24 घण्टा अष्टयाम के मौके पर निकाली गई कलश यात्रा

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

सोमवार को दमैली शिशोबारी में 24 घण्टा अष्टयाम संकीर्तन के मौके पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कुल 108 कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा को दमैली मुख्य मार्ग पर घुमाते हुए दमैली कोशी नदी में जलभरकर अष्टयाम स्थल पर लाया गया

ग्रामीणों के सौजन्य से राधा कृष्ण की प्रतिमा बनाकर 1 बजे कलश यात्रा के पश्चात अष्टयाम संकीर्तन का श्रीगणेश हुआ। अष्टयाम को सम्पन्न करने के लिए कुल 5 मण्डलियों ने हिस्सा लेकर हरे राम-हरे कृष्ण की जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया 

अष्टयाम सुनने के लिए आसपास से काफी संख्या में श्रद्धालुगण जुटने लगे । अष्टयाम को सफल करने में सोनू यादव, चन्दन यादव, छोटू यादव, पवन कुमार, मंजीत कुमार, अमित कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ मौजूद दिखे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *