2024 में पूरे देश में BJP की वाट लगने वाली है, मोदी तो जगह-जगह से ढीले हो गए हैं, RJD का बड़ा दावा

लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की चर्चा तेज है. वहीं सीएम नीतीश ने भी कहा है कि एकजुट विपक्ष पर काम कर रहे हैं, हम भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट सकते हैं. इस बीच आरजेडी ने भी कह दिया है कि बीजेपी पूरे देश में 50 से ज्यादा सीट नहीं ला पाएगी. देश में 2024 में भाजपा की वाट लगने वाली है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने महागठबंधन सरकार पर हमलावर सुशील मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का तो क्या बात करना, पता नहीं इन दिनों वह कहां-कहां से ढीला हो गए हैं.

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की बैचेनी इन दिनों सातवें आसमान पर है. भाजपा के लोग पूछ रहे हैं उत्तराधिकारी कौन होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा वाले जो दल हैं, उनके उत्तराधिकारी होते हैं. उनके अंश और वंश, जो विचारों से लैस होते हैं. हाफ पैंट वाले लोग नहीं होते जो इन दिनों फुल पैंट पहनकर रहे हैं. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश में 2024 में भाजपा की वाट लगने वाली है. सबको पता है, सब जान रहा है देश ने अंगराई ले लिया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि देश से बीजेपी की विदाई तय है. 2024 में भाजपा 50 से ज्यादा सीट नहीं ला पाएगी.

बता दें कि जदयू की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि 2014 और 2024 के देश के माहौल में काफी अंतर है. देशभर की विपक्षी पार्टियों अगर एक साथ आ जाएं तो बीजेपी को 50 सीटों पर रोका जा सकता है. वहीं सीएम नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी को 50 सीटों पर रोकने के फार्मूले पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी विपक्षी एकता अगर एक साथ एक मंच पर आएगी, तो सब कुछ संभव है. हम सभी की सबसे पहली प्राथमिकता देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करना है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.

See also  निगरानी के हत्थे चढ़ा पीएचसी का घूसखोर लिपिक, 18 हजार रुपए लेते गिरफ्तार

The post 2024 में पूरे देश में BJP की वाट लगने वाली है, मोदी तो जगह-जगह से ढीले हो गए हैं, RJD का बड़ा दावा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment