड जैसे महामारी हो या आमजनों को राहत सभी में हम सब मिलकर समाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकती है जिससे समाज हित में कार्य कर बुराईयों को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभा सकती है।ईस कार्यक्रम में शामिल तीन दर्जन से अधिक लोग के साथ वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी वार्ड सदस्य सलेन्दर पासवान शर्मिला देवी अहिल्या देवी बबली कुमारी दिलखुश कुमारी काजू कुमारी शिवानी कुमारी पिंकी कुमारी विक्की कुमार महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह अजय पांडेय ने महिला के विकास पर जोर दिया कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दिनेश प्रसाद सिंह ने किया।

  • न्यूज नालंदा – बार बालाओं के फूहड़ ठुमके पर बेकाबू भीड़ गिरा दी मासूम की लाश…

    दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान बार वालाओं के ठुमके के बीच हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी ।

    न्यूज नालंदा – बार बालाओं के फूहड़ ठुमके पर बेकाबू भीड़ गिरा दी मासूम की लाश…

    सदर अस्पताल में घटना को छिपाने के लिए आरोपित पक्ष के लोग काफी देर तक मृतका के पिता से मान मनोबल करते देखे गए । पिता पर जबरन छत से गिरने से मौत बताने के दबाव बना रहे थे ।

    घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना अध्यक्ष एसके जायसवाल अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए । उन्होंने बताया कि जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था वहां जगह कम था । इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दिया जो बच्ची के सिर में लग गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजन को सौंप दी गई है।। जिसके यहां बर्थडे पार्टी था वह सभी परिवार अंडर ग्राउंड हो गए हैं।

  • Post Office Scheme : महज ₹1000 निवेश करने पर मिलेंगे 14 लाख रुपये, देखें – डिटेल्स..


    डेस्क : SCSS का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की है, लेकिन निवेशक अगर चाहें तो इस समय सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है। एक रिर्पोट के अनुसार, मैच्योरिटी के बाद आप इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा। SCSS के तहत डिपॉजिटर इंडीविजुअली या फिर अपनी पत्नी/पति के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट भी रख सकता है, लेकिन सभी को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 15 लाख से अधिक नहीं हो सकती। खाता खोलने और बंद करवाने के समय नॉमिनेशन फैसिलिटी उपलब्ध है।

    इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपए तक है। वहीं इस खात में आप अधिकतम 15 लाख रुपए से ज्यादा नहीं रख सकते हैं। अब अगर आपकी खाता खुलवाने की रकम एक लाख रुपए से कम है तो तब आप नकद पैसे देकर भी खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा आपको एक लाख रुपए से ज्यादा का खाता खुलवाने के लिए चेक देना होगा।

    अब अगर टैक्स की बात करें तो SCSS के तहत यदि आपकी ब्‍याज राशि 10,000 रुपए सालाना से ज्‍यादा हो जाती है तब आपका TDS कटने लगता है। हालांकि, इन्वेस्टमेंट पर इस स्कीम में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है। आपकी आयु सीमा सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम में खाता खुलवाने के लिए 60 साल होनी चाहिए। इस स्कीम में 60 साल या उससे ज्यादा आयु के लोग ही खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने VRS ले रखी है वे भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं।

    [rule_21]

  • बेन बाजार में मामूली विवाद में घर पर धावा बोल की मारपीट, फायरिंग – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बेन (नालंदा दर्पण)। बेन थाना क्षेत्र के बेन बाजार में मामूली विवाद में एक पक्ष ने दूसरे के घर धावा बोलकर मारपीट की और फायरिंग कर सनसनी फैला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    बेन बाजार निवासी सुधा देवी पति सुधीर प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम मामूली सी बात को लेकर बेन निवासी राजीव कुमार उर्फ गांधी पिता रघुनी प्रसाद से कहासुनी हुई।

    कुछ समय बाद राजीव कुमार उर्फ गांधी दो अन्य बदमाशों लल्लू कुमार पिता अणु प्रसाद एवं गणेश कुमार पिता अरविन्द प्रसाद के साथ आए और मारपीट करने लगे।

    विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की। अच्छा रहा कि गोली घर के दरवाजे में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया।

    घटना की सूचना पर बेन पुलिस पहुंची और छानबीन करने लगी। इस दरम्यान पुलिस को एक कारतूत की खोखा मिली।

    थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, बलवा करने, जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर धाराओं जैसे 307, 323, 341, 325, 427, 504, 506 एवं 34 में केस दर्ज किया गया है।

  • न्यूज नालंदा – पिता-पुत्र पर एफआईआर का आदेश, जानें मामला …..

    फर्जी सर्टिफिकेट पर जघन्य मामलों में बालिग को नाबालिग बताकर जमानत लेने वाले संगठित गिरोह का भी कारनामा जारी है। जिला किशोर न्याय परिषद में ऐसे ही मामले में सक्रियता एक बार फिर से देखी गयी। फर्जी सर्टिफिकेट दाखिल कर जमानत लेने आये पिता-पुत्र पर एफआईआर करने का आदेश दिया गया है। साथ ही, ऐसे गिरोह को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश जेजेबी के प्रधान दंडाधिकारी आशीष रंजन ने दिया।

    न्यूज नालंदा – पिता-पुत्र पर एफआईआर का आदेश, जानें मामला …..

    प्रमाण पत्र पर संदेह होने के बाद किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी आशीष रंजन में प्रमाण पत्र की बारीकी से जांच करायी। जांच के क्रम में दावेदार हर्ष माफिया की काउंसलिंग की गयी। इसमें उसने खुद यह स्वीकार किया कि वह बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित उच्च विद्यालय से मैट्रिक का परीक्षा दे चुका है। इसमें उसकी जन्म तिथि 11 मार्च 2000 है।

    कोर्ट में फर्जी आयु प्रमाण पत्र जमा करने वाले पिता-पुत्र व फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले सक्रिय गिरोह पर किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी आशीष रंजन ने बिहार थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जघन्य अपराध के मामले में खुद को किशोर न्याय अधिनियम का लाभ लेने की लालसा में अभियुक्त हर्षकांत यस उर्फ हर्ष माफिया तथा उसके पिता पप्पू प्रसाद ने परिषद को गुमराह करना चाहा। लेकिन, वह इस मंसूबे में नाकाम साबित हुआ। गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी नालंदा जिला किशोर न्याय परिषद की सक्रियता से फर्जी सर्टिफिकेट गिरोह के सदस्यों का खुलासा हुआ था। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को चिह्नित कर एफआईआर भी दर्ज की गयी। बावजूद, आज तक पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

  • Nitin Gadkari ने किया बड़ा ऐलान – अब वाहन खरीदने वालों की होगी चांदी, सुनकर हो जाएंगे खुश!


    डेस्क : अगर आप भी आने वाले नए साल पर कोई वाहन खरीदने जा रहे हैं तो फिर आपकी चांदी होने वाली है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल EV (electric vehicle) खरीदने वालों की मौज आ जाएगी. प्रदेश सरकार की तरह केंद्र सरकार (Central Government) भी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों EV को बढ़ावा देने के लिए कई प्लान भी बना रही है. नितिन गडकरी ने कई बार कहा है कि देश में जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल EV का बूम आने वाला है.

    देश के कई राज्यों में हो चुका है सब्सिडी का ऐलान

    देश के कई राज्यों में हो चुका है सब्सिडी का ऐलान

    उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल EV पर सब्सिडी का ऐलान किया जा चुका है. खबरें यह आ रही हैं कि केंद्र सरकार भी जल्द ही इस पर कुछ बड़ा ऐलान भी करने जा रही है, जिसके बाद आम आदमी के लिए इलेक्ट्रिक वाहन EV खरीदना काफी आसान हो जाएगा. परिवहन मंत्री की तरफ से इसके संकेत भी दिए जा चुके हैं.

    महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेदी अब राहत

    महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेदी अब राहत

    केंद्र सरकार देश में प्रदूषण को लेकर काफी चिंतत हो गयी है, जिसकी वजह से देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों EV को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार ने इन वाहनों पर छूट देने का प्लान भी बना रही है. माना यह जा रहा है कि नये साल में यानी जनवरी महीने से ही इलेक्ट्रिक वाहनों EV को नई दिशा मिलने वाली है, जिससे पेट्रोल-डीजल की महंगाई और प्रदूषण से राहत भी मिल सके.

    कितना आता है इसे चलाने में खर्च?

    कितना आता है इसे चलाने में खर्च?

    [rule_21]

  • मानववादी जनता पार्टी का संविधान बचाओ यात्रा बिहार शरीफ के अम्बेदकर नगर पहुंचा

    मानववादी जनता पार्टी का संविधान बचाओ यात्रा बिहार शरीफ के अम्बेदकर नगर पहुंचा, जहां सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार आर्य ने कहा कि संविधान में दलित -महादलित को रोटी, कपड़ा और मकान देने की कानुन है फ़िर भी इस अम्बेडकर नगर को 25 वर्षों के बाद भी न चहुंमुखी विकास हुआ और न वासियों को रोटी, कपड़ा और मकान ही मिला। जिसे माजपा कड़ी निन्दा करती है।

    साथ ही साथ केंद्र और राज्य सरकार से इस अम्बेडकर नगर के वासियों को रहने के लिए आवास, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध कराने की मांग मानववादी जनता पार्टी द्वारा की जाती है , यात्रा में कपीलदेव पासवान,राजदेव बिंद, नंदलाल रविदास, कंचन कुमारी, शोभा देवी,राजु डोम, उमेश डोम डैजी डोम, करिश्मा कुमारी, सुरेंद्र पासवान रामबालक पासवान, विनोद कुमार दास,मल्लु मांझी, नंदकिशोर ठाकुर आदि मौजूद थे।