बिहार शरीफ के सलेमपुर गांव में 24 घंटा अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया

समुचित बारिश नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. खेतों में लगे धान का बिचड़ा और मकई के फसलें दम तोड़ने की स्थिति में पहुंचने लगी है. इससे किसानों को अभी से ही सुखाड़ हकी चिंता सताने लगी है. मौसम की बेरुखी से परेशान किसानों ने भगवान के शरण में जाकर भगवान इंद्र को मनाने के लिए पूजा-पाठ और कीर्तन-हवन करना शुरू कर दिया है. नालंदा जिले के बिहार शरीफ के अंतर्गत सलेमपुर गांव में वार्ड नंबर 5 में 24 घन्टा का अखंड हरि कीर्तन किया गया.

24 घंटे की अवधि पूरी होने पर हरि कीर्तन का समापन हुआ. गांव के ही देवी मंदिर के बाहर पूजा-पाठ और अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें सलेमपुर समेत कई अन्य गांव भी शामिल हुए गांव के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अखंड कीर्तन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हुईं और भगवान की परिक्रमा करते हुए हरे राम, हरे राम, राम-राम हरे-हरे का जाप किया और जल्द बारिश होने की कामना की अच्छी बारिश के लिए पूजा-पाठ
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि अच्छी फसल, आपसी तालमेल और शांति-व्यवस्था बना रहे इसे लेकर हर साल देवी मंदिर में पूजा पाठ किया जाता है. इस साल कृषि कार्यों के लिए अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है. इससे ना सिर्फ कृषि कार्य प्रभावित है बल्कि खेतों में लगे धान के बिचड़े और मकई आदि की फसलें भी मुरझाने लगी है. ऐसे में अखंड हरी कीर्तन के माध्यम से भगवान इंद्र से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की जा रही है.

नहीं हुई पर्याप्त बारिश

बता दें, बिहार के कई जिलों में अब तक पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से सूखे की स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है. किसान परेशान हैं कि अगर बारिश नहीं हुई तो सुखाड़ के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. साथ ही साथ जिला एबम राज्य की तरकी की भी कामना की गई

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *