मनीष कुमार / कटिहार ।
कटिहार में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए आए थे, इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पत्रकारों से भी बातचीत किया। खासकर दागी मंत्रियों के मुद्दे पर सरकार के बैक फुट में आने की सवाल पर जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार करप्शन के प्रति नो कंप्रोमाइज मूड में है,
इसलिए जब भी ऐसी बातें सामने आई है तो संबंधित विभाग के मंत्री को हटाया गया है, लेकिन दागी शब्द सिर्फ आरोपों के आधार पर साबित नहीं होता है, आगे उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन 2024-25 से भी आगे तक चलता रहेगा। उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा का पतन निश्चित है,क्योंकि जिस तरह से भाजपा ने पूरे देश के नागरिकों को बेवकूफ बनाया पूरे देश में महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार भाजपा के नेतृत्व में फैला हैं।
इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और आने वाले दिनों में केंद्र में भी महागठबंधन की सरकार होगी। वही कटिहार आगमन पर जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन एवं स्वागत किया। मौके पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव,शंभू कुमार सुमन, प्रमोद राय,उमाकांत आनंद, मुकेश सिंह,सुशील कुमार सुमन, उदय सिंह,मनोव्वर आलम, मोहम्मद अशरफ, सूरज प्रकाश राय,अंकित सिंह, संजय सिंह, सज्जन कुमार, गुण सागर पासवान, मनोज कुशवाहा, रमेश मंडल,अभिषेक सिंह, मनोज ऋषि, संजय राय, लालू यादव ,चंद्र प्रकाश चौबे, सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।