पूर्णिया:- बमबम यादव
धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में तीन दिवसीय सादगी और भाईचारगी माहौल में मनाया गया मुहर्रम, देर शाम तक जगह जगह जुलूस निकाला गया, जुलूस एवं अखाड़े में लोगों ने जमकर करतब दिखाई, वहीं अली हुसैन जिंदाबाद के नारे लगते रहे। अनुमंडल क्षेत्र के बिष्णुपुर पंचायत के बिरनिया , नीरपुर,अमारी कुकरोंन,भवानीपुर प्रखंड के भुरकुंडा,शहीदगंज, भवानीपुर पूरब पंचायत के माधव नगर, सुपौली पंचायत के दरगाह, शेखपुरा, जावे आदि स्थानों पर मेला व अखाड़ो में युवाओं ने करतब दिखाये। विष्णुपुर पंचायत के मुखिया पति अमर मंडल ने बिरनिया गांव में मेला का विधिवत फीता काटकर उद्घघाटन किया, वहीं अमर मंडल ने बताया कि मुहर्रम का उद्देश्य त्याग समर्पण का है। मोहम्मद तबरेज के नेतृत्व में अपने गांव भुरकुंडा से ढोल नगाड़ो, जांज व ताशों के साथ शहनाई की मातमी धुन के साथ निकाला गया।
इस दौरान कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन व अब्बास अलमदार की शहादत को याद किया गया। इस दौरान माधव नगर में ताजिए के नीचे गुजरने की होड़ लगी रही।साथ ही जगह जगह पर लोगों ने मोहर्रम पर फूल माला व अगरबत्ती सूखे मेवों के सहारे पेश कर हजरत इमाम हुसैन से अपने-अपने दुख दर्द से निजात दिलाने की फरियाद पेश की। शहीदगंज पंचायत के मुखिया तबरेज आलम ने बताया कि मोहर्रम के अवसर पर भुरकुंडा देतापोखर पर मेला का आयोजन किया जाता हैं। वही भवानीपुर पुलिस प्रशासन गस्ती करते दिखे। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि शांति पूर्वक में मोहर्रम समापन हुए।
इस अवसर पर मौजूद भवानीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष डॉ जमशेद आलम, शहीदगंज पंचायत के मुखिया मोहम्मद तबरेज आलम,सुपोली पंचायत समिति परवेज आलम,मोहम्मद सद्दाम हुसैन,मोहम्मद खुर्शीद,मोहम्मद तजमुल,अफ़ज़ल आलम,मोहम्मद हसबुल,मोहम्मद इबरार,मोहम्मद ऐजाज़, जावे पंचायत के मुखिया सागर अली, गोंदवारा पतकैली पंचायत के मुखिया मोहम्मद जफर आलम उर्फ जफ्फो
बिष्णुपुर पंचायत के मुखिया पति अमर मंडल, भवानीपुर प्रखंड पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन, जदयू जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, समाजसेवी कलाधर प्रसाद मंडल, दिलीप ठाकुर,नीलेश चौधरी,सुमन झा,नीतीश यादव कुंदन कुमार उदय मंडल,सुकेश यादव,प्रभात यादव,बैद्यनाथ मुर्मू, मुन्ना यादव,पिंकू चौधरी, चंद्रशेखर ठाकुर,डिम्पल पाठक,अजित झा,पिंटू मंडल, आदित्य सानू आदि लोग मौजूद थे।