भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी सरमेरा का 28 वां सम्मेलन संपन्न

कॉमरेड नागेश्वर प्रसाद सिंह एवं स्वराज शाही के अध्यक्षता में सरमेरा प्रखंड के ग्राम यीसुआ के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 28 वा सम्मेलन संपन्न हुआ जिला की ओर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सतेंद्र कृष्णन एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा के जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री एवं राज्य कमेटी सदस्य राज किशोर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सत्येंद्र कृष्णन ने बताया कि पूरे देश के अंदर अराजकता का माहौल अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पूरे देश के अंदर किसी को कोई सुनने वाला नहीं है कार्यपालिका न्यायपालिका संविधान कुछ भी मायने नहीं रखता जो चाहते हैं

मोदी सरकार वह करते जिसके वजह से देश के अंदर बौखलाहट है और राजनीतिक परिस्थिति में भूचाल जैसा स्थिति उत्पन्न हो गई है जो 2024 के चुनाव में इसको उखाड़ फेंके सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए राज किशोर प्रसाद ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार आर एस एस के एजेंडे को थोपना चाहती है देशवासियों के ऊपर झूठे वादे करके गलत बयानी करके देश के परिसंपत्तियों को भेज करके अदानी अंबानी के इशारे पर सरकार को चला रही है जो देश के जनता के लिए घातक है यह पैसे के बल पर चुनी गई

राज्य सरकारों को बदल रही है वहीं फार्मूला बिहार के अंदर लागू करना चाहा जिसे जन बादी ताकतों ने बीजेपी को खास फेंक करके एक नई सरकार बनाई जो पूरे देश के लिए उदाहरण है और यह हिंदुस्तान के लिए 1 मील का पत्थर साबित होगा जो 2024 में किसानों और मजदूरों नौजवानों की सरकार बनेगी ऐसीपरिस्थिति में हमें लाल झंडे की एकता और मजबूत करके वामपंथी जनवादी की सरकार बनेगी जो किसान और मजदूरों के हितों की रक्षा करते हुए इस देश के लोकतंत्र और आजादी को बरकरार रखते हुए संविधान को रक्षा करेगी सम्मेलन में अंचल मंत्री लक्ष्मी ताती पेश किया

जिससे दर्जनों साथियों ने बहस में भाग लिया 19 सदस्य लोकल कमेटी का गठन किया गया तथा 5 सदस्यों को जिला सम्मेलन के लिए जो समय 12:00 13 सितंबर 2022 को कतरी सराय के कटौना में संपन्न होगा प्रतिनिधि चुना गया सम्मेलन में अंचल मंत्री लक्ष्मी ताती रामभरोसा महतो नर्मदेश्वर सिंह स्वराज शाही मीना ठाकुर रामेश्वर चौहान रामधन केवट सुरेश प्रसाद वरुण पासवान देव शरण प्रसाद प्रदीप मिस्त्री बालेश्वर मांझी प्रकाश राम नरेश माली देवनारायण प्रसाद गुप्ता सुरेश प्रसाद रामेश्वर चौहान रामाधीन केवट मनीष ठाकुर आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने कीमती सुझाव दिए ताकि आगे आने वाले दिनों में सर मेरा में हम कम्युनिस्ट पार्टी को और कैसे मजबूत करें सम्मेलन का शुरुआत झंडोत्तोलन से किया हुआ जिसे वयोवृद्ध कॉमरेड नागेश्वर प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया झंडा गीत के साथ प्रारंभ हुआ तथा सम्मेलन का समापन अंतर राष्ट्रीय गान के साथ किया गया सम्मेलन में लक्ष्मी ताती को अंचल मंत्री निर्वाचित किया गया

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *